Posts

Showing posts from January, 2022

कर्नाटक का होयसला मंदिर विश्व विरासत सूची में होगा शामिल! यूनेस्को को भारत ने सौंपा नॉमिनेशन

Image
नयी दिल्ली: कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसला मंदिरों को वर्ष 2022-2023 के के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। होयसला के पवित्र स्मारक 15 अप्रैल, 2014 से यूनेस्को की संभावित सूची में हैं और देश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की गवाही देते हैं। यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने सोमवार को औपचारिक रूप से होयसला मंदिरों का नामांकन यूनेस्को के विश्व धरोहर निदेशक लजारे एलौंडौ को सौंप दिया। डोजियर जमा करने के बाद तकनीकी जांच की जाएगी। रामप्पा मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल यूनेस्को ने तेलंगाना के मुलुगू जिले के पालमपेट में स्थित ऐतिहासिक रुद्रेश्वर मंदिर को विश्व धरोधर की उपाधि प्रदान की है। इस मंदिर को रामप्पा नाम से भी जाना जाता है। रुद्रेश्वर मंदिर का निर्माण 1213 ईस्वी में काकतीय साम्राज्य के शासनकाल के दौरान कराया गया था। यह मंदिर रेचारला रुद्र ने बनवाया था जो काकतीय राजा गणपति देव के एक सेनापति थे। यह भगवान शिव को समर्पित मंदिर है और मंदिर के अधिष्ठाता द...

स्टार्टअप्स के लिए पसंदीदा जगह बन गई है दिल्ली, जानिए क्या है कारण?

Image
नई दिल्ली : 'पहले बैंगलोर में को बढ़ावा इसलिए मिल रहा था, क्योंकि स्टार्टअप कंपनियों में पैसा लगाने वाले ज्यादातर निवेशक टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनियों पर ही पैसा लगा रहे थे। यह उन्हें एक सेफ गेम नजर आ रहा था, मगर टेक कंपनियों की भरमार के कारण उस सेक्टर में एक तरह की जड़ता आने लगी, जिसे देखते हुए अब निवेशक कमोडिटी बेस्ड कंपनियों पर भी पैसा लगा रहे हैं। चूंकि दिल्ली में टेक और कमोडिटीज, दोनों तरह की कंपनियां चलाने के लिए बेहतर माहौल और सुविधाएं हैं, इसलिए अब बैंगलोर को पछाड़कर दिल्ली देश का 'स्टार्टअप कैपिटल' बनती जा रही है।' यह कहना है दो साल पहले दिल्ली में अपना स्टार्टअप 'अनंता हेम्प वर्क्स' शुरू करने वाले अभिनव भास्कर का, जिन्होंने अपने स्कूल के दोस्तों विक्रम बीर सिंह और मानवी के साथ मिलकर हैंप सीड यानी भांग के बीज के इस्तेमाल से बने आयुर्वेदिक और ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स का बिजनेस शुरू किया है। उनकी कंपनी मुख्य रूप से आयुर्वेदिक दवाइयां, स्किन केयर प्रॉडक्ट, वेलनेस प्रॉडक्ट, जानवरों की देखभाल के लिए उपयोगी प्रॉडक्ट और न्यूट्रिशनल प्रॉडक्ट्स बनाती हैं। अभिनव के...

स्टार्टअप्स के लिए पसंदीदा जगह बन गई है दिल्ली, जानिए क्या है कारण?

Image
नई दिल्ली : 'पहले बैंगलोर में को बढ़ावा इसलिए मिल रहा था, क्योंकि स्टार्टअप कंपनियों में पैसा लगाने वाले ज्यादातर निवेशक टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनियों पर ही पैसा लगा रहे थे। यह उन्हें एक सेफ गेम नजर आ रहा था, मगर टेक कंपनियों की भरमार के कारण उस सेक्टर में एक तरह की जड़ता आने लगी, जिसे देखते हुए अब निवेशक कमोडिटी बेस्ड कंपनियों पर भी पैसा लगा रहे हैं। चूंकि दिल्ली में टेक और कमोडिटीज, दोनों तरह की कंपनियां चलाने के लिए बेहतर माहौल और सुविधाएं हैं, इसलिए अब बैंगलोर को पछाड़कर दिल्ली देश का 'स्टार्टअप कैपिटल' बनती जा रही है।' यह कहना है दो साल पहले दिल्ली में अपना स्टार्टअप 'अनंता हेम्प वर्क्स' शुरू करने वाले अभिनव भास्कर का, जिन्होंने अपने स्कूल के दोस्तों विक्रम बीर सिंह और मानवी के साथ मिलकर हैंप सीड यानी भांग के बीज के इस्तेमाल से बने आयुर्वेदिक और ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स का बिजनेस शुरू किया है। उनकी कंपनी मुख्य रूप से आयुर्वेदिक दवाइयां, स्किन केयर प्रॉडक्ट, वेलनेस प्रॉडक्ट, जानवरों की देखभाल के लिए उपयोगी प्रॉडक्ट और न्यूट्रिशनल प्रॉडक्ट्स बनाती हैं। अभिनव के...

दिल्ली में 1951 से अब तक की दूसरी सबसे ठंडी जनवरी खत्म, फरवरी में बारिश तोड़ सकती है रेकॉर्ड

Image
नई दिल्ली: इस साल जनवरी (Weather Forecast) में पूरे महीने आप यूं ही नहीं ठिठुरते रहे, बल्कि यह जनवरी साल-1951 से अब तक की सबसे ठंडी जनवरी है। इस साल जनवरी का औसत अधिकतम तापमान महज 18 डिग्री रहा। इससे कम औसत अधिकतम तापमान () साल 2003 में रहा था, जब औसत अधिकतम तापमान महज 17.6 डिग्री पर सिमट गया था। हालांकि इस बीच साल 2015 की जनवरी में भी इतनी ही ठंड रही थी। उस साल भी औसत अधिकतम तापमान 18 डिग्री ही रहा था। जनवरी का औसत तापमान मजह 18 डिग्री आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणी के अनुसार, सफदरजंग एयरपोर्ट में जनवरी-2022 का औसत अधिकतम तापमान महज 18 डिग्री रहा है। यह पिछले 72 सालों में दूसरी सबसे ठंडी जनवरी रही है। वहीं, दिन में शीत लहर की बात करें तो सात दिन शीत लहर वाले रहे हैं, जबकि रात में शीत लहर का प्रभाव एक दिन भी नहीं रहा है। हैरानी की बात यह भी रही है कि इस जनवरी में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री से नीचे नहीं गया। साल के पहले दिन 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। यही एक दिन है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास तक पहुंचा था। जबकि 2021 और 2020 में न्यूनतम ...

दिल्ली में 1951 से अब तक की दूसरी सबसे ठंडी जनवरी खत्म, फरवरी में बारिश तोड़ सकती है रेकॉर्ड

Image
नई दिल्ली: इस साल जनवरी (Weather Forecast) में पूरे महीने आप यूं ही नहीं ठिठुरते रहे, बल्कि यह जनवरी साल-1951 से अब तक की सबसे ठंडी जनवरी है। इस साल जनवरी का औसत अधिकतम तापमान महज 18 डिग्री रहा। इससे कम औसत अधिकतम तापमान () साल 2003 में रहा था, जब औसत अधिकतम तापमान महज 17.6 डिग्री पर सिमट गया था। हालांकि इस बीच साल 2015 की जनवरी में भी इतनी ही ठंड रही थी। उस साल भी औसत अधिकतम तापमान 18 डिग्री ही रहा था। जनवरी का औसत तापमान मजह 18 डिग्री आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणी के अनुसार, सफदरजंग एयरपोर्ट में जनवरी-2022 का औसत अधिकतम तापमान महज 18 डिग्री रहा है। यह पिछले 72 सालों में दूसरी सबसे ठंडी जनवरी रही है। वहीं, दिन में शीत लहर की बात करें तो सात दिन शीत लहर वाले रहे हैं, जबकि रात में शीत लहर का प्रभाव एक दिन भी नहीं रहा है। हैरानी की बात यह भी रही है कि इस जनवरी में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री से नीचे नहीं गया। साल के पहले दिन 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। यही एक दिन है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास तक पहुंचा था। जबकि 2021 और 2020 में न्यूनतम ...

मुंबई में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 7 महीने में पहली बार हजार से भी कम नए केस

Image
मुंबई: पिछले कुछ दिन से नए मरीजों की संख्या () एक हजार से अधिक मिल रही थी, लेकिन सोमवार को यह संख्या घटकर एक हजार के नीचे आ गई। सोमवार को 45,618 लोगों की टेस्टिंग पर 960 नए केस मिले हैं। 7 महीने बाद में कोरोना के नए मरीज इतने कम आए हैं। इससे पहले 4 जून 2021 को कोरोना के 968 मरीज मिले थे। इसके साथ ही सोमवार को पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.1 फीसद तक पहुंच गया है। रविवार को पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसद था। बता दें कि 21 दिसंबर को तीसरी लहर ने दस्तक दी थी। इसके बाद से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती गई। 8 जनवरी को एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले। इसके बाद मरीजों का ग्राफ इतनी तेजी से लुढ़का कि महज 22 दिन में नए केस एक हजार के नीचे आ गए। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही नए केसों की संख्या 500 के नीचे आ जाएगी। मुंबई से सटे इलाकों में भी कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रित में है। कोरोना इसी तरह से नियंत्रित में रहा, तो मुंबईकरों को जल्द ही प्रतिबंधों से राहत मिल सकती है। फिलहाल, उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से करने की अपील की है। ऐक्टिव मरी...

मुंबई में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 7 महीने में पहली बार हजार से भी कम नए केस

Image
मुंबई: पिछले कुछ दिन से नए मरीजों की संख्या () एक हजार से अधिक मिल रही थी, लेकिन सोमवार को यह संख्या घटकर एक हजार के नीचे आ गई। सोमवार को 45,618 लोगों की टेस्टिंग पर 960 नए केस मिले हैं। 7 महीने बाद में कोरोना के नए मरीज इतने कम आए हैं। इससे पहले 4 जून 2021 को कोरोना के 968 मरीज मिले थे। इसके साथ ही सोमवार को पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.1 फीसद तक पहुंच गया है। रविवार को पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसद था। बता दें कि 21 दिसंबर को तीसरी लहर ने दस्तक दी थी। इसके बाद से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती गई। 8 जनवरी को एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले। इसके बाद मरीजों का ग्राफ इतनी तेजी से लुढ़का कि महज 22 दिन में नए केस एक हजार के नीचे आ गए। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही नए केसों की संख्या 500 के नीचे आ जाएगी। मुंबई से सटे इलाकों में भी कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रित में है। कोरोना इसी तरह से नियंत्रित में रहा, तो मुंबईकरों को जल्द ही प्रतिबंधों से राहत मिल सकती है। फिलहाल, उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से करने की अपील की है। ऐक्टिव मरी...

NEET UG में चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख आज, कल जारी हो सकती है सीट आवंटन सूची

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है। सोमवार को चॉइस फिलिंग की आखिरी मौका है। यूपी नीट के काउंसलिंग कार्यक्रम के मुताबिक, एक फरवरी को सीट आवंटन सूची जारी की जा सकती है। इसके अगले दिन अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज का लेटर डाउनलोड कर सकेंगे, फिर संबंधित कॉलेज में जाकर दाखिला पा सकेंगे। नीट अभ्यर्थियों के पास लखनऊ के सरकारी कॉलेजों में केजीएमयू और लोहिया संस्थान का विकल्प है। इसके साथ वे प्रदेश में 19 राजकीय कॉलेजों में सीट चुन सकेंगे। इस बार एमबीबीएस की कुल सीटें 3828 है, जिसमें स्टेट कोटे में 3234 सीटों पर दाखिले होंगे। इसी तरह बीडीएस की 2200 सीटें हैं। दूसरे राउंड में भी होंगे रजिस्ट्रेशन पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन से चूके अभ्यर्थी दूसरे राउंड में दो हजार रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा मॉपअप राउंड में शामिल होने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। सरकारी सीट के लिए 30 हजार रुपये सिक्यॉरिटी मनी निर्धारित की गई है, जबकि निजी मेडिकल सीट के लिए दो लाख और निजी डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये सिक्यॉरिटी मनी क...

NEET UG में चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख आज, कल जारी हो सकती है सीट आवंटन सूची

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है। सोमवार को चॉइस फिलिंग की आखिरी मौका है। यूपी नीट के काउंसलिंग कार्यक्रम के मुताबिक, एक फरवरी को सीट आवंटन सूची जारी की जा सकती है। इसके अगले दिन अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज का लेटर डाउनलोड कर सकेंगे, फिर संबंधित कॉलेज में जाकर दाखिला पा सकेंगे। नीट अभ्यर्थियों के पास लखनऊ के सरकारी कॉलेजों में केजीएमयू और लोहिया संस्थान का विकल्प है। इसके साथ वे प्रदेश में 19 राजकीय कॉलेजों में सीट चुन सकेंगे। इस बार एमबीबीएस की कुल सीटें 3828 है, जिसमें स्टेट कोटे में 3234 सीटों पर दाखिले होंगे। इसी तरह बीडीएस की 2200 सीटें हैं। दूसरे राउंड में भी होंगे रजिस्ट्रेशन पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन से चूके अभ्यर्थी दूसरे राउंड में दो हजार रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा मॉपअप राउंड में शामिल होने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। सरकारी सीट के लिए 30 हजार रुपये सिक्यॉरिटी मनी निर्धारित की गई है, जबकि निजी मेडिकल सीट के लिए दो लाख और निजी डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये सिक्यॉरिटी मनी क...

मुंबई में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, रविवार को 1160 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी हुई

Image
मुंबई: रविवार को मुंबई में कोरोना के 1,160 नए मामले आए और 2,530 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। दस मरीजों की मौत हुई। पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.5 फीसद होने से ऐक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 10,797 रह गई। शनिवार को कोरोना के 1,411 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों की मौत हुई थी। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया, 'अधिक टेस्टिंग के बाद भी नए मरीज कम मिल रहे हैं। जल्द ही नए मरीजों की संख्या तीन डिजिट में आ जाएगी। देश की 75 फीसद वयस्क आबादी को अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। देश में रविवार को 893 लोगों की मौत दर्ज की गई। इस दौरान 2.34 लाख केस आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 1,250 कम हैं। स्वास्थ्य मंत्री बोले- महाराष्ट्र में धीमी पड़ रही लहर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर नीचे आती प्रतीत हो रही है, हालांकि कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 से कम होकर लगभग 25,000 हो गई है, ऐसा लगता है कि कोविड -19 की तीसरी लहर नीचे आ गई है। मं...

मुंबई में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, रविवार को 1160 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी हुई

Image
मुंबई: रविवार को मुंबई में कोरोना के 1,160 नए मामले आए और 2,530 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। दस मरीजों की मौत हुई। पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.5 फीसद होने से ऐक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 10,797 रह गई। शनिवार को कोरोना के 1,411 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों की मौत हुई थी। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया, 'अधिक टेस्टिंग के बाद भी नए मरीज कम मिल रहे हैं। जल्द ही नए मरीजों की संख्या तीन डिजिट में आ जाएगी। देश की 75 फीसद वयस्क आबादी को अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। देश में रविवार को 893 लोगों की मौत दर्ज की गई। इस दौरान 2.34 लाख केस आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 1,250 कम हैं। स्वास्थ्य मंत्री बोले- महाराष्ट्र में धीमी पड़ रही लहर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर नीचे आती प्रतीत हो रही है, हालांकि कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 से कम होकर लगभग 25,000 हो गई है, ऐसा लगता है कि कोविड -19 की तीसरी लहर नीचे आ गई है। मं...

करप्शन देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, सभी को मिलकर इसे मिटाना है- पीएम मोदी

Image
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, ऐसे में हमें अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए मिलकर जल्द से जल्द इससे मुक्ति पानी है। अपने ‘मन की बात कार्यक्रम’ में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है। लेकिन उससे मुक्ति के लिए 2047 का इंतजार क्यों ?’ उन्होंने कहा, ‘ये काम हम सभी देशवासियों को, आज की युवा-पीढ़ी को मिलकर करना है, जल्द से जल्द करना है और इसके लिए बहुत जरुरी है कि हम अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता दें। जहां कर्तव्य निभाने का एहसास होता है, कर्तव्य सर्वोपरि होता है, वहाँ भ्रष्टाचार फटक भी नहीं सकता।’ प्रधानमंत्री ने यह बात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नव्या वर्मा के पोस्टकार्ड में अपने सपने के बारे में लिखी बातों के जवाब में कही। मोदी ने बताया कि उन्हें प्रयागराज की नव्या वर्मा ने पोस्टकार्ड भेजकर लिखा है कि उनका सपना 2047 में ऐसे भारत का है जहां सभी को सम्मानपूर्ण जीवन मिले, जहाँ किसान समृद्ध हों और भ्रष्टाचार न हो। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव पर उन्हें ढे...

दिल्‍ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्‍टम का लॉक, बाजारों में भीड़ तो दिखी पर सोशल डिस्‍टेंसिंग कहीं नहीं

Image
दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Off Even Rule in Delhi) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lifted From Delhi) हटने के बाद बाजारों में भीड़ वापस लौट आई। शनिवार को सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें खुलीं और इन बाजारों में जबर्दस्त भीड़ देखी गई। हालांकि, अभी बाजारों में एनसीआर राज्यों के खरीदार नहीं आ रहे हैं, इसलिए भीड़ पहले की तुलना में थोड़ी कम है। लेकिन, सोमवार से भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। Delhi Weekend Curfew And Off Even Rules : दिल्ली के बाजारों से ऑड-ईवन रूल्स और दो दिनों का वीकेंड कर्फ्यू हटाने के बाद दिल्ली के थोक बाजारों में भीड़ वापस लौट आई हैं। दूसरे दिन ही सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें पूरी तरह से खुलीं और इन तमाम बाजारों में भीड़ भी काफी ज्यादा देखी गई। दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Off Even Rule in Delhi) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lifted From Delhi) हटने के बाद बाजारों में भीड़ वापस लौट आई। शनिवार को सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें खुलीं और इन बाजारों में जबर्दस्त भीड़ दे...

दिल्‍ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्‍टम का लॉक, बाजारों में भीड़ तो दिखी पर सोशल डिस्‍टेंसिंग कहीं नहीं

Image
दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Off Even Rule in Delhi) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lifted From Delhi) हटने के बाद बाजारों में भीड़ वापस लौट आई। शनिवार को सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें खुलीं और इन बाजारों में जबर्दस्त भीड़ देखी गई। हालांकि, अभी बाजारों में एनसीआर राज्यों के खरीदार नहीं आ रहे हैं, इसलिए भीड़ पहले की तुलना में थोड़ी कम है। लेकिन, सोमवार से भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। Delhi Weekend Curfew And Off Even Rules : दिल्ली के बाजारों से ऑड-ईवन रूल्स और दो दिनों का वीकेंड कर्फ्यू हटाने के बाद दिल्ली के थोक बाजारों में भीड़ वापस लौट आई हैं। दूसरे दिन ही सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें पूरी तरह से खुलीं और इन तमाम बाजारों में भीड़ भी काफी ज्यादा देखी गई। दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Off Even Rule in Delhi) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lifted From Delhi) हटने के बाद बाजारों में भीड़ वापस लौट आई। शनिवार को सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें खुलीं और इन बाजारों में जबर्दस्त भीड़ दे...

इस हर्बल धूप का धुआं कर देगा कोरोना का काम तमाम! BHU की स्टडी में बड़ा दावा

Image
नई दिल्ली: कोरोना और ओमीक्रोन वायरस के खतरे के बीच बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के रिसर्चर्स ने इलाज के क्षेत्र में नए उपचार का दावा किया है। बीएचयू के रिसर्चर्स ने पाया है कि एयरवैद्य हर्बल धूप के धुएं की विषाणु रोधी, जीवाणु रोधी और सूजन रोधी विशेषताएं वायु के माध्यम से फैलने वाले संक्रमण को रोकने में प्रभावी हो सकती हैं। एमिल फॉर्मास्युटिकल द्वारा निर्मित एयरवैद्य में 19 औषधीय पौधों से प्राप्त ‘फाइटोकेमिकल’ (पौधों में पाये जाने वाले विभिन्न जैव सक्रिय रसायन) शामिल किये गये हैं, जो कोरोना वायरस का मुकाबला करने में अपने संभावित उपचारात्मक प्रभावों को लेकर जाने जाते हैं। एयरवैद्य धूप में राल, नीम पत्र, वास, अजवाइन, हल्दी, लेमनग्रास (लामज्जका), वाच, तुलसी, पीली सरसों, सफेद चंदन, उशीर, गुग्गल, नगरमोठ, मेहंदी, टागर, लोबान, कर्पूर, जिगत और इलायची का चूर्ण शामिल किये गए हैं। अनुसंधान दल का नेतृत्व करने वाले बीएचयू के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के रस शास्त्र (आयुर्वेद) विभाग के प्रोफेसर डॉ. केआरसी रेड्डी ने कहा, ‘हालांकि, धूपन, का उल्लेख सदियों से आयुर्वेद में इसकी सूक्ष्मजीव रोधी, क...

मुंबई लोकल की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इन 19 स्टेशनों का होगा विकास

Image
मुंबई: रेलवे ने मुंबई के 19 स्टेशनों की कायापलट का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए ₹947 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन (एमआरवीसी) स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने, नए फुटओवर ब्रिज, एलिवेटेड डेक्स, स्काइवॉक आदि बनाने का काम मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट (एमयूटीपी) 3ए के तहत करेगा। इसके अलावा, ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम और मध्य रेलवे पर कुल दो नए कारशेड का निर्माण किया जाएगा। एमआरवीसी के अनुसार, स्टेशन डिवेलपमेंट का काम 7 चरण में होगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। काम की शुरुआत कुछ दिनों में हो जाएगी। मेनलाइन, हार्बर लाइन और पश्चिम रेलवे पर काम होते हुए दिखेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार छोटे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। कौन से स्टेशन होंगे शामिल एमयूटीपी में स्टेशन डिवेलपमेंट के तहत 11 स्टेशन मध्य रेलवे और 8 स्टेशन पश्चिम रेलवे के होंगे। इनमें भांडुप, मुलुंड, शहाड, नेरल, कसारा, जीटीबी नगर, गोवंडी, मानखुर्द, कांदिवली, मीरा रोड, वसई, नालासोपारा और विरार शामिल हैं। मुंबई में कुल 119 उपनगरीय स्टेशन हैं। इनमें से ज्यादातर स...

मुंबई लोकल की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इन 19 स्टेशनों का होगा विकास

Image
मुंबई: रेलवे ने मुंबई के 19 स्टेशनों की कायापलट का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए ₹947 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन (एमआरवीसी) स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने, नए फुटओवर ब्रिज, एलिवेटेड डेक्स, स्काइवॉक आदि बनाने का काम मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट (एमयूटीपी) 3ए के तहत करेगा। इसके अलावा, ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम और मध्य रेलवे पर कुल दो नए कारशेड का निर्माण किया जाएगा। एमआरवीसी के अनुसार, स्टेशन डिवेलपमेंट का काम 7 चरण में होगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। काम की शुरुआत कुछ दिनों में हो जाएगी। मेनलाइन, हार्बर लाइन और पश्चिम रेलवे पर काम होते हुए दिखेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार छोटे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। कौन से स्टेशन होंगे शामिल एमयूटीपी में स्टेशन डिवेलपमेंट के तहत 11 स्टेशन मध्य रेलवे और 8 स्टेशन पश्चिम रेलवे के होंगे। इनमें भांडुप, मुलुंड, शहाड, नेरल, कसारा, जीटीबी नगर, गोवंडी, मानखुर्द, कांदिवली, मीरा रोड, वसई, नालासोपारा और विरार शामिल हैं। मुंबई में कुल 119 उपनगरीय स्टेशन हैं। इनमें से ज्यादातर स...

चुनाव में मंदिर-मस्जिद क्‍यों दिखा रहे हो? जब टीवी एंकर पर बौखला गए राकेश टिकैत

Image
नई दिल्‍ली: यूपी में चुनाव (UP Elections 2022) सिर पर खड़े हैं। माहौल गरमागरम है। टीवी डिबेट में इसकी गरमी चरम पर है। फिर उसमें किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पहुंच जाएं तो समझ ही सकते हैं कि क्‍या होगा। शनिवार को इसकी बानगी देखने को मिली। एक टीवी शो में टिकैत (Angry Rakesh Tikait) ने अपना रौद्र रूप दिखाया। अपनी अक्‍खड़ और तेज आवाज में वह एंकर को आंख तरेरते दिखाई दिए। धमकी दी और चैनल वालों को बुरा-भला कहने लगे। एंकर (Tikait fights with Anchor) भी पश्चिमी यूपी के थे। उन्‍होंने भी उसी तेवर के साथ टिकैत को अपनी मर्यादा याद दिलाई। राकेश टिकैत को बतौर मेहमान बुलाना एक टीवी चैनल को भारी पड़ गया। चर्चा धरी की धरी रह गई और बात तू-तड़ाक पर पहुंच गई। चैनल ने डिबेट के लिए किसानों का मुद्दा लिया था। बात यह होनी थी कि किसान का मुख्‍यमंत्री कौन है। हालांकि, कुछ ही देर में टिकैत शो के मंच पर तेज-तेज चीखने लगे। वह विषय के बजाय तस्‍वीर पर बातें करने लगे। इसी पर टॉपिक लिखा गया था। इसमें मंदिर-मस्जिद सहित प्रतीकों को दर्शाया गया था। चर्चा के बीच में ही राकेश टिकैत बिल्‍कुल बिगड़ गए। उन्‍होंने ...

सैलरी डिसाइड करना सरकार का काम है कोर्ट का नहीं , सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

Image
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पद और वेतनमान का निर्धारण करना न्यायपालिका का नहीं बल्कि कार्यपालिका का प्राथमिक कार्य है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि पद के संबंध में और वेतनमान के निर्धारण के इस तरह के कार्य को विशेषज्ञ निकाय पर छोड़ना समझदारी होगी। पीठ ने कहा, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि इस तरह की नौकरी मूल्यांकन प्रक्रिया में कर्मचारियों के विभिन्न समूहों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए प्रासंगिक डेटा और पैमाने सहित विभिन्न कारक शामिल हो सकते हैं और इस तरह का मूल्यांकन वित्तीय प्रभाव डालने के अलावा कठिन और समय लेने वाला होगा।’ पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति की पेंशन में संशोधन के अनुरोध वाली याचिका को मंजूर कर लिया था। पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करते हुए कहा, ‘यह एक स्थापित कानूनी स्थिति है कि अनुच्छेद 227 के तहत शक्ति का उपयोग त्रुटियों को ठीक करने के लिए नहीं बल्कि कम से कम और केवल उपयुक्त मामलों में अधीनस...

Opinion Poll : यूपी में साइकिल पकड़ रही रफ्तार, कम होती दिख रही बीजेपी की धार!

Image
लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अपने जोरों पर है। इस बीच राजनीतिक जानकार यह भी कयास लगाने लगे हैं कि आखिर यूपी की जनता के मन में क्‍या है। हमारे सहयोगी टाइम्‍स नाउ नवभारत और VETO ने अपने ओपिनियन पोल में यूपी के सभी हिस्‍सों का सर्वे करके यह जानने की कोशिश की है कि मौजूदा सरकार के बारे में जनता की क्‍या राय है। फिलहाल बीजेपी अपने प्रतिद्वंद्वी दलों से आगे है लेकिन उसे समाजवादी पार्टी से टक्कर मिल रही है। सर्वे में पूछे गए सवालों के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि यूपी में बड़े विकास कार्यों का श्रेय जनता किसे दे रही है, यूपी की जनता किसे सीएम के पद के रूप में देखना पसंद कर रही है, मौजूदा सीएम योगी आदित्‍यनाथ के काम से कितने लोग संतुष्‍ट हैं। जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में आपका पसंदीदा सीएम चेहरा कौन है तो सर्वे में हिस्‍सा लेने वाले 52.3 पर्सेंट लोगों ने मौजूदा सीएम योगी आदित्‍यनाथ का नाम लिया। पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 36.2 पर्सेंट लोगों ने पसंद किया। योगी पसंदीदा चेहरा जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में आपका पसंदीदा सीएम चेहरा कौन है तो सर्वे में ह...

'दिल्ली दंगों की तुलना 9/11 आतंकी हमलों से', पुलिस ने किया उमर खालिद की जमानत का विरोध

Image
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस () ने जेएनयू के पूर्व छात्र () का विरोध किया है। यही नहीं अभियोजन पक्ष ने फरवरी 2020 के दंगों () की साजिश की तुलना अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले (9/11 Terror Attack) से की है। स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर अमित प्रसाद ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान उमर खालिद पर साजिश रचने के लिए बैठक आयोजित करने और नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन स्थल की निगरानी करने का आरोप लगाया। कोर्ट में स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने क्या कहा स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष विरोध को एक 'मुखौटा' बनाकर कहीं भी प्रदर्शन की योजना बनाई गई और उसका परीक्षण किया गया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने कहा, ‘9/11 होने से ठीक पहले, इसमें जुड़े सभी लोग एक विशेष स्थान पर पहुंचे और प्रशिक्षण लिया। उससे एक महीने पहले वे अपने-अपने स्थानों पर चले गए। इस मामले में भी यही चीज हुई है।’ 'दिल्ली दंगों की तुलना 9/11 हमलों से' स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर अमित प्रसाद ने आगे कहा, ‘9/11 प्रकरण का संदर्भ ब...

74 साल बाद पाकिस्‍तान में पुरखों के गांव जा रहे सिका खान, करतारपुर में भाई से हुई थी मुलाकात

Image
नई दिल्‍ली: भारत में रहने वाले हबीब खान उर्फ शेला (सिका खान) () के लिए इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है। हाल में 74 साल बाद वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) में पाकिस्‍तान में रह रहे अपने बड़े भाई से मिले थे। अब उन्‍हें अपने रिश्‍तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्‍तान जाने का वीजा मिल गया है। शुक्रवार को स‍िका खान को वीजा मिला। दोनों भाई भारत-पाकिस्तान बंटवारे (India-Pakistan Partition) में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। खान के पाकिस्‍तान में रह रहे भाई का नाम मुहम्मद सिद्दीक है। सिका खान पंजाब में बठिंडा जिले के फुलेवाला गांव के रहने वाले हैं। हाल में भाइयों के मुलाकात की तस्‍वीरों ने दोनों देशों के लोगों के दिलों को छू लिया था। 80 साल के मुहम्मद सिद्दीक पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में रहते हैं। वो बंटवारे के वक्त अपने परिवार से अलग हो गए थे। करतारपुर कॉरिडोर में इतने लंबे अरसे बाद एक दूसरे को देख दोनों की आंखें भर आई थीं। वो भावुक होकर गले मिले थे। इसी मुलाकात में ही सिका खान को यह भी पता चला था कि जन्‍म के समय उनका नाम हबीब खान रखा गया था। दोनों भाइयों ने 2019 में वीडिय...

यूपी में गिर रहा भाजपा का वोट शेयर, अखिलेश को फायदा दिख रहा

Image
लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अपने जोरों पर है। इस बीच राजनीतिक जानकार यह भी कयास लगाने लगे हैं कि आखिर यूपी की जनता के मन में क्‍या है। हमारे सहयोगी टाइम्‍स नाउ नवभारत और VETO ने अपने ओपिनियन पोल में यूपी के सभी हिस्‍सों का सर्वे करके यह जानने की कोशिश की है कि मौजूदा सरकार के बारे में जनता की क्‍या राय है। फिलहाल बीजेपी अपने प्रतिद्वंद्वी दलों से आगे है लेकिन उसे समाजवादी पार्टी से टक्कर मिल रही है। सर्वे में पूछे गए सवालों के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि यूपी में बड़े विकास कार्यों का श्रेय जनता किसे दे रही है, यूपी की जनता किसे सीएम के पद के रूप में देखना पसंद कर रही है, मौजूदा सीएम योगी आदित्‍यनाथ के काम से कितने लोग संतुष्‍ट हैं। जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में आपका पसंदीदा सीएम चेहरा कौन है तो सर्वे में हिस्‍सा लेने वाले 52.3 पर्सेंट लोगों ने मौजूदा सीएम योगी आदित्‍यनाथ का नाम लिया। पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 36.2 पर्सेंट लोगों ने पसंद किया। योगी पसंदीदा चेहरा जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में आपका पसंदीदा सीएम चेहरा कौन है तो सर्वे में ह...

बीएसपी ने तीसरे चरण की दूसरी लिस्ट में 8 कैंडिडेट के नाम घोषित किए, 2 सीटों पर प्रत्याशी बदले

Image
अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल एक-एक कर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने तीसरे चरण के छह जिलों की आठ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। बीएसपी ने 27 जनवरी को तीसरे चरण की 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। वहीं, बीएसपी ने नई लिस्ट जारी करते हुए फिरोजाबाद की दो सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। फिरोजाबाद की 2 सीटों पर बदले उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी ने फिरोजाबाद सीट से साजिया हसन को उम्मीदवार बनाया है, पहले बबलू कुमार राठौर उम्मीदवार थे। वहीं, सिरसागंज सीट से पंकज मिश्रा को टिकट दिया है, पहले ठा. राघवेंद्र सिंह को टिकट मिला था। फर्रुखाबाद की अमृतपुर से अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुशवाहा तो भोजपुर विधानसभा सीट से आलोक वर्मा बीएसपी के प्रत्याशी होंगे। बहुजन समाज पार्टी ने औरैया की बिधूना सीट से गौरव सिंह, कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट से जुनैद खान को बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा है। कानपुर नगर की आर्यनगर सीट से डॉ. आदित्य जायसवाल...

मुंबई से होने लगी ठंड की विदाई, बदली हवा...शुक्रवार को न्यूनतम पारे में दो डिग्री का इजाफा

Image
मुंबई मुंबई में इस सप्ताह की शुरुआत ठिठुरन भरी ठंड () से हुई थी। सीजन का सबसे कम तापमान इसी जनवरी में दो बार रिकॉर्ड किया गया, लेकिन अब मुंबईकरों को इस ठंड से महरूम होना पड़ेगा, क्योंकि आगामी दो दिनों बाद मुंबई से ठंडी की विदाई होने का अनुमान मौसम वैज्ञानिकों ने जताया है। मौसम विभाग ने इसकी वजह हवाओं का रुख बदलना बताया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में काफी ठंड पड़ रही है। न्यूनतम पारा लुढ़ककर 13.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। अब पारा चढ़ने लगा है। बुधवार को सांताक्रुज और कोलाबा वेधशाला में न्यूनतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो गुरुवार को बढ़ गया। यही क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। गुरुवार को न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक चढ़ गया। गुरुवार को सांताक्रुज वेधशाला में न्यूनतम पारा 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जबकि कोलाबा वेधशाला में न्यूनतम पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। शुक्रवार को शहर के न्यूनतम पारे में दो डिग्री का इजाफा शुक्रवार को न्यूनतम पारे में दो डिग्री का इजाफा देखा गया। शुक्रवार को सांताक्रुज वेधशाला में न्यूनतम पारा 19 डिग्री ...

मुनव्वर राणा का योगी पर हमला- इस बार योगी सरकार बनी तो पलायन कर दूंगा

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को है। ऐसे में सियासी हमले भी तेज हो चले हैं। शुक्रवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) ने योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब यूपी में हालात ठीक नहीं हैं। इस बार यूपी में योगी की सरकार बनी तो तो पलायन कर लूंगा। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vishansabha Chunav 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बयानों का दौर भी चालू हो गया है। जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है तो वहीं अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार बनी तो पलायन कर लूंगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुन्नवर राणा ने ये बयान पलायन के मुद्दे पर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं, अगर योगी आएगा तो मैं पलायन कर दूंगा। इस बात को स्पष्ट तौर पर नोट कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कैराना से 10 हिंदुओं के पलायन का जिक्र किया जाता है तो ह...

वैक्सीन नहीं लेने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, तीसरी लहर में टीका नहीं लेने वाले हुए सबसे ज्यादा प्रभावित

Image
नई दिल्ली : कोविड-19 के कारण दिल्ली (Delhi Coronavirus Cases) में 13 से 15 जनवरी के बीच कुल 89 मरीजों की मौत हुई। इनमें से केवल 36 फीसदी लोगों ने ही टीके की दोनों खुराक ली थीं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 13 से 25 जनवरी के बीच कोविड-19 के कारण कुल 438 मरीजों की मौत हुई। जिनमें से 94 मरीज ऐसे थे, जिनकी मौत का प्रमुख कारण वायरस से संक्रमण था। आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों में अधिकतर मरीज गुर्दे, कैंसर और फेफड़े संबंधी अन्य जानलेवा बीमारियों से पीड़ित थे। दिल्ली सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक जनवरी से 23 जनवरी के बीच 2,503 कुल सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गयी, जिनमें से 79 फीसदी नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई। कोविड-19 महामारी की दूसरी भीषण लहर के दौरान कहर बरपाने वाले वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि 13.70 फीसदी सैंपल्स में हुई। राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में 42 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है और पॉजिटिवटी रेट भी गिरकर 9.5 फीसदी रह गई है। बुधवार को यहां कोरोना मामलों की 7498 थी जो गुरुवार को 4291 दर्ज ...

ओमीक्रोन के नए BA.2 वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, एक्सपर्ट बोले- संक्रमण तेज...हो सकता है ज्यादा खतरनाक

Image
नई दिल्ली : कोरोना संकट (Coronavirus Latest Update) के बीच ओमीक्रोन के नए BA.2 वैरिएंट ने टेंशन को और बढ़ा दिया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट BA.2 का संक्रमण () देश में बढ़ रहा है। ये बहुत ही खतरनाक भी हो सकता है। दिल्ली में मेडिकल एक्सपर्ट डॉ एम वली के मुताबिक, भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच आया है। यह नया वैरिएंट बहुत खतरनाक हो सकता है। इसका संक्रमण बड़े पैमाने पर हो रहा है। नए वेरिएंट को लेकर क्या बोले मेडिकल एक्सपर्ट मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. एम वली ने कहा कि ओमीक्रोन के नए BA.2 वैरिएंट () का संक्रमण काफी तेजी से हो रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को हल्के में ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की भी अपील की है। वही ओमीक्रोन के नए वैरिएंट के संक्रमण को लेकर केंद्र की ओर से जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत में ओमीक्रोन के सब स्ट्रेन बीए.2 का प्रसार धीरे-धीरे बढ़ रहा है। केंद्र ने कहा- ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट BA.2...

अब सुपर मार्केट में भी बिकेगी वाइन, फडणवीस बोले- 'मद्यराष्ट्र' बनाने पर तुली है सरकार

Image
मुंबई महाराष्ट्र में अब सुपर मार्केट और वॉक इन स्टोर्स में शेल्फ-इन-शॉप पद्धति से वाइन की बिक्री होगी। राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को इसकी अनुमति देने का फैसला किया। हालांकि विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह सरकार महाराष्ट्र को 'मद्यराष्ट्र' बनाने पर तुली है, इसे सहन नहीं किया जाएगा। सरकार का तर्क है कि वाइन मूल रूप से अंगूर से बनाई जाती है। राज्य में इन दिनों फलों, फूलों और शहद से भी वाइन बनाई जा रही है। इसीलिए इस फैसले का फायदा राज्य के फलोत्पादकों, खासकर अंगूर उत्पादक किसानों को होगा। उनकी फसल को अच्छे दाम मिलेंगे। राज्य की छोटी वाइनरी, जिनकी मार्केटिंग क्षमता नहीं है, सीधे सुपर मार्केट्स को अपना माल दे सकेंगी। सीएम ऑफिस ने बयान में क्या कहा? मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में अलग स्टॉल आधारित व्यवस्था अपनाई जाएगी। जिनका क्षेत्रफल 100 वर्ग मीटर या उससे अधिक है और जो महाराष्ट्र की दुकान और प्रतिष्ठान कानून के तहत पंजीकृत हैं, वहां वाइन बेची जा सकेगी। 5000 रुपये में लाइसेंस, कहां अनुमति नहीं सरकार ...

अब सुपर मार्केट में भी बिकेगी वाइन, फडणवीस बोले- 'मद्यराष्ट्र' बनाने पर तुली है सरकार

Image
मुंबई महाराष्ट्र में अब सुपर मार्केट और वॉक इन स्टोर्स में शेल्फ-इन-शॉप पद्धति से वाइन की बिक्री होगी। राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को इसकी अनुमति देने का फैसला किया। हालांकि विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह सरकार महाराष्ट्र को 'मद्यराष्ट्र' बनाने पर तुली है, इसे सहन नहीं किया जाएगा। सरकार का तर्क है कि वाइन मूल रूप से अंगूर से बनाई जाती है। राज्य में इन दिनों फलों, फूलों और शहद से भी वाइन बनाई जा रही है। इसीलिए इस फैसले का फायदा राज्य के फलोत्पादकों, खासकर अंगूर उत्पादक किसानों को होगा। उनकी फसल को अच्छे दाम मिलेंगे। राज्य की छोटी वाइनरी, जिनकी मार्केटिंग क्षमता नहीं है, सीधे सुपर मार्केट्स को अपना माल दे सकेंगी। सीएम ऑफिस ने बयान में क्या कहा? मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में अलग स्टॉल आधारित व्यवस्था अपनाई जाएगी। जिनका क्षेत्रफल 100 वर्ग मीटर या उससे अधिक है और जो महाराष्ट्र की दुकान और प्रतिष्ठान कानून के तहत पंजीकृत हैं, वहां वाइन बेची जा सकेगी। 5000 रुपये में लाइसेंस, कहां अनुमति नहीं सरकार ...

टीपू सुल्तान के नाम पर फिर विवाद, नवाब मलिक बोले- BJP पार्षदों ने ही दिए थे पत्र

Image
मुंबई मुंबई में एक रेनोवेटड पार्क का नाम () के नाम पर रखने का जमकर विरोध कर रही है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी 2017 में कर्नाटक विधानसभा में 18वीं सदी के मैसूर के शासक की प्रशंसा की थी। बीजेपी ने यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था कि इस पार्क का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रख दिया गया है। बीजेपी ने दावा किया कि टीपू सुल्तान ने हिदुओं पर अत्याचार किया था, इसलिए उनका नाम किसी सरकारी प्रॉपर्टी के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है। हालांकि, मालवनी में इस पार्क का उद्घाटन करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा था कि हमेशा से इस पार्क का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर था और कोई नया नामकरण नहीं किया गया है। बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत ने कहा, ‘2017 में कर्नाटक विधानसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीपू सुल्तान के कार्यों का जिक्र किया था। क्या बीजेपी वह पूरी तरह भूल गई है। राजनीतिक हस्तियों को चित्रित करने में धर्म को लाना, नफरत और ध्रुवीकरण का जहर फैलाना बीजेपी की विकृत राजनीति है।’ मं...

टीपू सुल्तान के नाम पर फिर विवाद, नवाब मलिक बोले- BJP पार्षदों ने ही दिए थे पत्र

Image
मुंबई मुंबई में एक रेनोवेटड पार्क का नाम () के नाम पर रखने का जमकर विरोध कर रही है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी 2017 में कर्नाटक विधानसभा में 18वीं सदी के मैसूर के शासक की प्रशंसा की थी। बीजेपी ने यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था कि इस पार्क का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रख दिया गया है। बीजेपी ने दावा किया कि टीपू सुल्तान ने हिदुओं पर अत्याचार किया था, इसलिए उनका नाम किसी सरकारी प्रॉपर्टी के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है। हालांकि, मालवनी में इस पार्क का उद्घाटन करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा था कि हमेशा से इस पार्क का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर था और कोई नया नामकरण नहीं किया गया है। बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत ने कहा, ‘2017 में कर्नाटक विधानसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीपू सुल्तान के कार्यों का जिक्र किया था। क्या बीजेपी वह पूरी तरह भूल गई है। राजनीतिक हस्तियों को चित्रित करने में धर्म को लाना, नफरत और ध्रुवीकरण का जहर फैलाना बीजेपी की विकृत राजनीति है।’ मं...

75 जगहों पर आज से 115 फीट ऊंचे तिरंगे लगाने का काम होगा शुरू, मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

Image
प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी में 500 जगहों पर हाई मास्ट तिरंगा झंडा लहराने का प्रस्ताव है। इनमें से पहले फेज में 27 जनवरी से 75 जगहों पर तिरंगा झंडा लगाने का काम शुरू किया जाएगा। अलग-अलग चरणों में कुल 500 जगहों पर तिरंगे लगाए जाएंगे। झंडे के पोल ऊपरी सिरे पर फ्लड लाइट्स भी लगाई जाएंगी। झंडे के पोल की ऊंचाई करीब 35 मीटर (115 फीट) होगी। दिल्ली सरकार का खास प्लान पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट भी किया था। पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान दिल्ली सरकार ने देशभक्ति बजट के तहत दिल्ली में 500 जगहों पर 115 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने का प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव के तहत दिल्ली की पांच विधानसभाओं में पांच जगहों पर पिछले साल अगस्त में पायलट प्रोजेक्ट के तहत तिरंगे झंडे लगाए गए थे। 27 जनवरी यानी आज से शुरू होगा झंडे लगाने का काम पहले चरण में झंडा लगाने की शुरुआत 27 जनवरी से की जाएगी। अफसरों का कहना है कि 115 फीट ऊंचे स्टील के पोल लगाने के लिए जो फाउंडेशन बनाने हैं, उसमें ही समय लग रहा है। फाउंडेशन बनाने के बाद उसे कुछ द...

75 जगहों पर आज से 115 फीट ऊंचे तिरंगे लगाने का काम होगा शुरू, मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

Image
प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी में 500 जगहों पर हाई मास्ट तिरंगा झंडा लहराने का प्रस्ताव है। इनमें से पहले फेज में 27 जनवरी से 75 जगहों पर तिरंगा झंडा लगाने का काम शुरू किया जाएगा। अलग-अलग चरणों में कुल 500 जगहों पर तिरंगे लगाए जाएंगे। झंडे के पोल ऊपरी सिरे पर फ्लड लाइट्स भी लगाई जाएंगी। झंडे के पोल की ऊंचाई करीब 35 मीटर (115 फीट) होगी। दिल्ली सरकार का खास प्लान पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट भी किया था। पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान दिल्ली सरकार ने देशभक्ति बजट के तहत दिल्ली में 500 जगहों पर 115 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने का प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव के तहत दिल्ली की पांच विधानसभाओं में पांच जगहों पर पिछले साल अगस्त में पायलट प्रोजेक्ट के तहत तिरंगे झंडे लगाए गए थे। 27 जनवरी यानी आज से शुरू होगा झंडे लगाने का काम पहले चरण में झंडा लगाने की शुरुआत 27 जनवरी से की जाएगी। अफसरों का कहना है कि 115 फीट ऊंचे स्टील के पोल लगाने के लिए जो फाउंडेशन बनाने हैं, उसमें ही समय लग रहा है। फाउंडेशन बनाने के बाद उसे कुछ द...

जाटों को मिलेगा आरक्षण? अमित शाह संग पश्चिम यूपी के नेताओं की बैठक में उठा मुद्दा

Image
नई दिल्ली: तीन विवादास्पद कृषि कानून निरस्त हो चुके हैं। इसके बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थितियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने अनुकूल बनाने में जुटी है। इन्‍हीं कोशिश‍ों के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इलाके के जाट नेताओं से बातचीत की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाह ने जाट नेताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था में सुधार से लेकर किसानों की समस्याओं के मद्देनजर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की ओर से लिए गए निर्णयों का उल्लेख किया। सूत्रों के मुताबिक शाह ने यह भी कहा कि भाजपा ने तीन-तीन जाट नेताओं को राज्यपाल बनाया और सबसे अधिक विधायक और सांसद दिए। बैठक में शामिल एक नेता के मुताबिक, शाह ने जाट नेताओं से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जि‍ताने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से ही राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा और जाट समुदाय ने हमेशा उनकी अपील का सम्मान किया। वह चाहे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव हों या फिर 2017 का विधानसभा चुनाव। बैठक के बाद निकले कई जाट नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा में...

ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है, प्लीज चुनावों को टाल दीजिए, कांग्रेस नेता ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका

Image
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा () ने कोविड-19 की तीसरी लहर का हवाला देते हुए, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थगित करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में एक जनहित याचिका दायर की है। ‘राहुल प्रियंका सेना’ नामक संगठन बनाने वाले शर्मा ने याचिका में अदालत से अनुरोध किया है कि वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप तेजी से फैल रहा है इसलिए चुनाव स्थगित कर दिए जाएं। शर्मा ने याचिका में कहा है कि अगले 10 दिन में महामारी की तीसरी लहर आ सकती है और इसके दौरान आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की आपूर्ति किस प्रकार करनी है, इसके बारे में केंद्र और राज्य सरकारों से योजना पेश करने को कहा जाए। दिल्ली हाई कोर्ट में पीआईएल उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि सरकारों को, ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण के बारे में योजना बनाकर सौंपने को कहा जाए और निर्वाचन आयोग से को निर्देश दिया जाए कि पांच राज्यों में कुछ सप्ताह या महीनों के लिए चुनाव स्थगित कर दिए जाएं। शर्मा ने याचिका में कहा, 'अदालत को परमादेश की रिट जारी करनी चाहिए और निर्वाचन आयोग को निर्देश देना चाहिए कि सभी पांच राज्यों में कुछ महीने/सप...

'दरवाजा खुला है' पर जयंत का भाजपा को जवाब, उन 700+ किसानों को न्योता दो जिनके....

Image
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं के साथ बैठक की। बैठक का आयोजन बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पर हुआ। बैठक के बाद वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी ने एक गलत रास्ता चुना है यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे और उनको समझाएंगे। हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है। हम तो चाहते थे कि वो हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुना है। उनके इस बयान के तुरंत बाद जयंत चौधरी ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, 'न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!' सपा के साथ गठबंधन कर चुकी है रालोद जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है और दोनों ही पार्टी पश्चिमी यूपी में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। अमित शाह के साथ बैठक में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कोई गिले-शिकवे वाली बात नहीं है, सब से बैठकर बातचीत हुई और हमेशा ऐसी बात होती है। 2017 में भी बात हुई थी 2019 में भी बात हुई थी और 2014 में भी बात हुई आज भी बात हुई है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में म...

डेप्यूटेशन पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध हुआ तेज, 9 गैर-भाजपा शासित राज्य हुए लामबंद

Image
नयी दिल्ली: ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और झारखंड समेत अब तक नौ गैर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य आईएएस अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्र के प्रस्ताव के विरोध में यह कहते हुए साथ आ गए हैं कि यह देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने प्रस्ताव का बचाव करते हुए कहा है कि राज्य प्रतिनियुक्ति के लिए पर्याप्त संख्या में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को नहीं मुक्त कर रहे हैं जिससे केंद्र में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। राज्य की शक्ति छीनने का आरोप कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सूत्रों ने कहा कि केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर तक आईएएस अधिकारियों का प्रतिनिधित्व घट रहा है क्योंकि अधिकतर राज्य केंद्रीय प्रतिनियुक्ति रिजर्व (सीडीआर) के अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रहे हैं और केंद्र में सेवा के लिए उनके द्वारा प्रायोजित अधिकारियों की संख्या बहुत कम है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को एक कैडर आवंटित किया जाता है, जो राज्य और केंद्र शासित प्रदेश होता है। प्रत्येक कैडर क...

पडरौना सीट के कांग्रेस प्रत्‍याशी मनीष जायसवाल ने दिया इस्‍तीफा... आरपीएन सिंह आफ्टर इफेक्‍ट

Image
लखनऊ: यूपी में वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री () के बीजेपी में शामिल होने के बाद यूपी कांग्रेस में इस्‍तीफों की झड़ी लग गई। उनके बाद कुशीनगर की पडरौना (Padrauna seat) सीट से कांग्रेस के घोषित प्रत्‍याशी ने भी मंगलवार शाम को अपना इस्‍तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू को सौंप दिया। अपने इस्‍तीफे में मनीष जायसवाल ने कहा है कि वे मौजूदा हालात में कांग्रेस के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते। उनके साथ ही कुशीनगर के कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष राजकुमार भी कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा दे चुके हैं। दोनों नेताओं ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहे कि जहां हमारे नेता का सम्मान नहीं होगा वहां हम लोग नही रहेंगे। लल्‍लू पर लापरवाही का आरोप कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे राजकुमार सिंह का कहना है कि अजय कुमार लल्लू को जबसे कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं तब से आज तक जिला पार्टी कार्यालय नहीं गए हैं ऐसे में इस पार्टी से उम्मीद क्या किया जाएगा। हमारे नेता आरपीएन सिंह है और वह जिस पार्टी में रहेंगे हम लोग उनके साथ हैं। बीजेपी में जाने पर यह बोले आरएपीएन सिंह इससे पहले बीजेपी में ...