Posts

Showing posts from May, 2020

...तो यूपी में 74 साल में पूरी होगी कोरोना जांच!

Image
जीशान राइनी, लखनऊ यूपी में कोरोना के सैंपलों की जांच की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसके बावजूद हर शख्स की जांच के लिहाज से यह रफ्तार बेहद कम है। मौजूदा समय में प्रदेश में एक दिन में 8 से 10 हजार जांच हो रही है। पिछले एक हफ्ते में 56,860 सैंपल जांचे गए। यानी औसतन 8122 जांचें प्रति दिन हुईं। इस रफ्तार से प्रदेश की 22 करोड़ की आबादी में हर शख्स की जांच में 74 साल लग जाएंगे, जबकि कई देशों में यह रफ्तार बेहद तेज है। यूपी की जनसंख्या 22 करोड़ चीन के वुहान में दोबारा मरीज मिलने पर बीस दिन पहले पूरे शहर में जांच का अभियान चलाया गया। वुहान की जनसंख्या 1.1 करोड़ है। चीन ने महज 15 दिन में यहां 65 लाख लोगों की जांच कर डाली। इसके उलट उत्तर प्रदेश की जनसंख्या करीब 22 करोड़ है। यहां मौजूदा हालात के मुताबिक एक साल में महज 29.64 लाख लोगों की जांच हो सकेगी। इस तरह पूरी आबादी की जांच में तो 74 साल लग जाएंगे। जांच से संभव नहीं वर्तमान में प्रदेश में कोरोना की पीसीआर जांच हो रही है। यानी में जाता है और 12 घंटे बाद रिपोर्ट आती है। प्रदेश में 22 लैब हैं। अधिकांश लैब में एक दिन में 300 सैंपल तक की जांच ह...

...तो यूपी में 74 साल में पूरी होगी कोरोना जांच!

Image
जीशान राइनी, लखनऊ यूपी में कोरोना के सैंपलों की जांच की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसके बावजूद हर शख्स की जांच के लिहाज से यह रफ्तार बेहद कम है। मौजूदा समय में प्रदेश में एक दिन में 8 से 10 हजार जांच हो रही है। पिछले एक हफ्ते में 56,860 सैंपल जांचे गए। यानी औसतन 8122 जांचें प्रति दिन हुईं। इस रफ्तार से प्रदेश की 22 करोड़ की आबादी में हर शख्स की जांच में 74 साल लग जाएंगे, जबकि कई देशों में यह रफ्तार बेहद तेज है। यूपी की जनसंख्या 22 करोड़ चीन के वुहान में दोबारा मरीज मिलने पर बीस दिन पहले पूरे शहर में जांच का अभियान चलाया गया। वुहान की जनसंख्या 1.1 करोड़ है। चीन ने महज 15 दिन में यहां 65 लाख लोगों की जांच कर डाली। इसके उलट उत्तर प्रदेश की जनसंख्या करीब 22 करोड़ है। यहां मौजूदा हालात के मुताबिक एक साल में महज 29.64 लाख लोगों की जांच हो सकेगी। इस तरह पूरी आबादी की जांच में तो 74 साल लग जाएंगे। जांच से संभव नहीं वर्तमान में प्रदेश में कोरोना की पीसीआर जांच हो रही है। यानी में जाता है और 12 घंटे बाद रिपोर्ट आती है। प्रदेश में 22 लैब हैं। अधिकांश लैब में एक दिन में 300 सैंपल तक की जांच ह...

LoC के रास्ते घुसपैठ, 3 आतंकवादी हुए ढेर

Image
राजौरी के राजौरी जिले की नौशेरा तहसील में ने एलओसी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से सेना को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी एलओसी के रास्ते भारतीय इलाके में घुसपैठ कर रहे थे और इसी दौरान सेना ने इन्हें ढेर कर दिया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की शह पर नौशेरा में एलओसी के रास्ते आतंकी घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। 28 मई को एलओसी के पास आतंकियों के एक दल को ट्रेस करने के बाद सेना ने यहां बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था। पाकिस्तानी हथियार बरामद इस बीच संदिग्ध मूवमेंट देखने पर जवानों ने आतंकियों को ललकारा था, जिसपर दहशतगर्दों ने गोलाबारी की। जवाबी कार्रवाई के दौरान सेना ने यहां पर तीन आतंकियों को मार गिराया। इनके पास पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। एलओसी पर हाई अलर्ट राजौरी जिले में एलओसी की संवेदनशीलता को देखते हुए नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट किया गया है। नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के चॉपर से एलओसी के आसपास के इ...

मोदी कैबिनेट मीटिंग, लिए जाएंगे बड़े फैसले?

Image
नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। मोदी 2.0 के दूसरे साल में प्रवेश करने के बाद यह पहली बैठक होगी। सुबह 11 बजे होने वाली इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए जाने के आसार हैं। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में कोरोना महामारी पर भी चर्चा हो सकती है। आज से Unlock-1 शुरू हुआ है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36LZJsq

ट्रेन में सफर के लिए ये होंगे रेलवे स्टेशनों पर नियम

ट्रेन में सफर के लिए ये होंगे रेलवे स्टेशनों पर नियम

SpaceX लॉन्च में लखनऊ गर्ल की चर्चा क्यों?

Image
लखनऊ अमेरिका में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से के रॉकेट शिप Falcon 9 ने जब उड़ान भरी तो दुनियाभर से लोग उत्साह में डूब गए। लेकिन लखनऊ में रहने वाली 86 साल की राजकुमारी जितना खुश शायद ही कोई होगा। राजकुमारी की नतिनी और एरोस्पेस इंजिनियरिंग की 24 वर्षीय स्टूडेंट कनिका गाखर रॉकेट के लैंडिंग लेग्स को डिजाइन करने वाली टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाली राजकुमारी ने बताया, 'मुझे दुनिया की सारी खुशी मिल गई है। अब मेरे सबकुछ है।' एमआईटी से मास्टर्स कर रहीं कनिका ने पहले इंटर्न के तौर पर काम किया और अब अगस्त में वह SpaceX जॉइन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लैंडिंग लेग्स के मुख्य कॉम्पोनेंट मेन एक्चुएटर पर काम किया। ग्राउंड सपॉर्ट टीम का हिस्सा रहीं कनिका का काम यह सुनिश्चित करना था कि रॉकेट सुरक्षित तरीके से वापस आ जाएं। टेक्सास में अपने घर से ही हमारे सहयोगी टीओआई से बातचीत में कनिका ने बताया, 'मैं SpaceX में 2018 में इंटर्न थी। 3 महीने के दौरान हमने विभिन्न प्रॉजेक्टस पर काम किया। इसमें से एक काम अंतरिक्ष में जाने वाले SpaceX रॉकेट के लैंडिंग लेग्स को ड...

योगी का ऐलान, UP में अब कोई नया टैक्स नहीं

Image
लखनऊ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को नियंत्रित करते हुए बाकी जगहों पर अधिकतम कार्य शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। अब सरकार कोरोना के नाम पर कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी। पिछले महीने की अपेक्षा राजस्व बेहतर हुआ है। हमारा ध्यान जनता को अधिक से अधिक रियायतें देने पर है। पीएम गरीब कल्याण पैकेज का भी सबसे ज्यादा फायदा यूपी को हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनलॉक-1 में भी सामूहिक जुटान पर रोक जारी रहेगी। लोगों को जागरूक किया जाएगा, क्योंकि बचाव ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू जमीन पर उतर चुके हैं। आज जो भी निवेशक चीन छोड़ रहा है, उसे यूपी पसंदीदा निवेश स्थल नजर आ रहा है। मैनपावर की जरूरत प्रवासी मजदूरों के साथ यूपी में पहले से मौजूद श्रमशक्ति के सवाल पर सीएम ने कहा कि लोगों को लगा था कि इनके आने से अराजकता बढ़ेगी, लेकिन मैं जानता था कि वे हमारी ताकत बनेंगे। हमने उद्योगों की मैपिंग शुरू की है। उद्योगों को बड़े पैमाने पर मैनपावर की जरूरत है। हम आर्थिक पैकेज का ज्यादा से ज्य...

SpaceX लॉन्च में लखनऊ गर्ल की चर्चा क्यों?

Image
लखनऊ अमेरिका में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से के रॉकेट शिप Falcon 9 ने जब उड़ान भरी तो दुनियाभर से लोग उत्साह में डूब गए। लेकिन लखनऊ में रहने वाली 86 साल की राजकुमारी जितना खुश शायद ही कोई होगा। राजकुमारी की नतिनी और एरोस्पेस इंजिनियरिंग की 24 वर्षीय स्टूडेंट कनिका गाखर रॉकेट के लैंडिंग लेग्स को डिजाइन करने वाली टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाली राजकुमारी ने बताया, 'मुझे दुनिया की सारी खुशी मिल गई है। अब मेरे सबकुछ है।' एमआईटी से मास्टर्स कर रहीं कनिका ने पहले इंटर्न के तौर पर काम किया और अब अगस्त में वह SpaceX जॉइन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लैंडिंग लेग्स के मुख्य कॉम्पोनेंट मेन एक्चुएटर पर काम किया। ग्राउंड सपॉर्ट टीम का हिस्सा रहीं कनिका का काम यह सुनिश्चित करना था कि रॉकेट सुरक्षित तरीके से वापस आ जाएं। टेक्सास में अपने घर से ही हमारे सहयोगी टीओआई से बातचीत में कनिका ने बताया, 'मैं SpaceX में 2018 में इंटर्न थी। 3 महीने के दौरान हमने विभिन्न प्रॉजेक्टस पर काम किया। इसमें से एक काम अंतरिक्ष में जाने वाले SpaceX रॉकेट के लैंडिंग लेग्स को ड...

योगी का ऐलान, UP में अब कोई नया टैक्स नहीं

Image
लखनऊ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को नियंत्रित करते हुए बाकी जगहों पर अधिकतम कार्य शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। अब सरकार कोरोना के नाम पर कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी। पिछले महीने की अपेक्षा राजस्व बेहतर हुआ है। हमारा ध्यान जनता को अधिक से अधिक रियायतें देने पर है। पीएम गरीब कल्याण पैकेज का भी सबसे ज्यादा फायदा यूपी को हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनलॉक-1 में भी सामूहिक जुटान पर रोक जारी रहेगी। लोगों को जागरूक किया जाएगा, क्योंकि बचाव ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू जमीन पर उतर चुके हैं। आज जो भी निवेशक चीन छोड़ रहा है, उसे यूपी पसंदीदा निवेश स्थल नजर आ रहा है। मैनपावर की जरूरत प्रवासी मजदूरों के साथ यूपी में पहले से मौजूद श्रमशक्ति के सवाल पर सीएम ने कहा कि लोगों को लगा था कि इनके आने से अराजकता बढ़ेगी, लेकिन मैं जानता था कि वे हमारी ताकत बनेंगे। हमने उद्योगों की मैपिंग शुरू की है। उद्योगों को बड़े पैमाने पर मैनपावर की जरूरत है। हम आर्थिक पैकेज का ज्यादा से ज्य...

जल्द महज 30 मिनट में हो सकेगी कोरोना की जांच

Image
लखनऊ की जांच के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार और हजारों खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसजीपीजीआई के मॉलिक्युलर मेडिसिन विभाग ने आरएनए बेस्ड रैपिड टेस्ट किट इजाद की है। इस किट के जरिए महज 30 मिनट में कोरोना की जांच हो जाएगी। वर्तमान में इस संक्रमण की रिपोर्ट आने में 12 से 24 घंटे लगते हैं। इसकी अनुमानित लागत महज 500 रुपये होगी। व्यावसायिक उपयोग में बड़े पैमाने पर आने पर यह और कम हो सकता है। मॉलिक्युलर मेडिसिन विभाग की हेड प्रो. स्वास्ती तिवारी ने इसे तैयार किया है। उन्होंने बताया कि लैब टेस्ट में यह सफल रही है। अब ह्यूमन टेस्टिंग के लिए एथिक्स कमिटी ने अप्रूवल भी दे दिया है। वहीं, इसके कमर्शल निर्माण के लिए कंपनी का चयन और आईसीएमआर अप्रूवल लिया जाएगा, जिसके बाद यह लोगों को उपलब्ध होगी। इसमें लगभग दो महीने का समय लगेगा। प्रो. स्वास्ती के मुताबिक, इसके जरिए दूसरे राज्यों से आने वालों की हम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ही जांच कर सकेंगे। फेल हो चुकी है चीनी किट आईसीएमआर ने 30 मिनट में टेस्ट करने वाली चीनी रैपिड ऐंटी बॉडी टेस्ट किट जांच के लिए मंगवाई थी, लेकिन केजीएमयू की जांच में किट फेल...

देश 'अनलॉक', इन राज्यों ने अभी बंद रखे दरवाजे!

Image
नई दिल्ली केन्द्र सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी है। इसे अनलॉक-1 नाम दिया गया है। इसी के साथ कई राज्यों ने भी दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं और अंतरराज्यीय (इंटर-स्टेट) परिवहन को मंजूरी दे दी है। हालांकि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। इनके अलावा पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों ने 31 मई के बाद भी अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों ने घोषणा की है कि वे ‘अनलॉक-1’ के तहत ढील दिए जाने के तौर पर अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति देंगे। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते देशभर में लगभग दो महीने से इस तरह का यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है। कर्नाटक और यूपी ने भी इन शर्तों के साथ दी छूट उधर कर्नाटक सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लॉकडाउन में छूट देने का रास्ता साफ करते हुए राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी रोक हटा दी। उत्तर प्रद...

दिल्‍ली बॉर्डर खोलेगा हरियाणा, नहीं लगेगा पास

Image
चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने प्रदेश के साथ लगती दिल्ली की सीमाओं को खोलने का फैसला लिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में लॉक डाउन के अगले चरण को लेकर हुई बैठक में लिया गया। अब केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली के साथ लगती सीमाओं पर सामान्य रूप से लोगों की आवाजाही बिना पास के आवाजाही हो सकेगी। हालांकि हरियाणा सरकार ने 30 जून 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन बढाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, जिला मैजिस्ट्रेट और संबंधित विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित क्षेत्रों को खोलने का भी निर्णय लिया है। रविवार छोड़ रोज सभी बाजार खुलेंगे हरियाणा में सभी बाजार अब सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे और कोई ऑड-इवन फॉर्म्‍युला लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्‍त रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। धार्मिक स्थल और दूसरी संस्‍थाओं को 8 जून से खोलने के लिए हरियाणा सरकार 6 जून को बैठक करेगी। सीएम ने वरिष्‍ठ अधिकारियों संग की बैठक यह निर्णय आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोज...

कोरोना प्रभावित देशों में 7वें नंबर पर पहुंचा भारत

Image
नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की श्रेणी में भारत अब सातवें नंबर आ गया है। भारत में आज 8,335 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके बाद कुल संख्या 190,162 पहुंच गई है। भारत पहले फ्रांस के नीचे था लेकिन अब फ्रांस से भी आगे निकल गया है। फ्रांस में 188,625 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। इससे पहले भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर था। पूरे विश्व में अब तक 6,210,058 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में आज 8,335 कोरोना पॉजिटिव मामले भारत में आज सबसे ज्यादा 8,335 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 215 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में अब तक 5,402 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। भारत में अब तक 91, 429 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं और 93,331 लोग अभी भी इस भयंकर बीमारी से पीड़िता हैं। भारत पहुंचा सातवें नंबर पर कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत से ऊपर छह देश हैं, जिसमें अमेरिका, ब्राजील,रूस, स्पेन, यूके और इटली हैं। कोरोना से सबसे ज्...

शिवराज का अनलॉक प्लान, खुलेंगे धार्मिक स्थल

Image
भोपाल अनलॉक 1 (unlock 1) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने रविवार रात एमपी की जनता को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने एमपी को अनलॉक (mp ) करने प्लान शेयर किया है। वहीं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जून से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में भी कोरोना को ठीक ढंग से नियंत्रित कर पाए हैं। परंतु अभी निरंतर सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र दो गज की दूरी, फेस कवर, बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का सख्ती से पालन करना होगा। तभी हम देश और एमपी से कोरोना को पूरी तरह भगा पाएंगे। यह अनलॉक 1 है शिवराज सिंह चौहान ने कहा किलॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद 5वां चरण अनलॉक 1.0 चरण होगा। हम इसमें भारत सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे। साथ ही प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियां संचालित करेंगे। कंटेनमेंट एरिया म...

लॉकडाउन: मां की दवाई के पैसे नहीं थे, दी जान

Image
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में 50 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर बेरोजगारी से तंग आकर जान दे दी। शख्स ने ट्रेन के सामने आकर कर ली। मरने वाले शख्स का नाम भानु प्रकाश गुप्ता था। वह शाहजहांपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी। भानु ने लिखा कि लॉकडाउन की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी। लखीमपुर-खीरी के थाना मैगलगंज इलाके के बस्ती खखरा के रहने वाले भानु प्रकाश गुप्ता लॉकडाउन से पहले पड़ोसी जिले शाहजहांपुर में एक रेस्टोरेंट पर काम करते थे। लेकिन, लॉकडाउन के बाद भानु अपने गांव वापस आ गए और बेरोजगारी व मां का स्वास्थ्य खराब होने के चलते दवाइयों के अभाव में परेशान हो गए। '...सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा' भानु ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि राशन तो मिल रहा है, लेकिन घर की और जरूरत नहीं पूरी हो रही है। मां की तबीयत भी खराब है। ऐसे में सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा। बहन ने बताया घर की आर्थिक हालत नहीं थी ठीक बहन रेनू ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और दूसरी दिक्कतें भी थीं। मां की तबीय...

कोरोना: मंत्री से लिया था राशन, जनता पर खतरा

Image
देहरादून उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर काफी सतर्क रहने वाले कैबिनेट मंत्री के घर तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया। शनिवार को देहरादून की एक निजी लैब में उनकी पत्नी अमृता रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सतपाल महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी पाई गई हैं। इसके साथ ही सतपाल के 17 स्टाफ भी पॉजिटिव निकले हैं। कुछ दिन पहले सतपाल महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र भी गए थे। वहां उन्होंने राशन वितरण भी किया था। इस दौरान सतपाल महाराज की पत्नी भी साथ में थी। ऐसे में राशन वितरण में शामिल जनता पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत मानव सेवा उत्थान समिति चलाते हैं। उनके तीर्थ नगरी हरिद्वार समेत देश भर में कई आश्रम भी हैं। इन आश्रमों से भी तमाम अनुयायियों का उनके घर आना जाना है। ऐसे में इस संक्रमण की जद में कितने लोग हैं इसका अनुमान अभी ठीक नहीं लग सकता है। मंत्री बोले, पूरी कैबिनेट नहीं होगी क्वारंटीन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत सरकार के सभी मंत्रियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सतपाल ...

'अनलॉक' होंगे रेस्तरां-होटल, पर होंगी इतनी शर्तें!

Image
नई दिल्ली में केंद्र ने रेस्तरां और होटलों को खोलने की इजाजत दी है। साथ ही राज्य सरकारों को इजाजत दी है कि वे अपने हिसाब से जरूरी लगे तो पाबंदियां लगा सकते हैं। यानी जरूरी नहीं कि आपके घर के पास वाला रेस्तरां या होटल खुले ही। अगर राज्य सरकार या जिला प्रशासन को संक्रमण का खतरा दिखता है, तो पाबंदी जारी रह सकती है। कोरोना वायरस ने देश-विदेश में लोगों के लाइफस्टाइल को तो बदल ही दिया है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब भी समझा दिया है। रेस्तरां में प्लानिंग शुरू कर दी गई है कि किस तरह 8 जून से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सर्विस दी जाए। क्या-क्या बदलाव आने वाले हैं इस बारे में बात की दिल्ली-एनसीआर के रेस्तरां और होटल मालिकों से: टाइम पर होगी एंट्री, टेबल पर नहीं होगा प्रिंटेड मेन्यू गेस्ट को एक निर्धारित टाइम पर रेस्तरां में बुलाया जा सकता है। घर से निकलते ही ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर दें क्योंकि अब टेबल से प्रिंटेड मेन्यू हटाया जा सकता है। आपके टेबल पर बैठने से पहले फूड सर्व कर दिया जाएगा, जिससे टाइम बचे और आप और वेटर कॉन्टेक्ट में न आएं। टेंपरेचर चेक और मास्क जरूरी रेस्तरां और होटलों में एंट्...

जल्द महज 30 मिनट में हो सकेगी कोरोना की जांच

Image
लखनऊ की जांच के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार और हजारों खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसजीपीजीआई के मॉलिक्युलर मेडिसिन विभाग ने आरएनए बेस्ड रैपिड टेस्ट किट इजाद की है। इस किट के जरिए महज 30 मिनट में कोरोना की जांच हो जाएगी। वर्तमान में इस संक्रमण की रिपोर्ट आने में 12 से 24 घंटे लगते हैं। इसकी अनुमानित लागत महज 500 रुपये होगी। व्यावसायिक उपयोग में बड़े पैमाने पर आने पर यह और कम हो सकता है। मॉलिक्युलर मेडिसिन विभाग की हेड प्रो. स्वास्ती तिवारी ने इसे तैयार किया है। उन्होंने बताया कि लैब टेस्ट में यह सफल रही है। अब ह्यूमन टेस्टिंग के लिए एथिक्स कमिटी ने अप्रूवल भी दे दिया है। वहीं, इसके कमर्शल निर्माण के लिए कंपनी का चयन और आईसीएमआर अप्रूवल लिया जाएगा, जिसके बाद यह लोगों को उपलब्ध होगी। इसमें लगभग दो महीने का समय लगेगा। प्रो. स्वास्ती के मुताबिक, इसके जरिए दूसरे राज्यों से आने वालों की हम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ही जांच कर सकेंगे। फेल हो चुकी है चीनी किट आईसीएमआर ने 30 मिनट में टेस्ट करने वाली चीनी रैपिड ऐंटी बॉडी टेस्ट किट जांच के लिए मंगवाई थी, लेकिन केजीएमयू की जांच में किट फेल...

ट्रेनों पर फिर भिड़े उद्धव-गोयल, यूं निकला रास्ता

Image
मुंबई श्रमिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बीच काफी तल्खी देखने को मिली। रविवार को एक बार फिर दोनों आमने-सामने आए। इस बार मुद्दा 1 जून यानी सोमवार से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का था। हालांकि देर रात यह मुद्दा सुलझ गया और सोमवार से ट्रेनें अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही स्टेशन से छूटेंगी। दरअसल रेलवे ने रविवार को कहा कि 200 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही महाराष्ट्र ने इन सेवाओं के बारे में आपत्ति जाहिर की। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने बताया, 'रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता को एक पत्र लिखा है। चेयरमैन ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी जाए और इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी किए जाएं।' रेलवे बोर्ड ने चेताया, 'ट्रेनें कैंसल हुईं तो कानून-व्यवस्था पर आ सकती है' भाकर ने बताया, 'रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने पत्र में स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में यात्रियों ने इन ट्रेनों के लिए बुकिंग की है। ट्रेनें ऐन ...

ट्रेनों पर फिर भिड़े उद्धव-गोयल, यूं निकला रास्ता

Image
मुंबई श्रमिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बीच काफी तल्खी देखने को मिली। रविवार को एक बार फिर दोनों आमने-सामने आए। इस बार मुद्दा 1 जून यानी सोमवार से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का था। हालांकि देर रात यह मुद्दा सुलझ गया और सोमवार से ट्रेनें अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही स्टेशन से छूटेंगी। दरअसल रेलवे ने रविवार को कहा कि 200 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही महाराष्ट्र ने इन सेवाओं के बारे में आपत्ति जाहिर की। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने बताया, 'रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता को एक पत्र लिखा है। चेयरमैन ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी जाए और इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी किए जाएं।' रेलवे बोर्ड ने चेताया, 'ट्रेनें कैंसल हुईं तो कानून-व्यवस्था पर आ सकती है' भाकर ने बताया, 'रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने पत्र में स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में यात्रियों ने इन ट्रेनों के लिए बुकिंग की है। ट्रेनें ऐन ...

लॉकडाउन के फरिश्ते, इन 3 के मोदी कायल

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आज देश की जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कोराना वायरस, लॉकडाउन और इससे हो रही परेशानियों पर बात की। इसके साथ ही मोदी ने तीन लोगों का जिक्र भी किया, जिनसे वह कोरोना काल में प्रभावित हुए। मोदी ने इन तीनों की तारीफ की। बताया कि कैसे इस मुश्किल दौर में भी इन जैसे लोग दूसरों की मदद कर रहे। मोदी ने सबसे पहले तमिलनाडु का जिक्र किया। वहां मदुरै में सी मोहन नाम के व्यक्ति हैं। वह मदुरै में छोटा सा सलून चलाते हैं। उनकी एक बेटी है। उसकी शादी के लिए मोहन ने 5 लाख रुपये जोड़े थे। लेकिन जब देश पर संकट आता दिखा तो उन्होंने वो पैसे जरूरतमंदों पर खर्च कर दिए। पढ़ें- इसके बाद मोदी ने अगरतला के गौतम दास की बात बताई। वह अपने बचाए पैसों से भूखे लोगों को रोज दाल-चावल खिलाकर उनका पेट भर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने पठानकोट के दिव्यांग राजू का नाम लिया। वह अबतक 3 हजार से ज्यादा मास्क बनवाकर बांट चुके हैं। उन्होंने 100 परिवारों के लिए खाने का राशन जुटाया है। पढ़ें- इसके साथ मोदी ने ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जो कोरोना काल में ...

मन की बात: कोरोना, अम्फान, योग...बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस के इस दौर में भारत की स्थिति बाकी देशों के मुकाबले काफी ठीक है और कोरोना की वैक्सीन के लिए दुनिया की नजर भारत पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में यह कहा। मोदी बोले कि दुनिया के बड़े नेताओं को ऐसा लगता है कि कोरोना से जंग में आयुर्वेद अहम रोल अदा कर सकता है। लॉकडाउन खत्म होने पर मिल रही छूट (Unlock 1.0) पर भी मोदी बोले, कहा कि फिलहाल सावधानियों को बरतना न छोड़ें क्योंकि कोरोना कहीं नहीं गया है। कोरोना के साथ अम्फान, टिड्डी हमले का जिक्र मोदी बोले कि कोरोना के साथ देश ने अम्फान और टिड्डी दल के हमलों को भी देखा है। मोदी बोले कि पता चला कि छोटा सा जीव कितना नुकसान कर सकता है। मोदी बोले, 'एक तरफ हम महामारी से लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ हमें हाल में पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा है। हालात का जायजा लेने के लिए मैं ओडिशा और पश्चिम बंगाल गया था। संकट की इस घड़ी में देश भी, हर तरह से वहां के लोगों के साथ खड़ा है।' मन की बात की शुरुआत में मोदी ने कहा कि काफी हद लॉकडाउन खुल चुका है। उन्होंने श्रमिक ट्रे...

कोरोना पर ICMR की ये स्‍टडी चौंकाने वाली

Image
सुष्मि डे/नई दिल्‍ली (ICMR) ने पिछले दो महीने में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर दो स्‍टडी के आंकड़े सामने रखे हैं। 22 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच जो लोग पॉजिटिव मिले, उनमें से 28% एसिम्‍प्‍टोमेटिक (बिना लक्षण वाले) थे। कॉन्‍टैक्‍ट्स में भी कोरोना के लक्षण नहीं देखने को मिले। इस दौरान कुल 40,184 लोग पॉजिटिव टेस्‍ट हुए जिनमें से 2.8% हेल्‍थ वर्कर्स थे। तीन महीने से ज्‍यादा वक्‍त में 10.21 लाख लोगों का टेस्‍ट हुआ जिनमें से 3.9% कोविड-19 पॉजिटिव निकले। पिछली स्‍टडी में थे बहुत सारे एसिम्‍प्‍टोमेटिक केस 21 अप्रैल को ICMR ने कहा था कि उसकी स्‍टडी के मुताबिक, 69% केस एसिम्‍प्‍टोमेटिक हैं। जो कि अभी के 28 पर्सेंट के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है। तबतक करीब चार लाख सैम्‍पल टेस्‍ट हुए थे और 18,601 पॉजिटिव मिले थे। ताजा स्‍टडी बताती है कि पिछले 8 हफ्तों में टेस्टिंग कई गुना बढ़ी। मार्च की शुरुआत में जहां एक दिन में 250 लोगों की टेस्टिंग होती थी, अप्रैल के आखिर तक यह आंकड़ा 50 हजार टेस्‍ट डेली तक आ गया। कितना सही है ये आंकड़ा? एसिम्‍प्‍टोमेटिक केसेज इतने ज्‍यादा क्‍यों हैं, इसपर ICMR के अधिकारियों ने क...

क्यों कहीं ज्यादा, तो कहीं कम घातक है कोरोना

Image
नई दिल्ली चीन से शुरू हुई कोरोना (coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। अब तक 61 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 3 लाख 70 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। लेकिन एशियाई देशों की तुलना में पश्चिमी देशों में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बहुत अधिक है। भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था पश्चिमी देशों के मुकाबले कहीं पीछे है लेकिन उन देशों की तुलना में हमारे यहां मृत्यु दर बहुत कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी देशों में ज्यादा मृत्यु दर के कई कारण हैं। बुजुर्गों की ज्यादा आबादी कोरोना को बुजुर्गों के लिए बेहद घातक माना जा रहा है। सभी देशों में कोरोना से होने वाली मौतों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है। पश्चिमी देशों में एशियाई और अफ्रीकी देशों की तुलना में बुजुर्गों की आबादी अधिक है। 2015 में अमेरिका में 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की आबादी 10 फीसदी और इटली में 16 फीसदी थी जबकि भारत में उनकी आबादी 3 फीसदी और चीन में 6 फीसदी थी। लेकिन इस तर्क में जापान और ब्राजील अपवाद हैं। ब्राजील में युवा आबादी जापान के मुकाबले कहीं ज्यादा है लेकिन वहां कोर...

91 नए केस, महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना अटैक

Image
मुंबई Covid-19 संक्रमण से जूझ रहे महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के साथ ही कुल संख्या 2416 पहुंच गई है। इस वायरस की वजह से 26 पुलिसकर्मी दम भी तोड़ चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य पुलिस में कोरोना संक्रमित 91 नए मामले आए। लगभग एक हजार पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस में अब 1421 ऐक्टिव मामले मौजूद हैं, जिसमें से 183 पुलिस अधिकारी और 1238 कॉन्स्टेबल रैंक के कर्मी शामिल हैं। यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं। उन्होंने कहा, ‘कम से कम 116 कर्मी पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए। इस पूरे हफ्ते हर दिन 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का लगातार संक्रमित पाया जाना जारी है।’ देशभर में कोरोना की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र पर ही पड़ी ...

अनलॉक 1.0: यूपी में मिलेंगी ये छूट! डिटेल में जानें

Image
लखनऊ कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने .0 लागू तक दिया है। यह 30 जून तक लागू रहेगा। हालांकि इसे '.0' नाम दिया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से इसे लेकर गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, हालांकि बाकी जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी। देश के सभी हिस्सों में रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं कुछ मामलों को लेकर केन्द्र सरकार ने फैसले को राज्य सरकार पर छोड़ा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अनलॉक 1.0 को लेकर अपनी गाइडलाइंस रविवार को जारी करने वाली है। हम आपको बता रहे हैं कि योगी सरकार आपको इस दौरान क्या छूट दे सकती है। सख्ती के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट! सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में धार्मिक स्थलों को सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त पालन के साथ खोलने की अनुमति दे सकती है। हालांकि यह 8 जून के बाद ही होगा। वहीं रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स को खोलने को लेकर भी कुछ नियमों के साथ छूट दी जा सकती है। हालांकि लखनऊ मेट्रो को लेकर अभी संशय है लेकिन मान...

91 नए केस, महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना अटैक

Image
मुंबई Covid-19 संक्रमण से जूझ रहे महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के साथ ही कुल संख्या 2416 पहुंच गई है। इस वायरस की वजह से 26 पुलिसकर्मी दम भी तोड़ चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य पुलिस में कोरोना संक्रमित 91 नए मामले आए। लगभग एक हजार पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस में अब 1421 ऐक्टिव मामले मौजूद हैं, जिसमें से 183 पुलिस अधिकारी और 1238 कॉन्स्टेबल रैंक के कर्मी शामिल हैं। यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं। उन्होंने कहा, ‘कम से कम 116 कर्मी पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए। इस पूरे हफ्ते हर दिन 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का लगातार संक्रमित पाया जाना जारी है।’ देशभर में कोरोना की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र पर ही पड़ी ...

अनलॉक 1.0: यूपी में मिलेंगी ये छूट! डिटेल में जानें

Image
लखनऊ कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने .0 लागू तक दिया है। यह 30 जून तक लागू रहेगा। हालांकि इसे '.0' नाम दिया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से इसे लेकर गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, हालांकि बाकी जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी। देश के सभी हिस्सों में रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं कुछ मामलों को लेकर केन्द्र सरकार ने फैसले को राज्य सरकार पर छोड़ा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अनलॉक 1.0 को लेकर अपनी गाइडलाइंस रविवार को जारी करने वाली है। हम आपको बता रहे हैं कि योगी सरकार आपको इस दौरान क्या छूट दे सकती है। सख्ती के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट! सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में धार्मिक स्थलों को सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त पालन के साथ खोलने की अनुमति दे सकती है। हालांकि यह 8 जून के बाद ही होगा। वहीं रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स को खोलने को लेकर भी कुछ नियमों के साथ छूट दी जा सकती है। हालांकि लखनऊ मेट्रो को लेकर अभी संशय है लेकिन मान...

महाराष्ट्र: दफ्तर जा रहे हैं, जरूर जान लें ये शर्तें

Image
मुंबई महाराष्ट्र में ( in Maharashtra) संक्रमण के मद्देनजर सरकारी दफ्तरों में नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें हर रोज के पालन के साथ , सैनिटाइजर, मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है। Covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य के सरकारी कार्यालयों में कम क्षमता के साथ काम हो रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लोग कबसे काम पर लौटेंगे। महाराष्ट्र शासन के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने गाइडलाइन की प्रति जारी की। जिसके अनुसार- -ट्रिपल लेयर का मास्क पहनकर दफ्तर में काम करना है। - दफ्तर में सभी लोग 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ को धोएं। -अपने मुंह, नाक और आंख को बार-बार हाथ न लगाएं ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। -खांसते और छींकते समय मास्क का प्रयोग करें। हर रोज स्वच्छ रुमाल का प्रयोग करें। - कार्यालय में कर्मचारियों के बीच 3 फिट की दूरी अनिवार्य है। आवश्यक बैठकों में भी ऐसी व्यवस्था हो। - जिस भी कर्मचारी या अधिकारी का तापमान 100.4 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक हो, उसे फौरन हॉस्पिटल में भर्ती करें। - कोरोना संदिग्ध कर्मचारी ...

महाराष्ट्र: दफ्तर जा रहे हैं, जरूर जान लें ये शर्तें

Image
मुंबई महाराष्ट्र में ( in Maharashtra) संक्रमण के मद्देनजर सरकारी दफ्तरों में नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें हर रोज के पालन के साथ , सैनिटाइजर, मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है। Covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य के सरकारी कार्यालयों में कम क्षमता के साथ काम हो रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लोग कबसे काम पर लौटेंगे। महाराष्ट्र शासन के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने गाइडलाइन की प्रति जारी की। जिसके अनुसार- -ट्रिपल लेयर का मास्क पहनकर दफ्तर में काम करना है। - दफ्तर में सभी लोग 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ को धोएं। -अपने मुंह, नाक और आंख को बार-बार हाथ न लगाएं ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। -खांसते और छींकते समय मास्क का प्रयोग करें। हर रोज स्वच्छ रुमाल का प्रयोग करें। - कार्यालय में कर्मचारियों के बीच 3 फिट की दूरी अनिवार्य है। आवश्यक बैठकों में भी ऐसी व्यवस्था हो। - जिस भी कर्मचारी या अधिकारी का तापमान 100.4 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक हो, उसे फौरन हॉस्पिटल में भर्ती करें। - कोरोना संदिग्ध कर्मचारी ...

कोरोनाः डिस्चार्ज होते ही सिपाही ने तोड़ा दम

Image
मुंबई महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक हाटे कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें गुरुवार को वरली के कोविड केयर सेंटर अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ ही घंटों बाद हाटे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक असामान्य घटना है और ऐसा पहली बार हुआ है कि मरीज को पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी और कोरोना से भी वह ठीक हो चुका था। इसके बाद भी उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दीपक हाटे बांद्रा पुलिस थाने में तैनात थे। वह प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया में भी शामिल थे। इसी दौरान हाटे में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें तीन साथी सिपाहियों के साथ कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह सवा 8 बजे हाटे को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वरली पुलिस कैंप में वापस भेज दिया गया। कैंप के प्रभारी विश्वास अव्हाड ने बताया कि हाटे जब वापस आए तब उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया असामान्य घटना अव्हाड ने कहा कि हाटे ने बताया था कि उन्हें कैंप से एक किमी पहले ही कार से उतार दिया गया था, जिसके बाद...

कोरोनाः डिस्चार्ज होते ही सिपाही ने तोड़ा दम

Image
मुंबई महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक हाटे कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें गुरुवार को वरली के कोविड केयर सेंटर अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ ही घंटों बाद हाटे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक असामान्य घटना है और ऐसा पहली बार हुआ है कि मरीज को पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी और कोरोना से भी वह ठीक हो चुका था। इसके बाद भी उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दीपक हाटे बांद्रा पुलिस थाने में तैनात थे। वह प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया में भी शामिल थे। इसी दौरान हाटे में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें तीन साथी सिपाहियों के साथ कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह सवा 8 बजे हाटे को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वरली पुलिस कैंप में वापस भेज दिया गया। कैंप के प्रभारी विश्वास अव्हाड ने बताया कि हाटे जब वापस आए तब उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया असामान्य घटना अव्हाड ने कहा कि हाटे ने बताया था कि उन्हें कैंप से एक किमी पहले ही कार से उतार दिया गया था, जिसके बाद...

गुजरात: जन्म लेते ही 44 पॉजिटिव, डरा रहे केस

Image
अहमदाबाद गुजरात के अहमदाबाद में कई गर्भवती महिलाएं उस समय भौंचक्का रह गईं, जब बच्चे को जन्म देने से पहले हुए टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अधिकतर में कोई लक्षण नहीं पाया गया लेकिन वे कंटेनमेंट जोन में रहीं और संभवत: कम्युनिटी ट्रांसफर से उनमें वायरल संक्रमण फैला। यहां के सिविल हॉस्पिटल, एसवीपी, सोला सिविल, शारदाबेन और एलजी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 172 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से 44 नवजात संक्रमित पाए गए। महिलाओं को नवजात के सुरक्षा की चिंता सिविल हॉस्पिटल में गाएनेकॉलजी ऐंड ऑब्सटेट्रिक्स डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अमिय मेहता ने कहा, 'महिलाएं सबसे पहला सवाल यही पूछती हैं कि क्या उनका बच्चा सुरक्षित रहेगा। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 महीनों में 90 बच्चों को डिलिवरी हुई, जिनमें महिलाएं कोरोना संक्रमित थीं। हालांकि इनमें से 30 प्रतिशत से भी कम केस में बच्चे पॉजिटिव निकले।' कोरोना का सामना अच्छे से कर रही महिलाएं इसी तरह से एसवीपी हॉस्पिटल में 70 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलिवरी हुई। इसमें से 15 या फिर 21.4 प्रतिशत बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले। यहां ...

नेपाल में विवादित नक्शे का रास्ता साफ!

Image
नई दिल्ली नेपाल में देश के नए नक्शे के लिए संविधान संशोधन का रास्ता साफ हो गया है जिससे भारत के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। नेपाल की के पी शर्मा ओली सरकार ने देश के नए नक्शे में भारत के तीन इलाकों कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को भी शामिल किया है। नेपाल के मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने इसके लिए जरूरी संविधान संशोधन विधेयक को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे अब इस विधेयक के दो-तिहाई बहुमत से पारित होने की उम्मीद है। अगर इस विधेयक को नेपाली संसद की मंजूरी मिलती है तो इससे राष्ट्रवादी नेता के रूप में ओली की छवि मजबूत होगी और भारत विरोधी रुख के कारण वह अपनी कम्युनिस्ट पार्टी में अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। हालांकि अभी इस विधेयक को संसद में पेश करने की तारीख तय नहीं की गई है लेकिन इसे के जल्दी ही पेश किया जा सकता है। मजबूत होंगे ओली भारतीय अधिकारियों के मुताबिक नेपाली कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर चर्चा के लिए समय मांगा था लेकिन इसका नतीजा पहले से ही तय माना जा रहा था। नेपाल में पहले से ही इसके पक्ष में जनमत बन चुका है और नेताओं के लिए इसके खिलाफ जाना आसान न...

खुलेआम थूकने पर सोशल सर्विस की भी सजा

Image
मुंबई कोरोना संक्रमण के इस वक्त में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने अथवा धूम्रपान करने वालों से महाराष्ट्र सरकार सख्ती से निपटेगी। इसके लिए सरकार ने महामारी रोकथाम कानून के तहत जारी गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘पान और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वाले और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर आर्थिक जुर्माने के अलावा अब उनसे सोशल सर्विस भी कराई जाएगी।’ टोपे ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, धूम्रपान करना और गंदगी फैलाना पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन कोरोना के इस संक्रमण काल में इस पर कड़ाई से अमल करना और ज्यादा जरूरी हो गया है। इसकी वजह है कि थूकने से फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आम जनता के हित और सेहत की सलामती के लिए सरकार का यह फैसला पूरे राज्य में लागू हो गया है। दो महीनों से ज्यादा समय से बंद है सिगरेट, बीड़ी की दुकानों पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पान, सिगरेट, बीड़ी की दुकानों को बंद करने का आदेश दे रखा है। इसके बावजूद लोग गलत तरीके से तंबाकू जनित पदार्थों की खरीद-फर...

अनलॉक 1.0: 30 जून तक रहेंगी ये पाबंदियां

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं। अब सरकार ने चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला कर लिया है। 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां आदि खोलने की इजाजत दी गई है। धीरे-धीरे थिएटर, जिम, स्वीमिंग पूल और ट्रांसपोर्ट को भी शुरू किया जाएगा। हालांकि गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि लोगों को इस संक्रमण को रोकने और अपनी सुरक्षा के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि वे 10 नियम कौन से हैं जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी होगा... 1. फेस कवर गृह मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सफर के दौरान सभी को फेस कवर करना जरूरी होगा। पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि लोग घर में बने मास्क या गमछे का प्रयोग करें। 2. सोशल डिस्टैंसिंग लोगों को एक दूसरे के बीच 6 फीट यानी करीब दो गज की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। दुकानों पर एक साथ 5 से ज्यादा ग्राहकों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। यही भी पढ़ेंः 3. भीड़ जुटाने पर रोक गृह मंत्रालय ने मास गैदरिंग पर पहले की ही तरह प्रतिबंधों ...

दिल्ली में जोरदार बारिश, आपके जिले में कब

Image
नई दिल्ली मौसम पूर्वनुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है। दो दिन से केरल में जोरदार बारिश हो रही है। स्काइमेट वेदर ने शनिवार को अपने तय समय से पहले केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने की घोषणा की। हालांकि देश के आधिकारिक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं। इस बीच उत्तर भारत के राज्यों में भी जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। आइए जानते हैं उत्तर भारत के राज्यों में 31 मई को बारिश का क्या अपडेट है: अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे मध्य-पूर्वी अरब सागर पर लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है। 48 घंटों के अंदर यह डिप्रेशन बन सकता है। इस बीच उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दूसरा साइक्लोनिक सिस्टम छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाकों में है। गर्मी की तपिश से उत्तर भारत के इलाके पिछले एक हफ्ते से हलकान थे। लेकिन अब पिछले 24 घंटों से मौसम सुहावना ह...

खुलेआम थूकने पर अब सोशल सर्विस की सजा

Image
मुंबई कोरोना संक्रमण के इस वक्त में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने अथवा धूम्रपान करने वालों से महाराष्ट्र सरकार सख्ती से निपटेगी। इसके लिए सरकार ने महामारी रोकथाम कानून के तहत जारी गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘पान और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वाले और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर आर्थिक जुर्माने के अलावा अब उनसे सोशल सर्विस भी कराई जाएगी।’ टोपे ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, धूम्रपान करना और गंदगी फैलाना पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन कोरोना के इस संक्रमण काल में इस पर कड़ाई से अमल करना और ज्यादा जरूरी हो गया है। इसकी वजह है कि थूकने से फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आम जनता के हित और सेहत की सलामती के लिए सरकार का यह फैसला पूरे राज्य में लागू हो गया है। दो महीनों से ज्यादा समय से बंद है सिगरेट, बीड़ी की दुकानों पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पान, सिगरेट, बीड़ी की दुकानों को बंद करने का आदेश दे रखा है। इसके बावजूद लोग गलत तरीके से तंबाकू जनित पदार्थों की खरीद-फर...

कोरोना के नाम पर जमकर ऑनलाइन ठगी, यूं बचें

Image
नई दिल्ली लॉकडाउन में साइबर अपराध के मामलों में काफी तेजी आई है। आजकल हैकर्स आम लोगों को अलग-अलग तरीके से कोरोना वायरस का डर दिखाकर ठग रहे हैं। कहीं आप भी तो उनके निशाने पर नहीं हैं। अब भले देश अनलॉक (unlock 1.0) हो चुका है। लेकिन इस बीच भी खुद को इस सब से बचाना जरूरी है। क्या हैं ठगी के नए तरीके कोविड से जुड़ा (डब्ल्यूएचओ, बैंक वगैरह) से ईमेल या फोन करके ठगी करना। इंश्योरेंस एजेंट बनकर प्रीमियम भरने के लिए कहकर ठगी करना। वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर मोबाइल हैक करके। बैंक व फोन वॉलेट के कर्मचारी बनकर फोन करना। फोन पर कॉन्टेस्ट और उनमें लाखों जीतने, आकर्षक ऑफर के लालच देकर। कोरोना के नाम पर मदद मांगने के लिए फोन करना। अगर हो जाएं ठगी के शिकार अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो क्या करें? इसका सामान्य सा जवाब तो यह है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। लेकिन कई मामलों में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है। इस बारे में कर्मेश बताते हैं, 'इसके लिए गृहमंत्रालय का पोर्टल है, जो साइबर क्राइम के मामलों का ही निपटारा करता है, तो आप वहां पर शिकायत कर सकते हैं। कई बैंक अकाउंट का भी इंश्य...

खुलेआम थूकने पर अब सोशल सर्विस की सजा

Image
मुंबई कोरोना संक्रमण के इस वक्त में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने अथवा धूम्रपान करने वालों से महाराष्ट्र सरकार सख्ती से निपटेगी। इसके लिए सरकार ने महामारी रोकथाम कानून के तहत जारी गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘पान और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वाले और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर आर्थिक जुर्माने के अलावा अब उनसे सोशल सर्विस भी कराई जाएगी।’ टोपे ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, धूम्रपान करना और गंदगी फैलाना पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन कोरोना के इस संक्रमण काल में इस पर कड़ाई से अमल करना और ज्यादा जरूरी हो गया है। इसकी वजह है कि थूकने से फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आम जनता के हित और सेहत की सलामती के लिए सरकार का यह फैसला पूरे राज्य में लागू हो गया है। दो महीनों से ज्यादा समय से बंद है सिगरेट, बीड़ी की दुकानों पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पान, सिगरेट, बीड़ी की दुकानों को बंद करने का आदेश दे रखा है। इसके बावजूद लोग गलत तरीके से तंबाकू जनित पदार्थों की खरीद-फर...