Posts

Showing posts from March, 2020

दिल्ली: भाई से मिल सरकारी डॉक्टर को कोरोना

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिली है। यह महिला डॉक्टर दिल्ली के कैंसर हॉस्पिटल में काम करती थीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस उनको भाई से लगा हो सकता है जो हाल में ब्रिटेन से लौटा था। महिला डॉक्टर उससे मिलने गई थीं। फिलहाल कैंसर हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली में इससे पहले दो और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिले थे। मंगलवार को मोहल्ला क्लिनिक की एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उनसे इलाज कराने वालों की तलाश शुरू कर दी गई। ये डॉक्टर वेलकम की जनता कॉलोनी में तैनात रही थीं। इनके पति मौजपुर के मोहनपुरी स्थित मोहल्ला क्लिनिक में थे, जो पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2UvjDDE

दिल्ली: भाई से मिल सरकारी डॉक्टर को कोरोना

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिली है। यह महिला डॉक्टर दिल्ली के कैंसर हॉस्पिटल में काम करती थीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस उनको भाई से लगा हो सकता है जो हाल में ब्रिटेन से लौटा था। महिला डॉक्टर उससे मिलने गई थीं। फिलहाल कैंसर हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली में इससे पहले दो और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिले थे। मंगलवार को मोहल्ला क्लिनिक की एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उनसे इलाज कराने वालों की तलाश शुरू कर दी गई। ये डॉक्टर वेलकम की जनता कॉलोनी में तैनात रही थीं। इनके पति मौजपुर के मोहनपुरी स्थित मोहल्ला क्लिनिक में थे, जो पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2UvjDDE

जमात पर बोले नकवी, तालिबानी अपराध

Image
नई दिल्ली दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से पूरे देश में तेजी से जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा फैल गया है। 1 से 15 मार्च के बीच करीब 2 हजार लोग इस मरकज में ठहरे थे। जमात में शामिल 9 लोगों की कोरोना से हुई मौत ने देश में कोहराम मचा दिया है। जमात में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हुए थे। मरकज की इस हरकत की केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे तालिबानी अपराध करार दियाहै। उन्होंने कहा कि जमात ने बहुत सारे लोगों को खतरे में डाल दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'तबलीगी जमात ने जो किया है वह तालिबानी अपराध है। उन्हें इस अपराध के लिए माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बहुत सारे लोगों को खतरे में डाल दिया है। जो लोग सरकार का निर्देश नहीं मानते उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जरूरत है।' निजामुद्दीन स्थित मरकज के तबलीगी जमात में कई राज्यों और विदेशों के लोगों ने भाग लिया था। इसमें शामिल 9 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। इसके अलावा करीब 411 लोगों में कोविच-19 के लक्षण पाए गए हैं। देश में कोरोना के अब तक 1,3...

मुंबई में 5 कोरोना हॉटस्पॉट पूरी तरह लॉकडाउन

Image
मुंबई मुंबई के साउथ में पूर्वी और पश्चिमी दोनों उपनगरों के पांच इलाकों को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है। यहां के मोहल्लों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इलाके में बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोक दी गई है। कोविड-19 वायरस ने गति पकड़ ली और अब यह समुदायों में फैलने लगा है। इसे रोकने के लिए मुंबई के हॉटस्पॉट चिन्हित करके बीएमसी से पुलिस की मदद से उन्हें पूरी तरह बंद किया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्ली कोलीवाड़ा में सबसे ज्यादा 12 मामले मिले हैं। कलिना में जंबलीपाड़ा और गोरेगांव में बिंबिसार नगर में तीन-तीन मामले और कांदिवली में लोखंडवाला और घाटकोपर में नीलकंठ रीजेंट में दो मामले हैं। बीएमसी अब सभी पांच स्थानों में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रही है। पुलिस सड़कों पर निगरानी करके आवाजाही रोक रही है। वर्ली कोलीवाड़ा में लगभग 35,000 निवासियों का आवागमन अब प्रतिबंधित है। मछली पकड़ने वाले इस गांव में मंगलवार को पहली मौत हुई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पढ़ेंः प्रभादेवी चॉल में बीते सप्ताह एक महिला की मौत हुई थी, उसके परिवार में सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव प...

मुंबई में 5 कोरोना हॉटस्पॉट पूरी तरह लॉकडाउन

Image
मुंबई मुंबई के साउथ में पूर्वी और पश्चिमी दोनों उपनगरों के पांच इलाकों को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है। यहां के मोहल्लों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इलाके में बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोक दी गई है। कोविड-19 वायरस ने गति पकड़ ली और अब यह समुदायों में फैलने लगा है। इसे रोकने के लिए मुंबई के हॉटस्पॉट चिन्हित करके बीएमसी से पुलिस की मदद से उन्हें पूरी तरह बंद किया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्ली कोलीवाड़ा में सबसे ज्यादा 12 मामले मिले हैं। कलिना में जंबलीपाड़ा और गोरेगांव में बिंबिसार नगर में तीन-तीन मामले और कांदिवली में लोखंडवाला और घाटकोपर में नीलकंठ रीजेंट में दो मामले हैं। बीएमसी अब सभी पांच स्थानों में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रही है। पुलिस सड़कों पर निगरानी करके आवाजाही रोक रही है। वर्ली कोलीवाड़ा में लगभग 35,000 निवासियों का आवागमन अब प्रतिबंधित है। मछली पकड़ने वाले इस गांव में मंगलवार को पहली मौत हुई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पढ़ेंः प्रभादेवी चॉल में बीते सप्ताह एक महिला की मौत हुई थी, उसके परिवार में सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव प...

जमात मरीजों की भीड़ से अस्पताल में आफत

Image
दुर्गेश नंदन झा, नई दिल्ली दिल्ली के से सैकड़ों की तादाद में निकले कोरोना संदिग्धों ने इस वायरस से लड़ने की प्रदेश की पूरी तैयारियों को पलीता लगा दिया है। मरकज से निकाले गए 400 से अधिक संदिग्ध मरीजों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पतालों में अचानक उमड़ी कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जमात ने डॉक्टरों समेत अन्य मेडिकल स्टाफ की मुश्किलें बढ़ा दीं। 10-14 घंटे काम कर रहे हैं 100 डॉक्टर अस्पताल ने 100 सीनयिर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की है। इनके अलावा, कुछ कंसल्टेंट डॉक्टर भी हैं। इन्हें 10 और 14 घंटों की दो शिफ्टों में काम करना है। 10 घंटे की शिफ्ट सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चल रही है जबकि 14 घंटे की शिफ्ट में काम करने वाले डॉक्टर शाम बजे से ड्यूटी जॉइन करेंगे और उन्हें सुबह 8 बजे तक काम कर रहे हैं। अस्पताल ने रविवार को जारी एक ऑर्डर में कहा, 'नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार 14 दिन काम करेंगे और फिर उन्हें 14 दिन की छुट्टी दी जाएगी।' जमात से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्य 1. के कुल 1,548 लोग...

हॉटस्पॉट नोएडा में कोरोना मरीजों के बेड फुल

Image
स्नेहिल सिन्हा, नोएडा एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज नोएडा से सामने आए हैं, वहीं जिले में मरीजों के लिए बेड लगभग फुल हो गए हैं। हालांकि परेशान होने वाली बात इसलिए भी नहीं है, क्योंकि शारदा हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के लिए 100 बेड की यूनिट भी लगभग तैयार हो चुकी है। नोएडा में अबतक 41 केस सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह रही कि शनिवार से हर दिन औसतन 7 मामले सामने आ रहे थे, जबकि मंगलवार को सिर्फ तीन मामले ही सामने आए। अब दो आइसोलेशन वॉर्डों में सिर्फ सात बेड ही खाली बचे हैं। वहीं शारदा कैंपस में 100 बेड वाली कोविद -19 यूनिट तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। वहां सिर्फ ऑक्सीजन पाइपलाइन का इंस्टालेशन बाकी है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्रा के दौरान, अस्पताल चलाने वाली शारदा यूनिवर्सिटी को आइसोलेशन वॉर्ड के लिए एक अलग ऑक्सीजन पाइपलाइन इंस्टॉल करने के लिए कहा गया था। शारदा हॉस्पिटल में युद्ध स्तर पर तैयारी शारदा यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हम जल्द से जल्...

कोरोना: महाराष्ट्र में 18 नए केस, 320 हुए मरीज

Image
मुंबई महाराष्ट्र से लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों () की संख्या डराने लगी है। एक दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में 16 और पुणे में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 72 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई थी। सबसे अधिक मामले मुंबई से आए थे। यहां मंगलवार को 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अचानक से मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी। वहीं अब तक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं। पढ़े: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलवे बनाएगा आइसोलेशन कोच महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुल 892 कोच तैय...

मुंबई में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेंगे क्रूज, होटल और...

कोरोना: 5 साल की बच्ची का दान दिल छू लेगा

Image
मुंबई महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसारते जा रहे से जारी जंग में दो छोटी बच्चियों ने शानदार उदाहरण पेश किया है। मुंबई से सटे पालघर की रहने वाली पांच साल की दो जुड़वा बहनों ने अपने गुल्लक में सेव करके रखे गए पैसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान कर दिया। दोनों बच्चियों का नाम कशिश और मिष्टी है। उनके पिता कमलेश ग्राम विकास अधिकारी हैं। दोनों बच्चियों ने अपने पिगी बैंक में सेव किए गए रुपयों में से पालघर जिला प्रशासन को 7 हजार 775 रुपये देने का फैसला किया। कमलेश ने बताया कि अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत की तरफ से खाना और पानी दिया जा रहा था। उनकी बेटियां यह जानना चाह रही थीं कि पंचायत की तरफ से ऐसा क्यों किया जा रहा है। वायरस के बारे में बताने पर बच्चियों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे दे दिए। पढ़ें: गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए अबतक कुल 93.05 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को ही इस फंड में 80 करोड़ रुपये आए। अधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ा दान शिर...

कोरोना: महाराष्ट्र में 18 नए केस, 320 हुए मरीज

Image
मुंबई महाराष्ट्र से लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों () की संख्या डराने लगी है। एक दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में 16 और पुणे में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 72 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई थी। सबसे अधिक मामले मुंबई से आए थे। यहां मंगलवार को 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अचानक से मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी। वहीं अब तक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं। पढ़े: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलवे बनाएगा आइसोलेशन कोच महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुल 892 कोच तैय...

कोरोना: महाराष्ट्र में 18 नए केस, 320 हुए मरीज

Image
मुंबई महाराष्ट्र से लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों () की संख्या डराने लगी है। एक दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में 16 और पुणे में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 72 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई थी। सबसे अधिक मामले मुंबई से आए थे। यहां मंगलवार को 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अचानक से मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी। वहीं अब तक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं। पढ़े: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलवे बनाएगा आइसोलेशन कोच महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुल 892 कोच तैय...

जमात: लखनऊ के 17 लोग लापता, फोन भी बंद

Image
लखनऊ निजामुद्दीन के मरकज में लखऊ के 20 लोग शामिल हुए थे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अभी तक इनमें से सीर्फ तीन लोगों से ही संपर्क कर पाई हैं। तीनों का कहना है कि वे फिलहाल दिल्ली में हैं और उनकी जांच हो रही है। वहीं, 17 लोगों के मोबाइल नंबर बंद हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एलआईयू, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं। डीसीपी इंटेलिजेंस ओपी सिंह ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लखनऊ के 20 लोगों की सूची मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मरकज में गए लोगों ने कुछ काकोरी, ठाकुरगंज, हुसैनाबाद और हजरतगंज इलाके के रहने वाले हैं। पढ़ेंः जिन बीस लोगों की लिस्ट पुलिस को मिली, पुलिस ने सभी संपर्क करने का प्रयास किया। अब तक सिर्फ तीन लोगों से ही पुलिस का संपर्क हो पाया। बातचीत में तीनों ने बताया कि वे फिलहाल निजामुद्दीन में ही हैं और उनकी जांच करवाई जा रही है। पढ़ेंः पढ़ेंः वहीं, 17 लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। पुलिस को उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। जिन तीन लोगों से बात हुई उन्होंन...

जमात: लखनऊ के 17 लोग लापता, फोन भी बंद

Image
लखनऊ निजामुद्दीन के मरकज में लखऊ के 20 लोग शामिल हुए थे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अभी तक इनमें से सीर्फ तीन लोगों से ही संपर्क कर पाई हैं। तीनों का कहना है कि वे फिलहाल दिल्ली में हैं और उनकी जांच हो रही है। वहीं, 17 लोगों के मोबाइल नंबर बंद हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एलआईयू, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं। डीसीपी इंटेलिजेंस ओपी सिंह ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लखनऊ के 20 लोगों की सूची मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मरकज में गए लोगों ने कुछ काकोरी, ठाकुरगंज, हुसैनाबाद और हजरतगंज इलाके के रहने वाले हैं। पढ़ेंः जिन बीस लोगों की लिस्ट पुलिस को मिली, पुलिस ने सभी संपर्क करने का प्रयास किया। अब तक सिर्फ तीन लोगों से ही पुलिस का संपर्क हो पाया। बातचीत में तीनों ने बताया कि वे फिलहाल निजामुद्दीन में ही हैं और उनकी जांच करवाई जा रही है। पढ़ेंः पढ़ेंः वहीं, 17 लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। पुलिस को उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। जिन तीन लोगों से बात हुई उन्होंन...

कोरोना: 5 साल की बच्ची का दान दिल छू लेगा

Image
मुंबई महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसारते जा रहे से जारी जंग में दो छोटी बच्चियों ने शानदार उदाहरण पेश किया है। मुंबई से सटे पालघर की रहने वाली पांच साल की दो जुड़वा बहनों ने अपने गुल्लक में सेव करके रखे गए पैसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान कर दिया। दोनों बच्चियों का नाम कशिश और मिष्टी है। उनके पिता कमलेश ग्राम विकास अधिकारी हैं। दोनों बच्चियों ने अपने पिगी बैंक में सेव किए गए रुपयों में से पालघर जिला प्रशासन को 7 हजार 775 रुपये देने का फैसला किया। कमलेश ने बताया कि अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत की तरफ से खाना और पानी दिया जा रहा था। उनकी बेटियां यह जानना चाह रही थीं कि पंचायत की तरफ से ऐसा क्यों किया जा रहा है। वायरस के बारे में बताने पर बच्चियों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे दे दिए। पढ़ें: गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए अबतक कुल 93.05 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को ही इस फंड में 80 करोड़ रुपये आए। अधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ा दान शिर...

भारत में कोरोना: केरल में 200 के पार आंकड़ा

Image
नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,397 हो गई है जबकि इस जानलेवा वायरस ने 35 लोगों की जान ली है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में आए हैं जबकि महाराष्ट्र में भी आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। आइए जानते हैं के LIVE अपडेट.. तबलीगी जमात से आंध्र में बढ़े कोरोना के केस आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नई दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44 हो गई है। संक्रमण के ताजा मामलों में से 4 विशाखापत्तनम के हैं और यह सभी व्यक्ति 13 और 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। संक्रमित व्यक्तियों में से एक मदीना से लौटा है और दो अन्य कर्नाटक में मक्का से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में...

कोरोना: 5 साल की बच्ची का दान दिल छू लेगा

Image
मुंबई महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसारते जा रहे से जारी जंग में दो छोटी बच्चियों ने शानदार उदाहरण पेश किया है। मुंबई से सटे पालघर की रहने वाली पांच साल की दो जुड़वा बहनों ने अपने गुल्लक में सेव करके रखे गए पैसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान कर दिया। दोनों बच्चियों का नाम कशिश और मिष्टी है। उनके पिता कमलेश ग्राम विकास अधिकारी हैं। दोनों बच्चियों ने अपने पिगी बैंक में सेव किए गए रुपयों में से पालघर जिला प्रशासन को 7 हजार 775 रुपये देने का फैसला किया। कमलेश ने बताया कि अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत की तरफ से खाना और पानी दिया जा रहा था। उनकी बेटियां यह जानना चाह रही थीं कि पंचायत की तरफ से ऐसा क्यों किया जा रहा है। वायरस के बारे में बताने पर बच्चियों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे दे दिए। पढ़ें: गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए अबतक कुल 93.05 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को ही इस फंड में 80 करोड़ रुपये आए। अधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ा दान शिर...

कनिका की कैसी हालत? डॉक्टर ने बताया सबकुछ

Image
लखनऊ कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद से हॉस्पिटल में एडमिट बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर की हालत को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। इस बीच लखनऊ पीजीआई की तरफ से बयान जारी करके बताया गया है कि गायिका कनिका कपूर की हालत बिल्कुल ठीक है। उनकी बिगड़ती हालत के बारे में वायरल मेसेज झूठे हैं। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. आरके धीमान ने बयान जारी कर कहा, 'कनिका कपूर की हालत स्थिर है और वह अच्छा कर रही हैं। वह सामान्य तरीके से खाना खा रही हैं।' उन्होंने कहा कि मीडिया में उनकी खराब हालत को लेकर जो बातें चल रही हैं, वे झूठ हैं। आपको बता दें कि कनिका का चौथा टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। इससे पहले कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था। कनिका कपूर पर कोरोना से पॉजिटिव होने के बावजूद लापरवाही दिखाते हुए कई इवेंट में शामिल होने और इस बीमारी को फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। from Metro City news in Hindi, Metro City Headline...

कोरोना: जमात ने बढ़ाई UP के 18 जिलों में टेंशन

Image
लखनऊ दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलागी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच यूपी के डीजीपी ने 18 जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की तलाश करने का आदेश दिया है। बता दें कि निजामुद्दीन में हुए इस धार्मिक आयोजन में शामिल 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि करीब 200 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं। यूपी के डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, 'तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारकों के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में यूपी के जिलों से लोग शामिल हुए थे। सूची में शामिल 18 जिलों के उन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने के संबंध में उनका प्राथमिकता के साथ कोविड-19 टेस्ट और संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज मुहैया कराया जाए।' पढ़ें: तबलीगी के आयोजन में इन जिलों से शामिल हुए लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, ...

5 और को कोरोना, महाराष्ट्र में अब तक 225 केस

Image
मुंबई महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित () मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंबई, पुणे और बुलढाणा से नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को अभी तक 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1 मुंबई, 2 पुणे और 2 केस बुलढाणा में हैं। इससे पहले सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित नए मामले आए हैं। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चौल में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते...

अस्पताल खुले रखें निजी अस्पताल, नहीं तो ऐक्शन

Image
लखनऊ लॉकडाउन के दौरान निजी चिकित्सालय भी खुलेंगे। इसके आदेश सोमवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जारी किए हैं। मुख्य सचिव की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि निजी अस्पताल डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों को देखा जाए। अगर कोई अस्पताल सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 'कोई भूखा न सोने पाए' सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो इसका उल्लंघन कर रहे हैं या जो लापरवाही बरत रहे हैं उन पर कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश कोई भी भूखा न सोने पाए। हर जिले में संचालित कम्युनिटी किचन का डीएम निरीक्षण करें। पढ़ेंः गाजियाबाद, मेरठ, आगरा का दौरा करेंगे सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ, नोएडा व गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए विशेष कमिटी बनाने को कहा है। यह कमेटियां अलग- अलग स्थितियों का परीक्षण करेंगी। वहीं, सीएम भी मंगलवार को गाजियाबाद, आगरा व मेरठ का दौरा करेंगे। पढ़ेंः क्वारंटाइन सेक्टरों ...

सभी कोरोना मरीजों का दाह संस्कार? घेरे में BMC

Image
मुंबई कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक आदेश से विवाद खड़ा हो गया है। बीएमसी ने हाल ही में कहा था कि मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार किया जाएगा, चाहे वे किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हों। बीएमसी के इस आदेश पर विवाद हो गया। हालांकि, तीखी आलोचनाओं के बाद बीएमसी ने अपना यह आदेश वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेशी की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार किया जाएगा चाहे वे किसी भी धर्म से संबंधित हों। किसी को भी शव दफनाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई शव को दफनाना चाहता है तो उसे मुंबई की सीमा से बाहर जाना होगा। पढ़ेंः इस आदेश में यह भी उल्लेख किया गया था कि कोविड-19 से मरने वाले किसी व्यक्ति के अंतिम क्रिया-कर्म के दौरान केवल पांच लोग ही मौजूद रह सकते हैं और इस दौरान शव को छूने से बचा जाना चाहिए। पढ़ेंः बीएमसी के इस आदेश पर कुछ ही देर में बखेड़ा खड़ा हो गया। सोशल मीडिया में इसकी आलोचना होने लगी। लोगों ने विरो...

कोरोना: जमात ने बढ़ाई UP के 18 जिलों में टेंशन

Image
लखनऊ दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलागी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच यूपी के डीजीपी ने 18 जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की तलाश करने का आदेश दिया है। बता दें कि निजामुद्दीन में हुए इस धार्मिक आयोजन में शामिल 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि करीब 200 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं। यूपी के डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, 'तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारकों के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में यूपी के जिलों से लोग शामिल हुए थे। सूची में शामिल 18 जिलों के उन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने के संबंध में उनका प्राथमिकता के साथ कोविड-19 टेस्ट और संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज मुहैया कराया जाए।' पढ़ें: तबलीगी के आयोजन में इन जिलों से शामिल हुए लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, ...

5 और को कोरोना, महाराष्ट्र में अब तक 225 केस

Image
मुंबई महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित () मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंबई, पुणे और बुलढाणा से नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को अभी तक 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1 मुंबई, 2 पुणे और 2 केस बुलढाणा में हैं। इससे पहले सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित नए मामले आए हैं। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चौल में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते...

अस्पताल खुले रखें निजी अस्पताल, नहीं तो ऐक्शन

Image
लखनऊ लॉकडाउन के दौरान निजी चिकित्सालय भी खुलेंगे। इसके आदेश सोमवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जारी किए हैं। मुख्य सचिव की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि निजी अस्पताल डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों को देखा जाए। अगर कोई अस्पताल सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 'कोई भूखा न सोने पाए' सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो इसका उल्लंघन कर रहे हैं या जो लापरवाही बरत रहे हैं उन पर कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश कोई भी भूखा न सोने पाए। हर जिले में संचालित कम्युनिटी किचन का डीएम निरीक्षण करें। पढ़ेंः गाजियाबाद, मेरठ, आगरा का दौरा करेंगे सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ, नोएडा व गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए विशेष कमिटी बनाने को कहा है। यह कमेटियां अलग- अलग स्थितियों का परीक्षण करेंगी। वहीं, सीएम भी मंगलवार को गाजियाबाद, आगरा व मेरठ का दौरा करेंगे। पढ़ेंः क्वारंटाइन सेक्टरों ...

सभी कोरोना मरीजों का दाह संस्कार? घेरे में BMC

Image
मुंबई कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक आदेश से विवाद खड़ा हो गया है। बीएमसी ने हाल ही में कहा था कि मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार किया जाएगा, चाहे वे किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हों। बीएमसी के इस आदेश पर विवाद हो गया। हालांकि, तीखी आलोचनाओं के बाद बीएमसी ने अपना यह आदेश वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेशी की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार किया जाएगा चाहे वे किसी भी धर्म से संबंधित हों। किसी को भी शव दफनाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई शव को दफनाना चाहता है तो उसे मुंबई की सीमा से बाहर जाना होगा। पढ़ेंः इस आदेश में यह भी उल्लेख किया गया था कि कोविड-19 से मरने वाले किसी व्यक्ति के अंतिम क्रिया-कर्म के दौरान केवल पांच लोग ही मौजूद रह सकते हैं और इस दौरान शव को छूने से बचा जाना चाहिए। पढ़ेंः बीएमसी के इस आदेश पर कुछ ही देर में बखेड़ा खड़ा हो गया। सोशल मीडिया में इसकी आलोचना होने लगी। लोगों ने विरो...

'सीने में बहुत दर्द हो रहा है, लेने आ सकते हो...' फिर...

Image
'कोई बीमारी लगी है कोरोना…। सबकुछ बंद हो गया है। ना बस है, ना ट्रेन।… पैदल ही आ रहा हूं।' दिल्ली से 320 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के मुरैना के पास अपने गांव बड़फरा को पैदल निकले रणवीर सिंह ने 15 साल की बेटी को फोन पर कुछ यही कहा था। परिवार राह देखता रह गया और थके-हारे रणवीर सिंह ने आगरा के पास रास्ते में दम तोड़ दिया। आखिरी वक्त शनिवार 28 मार्च सुबह 5 बजे अपने परिवार को फोन पर उन्होंने कहा था, 'सीने में बहुत दर्द है।… लेने आ सकते हो, तो आ जाओ… और कॉल कट गई'। कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से हजारों मजदूरों की तरह रणवीर भी दिल्ली से गुरुवार शाम पैदल घर को निकले। करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर शनिवार को आगरा के एनएच-2 पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें हार्ट अटैक हुआ। अंदाजा है कि बहुत ज्यादा थकान की वजह से अटैक आया। तुगलकाबाद में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 38 साल के रणवीर सिंह के पीछे उनकी पत्नी ममता और 3 बच्चे छूट गए। आंसुओं में डूबी ममता सदमे में हैं। जब उनके पति लॉकडाउन की दहशत और मजबूरी से जूझ रहे थे, तो दोनों की बातचीत भी नहीं हो पाई। परिवार का कहना है कि आगरा के...

'सीने में बहुत दर्द हो रहा है, लेने आ सकते हो...' फिर...

Image
'कोई बीमारी लगी है कोरोना…। सबकुछ बंद हो गया है। ना बस है, ना ट्रेन।… पैदल ही आ रहा हूं।' दिल्ली से 320 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के मुरैना के पास अपने गांव बड़फरा को पैदल निकले रणवीर सिंह ने 15 साल की बेटी को फोन पर कुछ यही कहा था। परिवार राह देखता रह गया और थके-हारे रणवीर सिंह ने आगरा के पास रास्ते में दम तोड़ दिया। आखिरी वक्त शनिवार 28 मार्च सुबह 5 बजे अपने परिवार को फोन पर उन्होंने कहा था, 'सीने में बहुत दर्द है।… लेने आ सकते हो, तो आ जाओ… और कॉल कट गई'। कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से हजारों मजदूरों की तरह रणवीर भी दिल्ली से गुरुवार शाम पैदल घर को निकले। करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर शनिवार को आगरा के एनएच-2 पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें हार्ट अटैक हुआ। अंदाजा है कि बहुत ज्यादा थकान की वजह से अटैक आया। तुगलकाबाद में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 38 साल के रणवीर सिंह के पीछे उनकी पत्नी ममता और 3 बच्चे छूट गए। आंसुओं में डूबी ममता सदमे में हैं। जब उनके पति लॉकडाउन की दहशत और मजबूरी से जूझ रहे थे, तो दोनों की बातचीत भी नहीं हो पाई। परिवार का कहना है कि आगरा के...

'भारत में अभी अपनी दूसरी स्टेज में है कोरोना'

Image
नई दिल्ली देश भर में कोविड- 19 की रोकथाम के लिए लागू किए लॉकडाउन का असर सकारात्मक दिशा में दिख रहा है और यह घातक वायरस अभी तक 'लोकल ट्रांसमिशन' (दूसरी) स्टेज में ही है। सरकार ने कहा कि जैसे ही इस वायरस के 'कम्यूनिटी ट्रांसमिशन' (समुदाय में फैलने) के सबूत मिलेंगे सरकार नागरिकों को और भी ज्यादा अलर्ट करने के लिए तुरंत इसकी सूचना देगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सह-सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 'फिलहाल यह (वायरस) देश में लोकल ट्रांसमिशन अवस्था में है। अगर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का कोई भी संकेत मिलेगा, तो सबसे पहले आपको बताएंगे। क्योंकि आपके जरिए (मीडिया) हम लोगों जागरूक और इसके प्रति सावधान कर सकेंगे।' स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण चार लोगों की मौत हुई है और 92 नए मामले सामने आए हैं। अब तक देश में 1071 कुल मामले सामने आए हैं और भारत में मौतों की संख्या 29 (अभी तक कुल 1251 मामले और 32 मौतें) हो गई है। अग्रवाल ने कहा कि अभी तक कोरोना के कुल 99 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से 'क्या करें औ...

14 दिन कॉरेंटाइन के बाद ऐक्टिव हुआ कोरोना

तबलीगी में शामिल कितने को कोरोना? जांच

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना की आशंका ने कोहराम मचा रखा है। पुलिस के इस आयोजन में शामिल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए ले जा रही है। कोरोना के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 10 की कोरोना से हो चुकी है मौत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। तेलंगाना में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि, तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति कोरोना के कारण मरा है। एक मृतक शख्स विदेशी बताया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद भी हुआ था यह आयोजन अब पुलिस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। इस बीच, निजामुद्दीन इलाके में लोगों को बसों में भरकर जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। निजामुद्दीन स्थित में लॉकडाउन के बाद भी यह धार्मिक आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कई लोगों के कोरोना पीड़ित होने की आशंका है। पढ़ें, मौ लाना के खिलाफ केस...

इस चैंपियन को CM ने बनाया नोएडा का डीएम

Image
नोएडा कोरोना वायरस से जूझ रहे नोएडा को बचाने के लिए आईएएस अधिकारी को जिले की जिम्मेदारी दी गई है। दमदार प्रोफाइल और सटीक काम के लिए चर्चित सुहास दिव्यांग हैं एशियन पैरालंपिक बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत चुके सुहास लालिनाकेरे यथिराज गौतम बुद्ध नगर जिले के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इससे पहले आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। ने खुद चिट्ठी लिखकर पद से हटाने की मांग की थी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर नोएडा में मीटिंग करने पहुंचे सीएम योगी ने बीएन सिंह को काम में लापरवाही को लेकर बुरी तरह डांटा। सीएम योगी से डांट खाने के बाद बीएन सिंह ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम नहीं रहना चाहते हैं। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया और सुहास एल वाई को यह जिम्मेदारी दे दी गई। दिव्यांग सुहास एल वाई कर्नाटक के शिमोगा के मूल निवासी हैं। काफी दिनों तक क्रिकेट खेलने के बाद उनका नाता बैडमिंटन जुड़ा। 2007 में आईएएस अधिकारी बने सुहास एल वाई ने आईएएस एकेडमी से ही बैडिंटन खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे वह इसमें काफी आगे निकल गए। वह आईएएस बना आईपीएस ब...

जानें- क्या है तबलीगी जमात और मरकज

Image
नई दिल्ली सोमवार को तेलंगाना में 6 लोगों की कोरोना वायरस से मौत की खबर आई तो पूरे देश में हड़कंप मच गया। ये सभी लोग दिल्ली में आयोजित हुए एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने घरों को लौटे थे। हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें करीब 300 से 400 लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 200 से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की आशंका है। पूरे देश में लॉकडाउन के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में राजधानी दिल्ली में हुए इस धार्मिक आयोजन ने सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल दी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। अब केंद्र और राज्य सरकारें इन सभी लोगों को ढूंढकर उनकी जांच करने में जुटी हैं। ऐसे में कई लोगों की जिज्ञासा तबलीगी जमात को जानने की हो रही है। आखिर क्या है यह जमात और दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में क्यों हो रहा था इसका आयोजन। तबलीगी जमात क्या है? तबलीगी का मतलब होता है अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला। वहीं जमात का मतलब होता है समूह। यानी अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला समूह। मरकज का मत...

एक लापरवाही, कोरोना के खतरे में सैकड़ों जानें

Image
नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली के इलाके में के मुख्यालय में 200 से ज्यादा लोगों के कोरोना संदिग्ध पाए जाने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ फौरन मुकदमा दर्ज करने को कहा है। उन पर आरोप है कि देश में लॉकडाउन होने के बाद भी उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कराया। साथ ही इसके लिए उन्होंने कोई अनुमति भी नहीं ली थी। बताया जा रहा है कि इस धार्मिक आयोजन में लगभग 300-400 लोग शामिल हुए थे। कोरोना संक्रमित होने की संभावना के बाद यहां मौजूद 163 लोगों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उनके यहां कोरोना संक्रमित 174 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 163 निजामुद्दीन इलाके से ही आए हैं। रविवार को 85 मरीज आए जबकि 34 को सोमवार को भर्ती कराया गया। मरकज मुख्यालय में कोरोना की खबर से खलबली कोरोना का कोहराम दुनियाभर में मचा है। जो जहां है उसे एहतियातन वहीं रोक दिए जाने की कोशिशें युद्धस्तर पर जारी हैं। इसी के चलते दुनिया भर में मशहूर मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय में करीब 1600 लोग फंस गए हैं। इन 1600 लोगों में से करीब 250 विदेशी मूल के ब...

छात्राओं से शिवराज, घरवालों से कहना मामा हैं

Image
भोपाल मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यूं ही नहीं 'मामा' कहा जाता। वह अक्‍सर युवाओं के बीच जाकर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनका दिल जीत लेते हैं। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में भोपाल के कई हॉस्‍टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं भी वहीं फंसे हुए हैं। सोमवार को एमपी नगर स्थित एक गर्ल्‍स हॉस्‍टल में सीएम शिवराज पहुंच गए। यहां उन्‍होंने छात्राओं से उनका हाल-चाल लिया। खाने-पीने की व्‍यवस्‍था देखी, रहने का इंतजाम समझा और जाते-जाते कह गए कि परेशान ना होना, मामा यहीं पर हैं। ट्विटर पर पोस्‍ट किया वीडियो शिवराज एक इन लड़कियों संग बातचीत का एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला है। साथ में उन्‍होंने लिखा, "एमपी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में बेटियों से मिला। जो छात्र-छात्राएं घरों से दूर हैं, उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि वे चिंता न करें, सारे ज़रूरी सामान मैं उन तक पहुंचाऊंगा। उनके माता-पिता भी चिंतित न हों, आप उनके पास नहीं हैं तो क्या हुआ, उनका मामा तो उनका ख्याल रखेगा!" वीडियो में शिवराज लड़कियों से पूछते हैं, "क्या आप अपने माता-पिता से बात कर प...

कोरोना ने बैंड, बाजा, बरात पर भी लगाया ग्रहण

'वित्तीय पैकेज कम इसलिए गांव वापस लौटे लोग'

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री ने सोमवार को केंद्र द्वारा घोषित वित्तीय सहायता पैकेज को दयनीय बताते हुए सरकार की जमकर आलोचना की। चिदंबरम ने कहा कि वित्तीय पैकेज इतना कम था कि बहुत सारे लोगों ने गांवों की तरफ वापस जाना ही मुनासिब समझा। पूर्व वित्त मंत्री यह भी कहा कि सरकार को जल्द ही एक ऐसे नए पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, जिससे लोगों का उत्साह बढ़े। उन्होंने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री की ओर से घोषित वित्तीय सहायता पैकेज बहुत कम और नाकाफी था, जिससे बहुत सारे लोग गांवों की तरफ वापस जाने को मजबूर हुए।' उन्होंने कहा, 'मैं सरकार से आग्रह करता हूं को वह एक उत्साहजनक पैकेज की घोषणा करे।' चिदंबरम ने दावा किया, 'अब यह भी साफ हो गया है कि लॉकडाउन बिना किसी तैयारी के चार घंटे के भीतर घोषित और लागू कर दिया गया। यह दुखद है।' कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश की सियासत अब बेहद गर्म हो गई है। कांग्रेस ने लॉकडाउन की खामियों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्र व भ...

कोरोना की 'दवा' से डॉक्टर की मौत? उठे सवाल

Image
गुवाहाटी असम के गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल के ऐनेस्थेटिस्ट ने कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन लिया था। रविवार को इस डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मरने से पहले डॉक्टर ने अपने एक सहकर्मी डॉक्टर को वॉट्सऐप ग्रुप में मेसेज भेजा था। इस मेसेज में उसने लिखा कि दवा लेने के बाद उसे कुछ प्रॉब्लम हो रही है। आपको बता दें कि यह वही दवा है जो देश के अन्य जगहों पर भी डॉक्टरों को संक्रमण से बचाने के लिए दी जा रही है। उत्पलजीत बर्मन (44) ने प्रत्यूषा अस्पताल में ऐनेस्थेटिक्स टीम का नेतृत्व किया था। बीते रविवार को घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। मौत के लगभग आधे घंटे पहले उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप पर एक संदेश भेजा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार इसमें उन्होंने लिखा, 'एचसीक्यूएस (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन) प्रोफिलैक्सिस (रोग से बचाने की कार्रवाई) के रूप में अच्छा नहीं है। बहुत सारे मुद्दे हैं। मुझे लगता है कि इसे लेने के बाद मुझे कुछ समस्याएं हो रही हैं।' पढ़ेंः हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि क्या दवा के कारण उसे सीधा साइड इफेक्ट हुआ या उनकी मौत का को...

तबलीगी जमात में शामिल लोगों का कोविड-19 टेस्ट

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना की आशंका ने कोहराम मचा रखा है। पुलिस के इस आयोजन में शामिल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए ले जा रही है। कोरोना के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 10 की कोरोना से हो चुकी है मौत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। तेलंगाना में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि, तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति कोरोना के कारण मरा है। एक मृतक शख्स विदेशी बताया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद भी हुआ था यह आयोजन अब पुलिस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। इस बीच, निजामुद्दीन इलाके में लोगों को बसों में भरकर जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। पढ़ें, निजामुद्दीन स्थित में लॉकडाउन के बाद भी यह धार्मिक आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कई लोगों के कोरोना पीड़ित होने की आशंका है। from Metro City n...

तबलीगी जमात में शामिल लोगों का कोविड-19 टेस्ट

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना की आशंका ने कोहराम मचा रखा है। पुलिस के इस आयोजन में शामिल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए ले जा रही है। कोरोना के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 10 की कोरोना से हो चुकी है मौत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। तेलंगाना में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि, तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति कोरोना के कारण मरा है। एक मृतक शख्स विदेशी बताया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद भी हुआ था यह आयोजन अब पुलिस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। इस बीच, निजामुद्दीन इलाके में लोगों को बसों में भरकर जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। पढ़ें, निजामुद्दीन स्थित में लॉकडाउन के बाद भी यह धार्मिक आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कई लोगों के कोरोना पीड़ित होने की आशंका है। from Metro City n...

महाराष्ट्र में कोरोना के 12 नए केस, अब तक 215

Image
मुंबई सोमवार को महाराष्ट्र में के 12 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ये पॉजिटिव केस पुणे, मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और नासिक शहरों में मिले हैं। प्रदेश में अब तक 215 केस सामने आए हैं और देश में राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 12 नए केस मिले हैं। इनमें पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2 और कोल्हापुर व नासिक में 1-1 केस मिले हैं। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक प्रदेश में 215 केसों के सामने आने की बात कही है। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीजों की इमारतें सील कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चाली में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते हैं। दे...

ताजी हवा, म्यूजिक..उमर की 'लॉकडाउन' डायरी

Image
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर खास मुहिम शुरू की है। सात महीने तक हिरासत में रहे उमर ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक मुहिम शुरू की है। ट्विटर की तमाम पोस्ट में उमर ने हिरासत में रहने के दौरान अपने अनुभव साझा किए हैं। 24 मार्च को शुरू किए गए इस खास अभियान में उमर हरि निवास से बिताए गए दिनों की बात शेयर कर रहे हैं। उमर ने हिरासत में रहने के दौरान अपने रूटीन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस वक्त में अलग-अलग टाइम टेबल बना रखे थे। खाली समय में वह मोबाइल पर गाने सुना करते थे, यहां कई बार खुली हवा में खड़े होकर सांस लेते हुए वक्त बीता देते थे। उमर ने कहा था कि रूटीन बना लेने का एक फायदा ये था कि ऐसा नहीं लगता था जैसे कि पूरे दिन का कोई लक्ष्य ही ना हो। मैं उसी के हिसाब से अपने काम करता रहता था। लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे उमर के इन ट्वीट्स को सोशल मीडिया पर लोग काफी सराह भी रहे हैं। खास बात ये कि हिरासत में रहे उमर के इन ट्वीट पर लोग उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं और उमर भी अपने अनुभवों के जरिए लोगों को यह बता रहे हैं कि अगर किसी को घर में बंद रहने की जरू...

कोरोना पर अफवाह, यूपी से नागपुर तक ऐक्शन

Image
प्रयागराज/नागपुर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक ओर सरकार और प्रशासन कवायद में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस कठिन समय में भी अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रयागराज में लॉकडाउन को लेकर अफवाह उड़ाने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन नेताओं की अफवाह से प्रयागराज बस अड्डे पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को भारी कवायद करनी पड़ी। इसी तरह महाराष्ट्र के नागपुर, राजस्थान के खानपुर और मिजोरम में भी बीते दिनों अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और समाजवादी नेता ऋचा सिंह समेत चार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर भ्रामक जानकारी देने के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ऋचा सिंह के अलावा नेहा, अखिलेश और अदनान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इन सभी के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन और आईटी ऐक्ट में की कार्रवाई की है। पढ़ें: अफवाह के चलते बस स्टेशन पर जुटी भीड़ आरोपों के मुताबिक शनिवार को इन लोगों ने फेसबुक और दूसरी सोशल साइट पर यह सूचना डाली थी कि रविवार सुबह 6 बजे आजम...

'गो कोरोना..' लॉकडाउन में क्या कर रहे आठवले

Image
मुंबई तारीख 20 फरवरी 2020, केंद्रीय मंत्री ने कोरोना को इतने जबरदस्त ढंग से भगाया कि इस तरकीब का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब जरा केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, कोरोना को भगाने का तरीका भी जान लीजिए...'गो कोरोना, गो कोरोना, गो कोरोना।' वैसे कोरोना भागा तो नहीं बल्कि दिनोंदिन केस बढ़ते जा रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि मंत्री जी कहां गायब हो गए हैं जबकि वह से वायरस को भगाने की कोशिश कर रहे थे। देश में के संकट से निपटने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच रामदास आठवले इस समय अपनी फिटनेस सुधारने में लगे हुए हैं। इन दिनों वह साइकल चला रहे हैं, मेडिटेशन कर रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता इस दौरान किताबें पढ़ने के साथ-साथ अपने बेटे को भी वक्त दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा... आठवले ने कहा, ‘मेरी दिनचर्या में टहलना, साइकल चलाना, आधे घंटे के लिए ध्यान लगाना और पढ़ना शामिल है। मैं रोजाना की ताजा जानकारी भी हासिल करता रहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बंद में मैं अपने बेटे जीत के साथ रोजाना खेलता हूं। काफी लंबे समय के बाद मुझे उसके लिए समय मिला है।’ यह दान करने ...

'गो कोरोना..' लॉकडाउन में क्या कर रहे आठवले

Image
मुंबई तारीख 20 फरवरी 2020, केंद्रीय मंत्री ने कोरोना को इतने जबरदस्त ढंग से भगाया कि इस तरकीब का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब जरा केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, कोरोना को भगाने का तरीका भी जान लीजिए...'गो कोरोना, गो कोरोना, गो कोरोना।' वैसे कोरोना भागा तो नहीं बल्कि दिनोंदिन केस बढ़ते जा रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि मंत्री जी कहां गायब हो गए हैं जबकि वह से वायरस को भगाने की कोशिश कर रहे थे। देश में के संकट से निपटने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच रामदास आठवले इस समय अपनी फिटनेस सुधारने में लगे हुए हैं। इन दिनों वह साइकल चला रहे हैं, मेडिटेशन कर रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता इस दौरान किताबें पढ़ने के साथ-साथ अपने बेटे को भी वक्त दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा... आठवले ने कहा, ‘मेरी दिनचर्या में टहलना, साइकल चलाना, आधे घंटे के लिए ध्यान लगाना और पढ़ना शामिल है। मैं रोजाना की ताजा जानकारी भी हासिल करता रहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बंद में मैं अपने बेटे जीत के साथ रोजाना खेलता हूं। काफी लंबे समय के बाद मुझे उसके लिए समय मिला है।’ यह दान करने ...

'गो कोरोना..' लॉकडाउन में क्या कर रहे आठवले

Image
मुंबई तारीख 20 फरवरी 2020, केंद्रीय मंत्री ने कोरोना को इतने जबरदस्त ढंग से भगाया कि इस तरकीब का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब जरा केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, कोरोना को भगाने का तरीका भी जान लीजिए...'गो कोरोना, गो कोरोना, गो कोरोना।' वैसे कोरोना भागा तो नहीं बल्कि दिनोंदिन केस बढ़ते जा रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि मंत्री जी कहां गायब हो गए हैं जबकि वह से वायरस को भगाने की कोशिश कर रहे थे। देश में के संकट से निपटने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच रामदास आठवले इस समय अपनी फिटनेस सुधारने में लगे हुए हैं। इन दिनों वह साइकल चला रहे हैं, मेडिटेशन कर रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता इस दौरान किताबें पढ़ने के साथ-साथ अपने बेटे को भी वक्त दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा... आठवले ने कहा, ‘मेरी दिनचर्या में टहलना, साइकल चलाना, आधे घंटे के लिए ध्यान लगाना और पढ़ना शामिल है। मैं रोजाना की ताजा जानकारी भी हासिल करता रहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बंद में मैं अपने बेटे जीत के साथ रोजाना खेलता हूं। काफी लंबे समय के बाद मुझे उसके लिए समय मिला है।’ यह दान करने ...

दिल्ली: 20% मरीज नहीं गए थे विदेश, यहीं हुआ वायरस

Image
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। सोमवार सुबह तक यह संख्या 72 पहुंच गई थी। चिंता की बात यह भी है कि अब ऐसे मामले बढ़ रहे हैं जिसमें बिना विदेश जाए कोरोना वायरस हो रहा है। दिल्ली में रविवार सुबह तक कोरोना के 49 मामले आए थे। उनमें से दो की मौत हो गई है। इनमें से 20 प्रतिशत ऐसे थे जिन्हें बिना विदेश जाए कोरोना हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसा ही रहा, तो चिंता वाली बात जरूर है। आंकड़ों के गणित पर गौर करें, तो दिल्ली में इस वायरस की वजह से 4 पर्सेंट की मौत अब तक हुई है। शनिवार को अचानक एक दिन में सबसे ज्यादा नौ मरीज, फिर 24 घंटे में 23 मरीज इस वायरस के संक्रमण के फैलने की ओर इशारा कर रहा है। डॉक्टर भी इस बात को लेकर सकते में हैं। उनका कहना है कि शुरू में यह संक्रमण तो धीरे होता है, लेकिन जब एक बार फैलना शुरू होता है तो तेज रफ्तार से बढ़ता है। कोरोना के 49 मरीजों में से 10 से 12 मरीज लोकल ट्रांसमिट हैं। मतलब लगभग 20 पर्सेंट लोग बिना विदेश गए इस वायरस के शिकार हो गए हैं। डॉक्टर ने कहा कि पिछले दिनों दिलशाद गार्डन में सऊदी अरब से वापस आईं ए...

दिल्ली: 20% मरीज नहीं गए थे विदेश, यहीं हुआ वायरस

Image
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। सोमवार सुबह तक यह संख्या 72 पहुंच गई थी। चिंता की बात यह भी है कि अब ऐसे मामले बढ़ रहे हैं जिसमें बिना विदेश जाए कोरोना वायरस हो रहा है। दिल्ली में रविवार सुबह तक कोरोना के 49 मामले आए थे। उनमें से दो की मौत हो गई है। इनमें से 20 प्रतिशत ऐसे थे जिन्हें बिना विदेश जाए कोरोना हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसा ही रहा, तो चिंता वाली बात जरूर है। आंकड़ों के गणित पर गौर करें, तो दिल्ली में इस वायरस की वजह से 4 पर्सेंट की मौत अब तक हुई है। शनिवार को अचानक एक दिन में सबसे ज्यादा नौ मरीज, फिर 24 घंटे में 23 मरीज इस वायरस के संक्रमण के फैलने की ओर इशारा कर रहा है। डॉक्टर भी इस बात को लेकर सकते में हैं। उनका कहना है कि शुरू में यह संक्रमण तो धीरे होता है, लेकिन जब एक बार फैलना शुरू होता है तो तेज रफ्तार से बढ़ता है। कोरोना के 49 मरीजों में से 10 से 12 मरीज लोकल ट्रांसमिट हैं। मतलब लगभग 20 पर्सेंट लोग बिना विदेश गए इस वायरस के शिकार हो गए हैं। डॉक्टर ने कहा कि पिछले दिनों दिलशाद गार्डन में सऊदी अरब से वापस आईं ए...

महाराष्ट्र में कोरोना के 12 नए केस, अब तक 215

Image
मुंबई सोमवार को महाराष्ट्र में के 12 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ये पॉजिटिव केस पुणे, मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और नासिक शहरों में मिले हैं। प्रदेश में अब तक 215 केस सामने आए हैं और देश में राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 12 नए केस मिले हैं। इनमें पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2 और कोल्हापुर व नासिक में 1-1 केस मिले हैं। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक प्रदेश में 215 केसों के सामने आने की बात कही है। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीजों की इमारतें सील कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चाली में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते हैं। दे...

महाराष्ट्र में कोरोना के 12 नए केस, अब तक 215

Image
मुंबई सोमवार को महाराष्ट्र में के 12 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ये पॉजिटिव केस पुणे, मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और नासिक शहरों में मिले हैं। प्रदेश में अब तक 215 केस सामने आए हैं और देश में राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 12 नए केस मिले हैं। इनमें पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2 और कोल्हापुर व नासिक में 1-1 केस मिले हैं। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक प्रदेश में 215 केसों के सामने आने की बात कही है। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीजों की इमारतें सील कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चाली में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते हैं। दे...