Posts

Showing posts from January, 2020

पुलवामा दोहराने की तैयारी में थे जैश आतंकी!

Image
जम्मू जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर नगरोटा इलाके में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी पुलवामा हमले को दोहराने की फिराक में थे। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है जिसमें आईईडी और आरडीएक्स जैसे घातक विस्फोटक भी मौजूद हैं जिससे साबित होता है कि आतंकियों को सामान्य श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। पुलिस ने आतंकियों को ले जा रहे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ चल रही है। ट्रक के चालक का नाम समीर अहमद डार है जो पिछले साल पुलवामा हमले को अंजाम देने वाल आदिल अहमद डार का चचेरा भाई है। आतंकियों के पास आरडीएक्स और आईईडी बरामद पुलिस के अनुसार, आतंकियों के पास आईईडी बम थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे नगरोटा के आस-पास कुछ ही दिनों में बड़े हमले की तैयारी में थे। उन्होंने इसे जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर एक सुविधाजनक लोकेशन में फेंक दिया था। पुलिस को भारी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला, इसमें एके राइफल्स, पिस्टल और ऐसे गोला बारूद थे जो बुलेटप्रूफ गाड़ियों को लेवल 3 तक भेद सकते हैं। डीजीपी ने बताया कि छह हथियार बरामद किये गए हैं, ...

करॉना लाइव अपडेट: भारतीयों की घर वापसी

Image
नई दिल्ली का खतरा हर दिन गहराता जा रहा है और अब तक में इस वायरस की चपेट में आने से 259 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 12,000 लोग चीन में करॉना से संक्रमित हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही करॉना को ग्लोबल इमर्जेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के देश चीन में रह रहे अपने नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रहे हैं। ने भी शुक्रवार को अपना एक विमान वुहान भेजा जो शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली वापस लौट आया। अमेरिका ने लगाई चीन की यात्रा कर चुके विदेशी नागरिकों पर रोक अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह लोक स्वास्थ्य को लेकर आपात स्थिति घोषित कर रहे हैं और इसके साथ ही उन विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं जिन्होंने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा की है। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सचिव एलेक्स अजार ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के परिवारों के निकट सदस्यों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो दो सप्ताह पहले चीन की यात्रा करके आ रहे हैं। यह आदेश दो फरवरी शाम पांच बजे...

शाहीन बाग पर बात को सरकार राजी, पर एक शर्त

Image
नई दिल्ली शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों से मोदी सरकार बात करने को तैयार है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का इसपर बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत को और उनकी शंकाओं को दूर करने को राजी है। लेकिन इसके साथ रविशंकर ने एक और बात कही। वह बोले कि ऐसा तब ही होगा जब शाहीन बाग के लोग भी बातचीत को तैयार होंगे। 'शाहीन बाग के लोग भी हों बातचीत को तैयार' कानून मंत्री का यह बयान एक निजी टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू के जरिए आया। कार्यक्रम में शाहीन बाग के भी कुछ नुमाइंदे मौजूद थे। उन्होंने रविशंकर से पूछा कि अबतक सरकार की तरफ से किसी ने बातचीत की कोशिश क्यों नहीं की। इसपर रविशंकर ने कहा कि वे लोग बातचीत को हमेशा तैयार हैं, लेकिन शाहीन बाग के कुछ नेताओं का बयान आता है कि बातचीत तबतक नहीं होगी जबतक सीएए वापस नहीं होगा। लेकिन अगर फिर भी प्रदर्शनकारियों की तरफ से संरचित रूप से बातचीत की गुजारिश आएगी तो वे जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी ऐसा बोलें कि वहीं बैठकर बातचीत होगी तो यह मुश्किल है। एनआरसी, मोदी, शाह का जि...

निर्भया केस: दूसरी बार टली फांसी, आगे क्या होगा?

Image
नई दिल्ली निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई। दिल्ली की एक कोर्ट ने चारों मुजरिमों की फांसी के वॉरंट की तामील पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बता दें कि पहले निर्भया गैंगरेप के दोषियों पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26), अक्षय ठाकुर (31) और मुकेश कुमार सिंह (32) को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन कोर्ट के रोक लगाने के बाद सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर 7 साल पुराने मामले में इंसाफ कब होगा? बताया जा रहा है कि निर्भया के दोषियों के पास कानूनी रास्ते अभी भी बचे हैं जिस वजह से फांसी में देरी हो रही है, आइए जानते हैं कि अब इस केस में आगे क्या होगा? दूसरी बार टली फांसी सबसे पहले बता दें कि निर्भया के दोषियों की दूसरी बार डेथ वॉरंट की तामील टाली गई है। पहली बार सात जनवरी को चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का डेथ वॉरंट जारी किया गया था। इस पर 17 जनवरी को रोक लग गई। उसी दिन फिर उन्हें एक फरवरी को फांसी देने के लिए दूसरा वॉरंट जारी किया गया जिस पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई। पढ़ें: उधर, निर्भया के एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने श...

शाहीन बाग पर बात को सरकार राजी, पर एक शर्त

Image
नई दिल्ली शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों से मोदी सरकार बात करने को तैयार है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का इसपर बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत को और उनकी शंकाओं को दूर करने को राजी है। लेकिन इसके साथ रविशंकर ने एक और बात कही। वह बोले कि ऐसा तब ही होगा जब शाहीन बाग के लोग भी बातचीत को तैयार होंगे। 'शाहीन बाग के लोग भी हों बातचीत को तैयार' कानून मंत्री का यह बयान एक निजी टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू के जरिए आया। कार्यक्रम में शाहीन बाग के भी कुछ नुमाइंदे मौजूद थे। उन्होंने रविशंकर से पूछा कि अबतक सरकार की तरफ से किसी ने बातचीत की कोशिश क्यों नहीं की। इसपर रविशंकर ने कहा कि वे लोग बातचीत को हमेशा तैयार हैं, लेकिन शाहीन बाग के कुछ नेताओं का बयान आता है कि बातचीत तबतक नहीं होगी जबतक सीएए वापस नहीं होगा। लेकिन अगर फिर भी प्रदर्शनकारियों की तरफ से संरचित रूप से बातचीत की गुजारिश आएगी तो वे जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी ऐसा बोलें कि वहीं बैठकर बातचीत होगी तो यह मुश्किल है। एनआरसी, मोदी, शाह का जि...

निर्भया केस: दूसरी बार टली फांसी, आगे क्या होगा?

Image
नई दिल्ली निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई। दिल्ली की एक कोर्ट ने चारों मुजरिमों की फांसी के वॉरंट की तामील पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बता दें कि पहले निर्भया के गैंगरेप के दोषियों पवन कुमार गुप्ता (25), विनय कुमार (26), अक्षय कुमार (31) और मुकेश कुमार सिंह (32) को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन कोर्ट के रोक लगाने के बाद सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर 7 साल पुराने मामले में इंसाफ कब होगा? बताया जा रहा है कि निर्भया के दोषियों के पास कानूनी रास्ते अभी भी बचे हैं जिस वजह से फांसी में देरी हो रही है, आइए जानते हैं कि अब इस केस में आगे क्या होगा? दूसरी बार टली फांसी सबसे पहले बता दें कि निर्भया के दोषियों की दूसरी बार डेथ वॉरंट की तामील टाली गई है। पहली बार सात जनवरी को चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का डेथ वॉरंट जारी किया गया था। इस पर 17 जनवरी को रोक लग गई। उसी दिन फिर उन्हें एक फरवरी को फांसी देने के लिए दूसरा वॉरंट जारी किया गया जिस पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई। पढ़ें: उधर, निर्भया के एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम क...

CAA-NRC: छोटा पड़ गया भिवंडी का 'शाहीन बाग'

Image
मुंबई नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए), एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने के लिए संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मिल्लत नगर के पास आंदोलन शुरू हो गया है। दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर शुरू हुए इस आंदोलन में हजारों महिलाएं शामिल हुईं। आंदोलन में इतनी तादाद में महिलाएं पहुंच गईं कि मिल्लत नगर का मैदान छोटा पड़ गया। बड़ी संख्या में महिलाएं मैदान के बाहर भिवंडी-नासिक रोड पर खड़ी रहीं। आंदोलन में कई महिलाएं तिरंगा लहरा रही थीं। यहां सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ नारेबाजी की गई। महिलाओं ने इंकलाब जिंदाबाद और फासीवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस आंदोलन को भिवंडी के पूर्व पुलिस उपायुक्त सुरेश खोपडे ने संबोधित किया। इस दौरान मंच पर 'संविधान बचाओ संघर्ष समिति' के संयोजक ऐड. किरण चन्ने, कॉम. विजय कांबले और मोहम्मद अली शेख भी मौजूद थे। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में एक महीने से भी अधिक समय से आंदोलन किया जा रहा है। देश और दुनिया के लिए शाहीनबाग का आंदोलन एक मिसाल बन गया है और इसी की तर्ज पर देश के विभिन्न शहरों के उन मैदानों को शाहीनबाग कहा जाने लगा है, जहां सीएए, एनआ...

CAA-NRC: छोटा पड़ गया भिवंडी का 'शाहीन बाग'

Image
मुंबई नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए), एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने के लिए संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मिल्लत नगर के पास आंदोलन शुरू हो गया है। दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर शुरू हुए इस आंदोलन में हजारों महिलाएं शामिल हुईं। आंदोलन में इतनी तादाद में महिलाएं पहुंच गईं कि मिल्लत नगर का मैदान छोटा पड़ गया। बड़ी संख्या में महिलाएं मैदान के बाहर भिवंडी-नासिक रोड पर खड़ी रहीं। आंदोलन में कई महिलाएं तिरंगा लहरा रही थीं। यहां सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ नारेबाजी की गई। महिलाओं ने इंकलाब जिंदाबाद और फासीवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस आंदोलन को भिवंडी के पूर्व पुलिस उपायुक्त सुरेश खोपडे ने संबोधित किया। इस दौरान मंच पर 'संविधान बचाओ संघर्ष समिति' के संयोजक ऐड. किरण चन्ने, कॉम. विजय कांबले और मोहम्मद अली शेख भी मौजूद थे। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में एक महीने से भी अधिक समय से आंदोलन किया जा रहा है। देश और दुनिया के लिए शाहीनबाग का आंदोलन एक मिसाल बन गया है और इसी की तर्ज पर देश के विभिन्न शहरों के उन मैदानों को शाहीनबाग कहा जाने लगा है, जहां सीएए, एनआ...

दो दशकों में सबसे कम बढ़ेगी भारत की 'इनकम'!

Image
नई दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष भारत में 'प्रति व्यक्ति (एनएनआई) 6.8% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। 2002-03 के बाद से यह दर सबसे कम होगी। हालांकि यह केवल अग्रिम अनुमान है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो लगभग दो दशकों में पहली बार होगा जब प्रति व्यक्ति विकास दर 7% से नीचे जाएगी। 2014-15 और 2019-20 के बीच, प्रति व्यक्ति एनएनआई केवल दो बार 2016-17 और 2018-19 में डबल डिजिट में बढ़ी है। प्रोविजनल एस्टिमेट के अनुसार, 2018-19 में प्रति व्यक्ति एनएनआई 126,406 रुपये आंकी गई थी और 2019-20 के लिए यह 135,050 रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि ये आंकड़े उस वर्ष की कीमतों के हिसाब से हैं। पिछले चार वर्षों से प्रति व्यक्ति एनएनआई ग्रोथ में लगातार गिरावट देखी गई है। क्यों महत्वपूर्ण है एनएनआई (जीएनपी) से विमूल्यन (समय के साथ उत्पाद की कीमत में आने वाली कमी) घटाने के बाद बची कीमत एनएनआई कहलाती है। देश या देश के बाहर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य कहलाता है। एनएनआई का महत्व इसलिए भी है क्योंकि क्योंकि यह देश की आर्थिक विकास दर और कुल आय की सबसे सटीक तस्व...

दिल्ली: अभी 2 दिन और रहेगी ठंड, फिर मिलेगी राहत

दिल्ली: अभी 2 दिन और रहेगी ठंड, फिर मिलेगी राहत

जामिया फायरिंग: 'कट्टा था या फोन समझ नहीं पाए'

Image
नई दिल्ली जामिया नगर इलाके में गुरुवार दोपहर को नाबालिग द्वारा की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने अपनी सफाई दी है। अधिकारियों का कहना है कि वहां सबकुछ इतना जल्दी-जल्दी हुआ कि फोर्स यह समझ ही नहीं पाई कि आरोपी ने कट्टा निकाला है या मोबाइल फोन। जब तक पुलिस इस बात को समझ पाती कि वह मोबाइल फोन निकालकर विडियो नहीं बना रहा है बल्कि कट्टा तान रहा है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसने गोली चला दी थी। पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से कोई देरी या लापरवाही नहीं बरती गई। वहां तैनात पुलिस के पास तो कोई हथियार तक नहीं था। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। लेकिन इसी बीच भीड़ में से ही निकले नाबालिग ने गोलीबारी कर दी। पुलिसकर्मियों को इसका अंदाजा तक नहीं था कि कोई शख्स इस तरह से यहां आकर गोली चला देगा। लेकिन इस घटना के बाद से पुलिस फोर्स और सतर्क हो गई है, ताकि इस तरह की घटना को कोई दोहरा ना दे। सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने वाली स्पेशल सेल को भी इस वायरल मेसेज के बारे में नहीं पता लग सका, जिसमें आरोपी 28 जनवरी से शाहीन बाग ...

जामिया फायरिंग: 'कट्टा था या फोन समझ नहीं पाए'

Image
नई दिल्ली जामिया नगर इलाके में गुरुवार दोपहर को नाबालिग द्वारा की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने अपनी सफाई दी है। अधिकारियों का कहना है कि वहां सबकुछ इतना जल्दी-जल्दी हुआ कि फोर्स यह समझ ही नहीं पाई कि आरोपी ने कट्टा निकाला है या मोबाइल फोन। जब तक पुलिस इस बात को समझ पाती कि वह मोबाइल फोन निकालकर विडियो नहीं बना रहा है बल्कि कट्टा तान रहा है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसने गोली चला दी थी। पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से कोई देरी या लापरवाही नहीं बरती गई। वहां तैनात पुलिस के पास तो कोई हथियार तक नहीं था। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। लेकिन इसी बीच भीड़ में से ही निकले नाबालिग ने गोलीबारी कर दी। पुलिसकर्मियों को इसका अंदाजा तक नहीं था कि कोई शख्स इस तरह से यहां आकर गोली चला देगा। लेकिन इस घटना के बाद से पुलिस फोर्स और सतर्क हो गई है, ताकि इस तरह की घटना को कोई दोहरा ना दे। सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने वाली स्पेशल सेल को भी इस वायरल मेसेज के बारे में नहीं पता लग सका, जिसमें आरोपी 28 जनवरी से शाहीन बाग ...

करॉना: 324 भारतीयों संग आ रही है स्‍पेशल फ्लाइट

Image
नई दिल्‍ली एयर इंडिया का स्‍पेशल विमान चीन के से शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। इस विमान में 324 भारतीयों को वापस लाया गया है। वुहान, हुबेई की प्रांतीय राजधानी है। यहां 700 से अधिक भारतीय रहते हैं। चीन में अब तक करॉना ने 213 लोगों की जान ले ली है और अब तक 10,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एयर इंडिया के एक प्रवक्‍ता ने बताया, '324 यात्रियों के साथ वुहान से भारत के लिए स्‍पेशल फ्लाइट उड़ान भर चुकी है। इसके भारत सुबह 7:30 बजे तक पहुंचने की संभावना है।' इस बीच चीन के वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए सेना ने बड़ी तैयारी की है। भारतीयों को लाने चीन के लिए उड़ा एयर इंडिया का प्लेन वुहान में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे लैंड कर गया था। पढ़ें: सेना ने मानेसर में बनाया केंद्र आईटीबीपी ने भी दिल्ली में ऐसी व्यवस्था की है, जहां 600 लोगों के इलाज, देखभाल के लिए अलग से बिस्तर की व्यवस्था रहेगी। सेना ने हरियाणा के मानेसर में एक केंद्र बनाया है, जहां चीन से आए लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। पहले यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच की जाएगी और उसके बाद उन्हें मानेसर स्थित कें...

निर्भया केस: मेरठ लौटा जल्‍लाद, लॉकर में रस्सियां

Image
नई दिल्ली कोर्ट के अगले आदेश तक के चारों पर नहीं लटकाया जा सकेगा। यह आदेश मिलते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी देने की तैयारियों को रोक दिया। मेरठ से आए जल्लाद पवन को भी मेरठ जाने के लिए बोल दिया गया है। फांसी के फाइनल ट्रायल के बाद रस्सियों पर बटर लगाकर उन्हें सुरक्षित लॉकर में रखवा दिया गया। जेल सूत्रों ने बताया कि 1 फरवरी के लिए विनय को छोड़कर बाकी तीन पवन, अक्षय और मुकेश को फांसी पर लटकाने की तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली गईं थीं। गुरुवार को इन तीनों से इनकी अंतिम मुलाकात के बारे में भी पूछ लिया गया था। इसी वजह से अक्षय को छोड़कर बाकी दो के परिवारवालों ने शुक्रवार को इनसे मुलाकात भी की थी। शुक्रवार को अक्षय से मिलने का संभावित अंतिम दिन होने के बावजूद इसके परिवार से कोई मिलने नहीं आया। जेल सूत्रों का कहना है कि ऐसे मामले में जब एक की दया याचिका खारिज होने पर सभी की फांसी 14 दिन के लिए रुक गई थी तो ऐसा कोई सिस्टम बनाना चाहिए कि एक ही मामले के एक से अधिक दोषियों को भी अगर फांसी से बचने के लिए दया याचिका लगानी है तो वह भी सब एक साथ ही लगाएं। शनिवार को मेरठ लौट जाएगा पवन तिहाड़ जेल प...

पाकिस्तान से विपक्ष का रिश्ता क्या कहलाता है: शाह

Image
नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान के इंट्रेस्ट लेने की बात सामने आते ही बीजेपी को विपक्षियों पर हमला बोलने की एक और नई वजह मिल गई है। पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के द्वारा 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने की अपील किए जाने के बाद बीजेपी ने विपक्षियों पर हमले और तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को चुनावी जनसभाओं में केंद्रीय गृह मंत्री ने भी पूछा कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का क्या रिश्ता है? शकूर बस्ती की जनसभा में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, 'देशभर ने इन दोनों घटनाओं के कारण गौरव का अनुभव किया, मगर वोट बैंक के तुष्टिकरण वाली टोली सबूत मांगती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, तो ये लोग भी सबूत मांगते हैं। वो कश्मीर से धारा-370 हटाने का विरोध करते हैं, तो ये लोग भी विरोध करते हैं। वो राम मंदिर के निर्माण और नागरिकता संशोधन कानून पर सवाल उठाते हैं, तो ये लोग भी सवाल करने लगते हैं।' को बना दिया वोट बैंक उन्‍होंने कहा, ...

हितेश चंद्र यूपी के कार्यकारी DGP, जानें कौन

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। यूपी के मुख्यमंत्री ने भी हितेश चंद्र अवस्थी के नाम को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि 1985 बैच के आईपीएस अफसर हितेश चंद्र की गिनती ईमानदार अधिकारियों में की जाती है। उन्होंने 13 वर्षों तक सीबीआई में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हितेश चंद्र अवस्थी जून 2021 में सेवानिवृत्त होंगे। बता दें कि के रिटायरमेंट के साथ ही नए डीजीपी को लेकर कई नामों पर मंथन चल रहा था। इनमें आनंद कुमार, हितेश अवस्थी और डीएस चौहान के नाम प्रमुख थे। इन नामों में से हितेश चंद्र के नाम को आखिरकार फाइनल कर लिया गया। लखनऊ के रहने वाले हैं हितेश चंद्र बता दें कि हितेश चंद्र अवस्थी का गृह जनपद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है। 30 जून 1961 को जन्मे हितेश चंद्र के पिता का नाम राम चंद्र अवस्थी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हितेश चंद्र ने पॉलिटिकल साइंस से एम, डिप्लोमेसी से एम.फिल, पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन से भी एम.फिल किया है। उधर, लखनऊ में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को रैतिक परेड के साथ विदाई दी गई। from Met...

6 साल की बच्ची से यौन शोषण, 10 साल की कैद

Image
मुंबई मुंबई की पॉक्सो कोर्ट ने साल 2016 में एक बच्ची के साथ हुए यौन शोषण के मामले में एक वैन चालक को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में हुई बहस के बाद अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला दिया है। केस में आरोपी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने जुर्माने की राशि में से 10 हजार रुपये पीड़िता के परिवार को देने का आदेश दिया है। केस के अनुसार, 11 फरवरी 2016 को आरोपी वैन चालक ने अंधेरी के एक स्कूल में पढ़ने वाली 6 वर्षीय छात्रा का यौन शोषण किया था। छात्रा के घर पहुंचने के बाद कपड़ों पर लगे दाग देखकर उसकी मां ने जब उससे पूछताछ की तो बच्ची ने इस घटना की जानकारी उसे दी। इस घटना के अगले दिन आरोपी ने फिर एक बार छात्रा का यौन शोषण किया और बच्ची को उसके माता-पिता की हत्या करने की धमकी भी दी। मां से बच्ची ने की थी शिकायत इसके बाद बच्ची ने स्कूल की टीचर से इसकी शिकायत की। घर पहुंचने पर जब बच्ची ने मां को इसकी जानकारी दी तो उसके अभिवावक उसे लेकर स्कूल पहुंचे। यहां गेट पर खड़े आरोपी रहमान को बच्ची ने पहचान लिया। हालांकि बच्ची की मां को साथ देखकर रहमान वहां से फरार हो गया...

फर्रुखाबाद: योगी-UP पुलिस को शाह की बधाई

Image
नई दिल्ली/फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक शख्स द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों को आजाद कराने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस की तारीफ की है। करीब 11 घंटे तक चले इस बंधक संकट के सूत्रधार सुभाष बाथम को पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे मार गिराया, जबकि उसकी पत्नी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बंधक बनाए सभी बच्चों को पुलिस द्वारा अपनी कुशल रणनीति व योजना से सुरक्षित छुड़वाना प्रशंसनीय है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं।' पढ़ें: फर्रुखाबाद के करथिया गांव में सुभाष नाम के सिरफिरे शख्स ने जन्मदिन मनाने के बहाने 21 बच्चों को दोपहर के वक्त बंधक बना लिया था। बच्चे वापस नहीं लौटे तो मासूमों के परिवारवालों ने सुभाष बाथम के घर का रुख किया। यहां जब लोग पहुंचे तो सुभाष ने उन पर फायरिंग कर दी। फिर ग्रामीणों ने आनन-फानन डायल 112 को फोन कर मामले की सूचना दी। पुलिस ने सुभाष के एक दोस्त को उससे बातचीत करने के लिए भेजा। ...

फर्रुखाबाद: भीड़ ने सिरफिरे की पत्नी को मार डाला

Image
हिमांशु तिवारी, फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद जिले में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के साथ आखिरकार 21 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने ढेर कर दिया। इस घटना में सुभाष की सनक की सजा उसकी पत्नी रूबी को भी भुगतनी पड़ी। नाराज ग्रामीणों ने सुभाष के घर पर पत्थरबाजी के साथ उसकी पत्नी रूबी की भी पिटाई की थी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। बाद में रूबी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एनबीटी ऑनलाइन ने इस ऑपरेशन के कई अहम पहलुओं को जानने के लिए फर्रुखाबाद एसपी डॉ. अनिल मिश्रा से बात की। एसपी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया, 'रात तकरीबन 1 बजे घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। हमें इस बात का डर था कि बच्चों के साथ कुछ गलत न हो। सुभाष अपने घर के दरवाजे में बने छेद से फायरिंग कर रहा था। हमने टीम के साथ सुभाष के घर का पीछे वाला दरवाजा तोड़ दिया। हम जैसे ही पहुंचे तो सुभाष ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसने पुलिस टीम पर बम भी फेंका था। हमारा नेतृत्व आईजी रेंज मोहित अग्रवाल कर रहे थे। साथ में स्वाट प्रभारी दिनेश गौतम और उनकी टीम, एएसपी त्रिभुवन सिंह और कई अन्य प...

BJP ने क्यों खेला साइना पर दांव? जानें गणित

Image
प्रेमदेव शर्मा, मेरठ दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग (8 फरवरी) से पहले बैडमिंटन स्टार ने जॉइन कर सबको चौंका दिया। अपनी बड़ी बहन के साथ बीजेपी में शामिल होकर साइना ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की वजह पीएम नरेंद्र मोदी हैं, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है। हालांकि, इसके पीछे बीजेपी की कुछ और ही रणनीति है। सवाल यह भी उठता है कि बीजेपी ने साइना नेहवाल पर क्यों दांव लगाया है? दरअसल, साइना नेहवाल जाट बिरादरी से आती हैं। साइना के पिता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत के रहने वाले हैं। वह हिसार में नौकरी करते थे। इस तरह से साइना का उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों राज्य से रिश्ता है। पश्चिमी यूपी की 7 लोकसभा और दो दर्जन विधानसभा सीटें जाट बहुल इलाके में आती हैं। हरियाणा में जाट कितने अहम हैं इसका पता बीजेपी को इस बार के विधानसभा चुनाव में लग चुका है। ऐसे में जानकार साइना के बीजेपी में एंट्री के सियासी गुणा-गणित तलाशने में जुट गए हैं। यूपी और हरियाणा में जाट बड़ी ताकत दरअसल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बीते पांच दशकों में जाट लगातार बड़ी राजनीतिक ताकत रहे। 2014 आम चुनाव में भी इस...

बंद होगा स्कूटर इंडिया, अधर में 747 कर्मचारी

Image
लखनऊ देश को लम्ब्रेटा, विजय डीलक्स और विजय सुपर जैसे स्कूटर देने वाले () को केंद्र सरकार ने बंद करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब चल रही है। लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड बंद करने का सरकारी आदेश भी पहुंच गया है। इसके लिए 20 दिन का वक्त दिया गया है। स्कूटर इंडिया को बंद करने के आदेश जारी होने के बाद इसके कर्मचारियों का भविष्य संकट में आ गया है। कर्मचारियों ने स्कूटर इंडिया लिमिटेड के गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया। भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर आर निवासुलु के नाम भेजे गए पत्र में कंपनी बंद करने और 20 दिन के भीतर असेट और लाइबिलिटी की जानकारी भेजने को कहा गया है। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट बंदी पर अंतिम मुहर लगाएगी। लेटर 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया है। कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को गुरुवार को बंदी का आदेश आने की जानकारी हुई तो उन्होंने गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय स...

अंग्रेजों के काले कानून जैसा है CAA: उर्मिला

Image
मुंबई के खिलाफ सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों के विरोध करने के बाद अब ऐक्ट्रेस ने भी इस कानून की आलोचना की है। उर्मिला ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट ऐक्ट से की है। रॉलेट ऐक्ट को ब्रिटिश शासकों ने 1919 में दूसरे विश्व युद्ध के बाद पास कराया था और इस कानून को इतिहास में काले कानून की संज्ञा दी जाती है। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा,'1919 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट ऐक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट ऐक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेंडमेट ऐक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।' बॉलीवुड के 300 कलाकारों ने जारी किया था बयान बता दें कि उर्मिला से पहले बॉलीवुड से जुड़े तमाम अन्य लोगो ने भी नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना की थी। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, फिल्म निर्माता मीरा नायर, गायक टीएम कृष्णा, लेखक अमिताव घोष, इतिहासकार रोमिला थापर समेत 3...

बंद होगा स्कूटर इंडिया, अधर में 747 कर्मचारी

Image
लखनऊ देश को लम्ब्रेटा, विजय डीलक्स और विजय सुपर जैसे स्कूटर देने वाले () को केंद्र सरकार ने बंद करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब चल रही है। लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड बंद करने का सरकारी आदेश भी पहुंच गया है। इसके लिए 20 दिन का वक्त दिया गया है। स्कूटर इंडिया को बंद करने के आदेश जारी होने के बाद इसके कर्मचारियों का भविष्य संकट में आ गया है। कर्मचारियों ने स्कूटर इंडिया लिमिटेड के गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया। भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर आर निवासुलु के नाम भेजे गए पत्र में कंपनी बंद करने और 20 दिन के भीतर असेट और लाइबिलिटी की जानकारी भेजने को कहा गया है। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट बंदी पर अंतिम मुहर लगाएगी। लेटर 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया है। कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को गुरुवार को बंदी का आदेश आने की जानकारी हुई तो उन्होंने गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय स...

अंग्रेजों के काले कानून जैसा है CAA: उर्मिला

Image
मुंबई के खिलाफ सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों के विरोध करने के बाद अब ऐक्ट्रेस ने भी इस कानून की आलोचना की है। उर्मिला ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट ऐक्ट से की है। रॉलेट ऐक्ट को ब्रिटिश शासकों ने 1919 में दूसरे विश्व युद्ध के बाद पास कराया था और इस कानून को इतिहास में काले कानून की संज्ञा दी जाती है। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा,'1919 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट ऐक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट ऐक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेंडमेट ऐक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।' बॉलीवुड के 300 कलाकारों ने जारी किया था बयान बता दें कि उर्मिला से पहले बॉलीवुड से जुड़े तमाम अन्य लोगो ने भी नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना की थी। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, फिल्म निर्माता मीरा नायर, गायक टीएम कृष्णा, लेखक अमिताव घोष, इतिहासकार रोमिला थापर समेत 3...

शरजील पर शाह संग शिवसेना, सरकार में तकरार!

Image
अंबरीश मिश्रा, मुंबई असम को पूर्वोत्तर और देश से अलग करने का बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना ने अपने संपादकीय में शरजील पर जो रुख दिखाया है, उससे वहां की महाविकास अघाडी सरकार में तकरार हो सकती है। एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से राज्य में शिवसेना गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भड़काऊ और देशविरोधी बयाने देने वाले शरजील पर मोदी सरकार के ऐक्शन का समर्थन किया है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है, 'नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और आंदोलन शुरू है। लेकिन इस पूरे आंदोलन के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था। इन सब आंदोलनों पर टांग ऊपर करने का काम शरजील इमाम ने दिया। शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे। चिकन नेक मुस्लिमों का ही है। ऐसा बयान देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है। चिकन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकन नेक कहा जाता है। इस चिकन नेक...

CAA: भारत आए पाक से 200 हिंदू परिवार

Image
अमृतसर केंद्र सरकार द्वारा संसद में के पास कराने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले कई परिवार अपने पूरे सामान के साथ वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आने लगे हैं। सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के तहत सिटिजनशिप देने के लिए 31 दिसंबर 2014 के पहले भारत आने वालों को ही योग्य बताया है। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान में रहने वाले करीब 200 हिंदू परिवार अब तक वाघा सीमा के जरिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आ चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, नए कानून के पास होने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले जिन परिवारों के लोग वाघा सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुए हैं, उन सभी को सरकार ने टूरिस्ट वीजा जारी किया है। हालांकि जिस तरह से यह लोग पैदल अपना सामान लेकर भारत में दाखिल हुए हैं, उससे यह माना जा रहा है कि यह सभी भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। टूरिस्ट वीजा को अब तक उन लोगों को जारी किया जाता है, जो कि भारत में अपने रिश्तेदारों या अन्य लोगों से मिलने के लिए एक निश्चित अवधि के लिए यहां की यात्रा पर आते हैं। 'भारत में ऐसे प्रवेश सामान्य नहीं' सूत्रों का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी ह...

फार्रुखाबाद: आरोपी की मौत, पुलिस को इनाम

Image
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में करीब 11 घंटे चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार पुलिस ने बंधक बनाए गए सभी 20 बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। इस दौरान एनकाउंटर में आरोपी सुभाष की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि क्रॉस-फायरिंग में उसकी जान चली गई। इससे पहले उसने खत लिखकर बताया था कि लंबे वक्त से सरकारी योजना के तहत घर और टॉइलट की मांग कर रहा था जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। माना जा रहा था कि इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया था। यूं हुआ एनकाउंटर मौके पर पहुंचे कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने सुभाष के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया, 'सुभाष क्रॉस फायरिंग में मारा गया। 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग ऑपरेशन में घायल हुए हैं। उसके घर से राइफल और तमंचे बरामद हुए हैं। वह कई दिनों तक पुलिस से मोर्चा लेना चाहता था।' जानकारी के मुताबिक गांववालों ने उसके घर पर पथराव किया था जिसमें घर का दरवाजा टूट गया और मौका देखकर पुलिस ने बच्चों को बचा लिया। यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: CM योगी ने किया इनाम का ऐलान यूपी अडिशनल चीफ सेक्रटरी और प्रिंसिपल सेक्रटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया है कि मुख्यम...

विदेश मंत्रालय में 50 साल का सबसे बड़ा चेंज

Image
इंद्राणी बागची, नई दिल्ली विदेश मंत्रालय करीब-करीब आधी सदी की सबसे बड़ी पुनर्गठन प्रक्रिया से गुजर रहा है। इसके साथ ही यह आरंभ से अंत तक सांगठनिक सुधारों को लागू करने वाला केंद्र सरकार का पहला मंत्रालय बन गया है। विदेश मंत्रालय का प्रबंधन और कार्य संरचना आधुनिक प्रथाओं के अनुकूल नहीं थी, इसलिए देश की विदेश नीति की मांगों को पूरा करने में असक्षम साबित हो रही थी। नए जमाने की विदेश नीति ज्यादा पेचीदा और विविधतापूर्ण हो गई है। बदलावों को परखने का लंबा वक्त हर्ष श्रृंगला नए विदेश सचिव का पदभार संभाल चुके हैं। ऐसे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंत्रालय के सांगठनिक ढांचे में बदलाव की योजनाओं को लागू करने में जुट गए हैं। इन बदलावों को लेकर श्रृगंला और जयशंकर के विचार मिलने के कारण काम आसान हो रहा है। चूंकि अभी सरकार का लंबा कार्यकाल बचा है, इसलिए बदलावों को देखने-परखने और मांग के अनुरूप फिर से बदलाव करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा। बन रहे अलग-अलग वर्टिकल्स बदलाव के बाद विदेश मंत्रालय का नया ढांचा कॉर्पोरेट जैसा हो जाएगा। इसमें आर्थिक-व्यापारिक कूटनीति, विकास भागीदारी, वाणिज्यिक दूतावास (कॉन्स...

देविंदर को हिज्बुल से मिलती थी 'तय सैलरी'?

Image
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए पूर्व डीएसपी को आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिदीन से पूरे साल 'तय सैलरी' के तहत पैसे मिलते थे। बता दें कि हिजबुल के ही आतंकी नवीद मुश्ताक के साथ देविंदर को 11 जनवरी को पकड़ा गया था जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी जांचकर्ताओं ने दी है। जम्मू से पाकिस्तान जाने का प्लान रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देविंदर ने न सिर्फ नवीद को ट्रांसपोर्ट करने और छिपने के लिए जगह देने के लिए हिजबुल से पैसे लिए, बल्कि पूरे साल मदद करते रहने के लिए भी नियम से पैसे लेता था। एक अधिकारी ने अखबार को बताया, 'जब उसे पकड़ा गया तो वह नवीद को सर्दी में रुकाने के लिए जम्मू ले जा रहा था। उसके बाद उसे वहां से पाकिस्तान जाना था।' यह भी पढ़ें: नवीद के पेरोल पर था अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान जाने के लिए वे क्या रास्ता लेते थे, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि देविंदर 20-30 लाख रुपये के लिए समझौता कर रहा था लेकिन उसे पूरा पेमेंट नहीं दिया गया था। वह पहले भी ऐसे नवीद को जम्मू ले जा चुका ...

जामिया फायरिंग: कट्टा, रुपये कहां से? 5 सवाल

भारत में मिले करॉना के पहले मरीज का क्या हाल

Image
तिरुवनंतपुरम दुनिया को डराने वाले की भारत में एंट्री हो गई है। इस अबूझ वायरस का केंद्र बने चीन के वुहान शहर से लौटी केरल की मेडिकल छात्रा के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केरल सरकार ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस छात्रा को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि वुहान से लौटी छात्रा के करॉना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उसे त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के एक अलग वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा को बुखार और गले में सूजन की शिकायत थी, जिसके बाद चार घंटे तक उसके टेस्ट कराए गए थे। पढ़ें: टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर छात्रा को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। केरल के त्रिशूर में सरकारी अस्पताल पहुंचे लोगों को मास्क लगाकर सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। दरअसल, चीन से लौटे 800 से ज्यादा लोगों को केरल के अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है। पढ़ें: भारतीयों को एयर लिफ्ट कराने की तैयारी में सरकार इस बीच भ...

UP: सब बच्चे छूटे, आरोपी ने बताई 'मजबूरी'

Image
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को हुई जिस घटना ने देशभर में खलबली मचा दी और सरकार के होश उड़ा दिए, उसमें बंधक बनाए गए सभी बच्चे आखिरकार छोड़ दिए गए हैं। बता दें कि यहां एक शख्स ने बर्थडे पार्टी का बहाना कर 20 बच्चों को बंधक बना लिया और जब उससे बातचीत करने की कोशिश की गई तो उसने गोली-बारूद चलाना शुरू कर दिया। हालांकि, उसने खत लिखकर इसके पीछे की वजह बताई और आखिरकार 11 घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद सभी बच्चों को छोड़ दिया। खत भेजकर बताईं मांगें आरोपी सुभाष के दोस्तों के जरिए पुलिस ने उससे बातचीत की। उसे बच्चों को छोड़ने के लिए मनाया जा रहा था जिसके बाद उसने 10 महीने के एक बच्चे को बाहर भेज दिया। इसके साथ ही उसने अपनी मांगों वाला एक खत भी भेजा। उसने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर और टॉइलट जैसी सहूलियतें देने से अधिकारियों ने इनकार कर दिया। माना जा रहा है इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। यह भी पढ़ें: प्रधान ने कॉलोनी देने से किया इनकार सुभाष ने खत में बताया है कि वह फर्रुखाबाद जिले के गांव करथिया में मोहम्मदाबाद थाने का रहने वाला है और मजदूरी करके अप...

सेक्स टॉय में फंसा पीनस, गैस कटर से निकाला

Image
मुंबई मुंबई में एक शख्स का जीवन के चिकित्सकों ने बचा लिया। यौन उत्तेजना के लिए एक लोहे की रिंग का इस्तेमाल कर रहे इस शख्स का प्राइवेट पार्ट 3 एमएम की इस रिंग में फंस गया था। इस केस के सामने आने के बाद जेजे अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी कर किसी तरह उसके प्राइवेट पार्ट को बाहर निकाला। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की भी मदद ली गई, जिसकी मदद से रिंग को गैस कटर से काटकर प्राइवेट पार्ट को इससे बाहर निकाला जा सका। डॉक्टरों के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए एक मेटल रिंग का इस्तेमाल शुरू किया था। इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट इस रिंग में फंस गया। हालांकि शर्म के कारण इस शख्स ने अपने परिवार को यह सोचकर कुछ नहीं बताया कि वह किसी तरह अपने प्राइवेट पार्ट को रिंग से बाहर निकाल लेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ गई। दर्द के कारण कराह रहे शख्स को तत्काल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। PWD के अधिकारियों से मांगी गई मदद जेजे अस्पताल में यूरॉलजी विभाग के चिकित्सकों ने पहले रिंग को तमाम चिकित्सकीय तरीकों से बाहर निकालने ...

शाह के बयान पर सिब्बल, हम देश के साथ, पर..

Image
नई दिल्ली जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। गृह मंत्री चुनाव प्रचार के दौरान सीएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अब कांग्रेस ने उनपर निशाना साध लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि शाह की पार्टी ही देश नहीं है। दरअसल, सिब्बल ने ट्वीट कर शाह के दिल्ली चुनाव प्रचार में के साथ या भारत माता के साथ वाले बयान पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि वह देश के साथ हैं। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'अमित शाह ने कहा था कि आप तय करें कि आप देश के साथ हैं या शाहीन बाग के साथ। तो हमने तय कर लिया है। हम देश के साथ हैं, आपके साथ नहीं। आप केवल सरकार हैं (जनता के मुद्दों से दूर) और आपकी पार्टी देश नहीं है।' गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष शाह ने नजफगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाहीन बाग की चर्चा की। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को लोगों का हर एक वोट बताएगा कि वे शाहीन बाग के साथ हैं या भारत माता के साथ। शाह ने आगे कहा कि लोग इतने जोर से ईवीएम का बटन दबाएं कि शाहीन बाग में करंट लगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी और...

शरजील पर शाह संग शिवसेना, सरकार में तकरार!

Image
अंबरीश मिश्रा, मुंबई असम को पूर्वोत्तर और देश से अलग करने का बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना ने अपने संपादकीय में शरजील पर जो रुख दिखाया है, उससे वहां की महाविकास अघाडी सरकार में तकरार हो सकती है। एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से राज्य में शिवसेना गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भड़काऊ और देशविरोधी बयाने देने वाले शरजील पर मोदी सरकार के ऐक्शन का समर्थन किया है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है, 'नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और आंदोलन शुरू है। लेकिन इस पूरे आंदोलन के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था। इन सब आंदोलनों पर टांग ऊपर करने का काम शरजील इमाम ने दिया। शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे। चिकन नेक मुस्लिमों का ही है। ऐसा बयान देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है। चिकन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकन नेक कहा जाता है। इस चिकन नेक...

शरजील पर शाह संग शिवसेना, सरकार में तकरार!

Image
अंबरीश मिश्रा, मुंबई असम को पूर्वोत्तर और देश से अलग करने का बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना ने अपने संपादकीय में शरजील पर जो रुख दिखाया है, उससे वहां की महाविकास अघाडी सरकार में तकरार हो सकती है। एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से राज्य में शिवसेना गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भड़काऊ और देशविरोधी बयाने देने वाले शरजील पर मोदी सरकार के ऐक्शन का समर्थन किया है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है, 'नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और आंदोलन शुरू है। लेकिन इस पूरे आंदोलन के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था। इन सब आंदोलनों पर टांग ऊपर करने का काम शरजील इमाम ने दिया। शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे। चिकन नेक मुस्लिमों का ही है। ऐसा बयान देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है। चिकन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकन नेक कहा जाता है। इस चिकन नेक...

सेक्स टॉय में फंसा पीनस, डॉक्टरों ने गैस कटर से निकाला

Image
मुंबई मुंबई में एक शख्स का जीवन के चिकित्सकों ने बचा लिया। यौन उत्तेजना के लिए एक लोहे की रिंग का इस्तेमाल कर रहे इस शख्स का प्राइवेट पार्ट 3 एमएम की इस रिंग में फंस गया था। इस केस के सामने आने के बाद जेजे अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी कर किसी तरह उसके प्राइवेट पार्ट को बाहर निकाला। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की भी मदद ली गई, जिसकी मदद से रिंग को गैस कटर से काटकर प्राइवेट पार्ट को इससे बाहर निकाला जा सका। डॉक्टरों के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए एक मेटल रिंग का इस्तेमाल शुरू किया था। इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट इस रिंग में फंस गया। हालांकि शर्म के कारण इस शख्स ने अपने परिवार को यह सोचकर कुछ नहीं बताया कि वह किसी तरह अपने प्राइवेट पार्ट को रिंग से बाहर निकाल लेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ गई। दर्द के कारण कराह रहे शख्स को तत्काल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। PWD के अधिकारियों से मांगी गई मदद जेजे अस्पताल में यूरॉलजी विभाग के चिकित्सकों ने पहले रिंग को तमाम चिकित्सकीय तरीकों से बाहर निकालने ...

सेक्स टॉय में फंसा पीनस, डॉक्टरों ने गैस कटर से निकाला

Image
मुंबई मुंबई में एक शख्स का जीवन के चिकित्सकों ने बचा लिया। यौन उत्तेजना के लिए एक लोहे की रिंग का इस्तेमाल कर रहे इस शख्स का प्राइवेट पार्ट 3 एमएम की इस रिंग में फंस गया था। इस केस के सामने आने के बाद जेजे अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी कर किसी तरह उसके प्राइवेट पार्ट को बाहर निकाला। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की भी मदद ली गई, जिसकी मदद से रिंग को गैस कटर से काटकर प्राइवेट पार्ट को इससे बाहर निकाला जा सका। डॉक्टरों के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए एक मेटल रिंग का इस्तेमाल शुरू किया था। इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट इस रिंग में फंस गया। हालांकि शर्म के कारण इस शख्स ने अपने परिवार को यह सोचकर कुछ नहीं बताया कि वह किसी तरह अपने प्राइवेट पार्ट को रिंग से बाहर निकाल लेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ गई। दर्द के कारण कराह रहे शख्स को तत्काल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। PWD के अधिकारियों से मांगी गई मदद जेजे अस्पताल में यूरॉलजी विभाग के चिकित्सकों ने पहले रिंग को तमाम चिकित्सकीय तरीकों से बाहर निकालने ...

CAA Protest: जामिया में चली गोली, एक युवक घायल

Image
नई राजधानी दिल्ली में के विरोध में चल रहे में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को यूनिवर्सिटी इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अनजान शख्स ने गोली चला दी। शख्स की गोली से मार्च में शामिल जामिया का एक छात्र घायल हो गया है। घायल छात्र को होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए छात्र का नाम शादाब है। बता दें कि गुरुवार को जामिया से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। गोली चलाने वाला शख्स कैमरे में कैद हो गया है। विडियो में शख्स को पिस्टल निकालते और गोली चलाते देखा जा सकता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Oqvyzl

बोडो संगठनों के 1615 कैडरों ने किया समर्पण

Image
गुवाहाटी केंद्र और राज्य से त्रिस्तरीय समझौते के बाद आज बोडो संगठन के 1,615 कैडर ने गुवाहाटी में आत्मसमर्पण किया। बोडो कैडरों के समर्पण का ऐलान गृहमंत्री अमित शाह ने समझौते के ऐलान वाले दिन ही किया था। 27 जनवरी को केंद्र और राज्य के साथ बोडो संगठनों के त्रिस्तरीय समझौता हुआ है। गृहमंत्री ने इस समझौते को असम और उत्तर पूर्व में शांति और स्थिरता के लिए ऐतिहासिक करार दिया है। बोडो आंदोलनकारियों का समर्पण पहले से तय था बोडो समुदाय के साथ त्रिपक्षीय समझौते को पूर्वोत्तर के विकास और स्थिरता के लिए गृहमंत्री ने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा था, 'नैशनल डेमोक्रैटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के साथ हुए समझौते के तहत 1550 कैडर अपने 130 हथियारों के साथ समर्पण करेंगे। मैं बतौर गृहमंत्री आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि आपकी सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। बोडो समुदाय से किए वादों को तय समय में पूरा किया जाएगा।' समझौते को शाह ने असम एकता के लिए बताया ऐतिहासिक बता दें कि बोडोलैंड आंदोलन लंबे समय से अपने लिए अलग राज्य की मांग करता रहा है। इस समझौते का ऐलान करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि असम के विभाजन ...

गांधीजी को लेकर फैली इन बातों में कितनी सच्चाई

30 जनवरी का दिन भारत के इतिहास का काफी दुखद दिन है। इसी दिन नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। गांधीजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। लेकिन देश-दुनिया में एक वर्ग ऐसा भी है जो गांधीजी के बारे में अफवाहें फैलाने में लगा हुआ है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि गांधीजी के बारे में ये बातें कितनी सही हैं तो आइए आज कुछ ऐसी ही बातों को जानते हैं... from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2S5bgfs

रियल एस्टेट फर्म्स पर छापे, ₹3 करोड़ कैश मिला

Image
अहमदाबाद गुजरात के अहमदाबाद में इनकम टैक्स की तरफ से जारी छापेमारी में तीन रियल एस्टेट फर्मों के 30 परिसर खंगाले गए। इस दौरान जांच अधिकारियों को कैश में बड़ी राशि मिली है। सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इनकम टैक्स (डीजीआईटी) की यूनिट के अधिकारियों को छापेमारी के दूसरे दिन 3 करोड़ की राशि मिली है। कथित का पंचनामा और जब्त करने की प्रक्रिया जारी है। 3 करोड़ नकद में से 1.8 करोड़ इन फर्मों के मालिकों के सहयोगी चिराग चौटालिया के पास से बरामद हुआ है। इनकम टैक्स के जासूसों को 20 लॉकर और कुछ कागजात मिले हैं जो दावा करते हैं कि रियल एस्टेट और लैंड सेल डील में इन ग्रुपों ने चेक के बदले नकद के लेन-देन में कैसे गैरकानूनी प्रक्रिया आजमायी थी। इन फर्मों के नाम हैं- ए श्रीधर बिल्डर्स, सूर्यम बिल्डर्स और एचओएफ फर्निचर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किए हैं जिसका डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसके अलावा भारी संख्या में जूलरी भी मिली है जिसमें 45 लाख रुपये की कीमत वाली जूलरी जब्त की जा चुकी है। इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह 30 परिसरों में एक बड़...

CAA विरोधी प्रस्ताव: EU में भी पाक हुआ पस्त

Image
सचिन पराशर, नई दिल्ली यूरोपीय संसद में सीएए विरोधी प्रस्ताव पर वोटिंग फिलहाल के लिए मार्च तक टल गई है। भारत के लिए यह बड़ी कूटनीतिक सफलता बताई जा रही है। भारत के लिए राहत की बात जरूर है कि यूरोपीय संसद में बुधवार को होनेवाली प्रस्तावित वोटिंग टल गई है। आज संसद में नागरिकता कानून के विरोध में चर्चा जरूर होगी। वोटिंग अब मार्च के महीने में होगी। यूरोपीय संसद में यह प्रस्ताव संयुक्त तौर पर पांच प्रभावशाली राजनीतिक समूहों की ओर से पेश किया गया। 483 में से 271 ने वोटिंग तिथि बढ़ाने के लिए किया वोट 751 सदस्यों के समूह में सेंटर-राइट से लेकर अति वामपंथी विचारधारा के 500 से अधिक सदस्य थे। जिस वक्त यह प्रस्ताव आया उस वक्त कुल 483 प्रतिनिधि मौजूद थे। मतदान के वक्त 13 सदस्य अनुपस्थि रहे और 483 सदस्यों में से 271 ने वोटिंग बढ़ाने के लिए मतदान किया जबकि 199 ने इसके विरोध में मतदान किया। पढ़ें : भारत के लिए बता रहे कूटनीतिक जीत एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारत ने कूटनीतिक तौर पर ब्रसल्ज में अपनी सक्रियता बढ़ाई थी। ब्रसल्ज के साथ ही यूरोपियन राजदूतों के साथ भारत की सक्रियता क...

जानें, 'मिर्ची गैंग' और सरगना आशु की पूरी कुंडली

Image
लखनऊ केस में के सरगना की तलाश की जा रही है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए उमेश के जरिए पुलिस आशु तक लगभग पहुंच ही गई थी लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया। उमेश और आशु की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद आशु को पकड़ना नोएडा पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है। लोगों के जेहन में सवाल है कि मिर्ची गैंग है क्या? इसका मिर्ची से क्या कनेक्शन है? किन बड़ी घटनाओं के साथ इसका नाम जुड़ चुका है? इस पर एनबीटी ऑनलाइन ने यूपी पुलिस के आला अफसरों से बात की। कहा जाता है कि 27 वर्षीय आशु जाट कभी भी वारदात को अंजाम देने के वक्त अपने साथ फोन नहीं ले जाता है। वह इस दौरान अपने सहयोगियों के मोबाइल का इस्तेमाल करता है। इस पर आईजी एसटीएफ अमिताभ यश कहते हैं, 'ये अपराधी बहुत शातिर होते हैं। इनका मानना होता है कि कोई भी ऐसा सुराग न छोड़ा जाए, जिससे पुलिस इनका पीछा कर सके। आशु जाट पर अबतक 1 लाख रुपये का इनाम था, जल्द इसे बढ़ाया जा सकता है। इस पर तकरीबन 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।' 'मिर्ची' से गैंग्स का पुराना नाता आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने यह ...

जानें, 'मिर्ची गैंग' और सरगना आशु की पूरी कुंडली

Image
लखनऊ केस में के सरगना की तलाश की जा रही है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए उमेश के जरिए पुलिस आशु तक लगभग पहुंच ही गई थी लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया। उमेश और आशु की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद आशु को पकड़ना नोएडा पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है। लोगों के जेहन में सवाल है कि मिर्ची गैंग है क्या? इसका मिर्ची से क्या कनेक्शन है? किन बड़ी घटनाओं के साथ इसका नाम जुड़ चुका है? इस पर एनबीटी ऑनलाइन ने यूपी पुलिस के आला अफसरों से बात की। कहा जाता है कि 27 वर्षीय आशु जाट कभी भी वारदात को अंजाम देने के वक्त अपने साथ फोन नहीं ले जाता है। वह इस दौरान अपने सहयोगियों के मोबाइल का इस्तेमाल करता है। इस पर आईजी एसटीएफ अमिताभ यश कहते हैं, 'ये अपराधी बहुत शातिर होते हैं। इनका मानना होता है कि कोई भी ऐसा सुराग न छोड़ा जाए, जिससे पुलिस इनका पीछा कर सके। आशु जाट पर अबतक 1 लाख रुपये का इनाम था, जल्द इसे बढ़ाया जा सकता है। इस पर तकरीबन 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।' 'मिर्ची' से गैंग्स का पुराना नाता आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने यह ...

सुहाना होगा सफर, ठाणे से पनवेल एसी लोकल शुरू

CAA के खिलाफ 'मुंबई बाग' में प्रदर्शन अभी भी जारी

सुहाना होगा सफर, ठाणे से पनवेल एसी लोकल शुरू

CAA के खिलाफ 'मुंबई बाग' में प्रदर्शन अभी भी जारी

31 को BSNL से रिटायर हो रहे 3,554 कर्मचारी

31 को BSNL से रिटायर हो रहे 3,554 कर्मचारी

अभिनंदन ने गिराया था पाक का F-16, कन्फर्म

Image
नई दिल्ली के आधुनिक तकनीक वाले F-16 को मिग-21 से मार गिराने वाले विंग कमांडर को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया। 27 फरवरी 2019 को आसमान में अभिनंदन ने पाक के इस लड़ाकू विमान को मार गिराया था। ने हमेशा से इस बात पर भरोसा जताया है। कई इससे जुड़ी कई विरोधाभासी खबरें भी आती रही हैं। अभिनंदन को मिले वीर चक्र देने के दौरान उल्लेख किया गया, 'दुश्मन की अदद और सुपीरियर टेक्नॉलजी के बावजूद, विंग कमांडर वर्तमान अपनी जान की परवाह न करते हुए साहस के साथ दुश्मन के विमान से भिड़ गए।' गौर करने वाली बात है कि इससे पहले वीर चक्र के इस उद्धरण को सार्वजनिक नहीं किया गया था। आपको याद दिला दें कि पिछले साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में ने जैश-ऐ- मोहम्मद के ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर निशाना बनाया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई भिड़त के लिए IAF ने एक दर्जन से ज्यादा मेडल जीते। इसमें पांच मिराज-2000 पायलटों को मिले वायु सेना मेडल भी शामिल हैं। मिराज-2000 पायलटों ने 26 फरवरी को तड़के सुबह सीमा पार कर जैश-ऐ-मोहम्मद के ठिकानों पर स्पाइस-2000 बम गिराए थे। अगल...

स्मृति ऐक्टिव, गांधी फैमिली के खिलाफ क्या प्लान?

Image
लखनऊ/अमेठी अमेठी और रायबरेली ये दो ऐसे इलाके हैं, जिनकी पहचान गांधी परिवार की राजनैतिक विरासत के रूप में रही है। लेकिन पिछले दो लोकसभा चुनाव से यह परिपाटी बदली है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पहले तो स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को जबरदस्त टक्कर दी और फिर ठीक पांच साल बाद अगले लोकसभा चुनाव के दौरान गांधी परिवार के आंगन में 'तुलसी' (टीवी शो में स्मृति का निभाया किरदार) उग आईं। स्मृति ने राहुल को उनके गढ़ में मात देते हुए कांग्रेस को ऐसा झटका दिया जो बरसों उसे टीस देता रहेगा। पिछले हफ्ते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली का दौरा किया। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बारी है। वह अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं। स्मृति ने खाली नहीं छोड़ा है मैदान अमेठी में जीत के बावजूद स्मृति इरानी ने अभी मैदान खाली नहीं छोड़ा है। यूपी में सबसे बड़ी राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के तौर पर गांधी परिवार और स्मृति की जद्दोजहद जारी है। यही वजह है कि स्मृति लगातार अमेठी और रायबरेली में लोगों के स्मृति पटल पर छाई हुई हैं। प्रियंका और सोनिया ने...