Posts

Showing posts from November, 2020

UP: पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा तो ऑफिसों में अलग-अलग शिफ्ट, जान लें ये गाइडलाइंस

Image
लखनऊ केंद्र की तर्ज पर योगी सरकार ने भी सोमवार को अनलॉक के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि जिन जिलों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां कार्यालयों में कर्मचारियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा। इसके अलावा गाइडलाइंस में कई और सख्ती भी की गई हैं। ये गाइडलाइंस मंगलवार से लागू होंगी। गाइडलाइंस के मुताबिक, प्रदेश में कंटेनमेंट जोन के बाहर बिना केंद्र की अनुमति के स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकेगा। हालांकि, कोविड का प्रसार रोकने के लिए हालात के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा। भीड़ वाली जगहों, बाजार, सार्वजनिक परिवहन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने के साथ सार्वजनिक और कार्यस्थलों पर मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है। आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं नई गाइडलाइंस में कंटेनमेंट जोन की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर डालने के साथ बफर जोन में फीवर क्लिनिक और मोबाइल चिकित्सा यूनिट को सक्रिय रखने को कहा गया है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सार्व...

दोबारा भी हो सकता है कोरोना, अस्पताल पहुंचे ऐसे कई मरीज

UP: पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा तो ऑफिसों में अलग-अलग शिफ्ट, जान लें ये गाइडलाइंस

Image
लखनऊ केंद्र की तर्ज पर योगी सरकार ने भी सोमवार को अनलॉक के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि जिन जिलों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां कार्यालयों में कर्मचारियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा। इसके अलावा गाइडलाइंस में कई और सख्ती भी की गई हैं। ये गाइडलाइंस मंगलवार से लागू होंगी। गाइडलाइंस के मुताबिक, प्रदेश में कंटेनमेंट जोन के बाहर बिना केंद्र की अनुमति के स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकेगा। हालांकि, कोविड का प्रसार रोकने के लिए हालात के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा। भीड़ वाली जगहों, बाजार, सार्वजनिक परिवहन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने के साथ सार्वजनिक और कार्यस्थलों पर मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है। आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं नई गाइडलाइंस में कंटेनमेंट जोन की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर डालने के साथ बफर जोन में फीवर क्लिनिक और मोबाइल चिकित्सा यूनिट को सक्रिय रखने को कहा गया है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सार्व...

Exclusive: चौतरफा हमले, फिर भी क्यों चुप रहे थे आदित ठाकरे...इंटरव्यू में बताया सबकुछ

Image
महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार ने अपना एक साल का टर्म पिछले हफ्ते पूरा किया। इस एक साल में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की सरकार लगातार चर्चाओं में रही। उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कई मुद्दों पर चर्चा में रहे। विपक्ष उनपर लगातार हमलावर रहा। हर विवाद में उन्हें जोड़ा गया। इन तमाम मसलों पर एनबीटी के नरेन्द्र नाथ से बात की आदित्य ठाकरे ने। पेश है बातचीत के अहम अंश- सवाल- कैसा रहा पहले साल कामकाज करने का अनुभव ? जवाब- अनुभव अच्छा रहा। मुझे प्रशासनिक और गर्वनेंस का बेहतर अनुभव मिला। इसी साल हमें कोविड और तूफान जैसी आपदा का सामना करना पड़ा। एक ही साल में पांच साल की पढ़ाई जैसी हो गई। लेकिन कठिन हालात में भी जनता का सहयोग मिला। कुल मिलाकर बहुत कुछ सीखा और आने वाले साल में इसका लाभ मिलेगा। सवाल- सरकार में खासकर आम लोगों से सीधे संवाद करने में सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखते हैं। कोई खास वजह? जवाब- हमने सोचा है कि जब गर्वमेंट में आते हैं तो थोड़ा भटक जाते हैं। हवा में रहते हैं। खुद को दूसरों से अलग समझने लगते हैं। लेकिन सीएम के नेतृत्व में इस बात को हमने माना कि हम जनता के बी...

किसानों को मनाने की कवायद तेज: सरकार ने आज मुलाकात के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?

Image
नई दिल्ली नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन () कर रहे किसान संगठनों के साथ गतिरोध तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने एक और कोशिश की है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर () ने किसान संगठनों के नेताओं को तीन दिसंबर की जगह आज ही बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय मंत्री का ये प्रस्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद आया। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले पांच दिनों से धरने पर हैं। नए कृषि कानून के खिलाफ 5 दिनों से धरने पर हैं किसान आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा कि वे सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही चेतावनी दी है कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गों को बंद कर देंगे। किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में आशंका है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस और सर्दी को ध्यान में रखते हुए हमने किसान यूनियनों के नेताओं को 3 दिसंबर की बैठक से पहले ही चर्चा के लिए आने का न्यौता दिया है। यह बैठक आज ही दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपह...

बॉर्डर पर तनाव के बीच DRDO ने बनाई नई लैब, चीन-पाक सीमा पर होगा खास फोकस

Image
नई दिल्ली बॉर्डर पर तनाव () के बीच केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) की दो प्रयोगशालाओं को मिलाकर एक नई लैब बनाई है। ये नई प्रयोगशाला चीन और पाकिस्तान की सीमा वाले इलाकों और बर्फीले तूफान पर रिसर्च में खास फोकस करेगी। सरकारी सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि डीआरडीओ ने दो प्रयोगशालाओं को मिलाकर 'डिफेंस जियो इंफॉर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट' नाम से एक नई लेबोरेट्री बनाई है। दो प्रयोगशालाओं का विलय कर बनाई गई नई लैब सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि नई लैब लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चीन के साथ लगी सीमा और हिमस्खलन पर शोध में ध्यान केंद्रित करेगी। सरकार की ओर से बनाई गई नई लैब में जिन दो प्रयोगशालाओं का विलय किया गया वो हैं- मनाली मुख्यालय का बर्फ और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) और दूसरा दिल्ली स्थित रक्षा भूभाग अनुसंधान प्रयोगशाला। इन दोनों प्रयोगशालाओं का विलय कर एक लैब बनाना डीआरडीओ में बड़े पैमाने पर होने वाले सुधारों की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। इसे भी पढ़ें:- SASE और DTRL लैब का हुआ विलय डीआरडीओ के प्रमुख डॉ. जी. सतीश रेड्डी...

Farmers Protest: दिल्ली के एंट्री पॉइंट बंद करने की किसानों की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Image
नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के रास्ते जाम किए जाने की चेतावनी के एक दिन बाद सोमवार को शहर पुलिस ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बुराड़ी मैदान में एकत्र होने के बाद बातचीत की केन्द्र की पेशकश ठुकरा कर प्रदर्शन कर रहे किसान फिलहाल टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हुए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न बॉर्डर प्वांइट पर अपनी मौजूदगी बढ़ा ली है। अधिकतम संख्या में तैनाती की गई है।'' दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने सिंघू बॉर्डर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आयुक्त ने कहा, ''उन्हें (किसानों) पेशकश की गई है और सड़क के बजाए बुराड़ी मैदान में उनके लिए प्रबंध किया गया है। सड़क पर यातायात की समस्या पैदा हो रही है। वहां पीने का पानी, शौचालय कुछ नहीं है, जबकि बुराड़ी मैदान में बेहतर प्रबंध है।' 'हमारी मांगों पर तोल-मोल नहीं होगा' सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को संवाददाता सम्मेलन ...

Love Jihad पर सीएम शिवराज का MP की जनता को संदेश- प्यार की आड़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा

Image
भोपाल। : () ने सोमवार प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में एक बार फिर लव जिहाद को लेकर उनकी सरकार के सख्त रवैये को दोहराया। सीएम ने कहा है कि कुछ लोग बहला-फुसला कर शादी कर लेते हैं। बाद में धर्मांतरण का कुचक्र रचा जाता है। प्रेम की आड़ में ऐसी करतूत नहीं चलेगी। सीएम ने प्रदेश को लोगों को वैक्सीन आने तक कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील करने के साथ कृषि बिल पर केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहने का ऐलान भी किया। सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण उनकी सरकार का लक्ष्य है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार लव जिहाद ( ) के खिलाफ जल्द ही कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () ने किसानों के हित में संसद में तीन कानून बनाए हैं। इन कानूनों के अंतर्गत MSP की व्यवस्था जारी रहेगी। मंडियां भी समाप्त नहीं होंगी। उनकी सरकार पूरी ताकत से किसानों का हित साधने वाले इन कानूनों के साथ () खड़ी है। सीएम ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया कि धान की खरीदी लगातार जारी रहेगी। उनकी सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं। गेहूं के दाने-दाने की खरीदी की गई, फिर ज्वार, बाजरे और अ...

शेहला रशीद के पिता का DGP को खत, 'बेटी ऐंटी-नैशनल, 3 करोड़ रुपये लिए, मेरी जान को खतरा'

Image
गोविंद चौहान, श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में सोमवार को जो मामला सामने आया उसके बाद राजनीतिक दलों में भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दरअसल, जेएनयू की पूर्व छात्रा पर उसके पिता ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा होने की बात भी कही है। शेहला के पिता ने कहा कि उन्हें सुरक्षा दी जाए। इसके अलावा संबंधित पुलिस थाने को भी इसके बारे में सूचना दी ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचा सके। दूसरी तरफ शेहला ने पिता के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। अब्दुल रशीद शौरा ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें अपनी ही बेटी से जान का खतरा है। अब्दुल रशीद ने बताया कि उनकी बेटी देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल है। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी जुबैदा शौर, बड़ी बेटी आसमा रशीद और एक पुलिसकर्मी साकिब अहमद भी उसके साथ है। उन्होंने कहा कि साकिब को पीएसओ बताया जाता है। बयान जारी कर शेहला ने कहा... शेहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे...

इस दिन यूपी के 60 हजार गांवों में पार्टी का झंडा फहराएगी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह

Image
लखनऊ 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना () दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी () ने खास अपील की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के 60,000 गांवों में पार्टी का झंडा फहराने के लिए दृढ़ संकल्प किया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) करीब 30 साल से सत्ता से बाहर है। ऐसे में पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए आलाकमान ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रियंका गांधी की अपील- हर शहर और गांव में फहराया जाए पार्टी का झंडा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी, जिला, नगर समितियों, ब्लॉक स्तरीय निकायों और न्याय पंचायतों का गठन किया गया है। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व अब राज्य की 60 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय समितियों का गठन कर रहा है। जब 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाए तो प्रियंका गांधी चाहती हैं कि राज्य के हर शहर और गांव में पार्टी का झंडा फहराया जाए। इसे भी पढ़ें:- यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने की कवायद इसके अलावा, प्रियंका गांधी के सहयोगी संदी...

Exclusive: चौतरफा हमले, फिर भी क्यों चुप रहे थे आदित ठाकरे...इंटरव्यू में बताया सबकुछ

Image
महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार ने अपना एक साल का टर्म पिछले हफ्ते पूरा किया। इस एक साल में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की सरकार लगातार चर्चाओं में रही। उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कई मुद्दों पर चर्चा में रहे। विपक्ष उनपर लगातार हमलावर रहा। हर विवाद में उन्हें जोड़ा गया। इन तमाम मसलों पर एनबीटी के नरेन्द्र नाथ से बात की आदित्य ठाकरे ने। पेश है बातचीत के अहम अंश- सवाल- कैसा रहा पहले साल कामकाज करने का अनुभव ? जवाब- अनुभव अच्छा रहा। मुझे प्रशासनिक और गर्वनेंस का बेहतर अनुभव मिला। इसी साल हमें कोविड और तूफान जैसी आपदा का सामना करना पड़ा। एक ही साल में पांच साल की पढ़ाई जैसी हो गई। लेकिन कठिन हालात में भी जनता का सहयोग मिला। कुल मिलाकर बहुत कुछ सीखा और आने वाले साल में इसका लाभ मिलेगा। सवाल- सरकार में खासकर आम लोगों से सीधे संवाद करने में सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखते हैं। कोई खास वजह? जवाब- हमने सोचा है कि जब गर्वमेंट में आते हैं तो थोड़ा भटक जाते हैं। हवा में रहते हैं। खुद को दूसरों से अलग समझने लगते हैं। लेकिन सीएम के नेतृत्व में इस बात को हमने माना कि हम जनता के बी...

इस दिन यूपी के 60 हजार गांवों में पार्टी का झंडा फहराएगी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह

Image
लखनऊ 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना () दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी () ने खास अपील की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के 60,000 गांवों में पार्टी का झंडा फहराने के लिए दृढ़ संकल्प किया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) करीब 30 साल से सत्ता से बाहर है। ऐसे में पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए आलाकमान ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रियंका गांधी की अपील- हर शहर और गांव में फहराया जाए पार्टी का झंडा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी, जिला, नगर समितियों, ब्लॉक स्तरीय निकायों और न्याय पंचायतों का गठन किया गया है। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व अब राज्य की 60 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय समितियों का गठन कर रहा है। जब 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाए तो प्रियंका गांधी चाहती हैं कि राज्य के हर शहर और गांव में पार्टी का झंडा फहराया जाए। इसे भी पढ़ें:- यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने की कवायद इसके अलावा, प्रियंका गांधी के सहयोगी संदी...

जब अकाउंट नंबर से चोर पहुंचा जेल, बिल्डर के ऑफिस से किए थे कई दर्जन चेक चोरी

Image
मुंबई अपराध के बाद हर अपराधी मानकर चलता है कि उस तक कानून के हाथ कभी पहुंचेंगे नहीं। लेकिन उसके सलाखों के पीछे पहुंचने की कोई न कोई खास वजह अपने आप बन जाती है। ने स्वप्निल मयकर नामक एक चोर को एक चेक पर अंकित अकाउंट नंबर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बिल्डर के ऑफिस से चोरी के कई दर्जन चेक मिले। इस तरह गिरफ्त में आया चोर किसी खास टिप पर सीनियर इंस्पेक्टर संजय निकुंबे, अनंदा देशमुख , हृदय मिश्रा, सुनील हरद और प्रशांत थिम्टे की टीम ने स्वप्निल मयकर को घेरा। जब उसके कपड़ों की तलाशी ली, तो उसमें एक चेक मिला। आरोपी यह बताने को ही तैयार नहीं था कि उसे चेक कैसे मिला। चेक ऐक्सिस बैंक का था। क्राइम ब्रांच ने बैंक की मदद से चेक पर लिखे अकाउंट नंबर से चेक धारक का मोबाइल नंबर निकाला। फिर उनसे संपर्क किया। इसे भी पढ़ें:- बिल्डर के यहां चोरी में कई चेक हुए थे चोरी चेक धारक ने बताया कि उन्होंने चंद दिनों पहले ही एक बिल्डर को एक फ्लैट के संबंध में एक चेक दिया था। बिल्डर ने चेक देने वाले से कहा था कि इस पर सिर्फ अपने दस्तखत कर दो। अमाउंट और किस अकाउंट में यह चेक डालना है, वह बाद में तय कर लेगा। ...

Delhi News: 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, बेटी भी घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली () में 45 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम () मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा कि हमलावर मारी गई महिला का जानने वाला था। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। महिला की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी ये सनसनीखेज वारदात सोमवार रात को दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके की है। बताया जा रहा कि अज्ञात हमलावर ने इलाके की 45 साल की एक महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की बेटी भी हमले में घायल हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर हमलावर कौन है। इसे भी पढ़ें:- पुलिस को शक- हमलावर हो सकता है पीड़ित परिवार का जानने वाला वहीं, पुलिस ने अब तक की जानकारी के आधार पर ये जरूर बताया कि हमलावर पीड़ित परिवार का जानने वाला हो सकता है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उसके आधार पर अधिकारियों से ऐसा बताया गया है। हालांकि, आरोपी कौन है और ये वारदात क्यों अंजाम दी गई इसका पूरा खुला...

इस बार ला नीना की वजह से अधिक ठिठुरन होगी दिसंबर में

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर मिली महिला की लाश, दो महीने शव मिलने की तीसरी घटना

इस दिन यूपी के 60 हजार गांवों में पार्टी का झंडा फहराएगी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह

Image
लखनऊ 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना () दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी () ने खास अपील की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के 60,000 गांवों में पार्टी का झंडा फहराने के लिए दृढ़ संकल्प किया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) करीब 30 साल से सत्ता से बाहर है। ऐसे में पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए आलाकमान ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रियंका गांधी की अपील- हर शहर और गांव में फहराया जाए पार्टी का झंडा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी, जिला, नगर समितियों, ब्लॉक स्तरीय निकायों और न्याय पंचायतों का गठन किया गया है। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व अब राज्य की 60 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय समितियों का गठन कर रहा है। जब 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाए तो प्रियंका गांधी चाहती हैं कि राज्य के हर शहर और गांव में पार्टी का झंडा फहराया जाए। इसे भी पढ़ें:- यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने की कवायद इसके अलावा, प्रियंका गांधी के सहयोगी संदी...

जब अकाउंट नंबर से चोर पहुंचा जेल, बिल्डर के ऑफिस से किए थे कई दर्जन चेक चोरी

Image
मुंबई अपराध के बाद हर अपराधी मानकर चलता है कि उस तक कानून के हाथ कभी पहुंचेंगे नहीं। लेकिन उसके सलाखों के पीछे पहुंचने की कोई न कोई खास वजह अपने आप बन जाती है। ने स्वप्निल मयकर नामक एक चोर को एक चेक पर अंकित अकाउंट नंबर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बिल्डर के ऑफिस से चोरी के कई दर्जन चेक मिले। इस तरह गिरफ्त में आया चोर किसी खास टिप पर सीनियर इंस्पेक्टर संजय निकुंबे, अनंदा देशमुख , हृदय मिश्रा, सुनील हरद और प्रशांत थिम्टे की टीम ने स्वप्निल मयकर को घेरा। जब उसके कपड़ों की तलाशी ली, तो उसमें एक चेक मिला। आरोपी यह बताने को ही तैयार नहीं था कि उसे चेक कैसे मिला। चेक ऐक्सिस बैंक का था। क्राइम ब्रांच ने बैंक की मदद से चेक पर लिखे अकाउंट नंबर से चेक धारक का मोबाइल नंबर निकाला। फिर उनसे संपर्क किया। इसे भी पढ़ें:- बिल्डर के यहां चोरी में कई चेक हुए थे चोरी चेक धारक ने बताया कि उन्होंने चंद दिनों पहले ही एक बिल्डर को एक फ्लैट के संबंध में एक चेक दिया था। बिल्डर ने चेक देने वाले से कहा था कि इस पर सिर्फ अपने दस्तखत कर दो। अमाउंट और किस अकाउंट में यह चेक डालना है, वह बाद में तय कर लेगा। ...

इस बार ला नीना की वजह से अधिक ठिठुरन होगी दिसंबर में

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर मिली महिला की लाश, दो महीने शव मिलने की तीसरी घटना

Delhi News: 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, बेटी भी घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली () में 45 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम () मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा कि हमलावर मारी गई महिला का जानने वाला था। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। महिला की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी ये सनसनीखेज वारदात सोमवार रात को दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके की है। बताया जा रहा कि अज्ञात हमलावर ने इलाके की 45 साल की एक महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की बेटी भी हमले में घायल हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर हमलावर कौन है। इसे भी पढ़ें:- पुलिस को शक- हमलावर हो सकता है पीड़ित परिवार का जानने वाला वहीं, पुलिस ने अब तक की जानकारी के आधार पर ये जरूर बताया कि हमलावर पीड़ित परिवार का जानने वाला हो सकता है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उसके आधार पर अधिकारियों से ऐसा बताया गया है। हालांकि, आरोपी कौन है और ये वारदात क्यों अंजाम दी गई इसका पूरा खुला...

Coronavirus Update Delhi: बसों में जितनी सीटें उतनी सवारी, 31 दिसंबर तक जारी रहेगा ये नियम

Coronavirus Update Delhi: बसों में जितनी सीटें उतनी सवारी, 31 दिसंबर तक जारी रहेगा ये नियम

उर्मिला मातोंडकर पर उद्धव ठाकरे यूं ही नहीं लगा रहे दांव, 5 पॉइंट्स में समझिए पूरी कहानी

Image
मुंबई फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपने रानीतिक जीवन की दूसरी पारी शुरू करने वाली हैं। उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। पहले चर्चा थी कि उर्मिला सोमवार को शिवसेना जॉइन करेंगी लेकिन संजय राउत ने ट्वीट करके साफ किया कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी। हाल ही में शिवसेना ने विधान परिषद में मनोनयन के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास महाविकास अघाड़ी सरकार की तरफ से 12 नामों की सूची भेजी जिसमें उर्मिला का नाम भी शामिल है। इसके बाद से ही उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। आखिर शिवसेना क्‍यों उर्मिला मातोंडकर को लेकर आशावान है आइए इसे समझते हैं: कंगना मसले पर मिला उर्मिला का सपोर्ट पिछले दिनों जब कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना 'पाक अधिकृत कश्‍मीर' से की थी उस समय महाविकास अघाड़ी में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी ने चुप्‍पी साधे रखी थी। इस असहज स्थिति में उर्मिला ने कंगना के बयान क...

उर्मिला मातोंडकर पर उद्धव ठाकरे यूं ही नहीं लगा रहे दांव, 5 पॉइंट्स में समझिए पूरी कहानी

Image
मुंबई फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपने रानीतिक जीवन की दूसरी पारी शुरू करने वाली हैं। उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। पहले चर्चा थी कि उर्मिला सोमवार को शिवसेना जॉइन करेंगी लेकिन संजय राउत ने ट्वीट करके साफ किया कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी। हाल ही में शिवसेना ने विधान परिषद में मनोनयन के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास महाविकास अघाड़ी सरकार की तरफ से 12 नामों की सूची भेजी जिसमें उर्मिला का नाम भी शामिल है। इसके बाद से ही उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। आखिर शिवसेना क्‍यों उर्मिला मातोंडकर को लेकर आशावान है आइए इसे समझते हैं: कंगना मसले पर मिला उर्मिला का सपोर्ट पिछले दिनों जब कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना 'पाक अधिकृत कश्‍मीर' से की थी उस समय महाविकास अघाड़ी में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी ने चुप्‍पी साधे रखी थी। इस असहज स्थिति में उर्मिला ने कंगना के बयान क...

जब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं

Image
हैदराबाद खुद पर लगने वाले 'बीजेपी की बी टीम' के आरोपों पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं।' ओवैसी का कहना था कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर लाभ लेना चाहती हैं। ओवैसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान यहां की जनता की पूरी तरह अनदेखी की। एक न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में ओवैसी ने कहा, 'बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं बीजेपी के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। बीजेपी कुछ और कह रही है। मुझे कोई फिक्र नहीं है।' 'हैदराबाद की जनता जानती है असलियत' ओवैसी आगे बोले, 'यानि मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किए जाएं। हैदराबाद की जनता यह देख रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के हर पहलू को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। यह बात तो अब जनता तय करेगी।' 'अंधे और बहरे हैं अमित शाह के सलाहकार' जब ओवैसी से पूछा गया कि अमित शाह पूछते हैं कि जब ...

क्या कर रही हैं वे 3 टीमें, जिनसे पीएम मोदी आज कोरोना वैक्सीन पर करेंगे बात

Image
नई दिल्ली दुनियाभर में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine Updates) को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो दिन पहले अहमदाबाद में Zydus Biotech Park, हैदराबाद में भारत भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था और कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम मोदी आज वैक्सीन बना रही तीन अन्य कंपनियों की तीन टीमों से वर्चुअल बैठक करने वाले हैं। आइए जानते हैं ये टीमें क्या कर रही हैं.. जिनोवा बायोफार्मा (Gennova Biopharma) पुणे स्थित जिनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है। यह कंपनी मैसेंजर RNA के जरिए वैक्सीन बना रही है। कंपनी की माने तो यह मार्च तक कोविड-19 की वैक्सीन बना लेगी। अभी यह कंपनी ह्यूमन ट्रायल के दौर में नहीं पहुंची है लेकिन कंपनी के सीईओ संजय सिंह को उम्मीद है कि जल्द ही वह वैक्सीन पर बड़ी न्यूज देंगे। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड () अमेरिका के टेक्सास स्थित बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन (बीसीएम) ने कोविड-19 के सुरक्षित, प्रभावी और सस्ते टीके के विकास के लिये भारतीय दवा कंप...

बेटी की शादी, भतीजे की मौत...फिर भी नहीं टूट रहे सड़क पर डटे किसानों के हौसले

Image
गाजियाबाद नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली बॉर्डर पर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने बुराड़ी मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केंद्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी की गई। गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस ने बड़े-बड़े बोल्डर लगाकर ब्लॉक किया। वे अभी भी दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। आंदोलन में पहुंचे हर किसान की अलग कहानी है। इनके लिए खेती ही सबकुछ है। किसान कहते हैं कि अपने हक के लिए सब छोड़कर यहां आए हैं। किसी के घर में बेटे की शादी है तो किसी के घर बेटी की। इसके बावजूद परिवार को सारी जिम्मेदारी सौंपकर यहां डटे हुए हैं। वह कहते हैं कि घर न पहुंच सके तो वीडियो कॉल पर बच्चों को आशीर्वाद दे देंगे। ' परिवार को सौंप दी जिम्मेदारी' अमरोहा से आए सुभाषचंद बताते हैं कि अगले सप्ताह बेटी की शादी है। वहां पत्नी और बच्चों को काम सौंपकर आया हूं। आज मैं जो भी हूं, खेती के कारण हूं, इसलिए मेरा पहला धर्म यहां के लिए बनता है। शादी के सभी इंतजाम करवा दिए हैं। दोनों तरफ पूरी जिम्मेद...

जानिए कौन हैं पीएम मोदी को चैंलेज करने वाले ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी

Image
कोलकाता पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी जोर पकड़ने लगी है। के सांसद () ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चैंलेज कर दिया है। अभिषेक ने कहा कि पीएम सहित बीजेपी के किसी भी नेता में उन पर नाम लेकर आरोप लगाने का साहस नहीं है। टीएमसी के टिकट पर लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर और दक्षिण 24 परगना सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री के भतीजे हैं और अभी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते हैं। अभिषेक पार्टी की छात्र इकाई ऑल इंडिया तृणमूल यूथ कांग्रेस (AITYC) के अध्यक्ष भी हैं। 2011 में हुआ राजनीतिक पर्दापण 7 नवंबर 1987 को कोलकाता में जन्मे अभिषेक की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा पश्चिम बंगाल से ही हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से मैनेजमेंट की पढ़ाई की। 2012 में उनकी शादी रुजिरा बनर्जी से हो गई, जिनके दो बच्चे भी हैं। 2011 में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 34 साल के कम्युनिस्ट शासन को मात दी थी। अभिषेक ने उसी साल TMC की युवा इकाई का ...

'ताहिर ने मुझे झूठ बोलकर किया गर्भवती, बोला- लव जिहाद से मिलता है सवाब'

Image
बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। यहां पर ताहिर हुसैन नाम के एक शख्स ने कुनाल शर्मा बनकर हिन्दू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर मंदिर में शादी की और गर्भवती किया। शादी करने की बात पर ताहिर ने कहा कि उसके धर्म में लव जिहाद होता है शादी नहीं। लड़की की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बताया कि वह इज्जतनगर में प्राइवेट नौकरी करती थी। पिछले साल नवंबर में उसकी मुलाकात ताहिर से हुई। ताहिर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी का वादा किया। ताहिर ने खुद को हिंदू बताते हुए मंदिर में उसकी मांग भरकर शादी कर ली। उसके बाद ताहिर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पेट में और प्राइवेट पार्ट में लात मारने का आरोप युवती ने बताया कि वह उसके साथ पत्नी की तरह रहने लगी। इसी दौरान वह गर्भवती हुई। उसने ताहिर से कहा कि अब उनका बच्चा होने वाला है इसलिए वह शादी को सार्वजनिक करे और शादी का पंजीकरण कराए। आरोपी टाल-मटोल करता रहा। युवती का आरोप है कि उसने ताहिर के घरवालों से कहा तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसके प...

किसान आंदोलन पर बैकफुट पर सरकार, केंद्रीय मंत्रियों का ट्वीट- MSP जारी रहेगी

Image
नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Farmers Protest News) को देखते हुए अब सरकार बैकफुट पर आ गई है। दिल्ली सीमा के करीब जमे किसानों ने गृह मंत्री अमित शाह की बातचीत की मांग को ठुकराते हुए दिल्ली घेरने का ऐलान कर दिया है। इस बीच, कई केंद्रीय मंत्रियों ने आज ट्वीट कर कृषि कानून पर सरकार का पक्ष रखा है। बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि वे सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गों को बंद कर देंगे। किसानों के तेवर देखते हुए अब सरकार कृषि कानून पर सफाई देने लगी है। केंद्रीय कानून मंत्री (Ravishankar Prasad) ने ट्वीट कर कहा कि नए कृषि कानून में मंडियां खत्म नहीं हो रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नए कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त नहीं करते हैं। मंडिया पहले की तरह ही चलती रहेंगी। नए कानून ने किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी दी है। जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा वो फसल खरीद पायेगा चाहे वो मंडी में हो या मंडी के बाहर।' प...

स्मृति, योगी, नड्डा, शाह...आखिर ओवैसी के गढ़ में BJP को इतनी उम्मीद क्यों दिख रही?

Image
हैदराबाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए आखिरी दिन का चुनाव प्रचार रविवार को खत्म हो गया। अब यहां 1 दिसंबर को मतदान होगा। निकाय चुनाव में बीजेपी की आक्रामकता ने लोगों को हैरान किया है। हैदराबाद निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का रूप देते हुए बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है। इन चुनावों के जरिए हैदराबाद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे रहे। हालांकि बीजेपी नेताओं को इस बात का आभास भी है कि टीआरएस और ओवैसी के गढ़ में पैठ जमाना उतना भी आसान काम नहीं। 2016 के चुनाव में बीजेपी को गठबंधन में यहां सत्तारूढ़ दल टीआरएस के 99 और ओवैसी की एआईएमआईएम के 44 सीटों के मुकाबले महज 5 सीटों पर ही जीत मिली थी। बीजेपी नेता भले ही जनसभाओं में यह दावा कर रहे हों कि शहर में अगला मेयर भगवा दल से होगा लेकिन पार्टी के सूत्रों का कहना है कि वे इस बात से अवगत हैं कि निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करना आसान नहीं होगा। पढ़ें: बीजेपी को त्रिपुरा जैसी जीत की उम्मीद नहीं एक नेता ने कहा, 'हम वास्तविक रूप स यहां उस तरह विस्तार की उम्मीद नहीं कर सकते जैसा प्रधानमंत्र...

UP में 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून, जानें किस राज्य में क्या प्रवाधान

Image
अंतरधार्मिक विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ों को दो महीने पहले डीएम को सूचना देनी होगी। इस सूचना पर डीएम पड़ताल करेगा कि विवाह के लिए किसी तरह का दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है। अगर पड़ताल में पता चला कि सिर्फ धर्म परिवर्तन के मकसद से शादी किया जा रहा है तो उसे अमान्य करार दे दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 'लव जिहाद' के खिलाफ लाए गए कानून के तहत पहली प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा चुकी है। कानून के तहत जो कोई धर्म परिवर्तन करना चाहता/चाहती है, उसे दो महीने पहले डीएम को नोटिस देना होगा। इस नोटिस पर पुलिस जांच-पड़ताल करेगी कि कहीं यह धर्म परिवर्तन जबर्दस्ती, धोखे से या लालच में तो नहीं करवाया जा रहा है। जांच में ऐसी शिकायत नहीं मिलने पर प्रशासन धर्म परिवर्तन की अनुमति देगा। फिर धर्म परिवर्तन होने के बाद इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी। अंतरधार्मिक विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ों को दो महीने पहले डीएम को सूचना देनी होगी। इस सूचना पर डीएम पड़ताल करेगा कि विवाह के लिए किसी तरह का दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है। अगर पड़ताल में पता चला कि सिर्फ धर्म परिवर्तन के मकसद से शादी किया जा रहा है तो ...

काशी विश्वनाथ में 3 दीपक, 6 लेन की सौगात...जानें देव दीपावली पर पीएम का पूरा कार्यक्रम

Image
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी काशी में देवताओं की दिवाली का दीदार (Dev Dipawali) करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आ रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर दो बजे के बाद विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी देश की खुशहाली के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) में तीन दीपक भी जलाएंगे। कोरोना काल में पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद पीएमओ ने प्रधानमंत्री के बनारस दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद बजे वाराणसी पहुंचेंगे और विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने के बाद रात 8.50 बजे दिल्‍ली वापस लौट जाएंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मिर्जामुराद के खजुरी सभास्थल पहुंचेंगे। वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का लोकार्पण खजुरी में एनएच-19 वाराणसी-प्रयागराज सिक्‍स लेन परियोजना का पीएम मोदी को यहां लोकार्पण करना ह...

UP के लोग ध्यान दें! कल से बदल जाएगी इन ट्रेनों की टाइमिंग

Image
लखनऊ रेलवे ने पहली दिसंबर से चित्रकूट एक्सप्रेस, शताब्दी, शहीद, सरयू यमुना और सुहेलदेव एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समय बदल दिया है। इससे यात्रियों को अब नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेनें पकड़नी पड़ेंगी। शताब्दी पांच मिनट लेट आएगी और चित्रकूट एक्सप्रेस करीब डेड़ घंटे पहले ही जबलपुर पहुंचेगी। लखनऊ से चित्रकूट के समय में बदलाव नहीं हुआ। कैफियात दिल्ली से करीब एक घंटे लेट आएगी। हालांकि लखनऊ से इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबलपुर डेढ़ घंटे पहले पहुंचेगी चित्रकूट 05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर स्पेशल लखनऊ जंक्शन से शाम 5:30 बजे से छूटकर दूसरे दिन सुबह 5:25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में 05206 जबलपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस जबलपुर से रात 8:50 बजे छूटकर लखनऊ सुबह 9:25 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से 15 मिनट जल्दी छूटेगी सुहेलदेव 02220 सुहेलदेव एक्सप्रेस पहली दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से शाम 6:50 बजे छूटेगी। ट्रेन लखनऊ से रात 3:15 बजे छूटकर गाजीपुर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। जबकि गाजीपुर से 02219 सुहेलदेव एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार...

अनाथ टीनएजर ने IIT में कमाल पर लूटी थी वाहवाही, गलत लिंक क्लिक किया...सीट गई

Image
स्‍वाति देशपांडे, मुंबई आगरा के सिद्धांत बत्रा को अक्‍टूबर में IIT JEE (अडवांस्‍ड) 2020 में ऑल इंडिया 270 रैंक मिली थी। मुश्किल हालात से जूझ रहा 18 साल का यह युवा तब सुर्खियों में आ गया। सिद्धांत का पालन पोषण उसकी मां कर रही थीं लेकिन दो साल पहले उनकी भी मौत हो गई थी। लेकिन इस कामयाबी ने उसके हौसले बुलंद कर दिए थे, उसे IIT-बॉम्‍बे में इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में बीटेक की सीट भी मिल गई। पर एक छोटी सी चूक से उसका यह सपना बर्बाद होता नजर आ रहा है। हुआ यह कि 18 अक्‍टूबर को वह सीट बंटवारे के पहले राउंड को पूरा कर चुका था, 31 अक्‍टूबर को अपने रोल नंबर के अपडेट देखते समय उसे एक लिंक मिला जिस पर लिखा था, 'सीट निर्धारण और अगले राउंड से विदड्रॉ'। उसने यह सोचकर इस पर क्लिक कर दिया कि उसे मनचाही सीट मिल गई है इसलिए उसे अब अगले राउंड की जरूरत नहीं। गलतफहमी ने संकट में डाला लेकिन 10 नवंबर को उसने पाया कि उसका नाम इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग कोर्स में प्रवेश पाने वाले छात्रों की लिस्‍ट में नहीं है। इस कोर्स के लिए कुल 93 सीटें थीं। उसने राहत पाने के लिए बॉम्‍बे हाई कोर्ट में अपील की। इस पर 19...

UP के लोग ध्यान दें! कल से बदल जाएगी इन ट्रेनों की टाइमिंग

Image
लखनऊ रेलवे ने पहली दिसंबर से चित्रकूट एक्सप्रेस, शताब्दी, शहीद, सरयू यमुना और सुहेलदेव एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समय बदल दिया है। इससे यात्रियों को अब नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेनें पकड़नी पड़ेंगी। शताब्दी पांच मिनट लेट आएगी और चित्रकूट एक्सप्रेस करीब डेड़ घंटे पहले ही जबलपुर पहुंचेगी। लखनऊ से चित्रकूट के समय में बदलाव नहीं हुआ। कैफियात दिल्ली से करीब एक घंटे लेट आएगी। हालांकि लखनऊ से इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबलपुर डेढ़ घंटे पहले पहुंचेगी चित्रकूट 05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर स्पेशल लखनऊ जंक्शन से शाम 5:30 बजे से छूटकर दूसरे दिन सुबह 5:25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में 05206 जबलपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस जबलपुर से रात 8:50 बजे छूटकर लखनऊ सुबह 9:25 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से 15 मिनट जल्दी छूटेगी सुहेलदेव 02220 सुहेलदेव एक्सप्रेस पहली दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से शाम 6:50 बजे छूटेगी। ट्रेन लखनऊ से रात 3:15 बजे छूटकर गाजीपुर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। जबकि गाजीपुर से 02219 सुहेलदेव एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार...

अनाथ टीनएजर ने IIT में कमाल पर लूटी थी वाहवाही, गलत लिंक क्लिक किया...सीट गई

Image
स्‍वाति देशपांडे, मुंबई आगरा के सिद्धांत बत्रा को अक्‍टूबर में IIT JEE (अडवांस्‍ड) 2020 में ऑल इंडिया 270 रैंक मिली थी। मुश्किल हालात से जूझ रहा 18 साल का यह युवा तब सुर्खियों में आ गया। सिद्धांत का पालन पोषण उसकी मां कर रही थीं लेकिन दो साल पहले उनकी भी मौत हो गई थी। लेकिन इस कामयाबी ने उसके हौसले बुलंद कर दिए थे, उसे IIT-बॉम्‍बे में इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में बीटेक की सीट भी मिल गई। पर एक छोटी सी चूक से उसका यह सपना बर्बाद होता नजर आ रहा है। हुआ यह कि 18 अक्‍टूबर को वह सीट बंटवारे के पहले राउंड को पूरा कर चुका था, 31 अक्‍टूबर को अपने रोल नंबर के अपडेट देखते समय उसे एक लिंक मिला जिस पर लिखा था, 'सीट निर्धारण और अगले राउंड से विदड्रॉ'। उसने यह सोचकर इस पर क्लिक कर दिया कि उसे मनचाही सीट मिल गई है इसलिए उसे अब अगले राउंड की जरूरत नहीं। गलतफहमी ने संकट में डाला लेकिन 10 नवंबर को उसने पाया कि उसका नाम इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग कोर्स में प्रवेश पाने वाले छात्रों की लिस्‍ट में नहीं है। इस कोर्स के लिए कुल 93 सीटें थीं। उसने राहत पाने के लिए बॉम्‍बे हाई कोर्ट में अपील की। इस पर 19...

क्या लखनऊ पहुंच गई है वैक्सीन की पहली खेप? वॉट्सऐप पर तैर रहे मेसेज का सच जानिए

Image
अनुमेहा चतुर्वेदी, नई दिल्ली कोविड वैक्सीन को लेकर करीब-करीब हर दिन नई-नई खबरें आ रही हैं। इस बीच अफवाहबाजी भी जमकर हो रही है। ऐसी ही एक अफवाह फैली कि की पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। वॉट्सऐप पर यहां तक दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर से लोगों को वैक्सीन लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। एक अन्य दावे में कहा जा रहा है कि रूस का स्पूतनिक V वैक्सीन तो भाररत में लगाया भी जा रहा है। वहीं, एक फेसबुक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ राज्यों को कंप्लीट लॉकडाउन लागू करने की अनुमति दे दी है। वैक्सीन और लॉकडाउन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों के फैक्ट चेक करने वालों ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की घोषणाओं और देश के कुछ इलाकों में कोरोना के दोबारा सिर उठाने के कारण यात्रा पर नए सिरे से लगाई गई पाबंदियों के साथ ही फर्जी खबरों का अंबार लगने लगा है। उनका अनुमान है कि फर्जी खबरों में वृद्धि होगी क्योंकि भारत और दूसरे देशों ने कोविड वैक्सीन बनाकर उसे वितरित करने पर तेजी से काम कर रहे हैं। लोगों से फर्जी खबरों स...

उत्तर भारत में इसबार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फरवरी तक के लिए हो जाएं सावधान!

Image
नई दिल्ली अगर अभीतक आपने अपनी मोटी रजाई और कंबल बाहर नहीं निकाली है तो निकाल लीजिए। क्योंकि अगर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की माने तो दिसंबर से फरवरी तक ठंड सामान्य (Weather News in India Updates) से ज्यादा रहने वाली है। IMD के अनुसार, उत्तर, उत्तरपश्चिम और मध्य भारत के अलावा पूर्वी भारत में आने वाले समय में ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना है। यानी इसबार हाड़ कंपा देने वाली ठंड की तैयारी कर लीजिए। दिसंबर से फरवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर से फरवरी तक के महीने में इस बार सुबह और रात में ठंड सामान्य से ज्यादा पड़ेगी जबकि दिन के तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है। IMD ने तीन महीने के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तरपूर्व भारत और दक्षिण के कुछ तटीय इलाके में इस दौरान सामान्य से ज्यादा तापमान रह सकता है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा (Mrutyunjay Mohapatra) ने बताया कि आने वाले समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके अलावा कई इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है। हालांकि, दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में अधिकत...

कांग्रेस में यह क्या हो रहा? पार्टी उठा रही सवाल, पर शर्मा कर रहे मोदी का गुणगान

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही कंपनियों के संयंत्रों का दौरा करने के लिये रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि इससे भारतीय वैज्ञानिकों को पहचान मिली है और यह अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा। हालांकि, एक दिन पहले ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा था। बता दें कि वरिष्ठ नेता शर्मा ने रविवार को एक अलग दृष्टिकोण पेश किया। वह पार्टी के प्रवक्ता हैं और कांग्रेस के उन 23 नेताओं के समूह में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की मांग की थी। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका बनाने के उनके काम की पहचान है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम की पहचान है। यह अग्रिम पंक्ति...

फडणवीस के करीबी नेताओं को घेरने में जुटी महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार

Image
मुंबई गैर बीजेपी नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद चर्चा है कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार ने भी राज्य में बीजेपी नेताओं, खासकर के करीबी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है। जलगांव की एक को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के तथाकथित घोटाले के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राइट हैंड समझे जाने वाले पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के करीबी लोगों पर पिछले दिनों महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने छापामारी की है। बीजेपी से एनसीपी में गए राज्य के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे इस तथाकथित घोटाले को लेकर एक-दो दिन में बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि अभी इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू में चल रही है। एक बार यह प्रक्रिया हो जाए, फिर वह एक-दो दिन में सबूतों के साथ इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश करेंगे। यह है मामला भाईचंद हीराचंद रायसोनी (बीएचआर) मल्टिस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी संस्था में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर गिरीश महाजन के करीबी व्यवसायी सुनील झंवर के जलगांव स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बीएचआर से संबंधित पांच ठिकानो...

'कोविशील्ड' वैक्सीन के बड़े दुष्प्रभाव? टीका लगवाने वाले ने मांगा 5 Cr मुआवजा

Image
चेन्नै चेन्नै में परीक्षण के दौरान 'कोविशील्ड' टीका लगवाने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने वर्चुअल न्यूरोलॉजिकल ब्रेकडाउन और सोचने-समझने की क्षमता के कमजोर होने की शिकायत करते हुए सीरम इंस्टिट्यूट और अन्य को कानूनी नोटिस भेजकर पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। साथ ही उसने टीके का परीक्षण रोकने की मांग की है। व्यक्ति ने परीक्षण टीके को असुरक्षित बताते हुए इसकी टेस्टिंग, निर्माण, और वितरण की मंजूरी रद्द करने की भी मांग की और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान (एसआईआई) को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसने कोविशील्ड टीका बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ समझौता कर रखा है। पढ़ें: सीरम इंस्टिट्यूट का आरोपों से इनकार, दी हर्जाने की धमकी उधर सीरम इंस्टिट्यूट ने मरीज के आरोपों को खारिज किया है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमारी मरीज के साथ पूरी सहानुभूति है। मगर वैक्सीन ट्रायल और उसके खराब स्वास्थ्य का आपस में कोई संबंध नहीं है। वह बेवजह अपनी खराब होती सेहत के लिए सीरम इंस्टिट्यू...

किसानों ने ठुकराया सशर्त बातचीत का प्रस्ताव, दी बंद की चेतावनी, बीजेपी अध्‍यक्ष के घर हुई बड़ी बैठक

Image
नयी दिल्ली/चंडीगढ़ नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली की सीमाओं पर चार दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने प्रदर्शनकारियों के बुराड़ी मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केंद्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। किसानों ने रविवार को कहा कि वे कोई सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गो को बंद कर देंगे। किसानों की इस चेतावनी के बीच बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के घर पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक हुई है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि इन कृषि सुधारों ने किसानों को नये अधिकार और अवसर दिये हैं और बहुत कम समय में उनकी परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके बाद भी गतिरोध कम होता नहीं दिखा। गृह मंत्रालय ने भी किसान संगठनों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय मंत्रियों का एक उच्चस्तरीय दल प्रदर्शनकारियों के ब...