Posts

Showing posts from February, 2021

दरगाह भूले मंदिर में किए दर्शन, बदली-बदली है अखिलेश की रणनीति, क्या है प्लान?

Image
लखनऊ यूपी में विधानसभा चुनाव की आहट होते ही मंदिर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इससे पीछे नहीं रख पाए। अखिलेश के मिर्जापुर दौरे पर विंध्यवासिनी देवी मंदिर के दर्शन सुर्खियों में है। अखिलेश ने मंदिर परिसर में समस्त देवी देवताओं की परिक्रमा करते हुए हवन कुंड में भी परिक्रमा की और आशीर्वाद लिया लेकिन यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित कंतित शरीफ की दरगाह पर जाना वह भूल गए। पार्टी के लोग इसे टाइट शेड्यूल का नतीजा बता रहे हैं तो वहीं राजनीतिक एक्सपर्ट इसे अखिलेश की बदली हुई रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल मिर्जापुर आने वाले नेता सेक्युलरिज्म का संदेश देने के लिए विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के बाद कंतित शरीफ दरगाह में मत्था टेकने जरूर जाते हैं। यहां अखिलेश के चादर चढ़ाने का इंतजार भी होता रहा लेकिन अखिले वहां नहीं पहुंचे। पढ़ें: विंध्यवासिनी के दर्शन किए, दरगाह नहीं गए मिर्जापुर पहुंचकर अखिलेश यादव ने अष्टभुजा डाक बंगला में रात्रि विश्राम किया और मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे और मां की चुनरी ल...

अगर 10 हजार या इससे ज्‍यादा का बिजली बिल है, तो इस तरह पाएं एकमुश्‍त समाधान योजना का लाभ

Image
लखनऊ पावर कॉरपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ यूपी के करीब 80 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 80 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका 10,000 रुपये या इससे अधिक का बिजली बिल बकाया है। शहरी, ग्रामीण घरेलू और नलकूप उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई इस योजना में पंजीकरण करवाने पर 30 प्रतिशत के साथ जनवरी के बाद का बिजली बिल भी जमा करना होगा। ऐसे करवाएं स्कीम में रजिस्ट्रेशन योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण अधिशासी अभियंता, एसडीओ कार्यालय या फिर सीएससी पर करा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता खुद भी पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.upenergy.in पर कर सकते हैं। योजना के बारे में जानकारी पाने के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। उपभोक्ताओं के जरिए होने वाले सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे। उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य माध्यम से कोई भी भुगतान नहीं किया जाएगा। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3uEtAyB

Adarsh Nagar Snatching Case: मां को ढूंढ रहा था दो साल का मासूम बच्चा

Image
आदर्श नगर, ई-ब्लॉक में मौजूद घर के बाहर भीड़ थी। कैमरे थे। रोती-बिलखती महिलाएं थीं। इन सबके बीच मासूम सुबकता हुआ अपनी मां को खोज रहा था। कभी भीड़ में मां को खोजना, तो कभी गली के मोड़ पर आते-जाते लोगों को देखना। हर कोई उसे बहलाने की कोशिश में था। मगर, मासूम को मां की गोद नहीं मिल सकी। बच्चे को देख वहां हर किसी की आंखें नम थीं। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि गनीमत रही कि बच्चे को गिरने से ज्यादा चोट नहीं आई। आदर्श नगर में चेन स्नैचिंग की घटना के दौरान एक महिला पर चाकू से वार किए जाने की वारदात सामने आई है। महिला की इस घटना में जान चली गई लेकिन बच्चा गोद में होने के बावजूद उसने चेन स्नैचर को पकड़ने की पूरी कोशिश की। आदर्श नगर, ई-ब्लॉक में मौजूद घर के बाहर भीड़ थी। कैमरे थे। रोती-बिलखती महिलाएं थीं। इन सबके बीच मासूम सुबकता हुआ अपनी मां को खोज रहा था। कभी भीड़ में मां को खोजना, तो कभी गली के मोड़ पर आते-जाते लोगों को देखना। हर कोई उसे बहलाने की कोशिश में था। मगर, मासूम को मां की गोद नहीं मिल सकी। बच्चे को देख वहां हर किसी की आंखें नम थीं। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि गनीमत ...

पीएम मोदी ने AIIMS में कौन सी कोरोना वैक्‍सीन लगवाई? किसने लगाई... जानें हर बात

Image
नई दिल्‍ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टीके की पहली डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आगाज आज से हो रहा है। मोदी ने सुबह-सुबह एम्‍स पहुंचकर टीका लगवाया। सुब‍ह का वक्‍त इसलिए चुना गया ताकि आम जनता को परेशानी न हो। मोदी इस मौके पर असम का परंपरागत गमछा पहने हुए थे। वह पहले भी कई मौकों पर ऐसा गमछा पहने नजर आ चुके हैं। पीएम मोदी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह मुस्‍कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं। मोदी को वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। पीएम मोदी ने आज ही क्‍यों लगवाई वैक्‍सीन? आज से 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीका लगने की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी 70 साल के हैं और वे अब टीका लगवाने के योग्‍य हैं। इससे पहले तक, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कस को टीका लग रहा था। भारत में पिछले महीने जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाया था कि पीएम खुद वैक्‍सीन क्‍यों नहीं लगवा रहे हैं। मोदी ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर टीका लगवाया। पीएम मोदी ने कौन सी वैक्‍सीन लगवाई है? पीएम मोदी ने दिल्‍ली स्थित AI...

पीएम ने लगवाई वैक्सीन तो विरोधी भी हुए गदगद, ट्विटर पर लोगों ने बताया कहां दिखेंगे साइड इफेक्ट्स

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Delhi) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। पीएम मोदी ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो इसके योग्य हैं। पीएम मोदी ने ऐसे वक्‍त में वैक्‍सीन लगवाई है, जब देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। वहीं वैक्‍सीन को लेकर लोगों के मन में अब भी काफी हिचक है, खासकर कोवैक्‍सीन को लेकर। पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी की तारीफ की। वहीं, कई लोगों ने इसको लेकर कई सवाल भी उठाए। पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ट्रेंड करने लगे। पीएम के वैक्सीन लगवाने से हुई खुशी शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने पर कहा कि खुशी हुई कि पीएम मोदी ने आज कोवैक्सीन लगवाई। पीएम के वैक्सीन लगवाने से लोगों के मन से झिझक दूर होगी। आज से आम लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने का महत्वपूर्ण फेज शुरू हो रहा है। ऐसे में मैं देश के लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं। लोगों का बढ़ेगा भरोसा लेकिन नाम बता देते तो... कांग्रे...

भारत पर रोहिंग्या शरणार्थियों की जिम्मेदारी थोपना चाहता है बांग्लादेश, मनमुटाव की आशंका

Image
नई दिल्‍ली कॉक्‍स बाजार के रिफ्यूजी कैम्‍पों से भागे रोहिंग्‍या शरणार्थियों को वापस लेने से बांग्‍लोदश इनकार कर रहा है। इन शरणार्थियों में से अधिकतर महिलाएं हैं। भारत इसे बांग्‍लादेश की संवेदनहीनता की तरह देख रहा है और चाहता है कि वह इन लोगों को वापस ले। जबकि बांग्‍लादेश अपनी जिम्‍मेदारी भारत के सिर मढ़ना चाहता है। भारत ने बांग्‍लादेश को एक नोट जारी किया है मगर ढाका की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्‍लादेश की यात्रा करने वाले हैं, ऐसे में यह मुद्दा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक समस्‍या खड़ी कर सकता है। बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री बोले, वे म्‍यांमार के लोग पिछले शनिवार, दोनों देशों के बीच गृह सचिव स्‍तर की बातचीत हुई थी। भारत ने मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बांग्‍लादेश इन शरणार्थियों को वापस ले। मगर बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री एके अब्‍दुल मोमिन ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "वे बांग्‍लादेशी नागरिक नहीं हैं और तथ्‍य ये है कि वे म्‍यांमार के नागरिक हैं। वे बांग्‍लादेश की समुद्री सीमा से 1,700 किलोमीटर दूर मिले थे इसलिए उन्‍हें लेने की हमा...

कांग्रेस के बलिदान पर टिकी UPA की तकदीर, दोस्त ही छोड़ रहे साथ... इशारों में किसे सुना गए राउत

Image
औरंगाबाद ने रविवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को पुनर्गठित करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा नए गठबंधन का नेतृत्व शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को करना चाहिए क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के नेतृत्व में काम करने को राजी नहीं है। राउत ने यह भी जोड़ा कि नया गठबंधन बिना कांग्रेस की उदारता के संभव नहीं है। राउत ने कहा कि इस गठबंधन का भविष्य कांग्रेस के बलिदान और उदारता पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि देश में अब कोई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) नहीं है क्योंकि उसके सहयोगी अलग हो गए हैं। राउत ने कहा कि इसी प्रकार यूपीए का कोई अस्तित्व नहीं दिख रहा क्योंकि इसमें बहुत कम पार्टियां रह गई हैं। 'यूपीए के साथ बहुत कम साथी' औरंगाबाद में एक पूर्व पार्षद द्वारा आयोजित ‘जयभीम महोत्सव’ में राउत ने कहा, 'एनडीए के सहयोगी अलग हो चुके हैं और अब ऐसा कोई गठबंधन नहीं है। उसी तरह यूपीए के साथ बहुत कम पार्टियां हैं। कई क्षेत्रीय पार्टियां यूपीए में कांग्रेस के नेतृत्व में काम करने को तैयार नहीं हैं। इसलिए वर्तमान सरकार के विरुद्ध एक समूह खड़ा करने के लिए यूपीए को फिर से...

अगर 10 हजार या इससे ज्‍यादा का बिजली बिल है, तो इस तरह पाएं एकमुश्‍त समाधान योजना का लाभ

Image
लखनऊ पावर कॉरपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ यूपी के करीब 80 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 80 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका 10,000 रुपये या इससे अधिक का बिजली बिल बकाया है। शहरी, ग्रामीण घरेलू और नलकूप उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई इस योजना में पंजीकरण करवाने पर 30 प्रतिशत के साथ जनवरी के बाद का बिजली बिल भी जमा करना होगा। ऐसे करवाएं स्कीम में रजिस्ट्रेशन योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण अधिशासी अभियंता, एसडीओ कार्यालय या फिर सीएससी पर करा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता खुद भी पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.upenergy.in पर कर सकते हैं। योजना के बारे में जानकारी पाने के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। उपभोक्ताओं के जरिए होने वाले सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे। उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य माध्यम से कोई भी भुगतान नहीं किया जाएगा। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3uEtAyB

Safety after Vaccination: वैक्सीन के बाद इन बातों का रखें ध्यान

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली वैक्सीन के लॉन्च होने से पहले से ही कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं। मगर, अब पूरे देश में एक करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अब तक वैक्सीन सेफ पाया गया है। सोमवार से दिल्ली में भी बीमार और बुजुर्गों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी प्रकार का संशय हो, तो अपने डॉक्टर से बात करें, लेकिन किसी अफवाह पर विश्वास न करें। उनकी यह भी सलाह है कि वैक्सीन की डोज के बाद भी कोविड से बचने के तमाम उपायों का पालन करते रहें। आईसीएमआर के टास्क फोर्स के हेड डॉ. एन. के. अरोड़ा ने कहा कि वैक्सीनेशन से घबराएं नहीं, वैक्सीन पूरी साइंटिफिक प्रोटोकॉल के तहत तैयार की गई है। भले समय कम लगा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीनेशन प्रोसेस से समझौता किया गया हो। अब तक जिस प्रकार के परिणाम आ रहे हैं, वे अच्छे संकेत हैं। मास्क से छुटकारा मिलेगा क्या? डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल मास्क से छुटकारा नहीं मिलेगा। अभी सावधानी बरतनी होगी। वैक्सीन से हर्ड इम्युनिटी विकसित होगी और वायरस का प्रसार रुक जाएगा, परंतु इसके लिए देश की 60 से 70 प्रतिशत...

Safety after Vaccination: वैक्सीन के बाद इन बातों का रखें ध्यान

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली वैक्सीन के लॉन्च होने से पहले से ही कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं। मगर, अब पूरे देश में एक करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अब तक वैक्सीन सेफ पाया गया है। सोमवार से दिल्ली में भी बीमार और बुजुर्गों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी प्रकार का संशय हो, तो अपने डॉक्टर से बात करें, लेकिन किसी अफवाह पर विश्वास न करें। उनकी यह भी सलाह है कि वैक्सीन की डोज के बाद भी कोविड से बचने के तमाम उपायों का पालन करते रहें। आईसीएमआर के टास्क फोर्स के हेड डॉ. एन. के. अरोड़ा ने कहा कि वैक्सीनेशन से घबराएं नहीं, वैक्सीन पूरी साइंटिफिक प्रोटोकॉल के तहत तैयार की गई है। भले समय कम लगा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीनेशन प्रोसेस से समझौता किया गया हो। अब तक जिस प्रकार के परिणाम आ रहे हैं, वे अच्छे संकेत हैं। मास्क से छुटकारा मिलेगा क्या? डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल मास्क से छुटकारा नहीं मिलेगा। अभी सावधानी बरतनी होगी। वैक्सीन से हर्ड इम्युनिटी विकसित होगी और वायरस का प्रसार रुक जाएगा, परंतु इसके लिए देश की 60 से 70 प्रतिशत...

Poll: पीएम के कोरोना टीका लेने के बाद आपको क्या लग रहा है? यहां दीजिए अपनी राय

पीएम के कोरोना टीका लेने के बाद आपको क्या लग रहा हैं? यहां दीजिए अपनी राय from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3qZ46d3

Covid Vaccine: ऐसे साबित करना होगा, आप हैं बीमारी की चपेट में

Image
आज से दिल्ली में तीन कैटिगरी में वैक्सिनेशन हो रहा है। पहली कैटिगरी में हेल्थकेयर वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 16 जनवरी से चल रही है। दूसरी कैटिगरी में फ्रंटलाइन वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 3 फरवरी से हो रही है। 1 मार्च से तीसरी कैटिगरी शुरू की जा रही है, जिसमें 60 साल से ऊपर बुजुर्ग व 45 साल से 49 साल के बीच बीमार लोग हैं। जानिए कि कौन सी गंभीर बीमारियों की लिस्ट सरकार ने जारी की है और बीमार लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट कैसे लेना होगा। Coronavirus Vaccination From Today: आज से बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है। वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल कहीं से भी ली जा सकती है। इसके लिए Co-WIN ऐप 2.0 या पोर्टल www.cowin.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। आज से दिल्ली में तीन कैटिगरी में वैक्सिनेशन हो रहा है। पहली कैटिगरी में हेल्थकेयर वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 16 जनवरी से चल रही है। दूसरी कैटिगरी में फ्रंटलाइन वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 3 फरवरी से हो रही है। 1 मार्च से तीसरी कैटिगरी शुरू की जा रही है, जिसमें 60 साल से ऊपर बुजुर्ग व 45 साल ...

Covid Vaccine: ऐसे साबित करना होगा, आप हैं बीमारी की चपेट में

Image
आज से दिल्ली में तीन कैटिगरी में वैक्सिनेशन हो रहा है। पहली कैटिगरी में हेल्थकेयर वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 16 जनवरी से चल रही है। दूसरी कैटिगरी में फ्रंटलाइन वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 3 फरवरी से हो रही है। 1 मार्च से तीसरी कैटिगरी शुरू की जा रही है, जिसमें 60 साल से ऊपर बुजुर्ग व 45 साल से 49 साल के बीच बीमार लोग हैं। जानिए कि कौन सी गंभीर बीमारियों की लिस्ट सरकार ने जारी की है और बीमार लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट कैसे लेना होगा। Coronavirus Vaccination From Today: आज से बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है। वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल कहीं से भी ली जा सकती है। इसके लिए Co-WIN ऐप 2.0 या पोर्टल www.cowin.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। आज से दिल्ली में तीन कैटिगरी में वैक्सिनेशन हो रहा है। पहली कैटिगरी में हेल्थकेयर वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 16 जनवरी से चल रही है। दूसरी कैटिगरी में फ्रंटलाइन वर्कर हैं, जिनकी वैक्सिनेशन 3 फरवरी से हो रही है। 1 मार्च से तीसरी कैटिगरी शुरू की जा रही है, जिसमें 60 साल से ऊपर बुजुर्ग व 45 साल ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन, आपसे की यह अपील

Image
नई दिल्ली देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजधानी दिल्ली के AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया। टीका लगाकर पीएम ने किया देशवासियों से यह आग्रह प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है।" पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।" आज से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले सकेंगे। सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात ...

भारत की जमीन पर दावा नहीं ठोक सकेगा चीन, सेना ने बनाया ये काउंटर प्लान

Image
रजत पंडित, नई दिल्ली भारतीय सेना ने चीन की विस्तारवादी नीति के जवाब के लिए एक खास योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार उत्तरी सीमा क्षेत्र में भारतीय इलाकों की दावेदारी को मजबूत करने के लिए पर्वतारोहण अभियान (Mountaineering Expedition) के साथ ही शोध अध्ययनों (Research Studies) को बढ़ावा देगी। ये शोध देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होंगे। सेना 3 मार्च से लद्दाख के महत्वपूर्ण काराकोरम दर्रे से उत्तराखंड के लिपुलेख तक एक बड़ा स्कीइंग अभियान ‘ARMEX-21’ शुरू करने जा रही है। इसमें 80 से 90 दिनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित पर्वतारोही लगभग 1,500 किमी की दूरी तय करेंगे। पर्वतारोहण और अन्य अभियानों के जरिये मौजूदगी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन की दूसरे के क्षेत्र को हथियाने वाली साफतौर पर विस्तारवादी नीति का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने की आवश्यकता है। सेना नॉर्दन बॉडर्स पर अतिरिक्त बलों और हथियारों की तैनाती के साथ संतुलन बनाने में लगी है। ऐसे में जरूरी है कि अपने उन क्षेत्रों जहां गतिविधियां बिल्कुल नहीं हैं, पर्वतारोहण और अन्य अभियानों के जरिये अपनी मौजूदगी दर्ज कराई ...

यूपी में बुजुर्गों को लगेगी कोविड वैक्सीन, जानिए क्या नियम, कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Image
लखनऊ कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। इस चरण में बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगियों को कोरोना से बचाव का टीका लगेगा। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी टीका लगेगा जिसके लिए 250 रुपये फीस ली जाएगी। जबकि सरकारी केंद्रों में टीकाकरण मुफ्त होगा। यूपी के सभी 75 जिलों में तीन-तीन केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र में पहले दिन 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जो लोग जनवरी 2022 को 60 साल के हो रहे हैं वे भी इस फेज में वैक्सीन लगवा सकते हैं। अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी www.cowin.com में जाकर ले सकते हैं। इसके लिए पहले खुद को रजिस्टर कराना होगा। पढ़ें: कौन लोग लगवा सकते हैं वैक्सीन यूपी में आज से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने वाले लोगों का वहां मौजूद स्टाफ कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। फिर उन्हें मौके पर ही वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। ग्रामीण इलाकों में आशा वर्...

UP में एक साल बाद खुल रहे प्राइमरी स्कूल, क्या तैयारी, गाइडलाइंस... जानें सबकुछ

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुलने जा रहा है। कोरोना और लॉकडाउन के बाद लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। यूपी के स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई हैं। करीब एक साल बाद स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने की तैयारी है। कहीं फूलों की सजावट की गई है तो कहीं रेड कार्पेट बिछाकर फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत होगा। इसके साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। पहले दिन कक्षा एक और पांच की क्लास यूपी के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को कक्षा एक और पांच के बच्चे बुलाए गए हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल देने के लिए सजावट भी की गई है। इस बीच 90% अभिभावकों से सहमति भी मिल गई है। निजी में 60% से ज्यादा ने दी सहमति सीएमएस, अवध कॉलिजिएट, डीपीएस, सेंट जोसेफ, ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज समेत कई कई निजी स्कूलों का दावा है कि 60% से ज्यादा अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार ...

प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से लेनी होगी वैक्सीन, एक डोज 150 रु. की मिलेगी

Image
नई दिल्ली आज से होने वोल कोविड वैक्सिनेशन प्रोग्राम के तहत प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से वैक्सीन खरीदनी होगी। अभी तक इन अस्पतालों को सरकार की तरफ से वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब हर डोज की कीमत 150 रुपये होगी और इसके आधार पर अस्पताल को वैक्सीन खरीदनी होगी। अस्पतालों को एडवांस में पेमेंट करनी होगी, उसके बाद सरकार की तरफ से वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। मतलब साफ है कि वैक्सिनेशन प्रोग्राम पूरी तरह से सरकार के कंट्रोल में होगा। प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सिनेशन बनाने वाली कंपनी के बजाए सरकार के जिरए वैक्सीन खरीदनी होगी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ अस्पतालों की बैठक हुई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने साफ-साफ बता दिया है कि अब अस्पताल अपनी अपनी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की डोज खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अस्पतालों को एडवांस में पेमेंट करने के लिए बोला है और पेमेंट के प्रोसेस की भी जानकारी दे दी है। अब प्राइवेट अस्पताल 600 डोज से लेकर 2000 डोज एक बार में खरीद कर रख सकेंगे। अभी तक हर वैक्सिनेशन साइट पर वैक्सिनेशन के दिन क्षमता के अनुसार सकरार की तर...

यूपी में बुजुर्गों को लगेगी कोविड वैक्सीन, जानिए क्या नियम, कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Image
लखनऊ कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। इस चरण में बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगियों को कोरोना से बचाव का टीका लगेगा। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी टीका लगेगा जिसके लिए 250 रुपये फीस ली जाएगी। जबकि सरकारी केंद्रों में टीकाकरण मुफ्त होगा। यूपी के सभी 75 जिलों में तीन-तीन केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र में पहले दिन 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जो लोग जनवरी 2022 को 60 साल के हो रहे हैं वे भी इस फेज में वैक्सीन लगवा सकते हैं। अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी www.cowin.com में जाकर ले सकते हैं। इसके लिए पहले खुद को रजिस्टर कराना होगा। पढ़ें: कौन लोग लगवा सकते हैं वैक्सीन यूपी में आज से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने वाले लोगों का वहां मौजूद स्टाफ कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। फिर उन्हें मौके पर ही वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। ग्रामीण इलाकों में आशा वर्...

UP में एक साल बाद खुल रहे प्राइमरी स्कूल, क्या तैयारी, गाइडलाइंस... जानें सबकुछ

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुलने जा रहा है। कोरोना और लॉकडाउन के बाद लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। यूपी के स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई हैं। करीब एक साल बाद स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने की तैयारी है। कहीं फूलों की सजावट की गई है तो कहीं रेड कार्पेट बिछाकर फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत होगा। इसके साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। पहले दिन कक्षा एक और पांच की क्लास यूपी के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को कक्षा एक और पांच के बच्चे बुलाए गए हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल देने के लिए सजावट भी की गई है। इस बीच 90% अभिभावकों से सहमति भी मिल गई है। निजी में 60% से ज्यादा ने दी सहमति सीएमएस, अवध कॉलिजिएट, डीपीएस, सेंट जोसेफ, ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज समेत कई कई निजी स्कूलों का दावा है कि 60% से ज्यादा अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार ...

मुंबई में कहां, किसे और कैसे लगेगा कोविड का टीका, जानिए पूरा डीटेल

Image
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus In Mumbai) तेजी से पैर पसार रहा है। इस प्रकोप के बीच सोमवार से बुजुर्गों और 45 पार के रोगियों को कोरोना से बचाव का टीका ( second Phase) लगाने का कार्यक्रम भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे में मुंबई बीएमसी के समक्ष इस समय दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है। इस दोहरी चुनौती में से एक बीएमसी के सामने कोरोना के बढ़ते ग्राफ को नियंत्रित करना और दूसरा आम लोगों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया (Vaccination Process) को बिना बाधा के पूरा करना है। बता दें कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में मुंबई में हालात नवंबर महीने के बने हुए है। नवंबर की तरह ही अभी मुंबई में कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। वर्तमान में मुंबई में रोजाना एक हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ़ के बीच आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए बीएमसी ने आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत भी कर दी है। आज से 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45-59 उम्र के बीमार मरीजों को कोरोना का टीका ल...

प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से लेनी होगी वैक्सीन, एक डोज 150 रु. की मिलेगी

Image
नई दिल्ली आज से होने वोल कोविड वैक्सिनेशन प्रोग्राम के तहत प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से वैक्सीन खरीदनी होगी। अभी तक इन अस्पतालों को सरकार की तरफ से वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब हर डोज की कीमत 150 रुपये होगी और इसके आधार पर अस्पताल को वैक्सीन खरीदनी होगी। अस्पतालों को एडवांस में पेमेंट करनी होगी, उसके बाद सरकार की तरफ से वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। मतलब साफ है कि वैक्सिनेशन प्रोग्राम पूरी तरह से सरकार के कंट्रोल में होगा। प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सिनेशन बनाने वाली कंपनी के बजाए सरकार के जिरए वैक्सीन खरीदनी होगी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ अस्पतालों की बैठक हुई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने साफ-साफ बता दिया है कि अब अस्पताल अपनी अपनी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की डोज खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अस्पतालों को एडवांस में पेमेंट करने के लिए बोला है और पेमेंट के प्रोसेस की भी जानकारी दे दी है। अब प्राइवेट अस्पताल 600 डोज से लेकर 2000 डोज एक बार में खरीद कर रख सकेंगे। अभी तक हर वैक्सिनेशन साइट पर वैक्सिनेशन के दिन क्षमता के अनुसार सकरार की तर...

मुंबई में कहां, किसे और कैसे लगेगा कोविड का टीका, जानिए पूरा डीटेल

Image
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus In Mumbai) तेजी से पैर पसार रहा है। इस प्रकोप के बीच सोमवार से बुजुर्गों और 45 पार के रोगियों को कोरोना से बचाव का टीका ( second Phase) लगाने का कार्यक्रम भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे में मुंबई बीएमसी के समक्ष इस समय दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है। इस दोहरी चुनौती में से एक बीएमसी के सामने कोरोना के बढ़ते ग्राफ को नियंत्रित करना और दूसरा आम लोगों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया (Vaccination Process) को बिना बाधा के पूरा करना है। बता दें कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में मुंबई में हालात नवंबर महीने के बने हुए है। नवंबर की तरह ही अभी मुंबई में कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। वर्तमान में मुंबई में रोजाना एक हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ़ के बीच आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए बीएमसी ने आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत भी कर दी है। आज से 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45-59 उम्र के बीमार मरीजों को कोरोना का टीका ल...

भारत की आत्मनिर्भरता की पहली शर्त स्वदेश निर्मित उत्पादों पर गर्व करना: PM मोदी

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में निर्मित उत्पादों पर गर्व करने को भारत की आत्मनिर्भरता की पहली शर्त करार देते हुए रविवार को कहा कि जब प्रत्येक देशवासी ऐसा करेगा तो अभियान सिर्फ एक आर्थिक अभियान ना रहकर राष्ट्रीय भावना (National Spirit) बन जाएगा और जब इस सोच के साथ देश आगे बढ़ेगा तभी सफलता मिल सकेगी। आकाशवाणी के '' कार्यक्रम की ताजा कड़ी में अपने विचार साझा करते प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि आज आत्मनिर्भर भारत का मंत्र देश के गांव-गांव में पहुंच रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर कोलकाता के एक श्रोता रंजन के विचारों पर सहमति जताते हुए मोदी ने कहा, "आत्मनिर्भरता की पहली शर्त होती है– अपने देश की चीजों पर गर्व होना, अपने देश के लोगों द्वारा बनाई वस्तुओं पर गर्व होना। जब प्रत्येक देशवासी गर्व करता है और प्रत्येक देशवासी जुड़ता है तो आत्मनिर्भर भारत, सिर्फ एक आर्थिक अभियान न रहकर एक राष्ट्रीय भावना बन जाता है।" रंजन ने प्रधानमंत्री से अपने विचार साझा करते हुए कहा था कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक सरकारी नीति नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय भावना...

भोपाल गैस त्रासदी : 36 वर्ष बाद भी मिल रहे हैं अनुग्रह राशि का दावा करने वाले आवेदन

Image
नई दिल्ली दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक हादसों में शुमार के 36 वर्ष गुजरने के बाद भी पीड़ितों की तरफ से अब भी अनुग्रह राशि का दावा करने वाले आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि सरकार ने ऐसे आवेदन प्राप्त करने के लिये कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं की है। रसायन एवं उर्वरक संबंधी स्थायी समिति को रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग ने बताया कि जब तक अपील एवं पुनरीक्षण सक्षम अदालत (Court of Appeal and Review) तय नहीं कर देता तब तक अनुग्रह राशि के दावों के निपटान की कोई संभावित तारीख नहीं दी जा सकती है। उधर, केमिकल ऐंड पेट्रो केमिकल डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, "इस दुर्घटना से जुड़े कई मामले अदालत में सुनवाई के विभिन्न चरणों में हैं और अनुग्रह राशि से जुड़े दावों के निपटारे में देरी होने का यह भी एक कारण है।" विभाग ने समिति को बताया कि 29 फरवरी 2020 तक पीड़ितों के अनुग्रह राशि का दावा करने वाले 21,200 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 14,779 मामले कैंसर और 6420 मामले गुर्दे काम करना बंद करने से संबंधित हैं। इन आवेदनों को प्राप्त करने के लिये कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। रसायन ए...

किसान आंदोनल तेज करने की कवायद, मार्च महीने में दर्जनभर महापंचायत

Image
नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को तीन महीने हो चुके हैं। ऐसे में मार्च महीने में दर्जन भर महापंचायत आयोजित की जा रही है, ताकि इस आंदोलन को और धार दी जा सके और लोगों को इन कानूनों के बारे में जागरूक किया जा सके। लेकिन बार बार ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर सरकार और किसान फिर से बातचीत की टेबल पर क्यों नहीं बैठ रहे हैं। 28 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक का कार्यक्रम भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 28 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसमें देश के विभिन्न जगहों पर महापंचायतें अयोजित की जाएंगी। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इन सभी महापंचायतों में शामिल होंगे। रविवार 28 फरवरी को यूपी के सहारनपुर में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे। तेलंगाना में महापंचायत करेंगे टिकैत 1 मार्च को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर की महापंचायत में शिरकत करेंगे। 2 मार्च को राजस्थान के झुंझनू में, 3 मार्च को राजस्थान के ही नागौर में महापंचायत होगी। इसके बाद 5 मार्च को यूपी के इटावा स्थित सैफई तो 6 मार्च को तेलंगाना में आयोजित कार्यक्रम में राकेश टिकैत शामिल होंगे। 7...

लॉकडाउन का दर्द: जमीन के साथ बेचने पड़े गहने, महाराष्ट्र में 96% लोगों की घटी आमदनी

Image
मुंबई कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के करीब 96 प्रतिशत लोगों की आमदनी में कमी आई है। राज्य में ‘अन्न अधिकार अभियान’ के तहत किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। ‘अन्न अधिकार अभियान’ के लिए राज्य की समन्वयक मुक्ता श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आमदनी में कमी आने का मुख्य कारण नौकरियां जाना और कार्य की अनुपलब्धता थी। सर्वेक्षण में शामिल हर पांचवें व्यक्ति को भोजन खरीदने के लिए पैसा नहीं होने के कारण भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ा। इस अभियान के तहत खाद्य एवं पोषण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पिछले साल मई और सितंबर में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पुणे, नंदुरबार, सोलापुर, पालघर, नासिक, धुले और जलगांव में कुल 250 लोगों का सर्वेक्षण किया। 52 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके के रहने वाले केंद्र ने देश में कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके कुछ महीने बाद प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी गई थी। श्रीवास्तव ने कहा, ‘जिन लोगों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया, उनमें से 96 प्रतिशत लोगों की आमदनी में कम...

लॉकडाउन का दर्द: जमीन के साथ बेचने पड़े गहने, महाराष्ट्र में 96% लोगों की घटी आमदनी

Image
मुंबई कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के करीब 96 प्रतिशत लोगों की आमदनी में कमी आई है। राज्य में ‘अन्न अधिकार अभियान’ के तहत किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। ‘अन्न अधिकार अभियान’ के लिए राज्य की समन्वयक मुक्ता श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आमदनी में कमी आने का मुख्य कारण नौकरियां जाना और कार्य की अनुपलब्धता थी। सर्वेक्षण में शामिल हर पांचवें व्यक्ति को भोजन खरीदने के लिए पैसा नहीं होने के कारण भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ा। इस अभियान के तहत खाद्य एवं पोषण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पिछले साल मई और सितंबर में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पुणे, नंदुरबार, सोलापुर, पालघर, नासिक, धुले और जलगांव में कुल 250 लोगों का सर्वेक्षण किया। 52 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके के रहने वाले केंद्र ने देश में कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके कुछ महीने बाद प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी गई थी। श्रीवास्तव ने कहा, ‘जिन लोगों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया, उनमें से 96 प्रतिशत लोगों की आमदनी में कम...

तेजस, आत्मनिर्भर भारत, बच्चों की परीक्षाएं सहित इन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की 'मन की बात', पढ़िए 10 बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हरिद्वार कुंभ, बच्चों की परीक्षाएं, सफल खेती, पानी का बचाव, संत रविदास जयंती और विज्ञान दिवस सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने उन तमाम लोगों का जिक्र किया जिन्होंने साज के लिए कुछ बेहतर काम किया। पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम 1- हम अपने सपनों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहें, ये बिलकुल ठीक नहीं है। जो जैसा है वो वैसा चलता रहे, रविदास जी कभी भी इसके पक्ष में नहीं थे। आज हम देखते हैं कि देश का युवा भी इस सोच के पक्ष में बिलकुल नहीं है। 2- आज ‘National Science Day’ भी है। आज का दिन भारत के महान वैज्ञानिक, डॉक्टर सी.वी. रमन जी द्वारा की गई ‘Raman Effect’ खोज को समर्पित है। केरल से योगेश्वरन जी ने नमो ऐप पर लिखा है कि रमन प्रभाव ( Raman Effect) की खोज ने पूरी विज्ञान की दिशा को बदल दिया था। 3- इस कोरोना के समय में मैंने कुछ समय निकालकर exam warrior book में भी कई नए मंत्र जोड़ दिए हैं। इन मंत्रों से जुड़ी ढेर सारी इंट्रेस्टिंग एक्टीविटीज Nar...

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया PSLV-C51, जानें क्यों खास है यह लॉन्चिंग

Image
नई दिल्ली इसरो ने रविवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-C51 को लॉन्च किया। यह देश में अपनी तरह का पहला स्पेस मिशन है। PSLV-C51 अपने साथ ब्राजील के सैटेलाइट एमेजोनिया-1 समेत 18 अन्य उपग्रह लेकर गया है। इनमें 13 सैटेलाइट अमेरिका के हैं। यह इसरो का 2021 में पहला लॉन्च है। इस लॉन्‍च की खास बात यह है कि इसके साथ भगवदगीता भी अंतरिक्ष में भेजी गई है। उपग्रहों की संख्या 342 पहुंची इसरो के इस सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले विदेशी सैटेलाइटों की संख्या बढ़कर 342 हो गई है। रविवार को लॉन्च हुए PSLV-C51 रॉकेट के उड़ान की समय सीमा 1 घंटा, 55 मिनट और 7 सेकंड की थी। अंतिम समय में रोकना पड़ा आनंद का प्रक्षेपण इसरो ने सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ कारणों के चलते अंतिम समय में उपग्रह आनंद और नैनो सेटेलाइट रॉकेट के साथ प्रक्षेपित नहीं करने का फैसला किया। रविवार को जिन उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया उनमें चेन्‍नै की स्पेस किड्ज़ इंडिया (SKI) का सतीश धवन SAT (SD SAT) शामिल है। इसके शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। SKI ने भगवदगीता को SD कार...