दरगाह भूले मंदिर में किए दर्शन, बदली-बदली है अखिलेश की रणनीति, क्या है प्लान?
लखनऊ यूपी में विधानसभा चुनाव की आहट होते ही मंदिर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इससे पीछे नहीं रख पाए। अखिलेश के मिर्जापुर दौरे पर विंध्यवासिनी देवी मंदिर के दर्शन सुर्खियों में है। अखिलेश ने मंदिर परिसर में समस्त देवी देवताओं की परिक्रमा करते हुए हवन कुंड में भी परिक्रमा की और आशीर्वाद लिया लेकिन यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित कंतित शरीफ की दरगाह पर जाना वह भूल गए। पार्टी के लोग इसे टाइट शेड्यूल का नतीजा बता रहे हैं तो वहीं राजनीतिक एक्सपर्ट इसे अखिलेश की बदली हुई रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल मिर्जापुर आने वाले नेता सेक्युलरिज्म का संदेश देने के लिए विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के बाद कंतित शरीफ दरगाह में मत्था टेकने जरूर जाते हैं। यहां अखिलेश के चादर चढ़ाने का इंतजार भी होता रहा लेकिन अखिले वहां नहीं पहुंचे। पढ़ें: विंध्यवासिनी के दर्शन किए, दरगाह नहीं गए मिर्जापुर पहुंचकर अखिलेश यादव ने अष्टभुजा डाक बंगला में रात्रि विश्राम किया और मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे और मां की चुनरी ल...