Posts

Showing posts from October, 2021

ईंट का जवाब पत्थर से! फडणवीस का पलटवार- दिवाली बाद बम फोड़ेगी BJP, खुलेगा मलिक का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

Image
मुंबई महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मौजूदा अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक पर जमकर निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, फिलहाल नवाब मलिक की हालत कुछ ऐसी ही हो चुकी है। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक ने एक फुलझड़ी दिवाली के पहले जलाई है। दिवाली के बाद धमाका बीजेपी करेगी। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड का क्या कनेक्शन है। इसका खुलासा वे खुद करेंगे, इसके अलावा वे तमाम सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सर्वेसर्वा शरद पवार को भी सौंपेंगे, ताकि उन्हें पता चले कि नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड के बीच में कैसे संबंध हैं। देवेंद्र फडणवीस पर लगाए संगीन आरोप नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर बेहद ही संगीन आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी। नवाब मलिक ने कहा कि जिस जयदीप राणा की तस्वीर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, अमृता फडणव...

'कैसे मने दिवाली! MCD ने 3 महीने से ना दी तनख्वाह, ना पेंशन'

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली एमसीडी के कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी से तीनों एलओपी ने कहा कि बीजेपी शासित एमसीडी त्योहारों के सीजन में भी कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रही है, इसलिए आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद 1 नवंबर को सुबह 11 बजे सिविक सेंटर के बाहर एमसीडी का घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी की मांग है कि कर्मचारियों को तुरंत तनख्वाह और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन तुरंत जारी की जाए। नॉर्थ एमसीडी में आम आदमी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहा कि दो दिनों बाद दिवाली है, गोवर्धन पूजा है, भाई दूज है और उसके बाद छठ है। इस दौरान सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को उपहार, मिठाइयां देती हैं, बोनस देती हैं लेकिन एमसीडी कर्मचारियों को उनके हक का पैसा तक नहीं दे रही है। सफाई कर्मचारी, डीबीसी कर्मचारी, टीचर, नर्स या डॉक्टर, किसी को दो महीने से तो किसी को तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। जिन लोगों ने सारी जि...

कोई देश जब अपनी फौज की उपेक्षा करता है तो हावी हो जाती हैं बाहरी ताकतें, CDS बिपिन रावत ने चेताया

Image
नयी दिल्ली प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) विपिन रावत ने रविवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान की क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए भारत के सशस्त्र बलों को हमेशा चौकन्ना रहना होगा और विवादित सीमाओं तथा तटीय क्षेत्रों में तैनाती वर्ष भर रखनी होगी। सीडीएस ने ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल एक उत्कृष्ट दूरदर्शी थे जिन्होंने भारत और चीन के बीच एक ‘बफर देश’ (एक ऐसा छोटा देश जो दो दुश्मन देशों के बीच स्थित होता है और क्षेत्रीय संघर्ष को रोकता है) के रूप में एक स्वतंत्र तिब्बत की आवश्यकता पर जोर दिया था। इसे तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ उनके पत्राचार में देखा जा सकता है।’ रावत ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी कोई देश अपने सशस्त्र बलों की उपेक्षा करता है, तो बाहरी ताकतें उसका तेजी से शोषण करती हैं। उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में, भारत ने इतिहास के इस महत्वपूर्ण सबक की अनदेखी की और सुरक्षा तंत्र गोते लगाने लगा और तभी 1962 में चीन ने देश को हिला कर रख दिया। उन्होंने कहा, 'चीन और पाकिस्तान की क्षेत्...

दिल्ली के स्कूलों में लगा बच्चों का 'मेला', सभी क्लासेज के लिए आज से खुल गए स्कूल

Image
दिल्ली में 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, ज्यादातर प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद ही स्कूल खोलेंगे मगर सभी सरकारी स्कूल आज से खुल रहे हैं। जो स्कूल खुल रहे हैं, उन्हें पैरंट्स ने कंसेंट फॉर्म साइन कर भेजें हैं। स्कूलों का कहना है कि ज्यादातर पैरंट्स दिवाली के बाद के लिए बच्चों को भेजने के लिए तैयार हैं क्योंकि वे फेस्टिव सीजन के बाद का कोविड की स्थिति भी देखना चाहते हैं। इसके अलावा, कई स्कूलों में 2 नवंबर और कई स्कूलों में 3 नवंबर से दिवाली की छुट्टियां भी पड़ रही हैं। दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से पिछले 19 महीने तक बंद रहे स्कूल अब सभी क्लासेज के लिए खुल गए हैं। 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोलने की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार के कुछ स्कूल शुरू हो गए। कुछ प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद खुलेंगे। देखें सुबह-सुबह स्कूलों के बाहर का नजारा दिल्ली में 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, ज्यादातर प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद ही स्कूल खोलेंगे मगर सभी सरकारी स्कूल आज से खुल रहे हैं। जो स्कूल खुल रहे हैं, उन्हें पैरंट्स ने कंसेंट फॉर्म...

'महाराष्ट्र समेत गोवा में ड्रग्स रैकेट के पीछे फडणवीस का हाथ', नवाब मलिक का संगीन आरोप

Image
मुंबई नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर बेहद ही संगीन आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी। नवाब मलिक ने कहा कि जिस जयदीप राणा की तस्वीर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, अमृता फडणवीस के साथ ट्विटर पर उन्होंने शेयर की है। उस जयदीप राणा और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घनिष्ठ रिश्ते हैं। मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान जिस रीवर सॉन्ग को बनाया था। उसमें खुद देवेंद्र फडणवीस और तत्कालीन वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अभिनय भी किया था। इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस गाने का जो फाइनेंस हेड था। वह यही जयदीप राणा है जो ड्रग्स पैडलिंग के आरोप में जेल में बंद है। 'ड्रग्स कारोबारियों से फडणवीस के संबंध' नवाब मलिक ने एक और व्यक्ति का नाम लिया जिसके संबंध सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं। मलिक के मुताबिक इस व्यक...

फडणवीस की पत्नी संग दिख रहा शख्स ड्रग माफिया या कोई और? नवाब मलिक ने फिर फोड़ा बम

Image
मुंबई महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेडे के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा है। मलिक ने एक फोटो शेयर करते हुए यह सवाल उठाया है आखिर बीजेपी और ड्रग पेडलर का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर भी दिखाई पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस ड्रग पेडलर का नाम जयदीप चंदूलाल राणा है। जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह व्यक्ति जेल में है। अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बीजेपी और ड्रग्स माफियाओं का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि आज इसी विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और BJP की कथनी और करनी और उनके ट्रिक्स कनेक्शन के बारे में बातचीत करेंगे। मलिक ने क्रांति रेडेकर पर साधा निशाना नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि मुंबई हाई कोर्ट में समीर वानखेड़े ने याचिका दायर कर मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताने का काम किया है। अब उन्हें अपनी गिरफ्...

7 सालों में सबसे साफ रहा इस बार का अक्टूबर, लेकिन अब शुरू हो रहे हैं प्रदूषित दिन

Image
नई दिल्ली: आमतौर पर राजधानी में प्रदूषण का कहर अक्टूबर के अंतिम दिनों में शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार का अक्टूबर पिछले 7 सालों में सबसे साफ रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार इसकी वजह बारिश और हवाएं हैं। अक्टूबर में हुई बारिश की वजह से ही पराली जलाने के मामलों में भी कमी रही। हालांकि अब साल के सबसे प्रदूषित दिनों की शुरुआत हो रही है। अक्टूबर 2021 की बात करें, तो यह पहला मौका है जब राजधानी को अक्टूबर में एक भी बेहद खराब स्तर का दिन नहीं मिला। एक साफ दिन मिला। वहीं, औसत एक्यूआई भी सामान्य स्थिति का रहा। 19 दिन प्रदूषण सामान्य स्थिति का, तीन दिन संतोषजनक, एक दिन अच्छे और 8 दिन प्रदूषण खराब स्थिति में रहा है। स्मॉग की चादर पहली बार अक्टूबर में दूर रही है। महज एक से दो दिनों के लिए स्मॉग की हल्की परत नजर आई थी, लेकिन अब साल के सबसे प्रदूषित महीने नवंबर की शुरुआत हो रही है। दिवाली 4 नवंबर को है। पराली के मामले अब पीक पर रहने की संभावना है, क्योंकि बारिश की वजह से इस समय अभी तक पराली काफी बची है। पराली नहीं लोकल वजहों ने बढ़ाया दिल्ली का प्रदूषण अक्टूबर के अंतिम दिन प्रदूषण खराब स्थिति में रहा।...

पूरे अक्टूबर में मिले कोरोना के 1049 नए मरीज, 4 की मौत

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली कोरोना महामारी के लिहाज से सितंबर की तरह अक्टूबर भी दिल्ली वालों के लिए सुकून और राहत भरा रहा। अक्टूबर के 31 दिनों में दिल्ली में सिर्फ 1049 नए मामले की पुष्टि हुई और इस पूरे महीने में केवल 4 की मौत कोविड की वजह से हुई। जबकि पिछले महीने सितंबर में 1,104 नए मरीज की पुष्टि हुई थी और 5 मरीजों की जान चली गई थी। यानी अक्टूबर में कोरोना सितंबर की तुलना में ज्यादा नियंत्रण और राहत भरा रहा। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोविड के मामले आने के बाद पूरे महीने में सिर्फ 4 की मौत हुई हो, केवल 2020 में मार्च में जब कोविड की शुरुआत हुई थी, उसी महीने 2 की मौत हुई थी, इसके बाद कभी ऐसा अवसर नहीं आया जब पूरे महीने में केवल 4 की मौत हुई हो। पिछले साल 2020 के मार्च में 2 मौत हुई थी, लेकिन अप्रैल में 57 की मौत हो गई थी। 2020 के नवंबर में 2,612 की मौत हुई थी। पिछले साल इसके बाद मौत के आंकड़ों में कमी आई थी और मार्च में 117 पर आ गया था। लेकिन, अप्रैल में दूसरी पीक ऐसी आई कि 5,120 मरीजों की मौत हो गई। मई में तो 8,090 मरीजों की जान कोविड की वजह से गई, जो एक महीने में सबसे अधिक मौत है। यहा...

दिल्ली के स्कूलों में लगा बच्चों का 'मेला', सभी क्लासेज के लिए आज से खुल गए स्कूल

Image
दिल्ली में 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, ज्यादातर प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद ही स्कूल खोलेंगे मगर सभी सरकारी स्कूल आज से खुल रहे हैं। जो स्कूल खुल रहे हैं, उन्हें पैरंट्स ने कंसेंट फॉर्म साइन कर भेजें हैं। स्कूलों का कहना है कि ज्यादातर पैरंट्स दिवाली के बाद के लिए बच्चों को भेजने के लिए तैयार हैं क्योंकि वे फेस्टिव सीजन के बाद का कोविड की स्थिति भी देखना चाहते हैं। इसके अलावा, कई स्कूलों में 2 नवंबर और कई स्कूलों में 3 नवंबर से दिवाली की छुट्टियां भी पड़ रही हैं। दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से पिछले 19 महीने तक बंद रहे स्कूल अब सभी क्लासेज के लिए खुल गए हैं। 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोलने की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार के कुछ स्कूल शुरू हो गए। कुछ प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद खुलेंगे। देखें सुबह-सुबह स्कूलों के बाहर का नजारा दिल्ली में 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, ज्यादातर प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद ही स्कूल खोलेंगे मगर सभी सरकारी स्कूल आज से खुल रहे हैं। जो स्कूल खुल रहे हैं, उन्हें पैरंट्स ने कंसेंट फॉर्म...

'महाराष्ट्र समेत गोवा में ड्रग्स रैकेट के पीछे फडणवीस का हाथ', नवाब मलिक का संगीन आरोप

Image
मुंबई नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर बेहद ही संगीन आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी। नवाब मलिक ने कहा कि जिस जयदीप राणा की तस्वीर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, अमृता फडणवीस के साथ ट्विटर पर उन्होंने शेयर की है। उस जयदीप राणा और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घनिष्ठ रिश्ते हैं। मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान जिस रीवर सॉन्ग को बनाया था। उसमें खुद देवेंद्र फडणवीस और तत्कालीन वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अभिनय भी किया था। इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस गाने का जो फाइनेंस हेड था। वह यही जयदीप राणा है जो ड्रग्स पैडलिंग के आरोप में जेल में बंद है। 'ड्रग्स कारोबारियों से फडणवीस के संबंध' नवाब मलिक ने एक और व्यक्ति का नाम लिया जिसके संबंध सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं। मलिक के मुताबिक इस व्यक...

फडणवीस की पत्नी संग दिख रहा शख्स ड्रग माफिया या कोई और? नवाब मलिक ने फिर फोड़ा बम

Image
मुंबई महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेडे के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा है। मलिक ने एक फोटो शेयर करते हुए यह सवाल उठाया है आखिर बीजेपी और ड्रग पेडलर का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर भी दिखाई पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस ड्रग पेडलर का नाम जयदीप चंदूलाल राणा है। जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह व्यक्ति जेल में है। अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बीजेपी और ड्रग्स माफियाओं का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि आज इसी विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और BJP की कथनी और करनी और उनके ट्रिक्स कनेक्शन के बारे में बातचीत करेंगे। मलिक ने क्रांति रेडेकर पर साधा निशाना नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि मुंबई हाई कोर्ट में समीर वानखेड़े ने याचिका दायर कर मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताने का काम किया है। अब उन्हें अपनी गिरफ्...

7 सालों में सबसे साफ रहा इस बार का अक्टूबर, लेकिन अब शुरू हो रहे हैं प्रदूषित दिन

Image
नई दिल्ली: आमतौर पर राजधानी में प्रदूषण का कहर अक्टूबर के अंतिम दिनों में शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार का अक्टूबर पिछले 7 सालों में सबसे साफ रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार इसकी वजह बारिश और हवाएं हैं। अक्टूबर में हुई बारिश की वजह से ही पराली जलाने के मामलों में भी कमी रही। हालांकि अब साल के सबसे प्रदूषित दिनों की शुरुआत हो रही है। अक्टूबर 2021 की बात करें, तो यह पहला मौका है जब राजधानी को अक्टूबर में एक भी बेहद खराब स्तर का दिन नहीं मिला। एक साफ दिन मिला। वहीं, औसत एक्यूआई भी सामान्य स्थिति का रहा। 19 दिन प्रदूषण सामान्य स्थिति का, तीन दिन संतोषजनक, एक दिन अच्छे और 8 दिन प्रदूषण खराब स्थिति में रहा है। स्मॉग की चादर पहली बार अक्टूबर में दूर रही है। महज एक से दो दिनों के लिए स्मॉग की हल्की परत नजर आई थी, लेकिन अब साल के सबसे प्रदूषित महीने नवंबर की शुरुआत हो रही है। दिवाली 4 नवंबर को है। पराली के मामले अब पीक पर रहने की संभावना है, क्योंकि बारिश की वजह से इस समय अभी तक पराली काफी बची है। पराली नहीं लोकल वजहों ने बढ़ाया दिल्ली का प्रदूषण अक्टूबर के अंतिम दिन प्रदूषण खराब स्थिति में रहा।...

पूरे अक्टूबर में मिले कोरोना के 1049 नए मरीज, 4 की मौत

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली कोरोना महामारी के लिहाज से सितंबर की तरह अक्टूबर भी दिल्ली वालों के लिए सुकून और राहत भरा रहा। अक्टूबर के 31 दिनों में दिल्ली में सिर्फ 1049 नए मामले की पुष्टि हुई और इस पूरे महीने में केवल 4 की मौत कोविड की वजह से हुई। जबकि पिछले महीने सितंबर में 1,104 नए मरीज की पुष्टि हुई थी और 5 मरीजों की जान चली गई थी। यानी अक्टूबर में कोरोना सितंबर की तुलना में ज्यादा नियंत्रण और राहत भरा रहा। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोविड के मामले आने के बाद पूरे महीने में सिर्फ 4 की मौत हुई हो, केवल 2020 में मार्च में जब कोविड की शुरुआत हुई थी, उसी महीने 2 की मौत हुई थी, इसके बाद कभी ऐसा अवसर नहीं आया जब पूरे महीने में केवल 4 की मौत हुई हो। पिछले साल 2020 के मार्च में 2 मौत हुई थी, लेकिन अप्रैल में 57 की मौत हो गई थी। 2020 के नवंबर में 2,612 की मौत हुई थी। पिछले साल इसके बाद मौत के आंकड़ों में कमी आई थी और मार्च में 117 पर आ गया था। लेकिन, अप्रैल में दूसरी पीक ऐसी आई कि 5,120 मरीजों की मौत हो गई। मई में तो 8,090 मरीजों की जान कोविड की वजह से गई, जो एक महीने में सबसे अधिक मौत है। यहा...

COP26: जलवायु परिवर्तन की चुनौती का मिलेगा जवाब?

जलवायु परिवर्तन के मसले पर एक बड़ी जुटान हो रही है ग्लासगो में। COP26 यानी ट्वेंटी सिक्स्थ कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज में दुनिया के 100 से ज्यादा बड़े नेता पहुंचे हैं। 31 अक्टूबर से शुरू हुई चर्चा दो हफ्तों तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी अपनी बात रखेंगे। ऐसा नहीं है कि मौसम से जुड़े मसले पर पहली बार ऐसी हलचल दिख रही है। 1997 में क्योटो, 2009 में कोपेनहेगन और 2015 में पैरिस में इसी तरह के सम्मेलन हुए थे। मैं भी इनमें से दो में शामिल हुआ। खूब बातें हुईं, लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं निकला। दुर्भाग्य की बात यह है कि ग्लासगो का आयोजन भी उसी दिशा में जाता दिख रहा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3BxguFH

समीर वानखेड़े के डाक्‍यूमेंट देखने आए अरुण हलदर, पत्‍नी बोली- अब आरोप लगाने वालों की होगी जांच

Image
मुंबई राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष और ड्रग्स-ऑन-क्रूज़-मामले में जांच के प्रभारी अरुण हलदर रव‍िवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी के घर पहुंचे। इस पर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने बताया क‍ि वह (राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर) यहां कुछ मूल दस्तावेज देखने आए थे। अब हमारे खिलाफ आरोप लगाने वालों के खिलाफ होगी जांच। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने आगे कहा क‍ि समीर वानखेड़े और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा खतरे में है। कुछ दिन पहले तीन लोगों ने घर की रेकी की थी। हम पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराएंगे। परिवार को सुरक्षा दी जाए। दरअसल हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह के आरोप के बाद समीर वानखेड़े एनसीबी की ओर से सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं। गवाह के मुताबिक, इस मामले में कुल 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, जिसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी आरोपी है। नवाब मल‍िक ने लगाया आरोप उधर, एनसीपी नेता और महाराष्‍ट्र सरका...

अयोध्‍या, लखनऊ समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, द‍िवाली के पहले खुफिया अलर्ट जारी

Image
लखनऊ द‍िवाली के पहले यूपी में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट आया है। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने लखनऊ, वाराणसी, अयोध्‍या समेत यूपी के 46 रेलवे स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। शनिवार देर रात म‍िले खुफिया अलर्ट से रेल महकमे में हड़कंप मच हुआ है। उधर, अलर्ट के बाद यूपी के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इससे पहले स्‍वतंत्रता द‍िवस पर भी आतंकी धमाके के अलर्ट को लेकर चौकसी बढ़ाई गई थी। मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, खुफिया अलर्ट के बाद कई रेलवे स्‍टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ और डाग स्क्वाड ने स्टेशन की सुरक्षा परखी। प्‍लेटफॉर्म पर तलाशी अभि‍यान इसके अलावा सभी स्‍टेशनों के प्लेटफार्म पर तलाशी अभ‍ियान चलाया गया है। ताक‍ि सुरक्षा व्‍यवस्‍था में क‍िसी प्रकार की खामी न रह जाए। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3jVg9qh

वीडियो: दिल्ली में बदमाशों का आतंक, नजफगढ़ में मिठाई की दुकान में सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग

Image
नई दिल्ली दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रविवार शाम करीब 6 बजे नजफगढ़ चावला बस स्टैंड स्थित मित्तल स्वीट शॉप में यह गोलीबारी हुई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आया कि शाम के वक्त दुकान पर कई ग्राहक खड़े थे। अचानक दो नकाबपोश आए और गोलीबारी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों ने मिलकर 4 राउंड गोलियां सीधे दुकानदार के ऊपर चलाईं। इस घटना के बाद मिठाई की दुकान में मौजूद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। बदमाश मौका देख फरार हो गए। बदमाशों ने गोलीबारी किस कारण की, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। मौके पर पुलिस विभाग के लोग मौजूद हैं और टीम बना आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस बात को फिलहाल नकार रही है कि बदमाश किसी को मारने के मकसद से दुकान में आए, बल्कि डराने के मकसद से आए और गोली चलाकर फरार हो गए। उधर पुलिस की कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम इस घटन...

'मुझे कुछ हो जाए तो रोना नहीं...' हत्‍या से पहले इंदिरा ने बोली थीं कुछ बड़ी बातें, दादी की पुण्यतिथि पर राहुल ने बताया पूरा किस्‍सा

Image
नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और उनके अंतिम संस्कार के क्षणों को याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो रोना नहीं है। इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में राहुल ने अपनी दादी के अंतिम संस्कार के दिन को अपने जीवन का दूसरा सबसे मुश्किल दिन बताया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सुरक्षा कर्मियों ने 1984 में आज के दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल ने याद करते हुए कहा, ‘अपनी मृत्यु से पहले सुबह उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे कुछ होता है तो रोना नहीं। मैं समझ नहीं पाया कि उनका क्या मतलब था और दो-तीन घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई।’ ‘विद लव, इन मेमोरी ऑफ माई बिलव्ड ग्रांडमदर, इंदिरा जी’ शीर्षक से यूट्यूब पर जारी वीडियो में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘उन्हें एक तरह से आभास था कि उन्हें मार दिया जाएगा और मुझे लगता है कि घर में सभी को यह पता था। एक बार उन्होंने हमसे खाने की मेज पर कहा था कि सबसे बड़ा अभिशाप किसी बीमारी से मरना होता...

मनमोहन सिंह AIIMS से डिस्‍चार्ज, 13 अक्टूबर को हुए थे भर्ती

Image
नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई जहां पर कई दिन से उनका उपचार चल रहा था। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। डॉ सिंह को रविवार शाम 5:20 बजे एम्स से छुट्टी मिली। सिंह (89) को बुखार आने और कमजोरी की शिकायत के बाद 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था जहां डॉ. नीतीश नायक के नेतृत्व में हृदयरोग विशेषज्ञों के दल ने उनका उपचार किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स जाकर सिंह का हालचाल जाना था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3EASCme

अखिलेश बोले- तीनों कृषि कानून वापस ले ले BJP सरकार, यही होगी सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि

Image
लखनऊ समाजवादी पार्टी () अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के () ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दो ही काम है, एक समाजवादी पार्टी के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना। 'तीनों कृषि कानून वापस ले BJP यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी' हरदोई में रविवार को समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे सपा प्रमुख यादव ने माधौगंज के एक स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी लौह पुरुष सरदार पटेल को आज याद तो कर रही है, अगर वास्तव में उनके बताए रास्ते पर चलना है तो जो तीन कृषि कानून पास किए हैं, उनको आज ही वापस ले लें तो पटेल को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।' देश को एक रखने में सरदार पटेल अहम योगदान- अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज पूरा देश सरदार पटेल को याद कर रहा है, उनकी जयंती मना रहा है। वल्लभभाई पटेल का देश को एक रखने में और खुशहाल रखने में बड़ा योगदान है और उन्होंने स्वयं किसानों की लड़ाई लड़ी, इसलिए उन्हें सरदार और लौह पुरुष भी कहा जाता है।' 'किसानों की आय कम हुई है, महंगाई बढ़ गई है, बेरोजगारी बढ़ी' अखिलेश ने ...

सावरकर पर बयान के लिए ओवैसी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही चाहता था थिंक टैंक, एजी का मंजूरी देने से इनकार

Image
नई दिल्ली अटॉर्नी जनरल (एजी) के के वेणुगोपाल ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी देने से मना कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि जांच आयोग ने महात्मा गांधी की हत्या में वी डी सावरकर को संलिप्त पाया था। वैचारिक संगठन अभिनव भारत कांग्रेस ने एजी को पत्र लिखकर उनसे ओवैसी के बयानों के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी देने को कहा था। वेणुगोपाल ने कहा कि सच यह है कि शीर्ष अदालत के फैसले में भी इस बात का संज्ञान लिया गया है कि सावरकर को आपराधिक मुकदमे में गांधीजी की हत्या का दोषी नहीं पाया गया था। उन्होंने कहा, हालांकि फैसले को पूरा पढ़ा जाए तो साफ है कि अदालत न्यायमूर्ति कपूर जांच आयोग के निष्कर्षों को देखने की इच्छुक नहीं थी। एजी ने 26 अक्टूबर के अपने जवाब में कहा, ‘मैं इस ओर भी ध्यान दिलाना चाहूंगा कि न्यायमूर्ति कपूर 1962 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में रिटायर हुए थे। 1966 में जांच आयोग में नियुक्त किए जाते समय वह सेवानिवृत्त न्यायाधीश थे। इसलिए ओवैसी का बयान न्यायमूर्ति कपूर आयोग के निष्कर...

मलिन बस्ती में रहने वालों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 1000 रुपये में मिलेगा पक्का मकान

Image
लखनऊ योगी सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकारी और नजूल की जमीनों पर बसी बस्तियों में रहने वालों लोगों को उसी स्थान पर पक्के मकान दिए जाएंगे। इस मकान के आवंटन के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में उत्तर प्रदेश स्व स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021 प्रस्ताव को मंजूरी दी। सीएम के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने गुजरात की तर्ज पर मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाकर देने का प्रस्ताव तैयार किया था। निजी पार्टनर से कराया जाएगा मकान का निर्माण बताया जा रहा है कि इस काम के लिए नगर निगमों में मंडलायुक्तों और पालिका परिषद और नगर पंचायतों में डीएम की अध्यक्षता में कमिटी बनाई जाएगी। पक्के मकानों का निर्माण निजी पार्टनर से कराया जाएगा। सामुदायिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी इसके लिए प्राइवेट पार्टनर को कुल क्षेत्रफल की आधी जमीन दी जाएगी और आधी पर मल्टी स्टोर भवन में मकान बनवाया जाएगा। मल्टी स्टोरी भवन के साथ ही सामुदायिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसके लिए 50 हजार रुपये का कार्...

मलिन बस्ती में रहने वालों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 1000 रुपये में मिलेगा पक्का मकान

Image
लखनऊ योगी सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकारी और नजूल की जमीनों पर बसी बस्तियों में रहने वालों लोगों को उसी स्थान पर पक्के मकान दिए जाएंगे। इस मकान के आवंटन के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में उत्तर प्रदेश स्व स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021 प्रस्ताव को मंजूरी दी। सीएम के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने गुजरात की तर्ज पर मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाकर देने का प्रस्ताव तैयार किया था। निजी पार्टनर से कराया जाएगा मकान का निर्माण बताया जा रहा है कि इस काम के लिए नगर निगमों में मंडलायुक्तों और पालिका परिषद और नगर पंचायतों में डीएम की अध्यक्षता में कमिटी बनाई जाएगी। पक्के मकानों का निर्माण निजी पार्टनर से कराया जाएगा। सामुदायिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी इसके लिए प्राइवेट पार्टनर को कुल क्षेत्रफल की आधी जमीन दी जाएगी और आधी पर मल्टी स्टोर भवन में मकान बनवाया जाएगा। मल्टी स्टोरी भवन के साथ ही सामुदायिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसके लिए 50 हजार रुपये का कार्...

वैक्‍सीन देने में सुस्‍त हैं देश के 40 जिले, विदेश से लौटते ही पेच कसेंगे पीएम मोदी

Image
नई दिल्‍ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूह-20 और कांफ्रेंस आफ पार्टीज (सीओपी-26) के वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटते ही तीन नवंबर को कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में पीछे छूट रहे विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘जी-20 और सीओपी-26 शिखर सम्मेलनों में शामिल होने के बाद भारत लौटते ही प्रधानमंत्री तीन नवंबर को टीकाकरण की कम दर वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे।’’ इस बैठक में उन जिलों को शामिल किया है, जहां टीकों की पहली खुराक देने की दर 50 प्रतिशत से कम और दूसरी खुराक देने की दर बहुत कम है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री कम टीकाकरण दर वाले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कुछ अन्य राज्यों के 40 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। जी-20 और सीओपी-26 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार...

लगातार 23वें दिन 20 हजार से कम मामले, त्योहारी सीजन में रहना होगा सतर्क

Image
नयी दिल्ली देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं। लगातार कम हो रहे हैं कोरोना मामले मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,36,55,842 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत है जो पिछले 27 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है जो पिछले 37 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। पिछले साल इस वक्त...

आयरन लेडी की पुण्यतिथि : मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बोले राहुल गांधी

Image
नई दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी नेता राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताया। राहुल गांधी ने यहां इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। आज ही के दिन 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं-उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’ कांग्रेस ने भी ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री के देश को दिए योगदान की सराहना की। कांग्रेस ने कहा, ‘‘उन्होंने ताकत का प्रतिनिधित्व किया। वह बलिदान का प्रतीक हैं। उन्होंने सेवा का प्रतिनिधित्व किया। भारत की लौह महिला, हमारी पहली महिला प्रधानमंत्री, सच्ची भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन।’ from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi,...

G20 में पीएम मोदी का 'स्‍वैग' देखकर लोगों को क्‍यों आ रही मनमोहन सिंह की याद?

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्‍वीरें आने शुरू हुईं तो ग्‍लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्रों... दुनिया के ताकतवर नेता बड़ी गर्मजोशी के साथ मोदी से मिले। ये फोटोज अब वायरल हैं। उनकी तुलना मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के G20 सम्‍मेलनों से आ चुकीं तस्‍वीरों से हो रही है। मनमोहन जहां बेहद धीर-गंभीर अंदाज में विदेशी नेताओं से मिलते थे, मोदी का अपना व्‍यक्तित्‍व है। सोशल मीडिया पर इन दो नेताओं के ग्‍लोबल इम्‍पैक्‍ट पर चर्चा चल पड़ी है। PM Modi With World Leaders At G20 Summit : जी20 नेताओं का शिखर सम्‍मेलन इस बार इटली के रोम में हो रहा है। दुनिया के प्रमुख नेताओं संग पीएम मोदी की गर्मजोशी देखते ही बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्‍वीरें आने शुरू हुईं तो ग्‍लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्र...

बाइडन से फिस्ट पंप, मैक्रों से गल‍बहियां... G20 में पीएम मोदी के ये अंदाज देखिए

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विरोधी भी दबी जुबान में कहते हैं कि उनमें लोगों से 'कनेक्‍ट' करने की जबर्दस्‍त क्षमता है। रोम में आयोजित जी20 शिखर सम्‍मेलन में दुनियाभर के नेताओं के साथ मोदी का यही 'कनेक्‍शन' दिखा। फिर चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों... ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन हों या फिर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो... सबके साथ मोदी की गजब केमिस्‍ट्री दिखी। मोदी ने इनके अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस समेत अन्य नेताओं से भी बातचीत की। देखिए, रोम में पीएम मोदी के अंदाज। PM Modi Photos From G20 Summit 2021: G20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए पीएम मोदी इटली के राम पहुंचे हैं। वहां से आईं तस्‍वीरों में वह ग्‍लोबल नेताओं संग उनकी गर्मजोशी साफ दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विरोधी भी दबी जुबान में कहते हैं कि उनमें लोगों से 'कनेक्‍ट' करने की जबर्दस्‍त क्षम...