Posts

Showing posts from July, 2019

उन्नाव पर सख्त SC, कहा- अभी लो स्टेटस रिपोर्ट

Image
नई दिल्ली उन्नाव केस को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहा है। गुरुवार को कोर्ट ने इससे जुड़े सभी मामलों को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान कोर्ट ने जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों को दोपहर 12 बजे तक कोर्ट में तलब किया। इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सीबीआई डायरेक्टर से बात करने के बाद कोर्ट को बताया कि जांच अधिकारी लखनऊ में हैं, ऐसे में उनका दोपहर 12 बजे तक कोर्ट में उपस्थित रहना मुश्किल है। एसजी मेहता ने कोर्ट से निवेदन किया कि ऐसे में इस केस को कल सुना जा सकता है। चीफ जस्टिस ने इस निवेदन को ठुकराते हुए कहा, 'यदि अधिकारी कोर्ट नहीं पहुंच सकते तो सीबीआई डायरेक्टर से कहें कि फोन पर अधिकारियों से बात कर जानकारी जुटाएं और दोपहर 12 बजे तक कोर्ट को इसकी सूचना दें।' सुप्रीम कोर्ट ने अपने सेक्रेटरी जनरल से बुधवार को रिपोर्ट मांगी कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता की ओर से प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखा पत्र उनके सामने क्यों नहीं रखा गया। सुप्रीम कोर्ट में जब एक केस की सुनवाई के दौरान उन्नाव कांड का जिक्र आया तो सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई। सीजेआई ने कहा कि उन्हें मीडिया...

उन्नाव: ...जब पुलिस अफसर से छात्रा ने पूछे तीखे सवाल

Image
लखनऊ की हालत अभी भी नाजुक है और वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत के बीच जंग से जूझ रही है। इस बीच यूपी के बाराबंकी से एक स्कूली छात्रा का विडियो वायरल हो रहा है, जिसके एक सवाल ने पुलिस अधिकारी सहित तमाम लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बाराबंकी की इस छात्रा ने स्कूल में चल रहे लड़कियों की सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान को लेकर गंभीर सवाल किया। छात्रा ने पूछा कि अगर कोई रसूख वाला बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? छात्रा के सवाल पर पुलिस अधिकारी असहज दिखे। फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, काल्पनिक मामले में कोई कैसे जवाब दे सकता है? छात्रा के सवाल पूछने पर उसके आसपास बैठे अन्य छात्र-छात्राओं ने ताली भी बजाई। छात्रा ने कहा, 'सर जैसा आपने कहा कि हमें डरना नहीं चाहिए और आवाज उठानी चाहिए, विरोध करना चाहिए। मेरा सवाल है कि 18 साल की लड़की के साथ एक बीजेपी नेता ने रेप किया और हमने देखा कि उसके पिता की मौत हो गई। यह कहा गया कि वह एक्सिडेंट था लेकिन हम जानते हैं कि वह एक्सिडेंट नहीं था।' 'क्या गारंटी है कि हमें न्याय मिलेगा?' छात्रा ने आगे ...

नवविवाहित जोड़ों के लिए RSS की 'पाठशाला'

Image
ठाणे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ () नवविवाहित जोड़ों को पारंपरिक मूल्यों के साथ परिवार चलाने की ट्रेनिंग देगा। इसके लिए संघ ने ठाणे जिले के कलावा इलाके में 'कुटुंब प्रबोधन' नाम से इवेंट आयोजित करने की योजना बनाई है। इसमें कुल 20 नवविवाहित जोड़ों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को भारतीय परंपरा के अनुसार परिवार चलाने के बारे में बताया जाएगा। शहरीकरण ने बढ़ाईं चुनौतियांः आरएसएस इस दौरान पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों को बचाए रखने की सलाह जोड़ों को दी जाएगी। साथ ही उन्हें विवाह के बाद शीघ्र संतान पैदा करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए संगठन द्वारा जारी पंफलेट में बताया गया है कि भारतीय पारिवारिक प्रणाली हमारी परवरिश अच्छे तरीके से करती है लेकिन शहरीकरण और न्यूक्लियर फैमिली के बढ़ते चलन ने इसके सामने कई बड़ी चुनौतियां खड़ी की हैं। ऐसे में रिश्तों में नाखुशी, बुजुर्गों में अकेलापन और तलाक जैसे दुष्परिणाम सामने आए हैं। संगठन ने दावा किया है कि वह अपने प्रोग्राम में इस तरह की समस्याओं के हल के बारे में नए जोड़ों को अवगत करा...

बिल पास, अब सड़क पर मनमानी पड़ेगी भारी

Image
नई दिल्ली जल्द ही कानून की शक्ल लेने जा रहा है। इसके बाद रोड रूल्स तोड़ने पर 10 गुना तक जुर्माना भरना पड़ेगा। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के मकसद से तैयार किया गया मोटर वीइकल बिल बुधवार को से पास हो गया। राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद करना बहुत भारी पड़ेगा। 10 गुना तक बढ़ा जुर्माना बिल में प्रावधान है कि खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, हेल्मेट नहीं पहनने, रेड लाइट जंप करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट न लगाने आदि पर पहले से कई गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। वैसे, इसके प्रावधानों को लागू करना राज्य सरकारों पर निर्भर है। हादसे में घायल को घंटेभर में कैशलेस इलाज मुहैया कराने के लिए फंड बनेगा। हिट ऐंड रन में मौत होने पर घरवालों को दो लाख रुपये देने का इंतजाम है। पहले यह राशि 25 हजार रुपये थी। अगर किसी गाड़ी से पर्यावरण को नुकसान होता है तो सरकार उस वाहन को वापस ले सकती है। नए कानून की तीन बड़ी खासियतें नए कानून की पहली खासियत यह होगी कि इसमें आम नागरिकों के मुकाबले अधिकारियों की गलती पर दोगुना जुर्माना लगाने का प्रावधान है। बिल में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कानून लागू करने वाले अधिकारी नियम...

भूस्खलन से 4 अगस्त तक रुकी अमरनाथ यात्रा

Image
श्रीनगर खराब मौसम के कारण अगले चार दिन तक स्थगित रहेगी। ने खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसके कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक स्थगित रहेगी। इससे पहले बारिश और भूस्खलन की वजह से बुधवार को भी अमरनाथ यात्रा रोकी गई थी। (एसएएसबी) ने बताया, 'खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के मद्देनजर खासतौर से जम्मू क्षेत्र में यात्रा निलंबित रहेगी।' उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खासतौर से रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन हो सकता है और पत्थर गिर सकते हैं। बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है एसएएसबी के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण बालटाल से पहलगाम तक का रास्ता फिसलन भरा हो गया है और आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर बुधवार को यात्रा निलंबित कर दी गई थी। मंगलवार को ही नया जत्था रवाना हुआ था गौरतलब है कि मंगलवार को ही दक्षिण कश्मीर स...

आजम विवाद: SP का प्रदर्शन, रामपुर सील

Image
रामपुर समाजवादी पार्टी के सांसद की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर प्रशासन की कार्रवाई के बाद रामपुर में तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रामपुर पहुंचने लगे हैं। इस बीच प्रशासन ने यहां सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। किसी भी आशंका को देखते हुए यहां धारा 144 लालू कर दी गई है। साथ ही सीमाएं सील कर दी गई हैं। बता दें कि सरकारी काम में बाधा डालने के कारण पुलिस ने बुधवार को आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम को हिरासत में ले लिया था। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही कार्रवाई का समाजवादी पार्टी ने जमकर विरोध किया है। एसपी विधायक अब्दुल्ला को हिरासत में लेने के बाद अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का गुस्सा और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि लगभग दस हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच चुके हैं। एसपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के रामपुर पहुंचने पर तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। पढ़ेंः आजम के बेटे को हिरासत में लेने पर बढ़ा विवाद इससे पहले बुधवार को अब्दुल्ला के हिरासत में लिए जाने के बाद ए...

उन्नाव रेप: 'मेरा पूरा परिवार खा गया सेंगर'

Image
उन्नाव उन्नाव रेपकांड पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार गुरुवार को शुक्लागंज के पक्के घाट पर किया गया। रायबरेली जेल से शुक्लागंज पहुचे पीड़िता के चाचा ने पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी। पीड़िता के चाचा की आवाज सन्नाटे को चीर रही थी, जिसमें वह बार-बार कह रहे थे, 'सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया।' बुधवार को पीड़िता के गांव में एक अजीब सा सन्नाटा बिखरा हुआ था। अचानक पुलिस की दस गाड़ियों की आवाज पूरे गांव में गूंज उठी। इस फ्लीट में पीड़िता की चाची का शव लाया गया था। साथ में थे पीड़िता के चाचा जिन्हें दाह संस्कार की क्रियाओं के लिए लाया गया था। देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। पीड़िता के चाचा ने जैसे ही चिता में आग लगाई, पुलिस ने कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए उन्हें वापस ले जाने का दबाव बनाया। बिफरे पीड़िता के चाचा ने सभी क्रियाकर्म पूरे करने के बाद ही जाने की बात कही। इस पर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी। दोपहर ढाई बजे घाट पर ही स्नान करने के बाद पुलिस पीड़िता के चाचा को कड़ी सुरक्षा में वापस रायबरेली जेल ले गई। घाट से जाते समय मीडिया ने पीड़िता के चाचा से बात करने...

उन्नाव: ...जब पुलिस अफसर से छात्रा ने पूछे तीखे सवाल

Image
लखनऊ की हालत अभी भी नाजुक है और वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत के बीच जंग से जूझ रही है। इस बीच यूपी के बाराबंकी से एक स्कूली छात्रा का विडियो वायरल हो रहा है, जिसके एक सवाल ने पुलिस अधिकारी सहित तमाम लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बाराबंकी की इस छात्रा ने स्कूल में चल रहे लड़कियों की सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान को लेकर गंभीर सवाल किया। छात्रा ने पूछा कि अगर कोई रसूख वाला बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? छात्रा के सवाल पर पुलिस अधिकारी असहज दिखे। फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, काल्पनिक मामले में कोई कैसे जवाब दे सकता है? छात्रा के सवाल पूछने पर उसके आसपास बैठे अन्य छात्र-छात्राओं ने ताली भी बजाई। छात्रा ने कहा, 'सर जैसा आपने कहा कि हमें डरना नहीं चाहिए और आवाज उठानी चाहिए, विरोध करना चाहिए। मेरा सवाल है कि 18 साल की लड़की के साथ एक बीजेपी नेता ने रेप किया और हमने देखा कि उसके पिता की मौत हो गई। यह कहा गया कि वह एक्सिडेंट था लेकिन हम जानते हैं कि वह एक्सिडेंट नहीं था।' 'क्या गारंटी है कि हमें न्याय मिलेगा?' छात्रा ने आगे ...

पीड़िता के चाचा बोले- 'सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया'

Image
उन्नाव उन्नाव रेपकांड पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार गुरुवार को शुक्लागंज के पक्के घाट पर किया गया। रायबरेली जेल से शुक्लागंज पहुचे पीड़िता के चाचा ने पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी। पीड़िता के चाचा की आवाज सन्नाटे को चीर रही थी, जिसमें वह बार-बार कह रहे थे, 'सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया।' बुधवार को पीड़िता के गांव में एक अजीब सा सन्नाटा बिखरा हुआ था। अचानक पुलिस की दस गाड़ियों की आवाज पूरे गांव में गूंज उठी। इस फ्लीट में पीड़िता की चाची का शव लाया गया था। साथ में थे पीड़िता के चाचा जिन्हें दाह संस्कार की क्रियाओं के लिए लाया गया था। देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। पीड़िता के चाचा ने जैसे ही चिता में आग लगाई, पुलिस ने कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए उन्हें वापस ले जाने का दबाव बनाया। बिफरे पीड़िता के चाचा ने सभी क्रियाकर्म पूरे करने के बाद ही जाने की बात कही। इस पर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी। दोपहर ढाई बजे घाट पर ही स्नान करने के बाद पुलिस पीड़िता के चाचा को कड़ी सुरक्षा में वापस रायबरेली जेल ले गई। घाट से जाते समय मीडिया ने पीड़िता के चाचा से बात करने...

पुलिसकर्मियों ने सेलिब्रेट किया आरोपी का जन्मदिन, सस्‍पेंड

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में एक आरोपी का पुलिस स्टेशन के अंदर जन्मदिन मनाना 5 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने मंगलवार रात इन सभी को सस्पेंड कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में 3 पुलिस निरीक्षक और 2 सिपाही हैं। इनके नाम- सचिन कोखरे, पंकज सेवाले, सुभाष घोसालकर, अनिल गायकवाड और मारुति जुमाडे हैं। इस घटना से जुड़े कुछ फोटो के वायरल होने के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई। फोटो में दिख रहा है कि अयान खान नामक आरोपी के जन्मदिन का केक पुलिस स्टेशन में काटा जा रहा है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी शामिल दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तालियां बजाईं और आरोपी को केक खिलाया। होगी विभागीय जांच फोटो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया पर की काफी आलोचना हुई, तो आला अधिकारियों ने डीसीपी अखिलेश सिंह को जांच के आदेश दिए। जांच में संबंधित पुलिसकर्मियों के स्टेटमेंट लिए गए और पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिस आरोपी का जन्मदिन मनाया गया, उससे भी पूछताछ की गई। उसके बाद डीसीपी ने अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भेजी। इसके बाद मंगलवार को जांच के घेरे मे...

मुंबई-पुणे के बीच चलेगी हाइपर लूप, मिली मंजूरी

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र कैबिनेट ने मुंबई को पुणे से जोड़ने वाली हाइपर लूप परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। पूरी तरह से विदेशी तकनीक पर आधारित इस सेवा को साकार करने के लिए करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पूरी परियोजना को पूरा होने में 6 से 7 वर्ष लगेंगे। मुंबई से पुणे की 117.50 किलोमीटर की दूरी तय करने में आज तीन से चार घंटे में लगते हैं, लेकिन हाइपर लूप से यह दूरी महज 23 मिनट में पूरी हो की जाएगी। इस परियोजना के लिए डीपी वर्ल्ड एफजेडई और हाइपर लूप टेक्नालॉजीज, आइएनसी की भागीदारी घोषित की है। इस परियोजना पर 70,000 करोड़ की लागत का अनुमान है जो सीधे विदेशी निवेश से पूरा की जाएगी। हाइपर लूप की रफ्तार 496 किमी प्रतिघंटे हैं। यानी मुंबई-पुणे के बीच की पूरी दूरी महज 23 मिनट में पूरी की जा सकेगी। पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर 11.80 किमी लंबी पथदर्शी परियोजना का पुणे महानगर में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पथदर्शी परियोजना अगले दो से ढाई साल में पूरी हो जाएगी। उसके बाद बाकी योजना को पूरा किया जाएगा। मुंबई-पुणे की हाइपर लूप परियोजना पूरी होने से देश के परिवहन क्षेत्र में क्रां...

पीड़िता के चाचा बोले- 'सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया'

Image
उन्नाव उन्नाव रेपकांड पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार गुरुवार को शुक्लागंज के पक्के घाट पर किया गया। रायबरेली जेल से शुक्लागंज पहुचे पीड़िता के चाचा ने पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी। पीड़िता के चाचा की आवाज सन्नाटे को चीर रही थी, जिसमें वह बार-बार कह रहे थे, 'सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया।' बुधवार को पीड़िता के गांव में एक अजीब सा सन्नाटा बिखरा हुआ था। अचानक पुलिस की दस गाड़ियों की आवाज पूरे गांव में गूंज उठी। इस फ्लीट में पीड़िता की चाची का शव लाया गया था। साथ में थे पीड़िता के चाचा जिन्हें दाह संस्कार की क्रियाओं के लिए लाया गया था। देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। पीड़िता के चाचा ने जैसे ही चिता में आग लगाई, पुलिस ने कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए उन्हें वापस ले जाने का दबाव बनाया। बिफरे पीड़िता के चाचा ने सभी क्रियाकर्म पूरे करने के बाद ही जाने की बात कही। इस पर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी। दोपहर ढाई बजे घाट पर ही स्नान करने के बाद पुलिस पीड़िता के चाचा को कड़ी सुरक्षा में वापस रायबरेली जेल ले गई। घाट से जाते समय मीडिया ने पीड़िता के चाचा से बात करने...

पुलिसकर्मियों ने सेलिब्रेट किया आरोपी का जन्मदिन, सस्‍पेंड

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में एक आरोपी का पुलिस स्टेशन के अंदर जन्मदिन मनाना 5 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने मंगलवार रात इन सभी को सस्पेंड कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में 3 पुलिस निरीक्षक और 2 सिपाही हैं। इनके नाम- सचिन कोखरे, पंकज सेवाले, सुभाष घोसालकर, अनिल गायकवाड और मारुति जुमाडे हैं। इस घटना से जुड़े कुछ फोटो के वायरल होने के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई। फोटो में दिख रहा है कि अयान खान नामक आरोपी के जन्मदिन का केक पुलिस स्टेशन में काटा जा रहा है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी शामिल दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तालियां बजाईं और आरोपी को केक खिलाया। होगी विभागीय जांच फोटो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया पर की काफी आलोचना हुई, तो आला अधिकारियों ने डीसीपी अखिलेश सिंह को जांच के आदेश दिए। जांच में संबंधित पुलिसकर्मियों के स्टेटमेंट लिए गए और पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिस आरोपी का जन्मदिन मनाया गया, उससे भी पूछताछ की गई। उसके बाद डीसीपी ने अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भेजी। इसके बाद मंगलवार को जांच के घेरे मे...

मुंबई-पुणे के बीच चलेगी हाइपर लूप, मिली मंजूरी

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र कैबिनेट ने मुंबई को पुणे से जोड़ने वाली हाइपर लूप परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। पूरी तरह से विदेशी तकनीक पर आधारित इस सेवा को साकार करने के लिए करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पूरी परियोजना को पूरा होने में 6 से 7 वर्ष लगेंगे। मुंबई से पुणे की 117.50 किलोमीटर की दूरी तय करने में आज तीन से चार घंटे में लगते हैं, लेकिन हाइपर लूप से यह दूरी महज 23 मिनट में पूरी हो की जाएगी। इस परियोजना के लिए डीपी वर्ल्ड एफजेडई और हाइपर लूप टेक्नालॉजीज, आइएनसी की भागीदारी घोषित की है। इस परियोजना पर 70,000 करोड़ की लागत का अनुमान है जो सीधे विदेशी निवेश से पूरा की जाएगी। हाइपर लूप की रफ्तार 496 किमी प्रतिघंटे हैं। यानी मुंबई-पुणे के बीच की पूरी दूरी महज 23 मिनट में पूरी की जा सकेगी। पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर 11.80 किमी लंबी पथदर्शी परियोजना का पुणे महानगर में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पथदर्शी परियोजना अगले दो से ढाई साल में पूरी हो जाएगी। उसके बाद बाकी योजना को पूरा किया जाएगा। मुंबई-पुणे की हाइपर लूप परियोजना पूरी होने से देश के परिवहन क्षेत्र में क्रां...

मिशन महाराष्ट्र: BJP में मेगा भर्ती, विपक्ष बेचैन

Image
मुंबई विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के तामझाम के सामने विपक्ष नतमस्तक हो गया है। मंगलवार को इस्तीफा देने वाले चार विधायकों और एक पूर्व मंत्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस-एनसीपी के जन-प्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी में घबराहट का माहौल है। बीजेपी में इस मेगा भर्ती के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। युवाओं को मिलेगा मौकाः कांग्रेस दूसरी ओर, महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि इन नेताओं के बीजेपी में जाने से युवकों को अवसर मिलेंगे। कांग्रेस पार्टी नई पीढ़ी को पूरी ताकत देगी। बुधवार की सुबह दक्षिण मुंबई स्थित वानखेडे स्टेडियम के गरवारे क्लब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की उपस्थिति में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी एवं पूर्व मंत्री मधुकर पिचड, अकोले से उनके विधायक पुत्र वैभव पिचड, सातारा के विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, ऐरोली से विधायक संदीप नाईक, नवी मुंबई मनपा के पूर्व महापौर सागर नाईक और एनसीपी की पूर्व...

मिशन महाराष्ट्र: BJP में मेगा भर्ती, विपक्ष बेचैन

Image
मुंबई विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के तामझाम के सामने विपक्ष नतमस्तक हो गया है। मंगलवार को इस्तीफा देने वाले चार विधायकों और एक पूर्व मंत्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस-एनसीपी के जन-प्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी में घबराहट का माहौल है। बीजेपी में इस मेगा भर्ती के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। युवाओं को मिलेगा मौकाः कांग्रेस दूसरी ओर, महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि इन नेताओं के बीजेपी में जाने से युवकों को अवसर मिलेंगे। कांग्रेस पार्टी नई पीढ़ी को पूरी ताकत देगी। बुधवार की सुबह दक्षिण मुंबई स्थित वानखेडे स्टेडियम के गरवारे क्लब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की उपस्थिति में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी एवं पूर्व मंत्री मधुकर पिचड, अकोले से उनके विधायक पुत्र वैभव पिचड, सातारा के विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, ऐरोली से विधायक संदीप नाईक, नवी मुंबई मनपा के पूर्व महापौर सागर नाईक और एनसीपी की पूर्व...

मुंबईः झीलें लबालब, साल भर पीने के पानी की चिंता नहीं

Image
मुंबई मुंबईकरों की अगले एक साल तक की चिंता लगभग खत्म हो गई है। 31 जुलाई को सुबह 6 बजे तक मुंबई की झीलों में स्टॉक 85.68% है, जबकि 2018 में 31 जुलाई तक 83.30% स्टॉक था। हालांकि, 2017 में इसी दिन तक यह स्टॉक 86.44% था। इस सीजन में पहली बार ऐसी स्थिति आई है कि स्टॉक पिछले साल के मुकाबले अधिक हुआ है। लगातार हुई बारिश ने झीलों के स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। 11 दिन में 32% स्टॉक जमा झीलों में पिछले 11 दिनों में 32 प्रतिशत स्टॉक जमा हुआ है। 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच स्टॉक तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई को स्टॉक झीलों में स्टॉक 52.88% था, जो 31 जुलाई को बढ़कर 85.68% हो गया। यानी, कुल 11 दिन में स्टॉक में 32.8% की बढ़ोतरी हुई है। अपर वैतरणा में भी स्टॉक तेजी से बढ़ा अपर वैतरणा में पानी का स्टॉक काफी लंबे समय से धीमी गति से बढ़ रहा था, लेकिन दो दिनों में ही स्टॉक करीब 39% बढ़ गया। 29 जुलाई को अपर वैतरणा में स्टॉक 43.72% था जो कि 31 जुलाई को बढ़कर 62.65% हो गया। मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में से चार भर चुकी हैं। सर्वाधिक 50 प्रतिशत पानी देने वाली भातसा का भी स...

मुंबईः झीलें लबालब, साल भर पीने के पानी की चिंता नहीं

Image
मुंबई मुंबईकरों की अगले एक साल तक की चिंता लगभग खत्म हो गई है। 31 जुलाई को सुबह 6 बजे तक मुंबई की झीलों में स्टॉक 85.68% है, जबकि 2018 में 31 जुलाई तक 83.30% स्टॉक था। हालांकि, 2017 में इसी दिन तक यह स्टॉक 86.44% था। इस सीजन में पहली बार ऐसी स्थिति आई है कि स्टॉक पिछले साल के मुकाबले अधिक हुआ है। लगातार हुई बारिश ने झीलों के स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। 11 दिन में 32% स्टॉक जमा झीलों में पिछले 11 दिनों में 32 प्रतिशत स्टॉक जमा हुआ है। 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच स्टॉक तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई को स्टॉक झीलों में स्टॉक 52.88% था, जो 31 जुलाई को बढ़कर 85.68% हो गया। यानी, कुल 11 दिन में स्टॉक में 32.8% की बढ़ोतरी हुई है। अपर वैतरणा में भी स्टॉक तेजी से बढ़ा अपर वैतरणा में पानी का स्टॉक काफी लंबे समय से धीमी गति से बढ़ रहा था, लेकिन दो दिनों में ही स्टॉक करीब 39% बढ़ गया। 29 जुलाई को अपर वैतरणा में स्टॉक 43.72% था जो कि 31 जुलाई को बढ़कर 62.65% हो गया। मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में से चार भर चुकी हैं। सर्वाधिक 50 प्रतिशत पानी देने वाली भातसा का भी स...

दिल्ली: आज हड़ताल, नहीं होगा इलाज और सर्जरी

Image
नई दिल्ली नैशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) बिल के खिलाफ दिल्ली के 15 हजार रेजिडेंट डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन स्ट्राइक की घोषणा कर दी है। इसकी वजह से आज दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को न इलाज मिलेगा, न ओपीडी होगी और न ही कोई सर्जरी की जाएगी। इमरजेंसी भी बंद रहेगी। सरकार ने रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग नहीं मानी, तो आगे भी इलाज में इसी तरह की दिक्कतें आने वाली हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों ने एनएमसी बिल को लेकर आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हाल में इस बिल को संशोधित करना होगा, वरना डॉक्टरों की यह स्ट्राइक इसी तरह जारी रहेगी। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग, एलएनजेपी सहित दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने केंद्र सरकार की इन नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। गुरुवार को ही राज्यसभा में इस बिल को रखा जाना है। एक तरफ सरकार संसद में इस बिल पर चर्चा करेगी और वहीं बाहर हजारों डॉक्टर अपने काम बंद कर दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे। दिल्ली में अकेले एम्स में दस हजार मरीज आते हैं...

दिल्ली: आज हड़ताल, नहीं होगा इलाज और सर्जरी

Image
नई दिल्ली नैशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) बिल के खिलाफ दिल्ली के 15 हजार रेजिडेंट डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन स्ट्राइक की घोषणा कर दी है। इसकी वजह से आज दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को न इलाज मिलेगा, न ओपीडी होगी और न ही कोई सर्जरी की जाएगी। इमरजेंसी भी बंद रहेगी। सरकार ने रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग नहीं मानी, तो आगे भी इलाज में इसी तरह की दिक्कतें आने वाली हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों ने एनएमसी बिल को लेकर आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हाल में इस बिल को संशोधित करना होगा, वरना डॉक्टरों की यह स्ट्राइक इसी तरह जारी रहेगी। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग, एलएनजेपी सहित दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने केंद्र सरकार की इन नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। गुरुवार को ही राज्यसभा में इस बिल को रखा जाना है। एक तरफ सरकार संसद में इस बिल पर चर्चा करेगी और वहीं बाहर हजारों डॉक्टर अपने काम बंद कर दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे। दिल्ली में अकेले एम्स में दस हजार मरीज आते हैं...

महाराष्ट्र बोर्ड की किताब, 'शादी का मकसद वंशवृद्धि'

Image
मुंबई की एक पाठ्य पुस्तक में बच्चे पैदा करना और वंश को आगे बढ़ाना शादी का मकसद बताया गया है। 11वीं कक्षा की समाजशात्र की पुस्तक में कहा गया है कि शादी सामाजिक रूप से स्वीकृत ऐसा संबंध है जिसमें लोग अपनी यौन जरूरतों को संतुष्ट करते हैं। इसे इंसानों की नस्ल को आगे बढ़ाने के मकसद से जोड़े जाने वाले संबंधों के रूप में समझाया गया है। पाठ्य पुस्तक के नए संस्करण में यह 'विवादित' परिभाषा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, राज्य बोर्ड की 11वीं की पुरानी पाठ्य पुस्तक में भी विवाह की परिभाषाओं को विस्तार से समझाया गया था। उसमें शादी की व्याख्या करते हुए बताया गया था कि मनुष्यों की नस्ल को आगे बढ़ाने के लिए करना विवाह का सामान्य उद्देश्य है। हालांकि, इसमें यह भी ध्यान दिलाया गया था कि शादी केवल वंशवृद्धि और सेक्शुअल सेटिस्फैक्शन के लिए हो यह जरूरी नहीं है। इसके अलावा साथ रहने का भाव, आर्थिक सहयोग और भावनात्मक संबंध भी विवाह की अन्य विशेषताएं हैं। 'यह सिर्फ दो लोगों का मिलाप नहीं...' वहीं, 11वीं के लिए जारी की गई नई पाठ्य पुस्तक में इस प्रकरण की बहुत सी चीजों की छंटनी कर दी गई है। नए ...

जनगणना: पहली बार इंटरनेट इंफो जुटाएगी सरकार

Image
वसुधा वेणुगोपाल, नई दिल्ली अगले महीने जनगणना करने वाले कर्मचारी हाउसलिस्टिंग एंड हाउसिंग सेंसस में इंटरनेट और एंटरटेनमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा जुटाएंगे। यह देशव्यापी सर्वे 2021 में होने वाली जनगणना से पहले 12 अगस्त से 4 सितंबर के बीच किया जाएगा। इसमें पता लगाया जाएगा कि देश के लोगों की दिनचर्या कैसी है, वे किस फ्यूल का उपयोग करते हैं, पेयजल कैसे खरीदते हैं। यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि उनके पास टीवी, रेडियो या इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप है या नहीं। सरकार इन सबके माध्यम से स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच का अंदाजा लगाएगी। इस देशव्यापी सर्वे में लोगों से यह भी पूछा जाएगा कि वे किस ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। 2011 की जनगणना में भी इंटरनेट रहा शामिल पहली बार सरकार यह जानने की कोशिश करेगी कि देश के कितने घरों में इंटरनेट है, हर घर में कितने मोबाइल या स्मार्टफोन हैं। यह भी नोट किया जाएगा कि कितने घर एमएसओ (मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटर्स), लोकल केबल ऑपरेटर, डीटीएच या डिश कनेक्शन के जरिए टीवी देखते हैं। सर्वे में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या लोगों के पास परंपरागत रेडियो या ट्रा...

हाथ कटने की नौबत थी आज क्रिकेट खेलने को बेताब

Image
मुंबई लगभग चार महीने पहले क्रिकेट के शौकीन प्रतीक जोशी (25) का बायां हाथ एक दुर्घटना में इतनी बुरी तरह जख्‍मी हो गया था कि उसे काटने की नौबत आ गई थी। लेकिन 16 बार सर्जरी और ढेर सारे धैर्य की बदौलत प्रतीक फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने की सोच रहे हैं। बात 1 अप्रैल की है जब प्रतीक घाटकोपर स्थित अपने घर लौट रहे थे कि वडाला ट्रक डिपो के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्‍कर मार दी। इस हादसे में उनका हाथ बुरी तरह कुचल गया था, उनका काफी खून भी बह गया था। स्‍थानीय लोगों ने उन्‍हें एक नजदीकी सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्‍टरों का विचार था कि प्रतीक के हाथ को काटना अंतिम उपाय है। 6 हफ्तों में हुए 16 ऑपरेशन लेकिन प्रतीक के परिवार ने उन्‍हें परेल के ग्‍लोबल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। अगले 6 हफ्तों में प्रतीक के कई ऑपरेशन हुए। डॉ. नीलेश जी सतभाई कहते हैं, 'हमें प्र‍तीक के 16 ऑपरेशन करने पड़े। इसमें हमें उनके पेट और जांघों से त्‍वचा और फैट लेकर हाथ में लगाना पड़ा जहां सॉफ्ट टिशू और खाल क्षतिग्रस्‍त हो गई थी।' आज प्रतीक काम पर वापस लौट आए हैं और अपने पिता के व्‍यापार में हाथ बटा ...

हाथ कटने की नौबत थी आज क्रिकेट खेलने को बेताब

Image
मुंबई लगभग चार महीने पहले क्रिकेट के शौकीन प्रतीक जोशी (25) का बायां हाथ एक दुर्घटना में इतनी बुरी तरह जख्‍मी हो गया था कि उसे काटने की नौबत आ गई थी। लेकिन 16 बार सर्जरी और ढेर सारे धैर्य की बदौलत प्रतीक फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने की सोच रहे हैं। बात 1 अप्रैल की है जब प्रतीक घाटकोपर स्थित अपने घर लौट रहे थे कि वडाला ट्रक डिपो के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्‍कर मार दी। इस हादसे में उनका हाथ बुरी तरह कुचल गया था, उनका काफी खून भी बह गया था। स्‍थानीय लोगों ने उन्‍हें एक नजदीकी सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्‍टरों का विचार था कि प्रतीक के हाथ को काटना अंतिम उपाय है। 6 हफ्तों में हुए 16 ऑपरेशन लेकिन प्रतीक के परिवार ने उन्‍हें परेल के ग्‍लोबल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। अगले 6 हफ्तों में प्रतीक के कई ऑपरेशन हुए। डॉ. नीलेश जी सतभाई कहते हैं, 'हमें प्र‍तीक के 16 ऑपरेशन करने पड़े। इसमें हमें उनके पेट और जांघों से त्‍वचा और फैट लेकर हाथ में लगाना पड़ा जहां सॉफ्ट टिशू और खाल क्षतिग्रस्‍त हो गई थी।' आज प्रतीक काम पर वापस लौट आए हैं और अपने पिता के व्‍यापार में हाथ बटा ...

उन्नाव: ऐक्शन में CBI, सेंगर समेत अन्य पर FIR

Image
लखनऊ उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है। यह केस सीबीआई लखनऊ की ऐंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज किया है। अब सीबीआई ही इस मामले की सच्चाई पता लगाएगी कि यह एक हादसा था या साजिश। बता दें कि 28 जुलाई को उन्नाव गैंगरेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील का कार ऐक्सिडेंट हुआ था। इस ऐक्सिडेंट में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि वकील और पीड़िता की हालत गंभीर है। पीड़िता के परिवार ने इस घटना को साजिश बताते हुए आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया ताकि पीड़िता और उसके साथ केस की पैरवी कर रहे लोगों को खत्म कर दिया जाए। पढ़ें- 10 नामजद और 15-20 अज्ञात के नाम परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। बता दें कि पीड़िता के साथ रेप और उसके पिता की जेल में हत्या मामले की जांच पहले से ही सीबीआई के पास है। बुधवार को पीड़...

उन्नाव: ऐक्शन में CBI, सेंगर समेत अन्य पर FIR

Image
लखनऊ उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है। यह केस सीबीआई लखनऊ की ऐंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज किया है। अब सीबीआई ही इस मामले की सच्चाई पता लगाएगी कि यह एक हादसा था या साजिश। बता दें कि 28 जुलाई को उन्नाव गैंगरेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील का कार ऐक्सिडेंट हुआ था। इस ऐक्सिडेंट में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि वकील और पीड़िता की हालत गंभीर है। पीड़िता के परिवार ने इस घटना को साजिश बताते हुए आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया ताकि पीड़िता और उसके साथ केस की पैरवी कर रहे लोगों को खत्म कर दिया जाए। पढ़ें- 10 नामजद और 15-20 अज्ञात के नाम परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। बता दें कि पीड़िता के साथ रेप और उसके पिता की जेल में हत्या मामले की जांच पहले से ही सीबीआई के पास है। बुधवार को पीड़...

मुंबई: तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Image
मुंबई मुंबई में अगले चार घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका है। ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में अगले चार घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि मुंबई मुंबई में बीते शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का असर अभी तक कायम है। मुंबई और इसके उपनगर, ठाणे, पालघर और पुणे में एक जून से 24 जुलाई के बीच सामान्य औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बीते शुक्रवार और शनिवार को पड़ोसी ठाणे जिले में भारी वर्षा से कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया था। बारिश से ठाणे में दो की हुई थी मौत उधर, ठाणे के कलवा में लगातार बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। इस दौरान क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति की मदद से 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया था। फंस गई थी महालक्ष्मी एक्सप्रेस इससे पहले बदलापुर और वांगणी के बीच चमटोली में ट्रैक पर पानी भरने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई थी, जिसके यात्रियों को विभिन्न एजेंसियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया था। ...

हैपीनेस क्लास के बिना अधूरी है पढ़ाई: चीफ जस्टिस

Image
नई दिल्ली दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई '' की चीफ जस्टिस ने तारीफ की। एक कार्यक्रम में बोलते हुए चीफ जस्टिस ने इनका जिक्र किया और कहा कि अगर सब खुश रहेंगे तो देश में मुकदमेबाजी नहीं होगी। उन्होंने न्यायिक अकादमियों में भी इसे शुरू करने की वकालत की है। दिल्ली में हुई हैपीनेस एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रंजन गोगोई ने कहा, 'चीफ जस्टिस के तौर पर मैं कल सोच रहा था कि अगर देश में बहुत सारे लोग खुश होंगे तो मुकदमों की समस्या ही खत्म हो जाएगी। कोई केस ही नहीं होगा क्योंकि सब खुश होंगे।' सीजेआई ने यह भी कहा कि वकालत पढ़ानेवाली अकादमियों में भी इस कोर्स को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हैपीनेस क्लास के बारे में मैंने गंभीरता से सोचा है। मुझे सच में लगता है कि ऐसा कुछ न्यायिक अकादमियों में भी होना चाहिए। बिना हैपीनेस के शिक्षा कभी पूरी नहीं हो सकती।' from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2GDwDj5

मुंबई: तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Image
मुंबई मुंबई में अगले चार घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका है। ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में अगले चार घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि मुंबई मुंबई में बीते शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का असर अभी तक कायम है। मुंबई और इसके उपनगर, ठाणे, पालघर और पुणे में एक जून से 24 जुलाई के बीच सामान्य औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बीते शुक्रवार और शनिवार को पड़ोसी ठाणे जिले में भारी वर्षा से कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया था। बारिश से ठाणे में दो की हुई थी मौत उधर, ठाणे के कलवा में लगातार बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। इस दौरान क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति की मदद से 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया था। फंस गई थी महालक्ष्मी एक्सप्रेस इससे पहले बदलापुर और वांगणी के बीच चमटोली में ट्रैक पर पानी भरने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई थी, जिसके यात्रियों को विभिन्न एजेंसियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया था। ...

हैपीनेस क्लास के बिना अधूरी है पढ़ाई: चीफ जस्टिस

Image
नई दिल्ली दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई '' की चीफ जस्टिस ने तारीफ की। एक कार्यक्रम में बोलते हुए चीफ जस्टिस ने इनका जिक्र किया और कहा कि अगर सब खुश रहेंगे तो देश में मुकदमेबाजी नहीं होगी। उन्होंने न्यायिक अकादमियों में भी इसे शुरू करने की वकालत की है। दिल्ली में हुई हैपीनेस एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रंजन गोगोई ने कहा, 'चीफ जस्टिस के तौर पर मैं कल सोच रहा था कि अगर देश में बहुत सारे लोग खुश होंगे तो मुकदमों की समस्या ही खत्म हो जाएगी। कोई केस ही नहीं होगा क्योंकि सब खुश होंगे।' सीजेआई ने यह भी कहा कि वकालत पढ़ानेवाली अकादमियों में भी इस कोर्स को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हैपीनेस क्लास के बारे में मैंने गंभीरता से सोचा है। मुझे सच में लगता है कि ऐसा कुछ न्यायिक अकादमियों में भी होना चाहिए। बिना हैपीनेस के शिक्षा कभी पूरी नहीं हो सकती।' from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2GDwDj5

सिद्धार्थ की अंत्येष्टि, अंतिम दर्शन को लगा तांता

Image
मंगलूरु कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के दो दिन बाद उनका शव नेत्रावती नदी से मिला है। मंगलूरु के विधायक यूटी खदेर ने इस बात की पुष्टि की है कि सिद्धार्थ के परिवार और दोस्तों ने शव की पहचान कर ली है। पारिवारिक बिजनस को वैश्विक पहचान देने वाले सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार उनके पिता के एस्टेट में बुधवार को किया जाएगा। अंतिम संस्कार में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी शामिल होंगे। सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलने पर कई हस्तियों ने शोक जताया है। यह भी पढ़ें: पिता के एस्टेट में अंतिम संस्कार श्रृेंगेरी विधायक टीडी राजगौड़ा ने यह जानकारी दी है कि सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार बेलूर तालुक में स्थित उनके पिता के एस्टेट में किया जाएगा। सिद्धार्थ के परिवार ने यह फैसला किया है। बता दें कि देश की सबसे मशहूर कैफे चेन के मालिक सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी थे। सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद उनके स्टाफ में शोक है। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग वेनलॉक अस्पताल पहुंचे जहां उनके शव को रखा गया है। दोपहर 2-4:30 बजे तक उनका शव च...

CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला

Image
मंगलुरु सोमवार से लापता Cafe Coffee Day (सीसीडी) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव होयगे बाजार के नजदीक मुलिहितलु द्वीप के पास से मिला है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव की परिजनों से पहचान होनी बाकी है। बता दें कि सीसीडी के फाउंडर सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे और उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही थी। सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एस एम कृष्णा के दामाद थे। राज्य सरकार उनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला रही थी। लापता होने के पहले सिद्धार्थ ने अपने आखिरी खत में कई समस्याओं का जिक्र किया था। पुलिस को मिला सिद्धार्थ का शव मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि उन्हें आज सुबह ही एक शव मिला है। अभी इसकी पहचान होना बाकी है। पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। ड्राइवर ने दी थी सिद्धार्थ के लापता होने की जानकारी इससे पहले सिद्धार्थ (60) के कार चालक बसवराज पाटिल ने मेंगलुरु में एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया कि उनके मालिक पुल से लापता हो गए थे, जहां वह कार से उतरे थे और कुछ देर टहलना चाहते थे। चालक द्वारा दर्ज मामले के अनुसार,‘सिद्धार्थ न...

पहली बार HC के सिटिंग जज पर दर्ज होगी FIR

Image
धनंजय महापात्र, नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने सोमवार को एक अप्रत्याशित फैसला दिया। सीजेआई ने सीबीआई को इलहाबाद हाई कोर्ट में कार्यरत जज जस्टिस एसएन शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून (प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी। जस्टिस शुक्ला पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कथित तौर पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का पक्ष लेने का आरोप है। 1991 में नहीं मिली थी अनुमति करीब 30 वर्ष पहले 25 जुलाई, 1991 को शीर्ष अदालत ने ही के वीरास्वामी केस में किसी भी जांच एजेंसी को सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में कार्यरत किसी भी जज के खिलाफ साक्ष्य सीजेआई को दिखाए बिना जांच शुरू करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की अनुमति नहीं दी थी। अरेस्ट हो सकते हैं जस्टिस शुक्ला हाई कोर्ट में कार्यरत किसी भी जज के खिलाफ 1991 से पहले किसी भी एजेंसी ने किसी भी मामले में जांच नहीं की थी। तब से यह पहला मामला है, जब सीजेआई ने एक जांच एजेंसी को एक सिटिंग जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दी है। सीबीआई जल्द ही जस्टिस शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। संभ...

उन्नाव: हादसा या साजिश? आई फरेंसिक रिपोर्ट

Image
पी. चक्रवर्ती, लखनऊ उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले में हादसा या साजिश को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यूपी पुलिस शुरू से ही इस घटना को हादसा बता रही है। अब फरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी घटना को हादसा ही बताया गया है। इस रिपोर्ट की मानें तो बारिश में ट्रक का पहिया फिसला और सीधे कार में टक्कर लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कार में रेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील थे, उसकी तेज रफ्तार थी और ट्रक भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। तेज बारिश हो रही थी। संभव है कि बारिश में ट्रक का पहिया फिसला हो और कार से उसकी टक्कर हो गई हो। फरेंसिक टीम की रिपोर्ट में लिखा है कि ऐक्सिडेंट एक हादसा हो सकता है। पढ़ेंः प्रथम दृष्टया घटना को बताया हादसा फरेंसिक साइंस लैबरेटरी की लखनऊ और रायबरेली इकाइयों के विशेषज्ञों ने सोमवार को क्राइम साइट का निरीक्षण किया। इसके अलावा विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक की भी जांच की। इस टीम के एक सदस्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा ही प्रतीत होता है। विशेषज्ञ ने कहा, '12 पहिये वाला ट्रक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार ...

दोस्त को आखिरी फोन...फिर चले गए सिद्धार्थ

Image
मंगलुरु सोमवार शाम से लापता सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव पुलिस को मिल गया है। सिद्धार्थ ने आखिरी बार सीनियर जीएम (फाइनैंस) और अपने बचपन के दोस्त जावेद परवेज से फोन पर बात की। जावेद का कहना है कि सोमवार शाम को 6:06 बजे वीजी सिद्धार्थ का फोन उनके पास आया, तो उन्हें जरा भी भनक नहीं लगी कि कुछ ही देर में देश की सबसे मशहूर कैफे चेन के मालिक इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। दोनों के बीच एक मिनट से भी कम बात हुई, वह भी सिर्फ काम को लेकर। शायद लापता होने से पहले सिद्धार्थ से बात करने वाले परवेज आखिरी शख्स थे। वह कहते हैं, 'उस वक्त मुझे लगा ही नहीं कि सिद्धार्थ हार मानने जा रहा है।' बता दें कि कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार से लापता था और अब पुलिस को एक शव मिला है। आशंका है कि यह शव सिद्धार्थ का है। '...कष्ट में थे' सीसीडी () के सीनियर जनरल मैनेजर (फाइनैंस) परवेज को सिद्धार्थ की बातों से भले ही शक नहीं हुआ, लेकिन उनकी बोली कुछ अलग जरूर लगी। उन्होंने बताया, 'उनकी बातचीज आमतौर पर एकदम सीधी होती थी, लेकिन जब उनका फोन आया तो काफी अलग सुनाई दे रहे थे, वह ऐसे शख्स...

उन्‍नाव: '35 बार शिकायत, नहीं हुआ ऐक्‍शन'

Image
लखनऊ उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रक से टक्‍कर के बाद अस्‍पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही की पीड़‍िता के परिवार ने पिछले एक साल में 35 बार स्‍थानीय पुलिस और प्रशासन से लिखित शिकायत की थी। पीड़‍िता के एक रिश्‍तेदार ने बताया कि परिवार ने आशंका जताई थी कि गैंगरेप में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उनको निशाना बना सकते हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच उन्‍नाव गैंग रेप की पीड़‍िता के चाचा को परोल मिल गया है। उन्‍हें जेल से रिहा कर दिया गया है और वह उन्‍नाव के लिए रवाना हो गए हैं। रायबरेली हादसे में मारे गए लोगों के शव का आज अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। गैंगरेप पीड़‍िता के रिश्‍तेदार ने कहा, 'हम डर में जी रहे हैं और पिछले साल सीबीआई द्वारा मामले की जांच शुरू करने के बाद से ही हमें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। डर इतना ज्‍यादा था कि हमने उन्‍नाव जिले के माखी में स्थित अपने घर को छोड़ दिया।' उधर, उन्‍नाव के एसपी एमपी वर्मा ने स्‍वीकार किया कि पुलिस को 33 शिकायतें मिली थीं लेकिन 'उनमें कोई दम नहीं नजर आया, इसलिए उन्‍हें खारिज कर दिय...

धारा संग बदलती रही संजय सिंह की दिशा

Image
लखनऊ एक दौर में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासत का अहम चेहरा रहे, अमेठी के डॉ. ने फिर से कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह पत्नी और ऑल इंडिया प्रफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमीता सिंह के साथ आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी सिंह बीजेपी का हिस्सा रह चुके हैं। संजय सिंह के अब तक की सियासी पारी को देखा जाए तो साफ है कि जैसे ही सियासत की धारा बदलती है, उनका भी रास्ता बदल जाता है। इसके पहले भी जब सिंह बीजेपी में गए थे, कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजर रही थी। इस बार भी कमोबेश हालात वैसे ही हैं। संजय सिंह ने पार्टी छोड़ते हुए कहा भी कि कांग्रेस नेतृत्व जीरो है और आज के समय देश प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के साथ है। सिंह ने यह भी कहा कि अगर देश उनके (पीएम मोदी) साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं। 1980 में संजय गांधी का किया समर्थन 25 सितंबर 1951 को जन्में अमेठी राजघराने के वारिस संजय सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से ही की। जाहिर है कि यह वह दौर था जब कांग्रेस की हनक देश और और प्रदेश दोनों ही जगह की सियासत में थी। 1980 के लोकसभा चु...

उन्नाव: हादसा या साजिश? आ गई फरेंसिक रिपोर्ट

Image
पी. चक्रवर्ती, लखनऊ उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले में हादसा या साजिश को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यूपी पुलिस शुरू से ही इस घटना को हादसा बता रही है। अब फरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी घटना को हादसा ही बताया गया है। इस रिपोर्ट की मानें तो बारिश में ट्रक का पहिया फिसला और सीधे कार में टक्कर लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कार में रेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील थे, उसकी तेज रफ्तार थी और ट्रक भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। तेज बारिश हो रही थी। संभव है कि बारिश में ट्रक का पहिया फिसला हो और कार से उसकी टक्कर हो गई हो। फरेंसिक टीम की रिपोर्ट में लिखा है कि ऐक्सिडेंट एक हादसा हो सकता है। पढ़ेंः प्रथम दृष्टया घटना को बताया हादसा फरेंसिक साइंस लैबरेटरी की लखनऊ और रायबरेली इकाइयों के विशेषज्ञों ने सोमवार को क्राइम साइट का निरीक्षण किया। इसके अलावा विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक की भी जांच की। इस टीम के एक सदस्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा ही प्रतीत होता है। विशेषज्ञ ने कहा, '12 पहिये वाला ट्रक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार ...

धारा संग बदलती रही संजय सिंह की सियासी दिशा

Image
लखनऊ एक दौर में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासत का अहम चेहरा रहे, अमेठी के डॉ. ने फिर से कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह पत्नी और ऑल इंडिया प्रफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमीता सिंह के साथ आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी सिंह बीजेपी का हिस्सा रह चुके हैं। संजय सिंह के अब तक की सियासी पारी को देखा जाए तो साफ है कि जैसे ही सियासत की धारा बदलती है, उनका भी रास्ता बदल जाता है। इसके पहले भी जब सिंह बीजेपी में गए थे, कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजर रही थी। इस बार भी कमोबेश हालात वैसे ही हैं। संजय सिंह ने पार्टी छोड़ते हुए कहा भी कि कांग्रेस नेतृत्व जीरो है और आज के समय देश प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के साथ है। सिंह ने यह भी कहा कि अगर देश उनके (पीएम मोदी) साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं। 1980 में संजय गांधी का किया समर्थन 25 सितंबर 1951 को जन्में अमेठी राजघराने के वारिस संजय सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से ही की। जाहिर है कि यह वह दौर था जब कांग्रेस की हनक देश और और प्रदेश दोनों ही जगह की सियासत में थी। 1980 के लोकसभा चु...

उन्नाव: हादसा या साजिश? आ गई फरेंसिक रिपोर्ट

Image
पी. चक्रवर्ती, लखनऊ उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले में हादसा या साजिश को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यूपी पुलिस शुरू से ही इस घटना को हादसा बता रही है। अब फरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी घटना को हादसा ही बताया गया है। इस रिपोर्ट की मानें तो बारिश में ट्रक का पहिया फिसला और सीधे कार में टक्कर लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कार में रेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील थे, उसकी तेज रफ्तार थी और ट्रक भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। तेज बारिश हो रही थी। संभव है कि बारिश में ट्रक का पहिया फिसला हो और कार से उसकी टक्कर हो गई हो। फरेंसिक टीम की रिपोर्ट में लिखा है कि ऐक्सिडेंट एक हादसा हो सकता है। पढ़ेंः प्रथम दृष्टया घटना को बताया हादसा फरेंसिक साइंस लैबरेटरी की लखनऊ और रायबरेली इकाइयों के विशेषज्ञों ने सोमवार को क्राइम साइट का निरीक्षण किया। इसके अलावा विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक की भी जांच की। इस टीम के एक सदस्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा ही प्रतीत होता है। विशेषज्ञ ने कहा, '12 पहिये वाला ट्रक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार ...

धारा संग बदलती रही संजय सिंह की सियासी दिशा

Image
लखनऊ एक दौर में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासत का अहम चेहरा रहे, अमेठी के डॉ. ने फिर से कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह पत्नी और ऑल इंडिया प्रफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमीता सिंह के साथ आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी सिंह बीजेपी का हिस्सा रह चुके हैं। संजय सिंह के अब तक की सियासी पारी को देखा जाए तो साफ है कि जैसे ही सियासत की धारा बदलती है, उनका भी रास्ता बदल जाता है। इसके पहले भी जब सिंह बीजेपी में गए थे, कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजर रही थी। इस बार भी कमोबेश हालात वैसे ही हैं। संजय सिंह ने पार्टी छोड़ते हुए कहा भी कि कांग्रेस नेतृत्व जीरो है और आज के समय देश प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के साथ है। सिंह ने यह भी कहा कि अगर देश उनके (पीएम मोदी) साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं। 1980 में संजय गांधी का किया समर्थन 25 सितंबर 1951 को जन्में अमेठी राजघराने के वारिस संजय सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से ही की। जाहिर है कि यह वह दौर था जब कांग्रेस की हनक देश और और प्रदेश दोनों ही जगह की सियासत में थी। 1980 के लोकसभा चु...

एयरपोर्ट ने निकाला, लंदन में आधी रात भटकी मुंबई की लड़की

Image
मंजू वी, मुंबई लंदन से मुंबई तक की बिजनेस क्‍लास में अकेले सफर करने वाली किसी टीनएजर ने कम से कम यह तो नहीं सोचा होगा कि उसे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के बाहर फुटपाथ पर बैठकर रात बितानी होगी। पिछले हफ्ते यही हुआ मुंबई के दादर में रहने वाली आशना केनिया (16) के साथ। ब्रिटिश एयरवेज ने ऐन मौके पर उनकी फ्लाइट कैंसल कर दी, रात में एयरपोर्ट वालों ने बाहर निकाल दिया और आस-पास के सारे होटल बुक थे। आशना एक घंटे तक अकेले फुटपाथ पर बैठी रहीं, तब कहीं जाकर लंदन में रहने वाले एक रिश्‍तेदार वहां उनकी मदद के लिए पहुंचे। आशना 25-26 जुलाई को ब्रिटिश एयरवेज की रेकविक-लंदन-मुंबई फ्लाइट से मुंबई वापस आ रही थीं। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सात घंटे के हॉल्‍ट के बाद जब वह रात 9 बजे बोर्डिंग गेट की तरफ बढ़ रही थीं उसी समय उन्‍हें पता चला कि ब्रिटिश एयरवेज ने लंदन से मुंबई की यात्रा कैंसल कर दी है। आशना का कहना है, 'मैं आइसलैंड में एक महीने का कैंप करके वापस लौट रही थी। पिछले 24 घंटों से मैं ठीक से सो नहीं पाई थी।' एयरलाइंस ने नहीं की रुकने की व्‍यवस्‍था इस उम्‍मीद के साथ कि एयरलाइंस ने उनके लिए कोई ह...