Posts

Showing posts from October, 2019

ऑड-ईवन: 2000 अतिरिक्त बसें, बदलेगा ऑफिस टाइम

Image
नई दिल्ली दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने की तारीख पास है। 4 नवंबर से लागू हो रही इस स्कीम के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है। इस दौरान ऑफिस की टाइमिंग में बदलाव रहेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त बसें भी चलाईं जाएंगी जिससे लोगों को परेशानी न हो। शनिवार को ऑड- ईवन का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। ऑफिस के टाइम में बदलाव की सिफारिश दिल्ली सरकार ने अपने ऑफिस के समय बदलने के लिए चीफ सेक्रेटरी को सिफारिश भेज दी है। सिफारिश के मुताबिक, ITO के ऑफिस 9:30 पर और सिविल लाइंस के ऑफिस 10:30 बजे खुलेंगे। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर ही सरकार ने ऑफिस टाइमिंग में बदलाव की सिफारिश भेजी है। प्राइवेट संस्थानों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी। गहलोत का कहना है कि सरकार की ओर से प्राइवेट संस्थानों से अपील की जाएगी कि वे भी प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की लड़ाई में सहयोग दें। आईटीओ पर दिल्ली सचिवालय के साथ- साथ पीडब्ल्यूडी, वैट समेत कई विभागों के ऑफिस हैं। वहीं सिविल लाइंस में शिक्षा निदेशालय, डीआईपी के ऑफिस हैं। दिल्ली सरकार के मुख्य तौर पर आईटीओ और सिविल लाइंस में...

ऑड-ईवन: 2000 अतिरिक्त बसें, बदलेगा ऑफिस टाइम

Image
नई दिल्ली दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने की तारीख पास है। 4 नवंबर से लागू हो रही इस स्कीम के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है। इस दौरान ऑफिस की टाइमिंग में बदलाव रहेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त बसें भी चलाईं जाएंगी जिससे लोगों को परेशानी न हो। शनिवार को ऑड- ईवन का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। ऑफिस के टाइम में बदलाव की सिफारिश दिल्ली सरकार ने अपने ऑफिस के समय बदलने के लिए चीफ सेक्रेटरी को सिफारिश भेज दी है। सिफारिश के मुताबिक, ITO के ऑफिस 9:30 पर और सिविल लाइंस के ऑफिस 10:30 बजे खुलेंगे। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर ही सरकार ने ऑफिस टाइमिंग में बदलाव की सिफारिश भेजी है। प्राइवेट संस्थानों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी। गहलोत का कहना है कि सरकार की ओर से प्राइवेट संस्थानों से अपील की जाएगी कि वे भी प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की लड़ाई में सहयोग दें। आईटीओ पर दिल्ली सचिवालय के साथ- साथ पीडब्ल्यूडी, वैट समेत कई विभागों के ऑफिस हैं। वहीं सिविल लाइंस में शिक्षा निदेशालय, डीआईपी के ऑफिस हैं। दिल्ली सरकार के मुख्य तौर पर आईटीओ और सिविल लाइंस में...

सि‌र्फ कागजों पर बने टॉइलट, 4 DPRO सस्पेंड

Image
लखनऊ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में चार जिलों में सिर्फ कागजों पर बनाए गए। खुद भारत सरकार की टीम ने इन जिलों के ओडीएफ घोषित होने के बाद इनकी पड़ताल की तो पाया कि ज्यादातर जगह शौचालय तक नहीं बने थे। इन जिलों के जिला पंचायत अधिकारियों को इस बारे में नोटिस भी दी गई, पर उन्होंने कोई सुधार नहीं किया। अब पंचायती राज विभाग ने एटा, हमीरपुर, बलिया और झांसी के जिला पंचायती राज अधिकारी () को कर दिया है। इसके साथ ही मंडल स्तर के अधिकारियों की एक जांच कमिटी भी गठित कर दी गई है, जो इन सभी की जांच कर रिपोर्ट देगी। बलिया में 84 करोड़ खाते में ही पड़े इन जिलों को पहले से ही ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया जा चुका था। कुछ दिन पूर्व ही बलिया के डीएम भवानी सिंह खरगौत ने जब पड़ताल की तो पाया कि पूरे जिले में 84 करोड़ की धनराशि तो अभी बची हुई है। डीएम ने न केवल शौचालय निर्माण में लापरवाही पर नाराजगी जताई बल्कि कहा कि यह धनराशि लाभार्थियों के खातों में जल्द से जल्द पहुंच जानी चाहिए। डीएम खुद इस बात पर हैरान थे कि इन जिलों के डीपीआरओ ने यह रिपोर्ट शासन को भेज दी थी कि अब जिला पूरी तरह से खुले...

सि‌र्फ कागजों पर बने टॉइलट, 4 DPRO सस्पेंड

Image
लखनऊ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में चार जिलों में सिर्फ कागजों पर बनाए गए। खुद भारत सरकार की टीम ने इन जिलों के ओडीएफ घोषित होने के बाद इनकी पड़ताल की तो पाया कि ज्यादातर जगह शौचालय तक नहीं बने थे। इन जिलों के जिला पंचायत अधिकारियों को इस बारे में नोटिस भी दी गई, पर उन्होंने कोई सुधार नहीं किया। अब पंचायती राज विभाग ने एटा, हमीरपुर, बलिया और झांसी के जिला पंचायती राज अधिकारी () को कर दिया है। इसके साथ ही मंडल स्तर के अधिकारियों की एक जांच कमिटी भी गठित कर दी गई है, जो इन सभी की जांच कर रिपोर्ट देगी। बलिया में 84 करोड़ खाते में ही पड़े इन जिलों को पहले से ही ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया जा चुका था। कुछ दिन पूर्व ही बलिया के डीएम भवानी सिंह खरगौत ने जब पड़ताल की तो पाया कि पूरे जिले में 84 करोड़ की धनराशि तो अभी बची हुई है। डीएम ने न केवल शौचालय निर्माण में लापरवाही पर नाराजगी जताई बल्कि कहा कि यह धनराशि लाभार्थियों के खातों में जल्द से जल्द पहुंच जानी चाहिए। डीएम खुद इस बात पर हैरान थे कि इन जिलों के डीपीआरओ ने यह रिपोर्ट शासन को भेज दी थी कि अब जिला पूरी तरह से खुले...

डेंगू से हो रहीं मौतें, अस्पताल छुपा रहे आंकड़ा

Image
लखनऊ शहर के प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में के मरीज भर्ती हैं। नियमों की अनदेखी कर इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस को नहीं दी जा रही है। आलम यह है कि पिछले हफ्ते दुबग्गा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती फैजुल्लागंज निवासी महिला की मौत हो गई है। इसके बावजूद सीएमओ ऑफिस को जानकारी नहीं दी गई। जिम्मेदार ऐसे मामलों में महज नोटिस जारी करने तक सीमित हैं। फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी निवासी दुर्गावती (50) को तबीयत बिगड़ने पर 21 अक्टूबर को दुबग्गा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बेटे विवेक साहू के मुताबिक जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान 23 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही फैजुल्लागंज में ही डेंगू से मरने वाली की संख्या सात हो गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में हैं। इलाके में एक महीने के अंदर गीता द्विवेदी, सारिका कनौजिया, इफ्खार जाफरी, रजनीश श्रीवास्तव, दीपाली मिश्रा, कामिनी जावेद और दुर्गावती साहू की डेंगू से मौत हो चुकी है। एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के अनुसार फैजुल्लागंज में डेंगू से महिला की मौत की सूचना मिली है। जानकारी न देने पर अस्पताल को नोटिस ...

डेंगू से हो रहीं मौतें, अस्पताल छुपा रहे आंकड़ा

Image
लखनऊ शहर के प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में के मरीज भर्ती हैं। नियमों की अनदेखी कर इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस को नहीं दी जा रही है। आलम यह है कि पिछले हफ्ते दुबग्गा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती फैजुल्लागंज निवासी महिला की मौत हो गई है। इसके बावजूद सीएमओ ऑफिस को जानकारी नहीं दी गई। जिम्मेदार ऐसे मामलों में महज नोटिस जारी करने तक सीमित हैं। फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी निवासी दुर्गावती (50) को तबीयत बिगड़ने पर 21 अक्टूबर को दुबग्गा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बेटे विवेक साहू के मुताबिक जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान 23 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही फैजुल्लागंज में ही डेंगू से मरने वाली की संख्या सात हो गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में हैं। इलाके में एक महीने के अंदर गीता द्विवेदी, सारिका कनौजिया, इफ्खार जाफरी, रजनीश श्रीवास्तव, दीपाली मिश्रा, कामिनी जावेद और दुर्गावती साहू की डेंगू से मौत हो चुकी है। एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के अनुसार फैजुल्लागंज में डेंगू से महिला की मौत की सूचना मिली है। जानकारी न देने पर अस्पताल को नोटिस ...

स्पेशल सेल के 5 जवानों को विशेष ऑपरेशन मेडल

Image
नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने की स्पेशल सेल के 5 जांबाजों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल के लिए चुना है। देश में आतंकी व नक्सल प्रभावित एरिया में स्पेशल ऑपरेशन के लिए गृह मंत्रालय यह अवॉर्ड देता है। यह पहला मौका है जब गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पांच बहादुरों को कश्मीर के आतंक प्रभावित क्षेत्र में जाकर कार्रवाई करने के लिए ‘स्पेशल ऑपरेशन मेडल’ देने की घोषणा की है। ये हैं स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा, एसीपी अतर सिंह, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर शिव कुमार, एएसआई राजेश शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल आदेश कुमार। जैश कमांडर को पकड़ने में दिखाई थी वीरता इन्होंने इसी साल 20 जनवरी को जैश के कमांडर अब्दुल लतीफ गनाई को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर कश्मीर के गंदरबल में हिलाल को गिरफ्तार किया। दोनों मसूद अजहर की स्पीच से प्रभावित थे। इनके पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सिलसिलेवार ग्रेनेड हमले को नाकाम किया। गिरफ्तार आतंकियों को ग्रेनेड से हमले का टारगेट दिल्ली गया था। ITBP के 16 जवानों को भी मेडल गृह मंत्री की तरफ से स्पेशल ऑपरेशन मेडल, राज्यों व ...

कैसे मिले न्याय, जब FIR ही नहीं हो रही दर्ज

Image
तनिष्का सैनी, लखनऊ जहां एक तरफ डीजीपी महिलाओं को तुरंत दिलवाए जाने के लिए थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दे रहे हैं। वहीं कुछ थानेदार तो इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नतीजा यह है कि वन स्टॉप सेंटर की चौकी से थानों पर भेजी जाने वाली शिकायतों में 24 घंटे में मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है। न्याय के लिए महिलाओं को कई दिनों तक सेंटर से लेकर थानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज अर्चना सिंह के अनुसार थानों पर कई बार रिमाइंडर भी भेजा जाता है, लेकिन उसके बाद भी थानाध्यक्षों द्वारा कई कई दिनों तक दर्ज नहीं की जाती है। केस -इंदिरानगर की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने वन स्टॉप सेंटर पर अपने भैया और भाभी द्वारा घर से निकाले जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। सेंटर पर काउंसलिंग के बाद इंचार्ज ने गाजीपुर थाने पर भैया और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए 21 अक्टूबर को मामला भेजा था, लेकिन इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीड़िता अब भी घर से बाहर रह रही है। -माल थाना क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली एक 27 वर्षीय युवती की शादी 2011 में काकोरी के दधिया गांव की ...

कैसे मिले न्याय, जब FIR ही नहीं हो रही दर्ज

Image
तनिष्का सैनी, लखनऊ जहां एक तरफ डीजीपी महिलाओं को तुरंत दिलवाए जाने के लिए थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दे रहे हैं। वहीं कुछ थानेदार तो इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नतीजा यह है कि वन स्टॉप सेंटर की चौकी से थानों पर भेजी जाने वाली शिकायतों में 24 घंटे में मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है। न्याय के लिए महिलाओं को कई दिनों तक सेंटर से लेकर थानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज अर्चना सिंह के अनुसार थानों पर कई बार रिमाइंडर भी भेजा जाता है, लेकिन उसके बाद भी थानाध्यक्षों द्वारा कई कई दिनों तक दर्ज नहीं की जाती है। केस -इंदिरानगर की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने वन स्टॉप सेंटर पर अपने भैया और भाभी द्वारा घर से निकाले जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। सेंटर पर काउंसलिंग के बाद इंचार्ज ने गाजीपुर थाने पर भैया और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए 21 अक्टूबर को मामला भेजा था, लेकिन इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीड़िता अब भी घर से बाहर रह रही है। -माल थाना क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली एक 27 वर्षीय युवती की शादी 2011 में काकोरी के दधिया गांव की ...

मर्केल का स्वागत, राष्ट्रगान में बैठने की छूट मिली

Image
नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान राष्ट्रगान के दौरान बैठी रहीं। स्वास्थ्य कारणों के आधार पर उन्हें यह विशेष छूट दी गई है। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने पीएम मोदी का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और भारतीय प्रतिनिधि दल से भी मुलाकात की।इससे पहले भी देश-विदेश में आयोजित कई औपचारिक समारोह में मर्केल को पहले भी बैठे देखा गया है। विशेष प्रावधानों के तहत जर्मनी की चांसलर को यह छूट दी गई। PM मोदी से हाथ मिलाया, प्रतिनिधि दल से की मुलाकात औपचारिक स्वागत समारोह में नियम के तौर पर राष्ट्राध्यक्ष खड़े होकर राष्ट्रगान के प्रति सम्मान जाहिर करते हैं। मर्केल को विशेष छूट दी गई है इसलिए उनके लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया था। राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और उन्हें वहां मौजूद कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से मिलवाया। राष्ट्रगान के बाद मर्केल ने भारतीय दल से मुलाकात की जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। जर्मनी के प्रतिनिधि दल के सदस्यों से पीएम मोदी का परिचय खुद मर्केल ने कराया। इसी साल एक कार्यक्रम के दौरान बि...

दिल्ली: जमीन की लड़ाई, 7 गोलियां दागकर ली जान

दिल्ली: जमीन की लड़ाई, 7 गोलियां दागकर ली जान

समलैंगिकता और अडल्ट्री सेना के लिए अपराध

Image
नई दिल्ली सेना अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए समलैंगिक संबंध और विवाहेतर संबंध (अडल्ट्री) को दंडनीय अपराध बनाए रखना चाहती है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय के समक्ष अपना पक्ष रखा है । सेना ने यह मांग उच्चतम न्यायालय द्वारा दोनों मामलों को अपराध की श्रेणी से हटाने के फैसले के करीब एक साल बाद की है। सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सैन्य कानून में समलैंगिक संबंध और व्यभिचार में पाए जाने वाले जवानों को सजा देने का प्रावधान है, लेकिन अब उसी कानून के अलग प्रावधानों के तहत दंडित किया जाएगा। सेना की नजर में समलैंगिकता-अडल्ट्री अपराध ने पिछले साल और अडल्ट्री को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था। सूत्रों ने बताया कि सेना रक्षा मंत्रालय से इन मामलों को अपराध की श्रेणी से हटाए जाने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों संबंधों को दंडनीय बनाए रखने से यह निवारक की तरह काम करेगा, अन्यथा यह गंभीर अनुशासन की समस्या बन जाएगी। इससे कमान और नियंत्रण की समस्या आएगी। पत्रकारों से बुधवार को संवाद करते हुए में ऐडजुटैन्ट जनरल, जनरल अश्विनी कुमार ने कहा कि कुछ मामले कानूनी रूप से सही हो सकत...

वॉट्सऐप से जासूसी: कैसे और किसने बनाया शिकार?

Image
नई दिल्ली मेसेजिंग प्लेटफॉर्म 'वॉट्सऐप' के जरिए जासूसी करने का मामला गुरुवार को सामने आया। भारत में जिन्हें हैकर्स ने शिकार बनाया, वे मुख्य रूप से मानवाधिकार कार्यकर्ता, वकील और पत्रकार हैं जो आदिवासियों, दलितों के लिए अदालत में सरकार से लड़ रहे थे या उनकी बात रख रहे थे। मानवाधिकार कार्यकर्ता और पेशे से वकील शालिनी गेरा ने बताया कि अक्टूबर की शुरुआत में उनसे टोरंटो यूनिवर्सिटी की सिटीजन लैब के जॉन स्कॉट-रेल्टन ने संपर्क किया। उन्होंने कहा, 'जॉन ने मुझे बताया कि मैं डिजिटली तौर पर मुश्किल में फंस गई थी और उन्होंने मुझसे इसकी जांच करने को कहा।' पढ़ें, गेरा उस कानूनी टीम की मेंबर हैं जो एल्गर परिषद मामले की एक आरोपी सुधा भारद्वाज का बचाव कर रही है। सुधा ने कथित तौर पर भीमा कोरेगांव हिंसा का नेतृत्व किया था। गेरा को बताया गया कि सिटीजन लैब के पास उन फोन नंबरों की एक सूची है, जिनके बारे में रिसर्च यूनिट का मानना है कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस ने इस साल फरवरी से मई तक उन्हें निशाना बनाया। गेरा ने कहा कि उनका नंबर भी उस सूची में शामिल है। पेगासस को इजरायली फर्म, एनएसओ ग्रु...

मर्केल की मोदी संग द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत

Image
नई दिल्ली जर्मनी की चांसलर शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। पीएम मोदी और मर्केल के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हो सकती है और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर मर्केल के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे थे। मर्केल अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से भी मिलेंगी। शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा और बाद में वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी। पढ़ें, पीएम मोदी के साथ करेंगी IGC की सह-अध्यक्षता जर्मनी की चांसलर मर्केल 5वें आईजीसी की प्रधानमंत्री के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी जिसके बाद दोनों नेता प्रेस के लिए बयान जारी करेंगे। दोनों पक्षों के कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। वह शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और प्रधानमंत्री के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर भी बैठक करेंगी। शनिवार को जर्मन की यह ने...

जासूसी: सरकार ने पूछा- कैसे निजता की रक्षा

Image
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने मेसेजिंग प्लेटफॉर्म '' को यह जानकारी देने के लिए कहा है कि इजरायल के स्पाइवेयर 'पेगासस' ने फोन को किस तरह प्रभावित किया गया। इससे कई भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और पत्रकारों को निशाना बनाया गया और फोन के जरिए उनकी 'जासूसी' की गई। केंद्र सरकार ने साथ ही पूछा कि कंपनी भारतीयों की निजता की सुरक्षा किस तरह करेगी। आईटी मंत्री की प्रतिक्रिया गुरुवार को वॉट्सऐप के रहस्योद्घाटन के बाद आई जिसमें भारत सहित दुनिया भर में 1400 लोगों को लक्ष्य बनाया गया। 'पेगासस' की निगरानी तकनीक इतनी प्रभावी थी जो मेसेज की पूरी सामग्री को पढ़ और प्रसारित कर सकती है। पढ़ें, इतना ही नहीं, फोन के साथ-साथ उसके कैमरे को भी संचालित किया जाता है। वॉट्सऐप ने गुप्त निगरानी प्रयासों के पीछे की संस्थाओं का नाम नहीं लिया, लेकिन इजरायल की कंपनी एनओएस ग्रुप (जिसने तकनीक विकसित की है) ने कहा कि 'पेगासस' केवल सरकारों और उनकी एजेंसियों को बेचती है। 'गंगेज' दिया था नाम वॉट्सऐप प्रमुख विल कैथकार्ट ने वॉशिंगटन पोस्ट में लिखा कि उनकी कंपनी ने पहली ...

UT बने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के LG ने ली शपथ

Image
श्रीनगर/लेह राज्य के पुनर्गठन के बाद अब केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। उन्हें जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने शपथ दिलाई। उनसे पहले सुबह लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर के तौर पर ने शपथ ली। उन्हें भी लेह में एक कार्यक्रम में गीता मित्तल ने शपथ दिलाई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू और लद्दाख के आरके माथुर का कार्यकाल 5 सालों के लिए होगा। राष्ट्रपति के आदेश पर मुर्मू की नियुक्ति का अपॉइंटमेंट वॉरंट चीफ सेक्रटरी बीवीआर सुब्रमण्यन ने पढ़ा। कुल 250 मेहमानों की मौजूदगी में शपथ लेने वाले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल बने जीसी मुर्मू 1985 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उनकी शपथ के कार्यक्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद जुगलकिशोर और पीडीपी नेता नाजिर मौजूद थे। लद्दाख के एलजी के तौर पर पूर्व नौकरशाह ने सुबह ही शपथ ली। शपथ के बाद बोले माथुर, सीमांत क्षेत्रों का विकास जरूरी अब तक जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा रहा लद्दाख अब अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, जिसके संवैधानिक मुखिया एलजी ह...

दिल्ली: छठ घाट को लेकर बीजेपी-आप में टकराव

Image
नई दिल्ली घाट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) आमने-सामने आ गई है। कालकाजी के आंबेडकर पार्क में छठ घाट बनाने को लेकर पार्षद और विधायक में तनातनी चल रही है। बुधवार को पुलिस ने मामला शांत करा दिया, लेकिन आज फिर आप नेता धरने पर बैठ गए हैं। आप सांसद संजय सिंह बड़ी संख्या में समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। आप ने विधायक से मारपीट का आरोप भी लगाया है। कालकाजी डीडीए फ्लैट के आसपास रहने वाले पूर्वांचल के लोग ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ पार्क में छठ घाट बनाने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी पार्षद सुभाष भड़ाना को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि भड़ाना ने पार्क में घाट बनाने का काम रुकवा दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस बुलानी पड़ी। ‘आप’ के विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली सरकार हर साल जो 1100 घाट बनाती है, उसमें इस पार्क का घाट भी शामिल है। पिछले तीन सालों से यहां छठ पूजा हो रही थी। सुबह सिंचाई विभाग के अफसरों ने कुछ मजदूरों को भेजा था। लेकिन, स्थानीय पार्षद सुभाष भड़ाना ने मजदूरों को पार्क में खुदा...

दिल्ली: छठ घाट को लेकर बीजेपी-आप में टकराव

Image
नई दिल्ली घाट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) आमने-सामने आ गई है। कालकाजी के आंबेडकर पार्क में छठ घाट बनाने को लेकर पार्षद और विधायक में तनातनी चल रही है। बुधवार को पुलिस ने मामला शांत करा दिया, लेकिन आज फिर आप नेता धरने पर बैठ गए हैं। आप सांसद संजय सिंह बड़ी संख्या में समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। आप ने विधायक से मारपीट का आरोप भी लगाया है। कालकाजी डीडीए फ्लैट के आसपास रहने वाले पूर्वांचल के लोग ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ पार्क में छठ घाट बनाने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी पार्षद सुभाष भड़ाना को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि भड़ाना ने पार्क में घाट बनाने का काम रुकवा दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस बुलानी पड़ी। ‘आप’ के विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली सरकार हर साल जो 1100 घाट बनाती है, उसमें इस पार्क का घाट भी शामिल है। पिछले तीन सालों से यहां छठ पूजा हो रही थी। सुबह सिंचाई विभाग के अफसरों ने कुछ मजदूरों को भेजा था। लेकिन, स्थानीय पार्षद सुभाष भड़ाना ने मजदूरों को पार्क में खुदा...

कोर्ट ने एम्स से चिदंबरम के हेल्थ की मांगी जानकारी

Image
नई दिल्ली ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक से एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर पूर्व केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य पर जानकारी देने के लिए कहा है। चिदंबरम आंतों से जुड़ी बीमारी ‘क्रोहन’ से पीड़ित हैं। कोर्ट ने कहा है कि एम्स में चिदंबरम के इलाज के लिए इस बोर्ड में उनके पारिवारिक डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी को भी शामिल किया जाए। कोर्ट ने एम्स से कहा है कि वह शुक्रवार को उसके समक्ष एक रिपोर्ट पेश करे। आज शाम 7 बजे चिदंबरम के स्वास्थ्य को लेकर एम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी। दरअसल, चिदंबरम ने अदालत से कहा कि आईएनएक्स मीडिया लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत दी जाए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/323lm3q

एकता पर हमले का देंगे मुंहतोड़ जवाब: मोदी

Image
केवड़िया (गुजरात) राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी। मोदी ने कहा कि जो हमसे युद्ध नहीं जीत सकते, वो हमारी एकता को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरदार साहब के आशीर्वाद से, इन ताकतों को परास्त करने का एक बहुत बड़ा फैसला देश ने कुछ हफ्ते पहले ही लिया है। आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जम्मू-कश्मीर ही एकमात्र स्थान था, जहां आर्टिकल 370 था और पूरे देश में जम्मू-कश्मीर ही एकमात्र स्थान था जहां तीन दशकों में आतंकवाद ने करीब-करीब 40 हजार लोगों की जान ले ली। उन्होंने कहा कि हमारी एकता में छेद करने की कोशिश हो रही है, अलगाव को उभारने का प्रयास किया जा रहा है, हमारी एकता को ललकारा जा रहा है लेकिन वे भूल जाते हैं कि सदियों से ऐसी कोशिशों के बाद भी हमें कोई मिटा नहीं सका। उन्होंने कहा कि जब हमारी विविधता के बीच, एकता पर बल देने वाली बातें होती हैं तो इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब मिलता है। जब हमारी विविधत...

दिग्गज CPI नेता गुरुदास दासगुप्‍ता नहीं रहे

Image
कोलकाता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी () के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। दासगुप्ता 83 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं। दासगुप्ता पिछले कुछ महीने से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। पश्चिम बंगाल में सीपीआई के सचिव स्वपन बनर्जी ने यह जानकारी दी। बनर्जी ने कहा, 'कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह छह बजे दासगुप्ता का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे के सदस्य थे।' दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था। वे 2004 में पांसकुड़ा और 2009 में घाटल सीट से लोकसभा सदस्य थे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36dtWzY

स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकता, शौर्य का प्रदर्शन

Image
केवड़िया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे। यहां उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम इस मौके पर आयोजित एकता दिवस परेड की सलामी ली और प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। पीएम मोदी गुरुवार सुबह 8 बजे के बाद स्टैचू ऑफ यूनिटी पहुंचे। सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात समेत देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बता दें कि देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार पटेल की आज 144वीं जयंती है। एकता दिवस परेड की सलामी पीएम ने इस मौके पर आयोजित एकता दिवस परेड में शामिल लोगों को एकता की शपथ दिलाई। स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकता दिवस परेड आयोजित की गई। इस परेड में असम, ओडिशा, कर्नाटक और गुजरात की पुलिस फोर्स समेत देशभर के पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया। परेड में एनएसजी और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए। देश के 11 पुलिस कन्टिनजेन्ट ने इस मार्च में हिस्सा लिया। पीएम ने एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया। देशभर की 48 पुलिस यूनिट के जवान फ्लैग शो में शामिल हुए। इस दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर ह...

...तो मुंबई में सांस लेने के लिए बचे हैं सिर्फ 30 साल?

Image
मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई पर साल 2050 तक डूबने का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका की एक एजेंसी ने दावा किया है कि भारत के मुंबई और कोलकाता जैसे शहर बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। यूएस की एजेंसी क्लाइमेट सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, अगर कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में कटौती नहीं की गई तो भारत में 2050 तक कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई जैसे शहर जलमग्न हो सकते हैं। स्टडी के मुताबिक, अकेले भारत में 50 लाख के बजाए 3.5 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। नए अध्ययन के अनुसार, समुद्र के बढ़ते जलस्तर से हमारी सोच से तीन गुना अधिक खतरे की आशंका है। 2050 तक दुनियाभर के 30 करोड़ लोग ऐसी जगहों पर रह रहे होंगे जो सालाना बाढ़ से डूब जाएंगे। हाई टाइड की वजह से 15 करोड़ लोगों के घर पानी में बह जाएंगे। मंगलवार को नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में भविष्य में जलस्तर में होने वाली वृद्धि के साथ ही विश्व के बड़े हिस्सों में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि के मौजूदा अनुमान को दर्शाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अध्ययन पर आधारित एक खबर में कहा है कि मुंबई का ज्यादातर दक्षिणी ...

...तो मुंबई में सांस लेने के लिए बचे हैं सिर्फ 30 साल?

Image
मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई पर साल 2050 तक डूबने का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका की एक एजेंसी ने दावा किया है कि भारत के मुंबई और कोलकाता जैसे शहर बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। यूएस की एजेंसी क्लाइमेट सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, अगर कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में कटौती नहीं की गई तो भारत में 2050 तक कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई जैसे शहर जलमग्न हो सकते हैं। स्टडी के मुताबिक, अकेले भारत में 50 लाख के बजाए 3.5 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। नए अध्ययन के अनुसार, समुद्र के बढ़ते जलस्तर से हमारी सोच से तीन गुना अधिक खतरे की आशंका है। 2050 तक दुनियाभर के 30 करोड़ लोग ऐसी जगहों पर रह रहे होंगे जो सालाना बाढ़ से डूब जाएंगे। हाई टाइड की वजह से 15 करोड़ लोगों के घर पानी में बह जाएंगे। मंगलवार को नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में भविष्य में जलस्तर में होने वाली वृद्धि के साथ ही विश्व के बड़े हिस्सों में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि के मौजूदा अनुमान को दर्शाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अध्ययन पर आधारित एक खबर में कहा है कि मुंबई का ज्यादातर दक्षिणी ...

कमलेश हत्या: मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, हो रही जांच

Image
लखनऊ हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियां पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इसमें किसी आतंकी संगठन की भूमिका है या नहीं। इसके साथ ही मामले की पड़ताल में जुटीं सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने हत्याकांड के बाद चर्चा में आए अल हिंद संगठन के बारे में भी जानकारी जुटाना तेज कर दिया है। कमलेश तिवारी हत्याकांड की पड़ताल में सामने आया है कि साजिश रचने में अहम भूमिका निभाने वाला गुजरात निवासी रशीद अहमद पठान कुछ समय पहले तक दुबई में पाकिस्तान की कंस्ट्रक्शन फर्म में नौकरी करता था। पूछताछ में रशीद से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पता लगाया जा रहा है कि कि रशीद का कोई टेरर लिंक है या नहीं। कमलेश की हत्या से करीब दो माह पहले ही रशीद अहमद पठान दुबई से भारत आया था। यह भी बात सामने आई है कि दुबई से ही नागपुर निवासी आसिम की मदद से हत्याकांड की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। पता लगाया जा रहा है कि रशीद के अलावा हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों का पाकिस्तान से कोई संपर्क था या नहीं। इसके अलावा एजेंसियों ने अप्रत्यक्ष रूप से साजिशकर्ताओं क...

कमलेश हत्या: मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, हो रही जांच

Image
लखनऊ हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियां पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इसमें किसी आतंकी संगठन की भूमिका है या नहीं। इसके साथ ही मामले की पड़ताल में जुटीं सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने हत्याकांड के बाद चर्चा में आए अल हिंद संगठन के बारे में भी जानकारी जुटाना तेज कर दिया है। कमलेश तिवारी हत्याकांड की पड़ताल में सामने आया है कि साजिश रचने में अहम भूमिका निभाने वाला गुजरात निवासी रशीद अहमद पठान कुछ समय पहले तक दुबई में पाकिस्तान की कंस्ट्रक्शन फर्म में नौकरी करता था। पूछताछ में रशीद से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पता लगाया जा रहा है कि कि रशीद का कोई टेरर लिंक है या नहीं। कमलेश की हत्या से करीब दो माह पहले ही रशीद अहमद पठान दुबई से भारत आया था। यह भी बात सामने आई है कि दुबई से ही नागपुर निवासी आसिम की मदद से हत्याकांड की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। पता लगाया जा रहा है कि रशीद के अलावा हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों का पाकिस्तान से कोई संपर्क था या नहीं। इसके अलावा एजेंसियों ने अप्रत्यक्ष रूप से साजिशकर्ताओं क...

अयोध्या पर पवार, 'ताकतें' उठा सकती हैं फायदा

Image
मुंबई सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला अगले महीने देने की संभावना के बीच एनसीपी प्रमुख ने बुधवार को कहा कि ‘कुछ ताकतें’ देश में स्थिति का लाभ उठाते हुए समुदायों के बीच दरार डालने की कोशिश कर सकती हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों में शांति कायम रखने की बात कही। पवार ने यह टिप्पणी एनसीपी विधायकों की बैठक में की। इन विधायकों ने अजीत पवार को विधायक दल का नेता चुना है। दशकों पुराने भूमि विवाद का हवाला देते हुए पवार ने कहा कि राम जन्मभूमि देश के बड़े तबके के लोगों के लिए आस्था का विषय है। वहीं, 1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने को लेकर देश के अल्पसंख्यकों में अलग तरह की भावना है। पढ़ें, पवार ने कहा, ‘मैं अल्पसंख्यकों में यह भावना देखता हूं कि न्यायपालिका जो भी फैसला देगी, वे स्वीकार करेंगे। समाज में शांति बनी रहे, इसके लिए कदम उठाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि इस मौके का फायदा कुछ ताकतें उठा सकती हैं और समुदायों में दरार डालने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, एनसीपी नेता ने ‘ताकत’ का नाम नहीं लिया। अयोध्या भूमि विवाद मामले में शीर्ष अदालत ने 16 अक्टूबर को अपना फैसला ...

दिल्ली पलूशन: बचने के लिए क्या करें, क्या नहीं

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति की वजह से पिछले कुछ दिनों में सरकारी अस्पतालों में अस्थमा और सांस से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। प्रदूषण से बचने के लिए इन जरूरी बातों का रखें ध्यान। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34dDnOb

अयोध्या पर जो भी हो फैसला, पूरा UP करेगा सम्मान: योगी

Image
लखनऊ मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की पैड़ी में जो भी पानी आता है, वो रुकता नहीं है। रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसका सम्मान पूरा देश और उत्तर प्रदेश करेगा। में अब लटके हुए तार नहीं मिलेंगे। पिछले ढाई वर्षों से हम अयोध्या को उसकी वास्तविक तस्वीर देने के लिए प्रयासरत हैं। दीपोत्सव से हमने अयोध्या को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि योगी इतिहास बनाने के लिए ही आते हैं। मुख्यमंत्री योगी गोमतीनगर में एक निजी स्कूल में आयोजित 'देवी अवॉर्ड' कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने विशिष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित होने वाली बेटियों की अपनी एक अलग कहानी है। अलग-अलग क्षेत्र में इन्होंने नारी सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश की है। 'सर्वे के बाद लागू करेंगे एनआरसी' मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सर्वे करा रहे हैं जो भी परिणाम निकलकर आएगा उसके हम बाद एनआरसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में जब हमने सत्ता संभाली, उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। हमारे पास 14 लाख कर्मचारी हैं, जिन्हें वेतन दे...

अयोध्या पर जो भी हो फैसला, पूरा UP करेगा सम्मान: योगी

Image
लखनऊ मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की पैड़ी में जो भी पानी आता है, वो रुकता नहीं है। रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसका सम्मान पूरा देश और उत्तर प्रदेश करेगा। में अब लटके हुए तार नहीं मिलेंगे। पिछले ढाई वर्षों से हम अयोध्या को उसकी वास्तविक तस्वीर देने के लिए प्रयासरत हैं। दीपोत्सव से हमने अयोध्या को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि योगी इतिहास बनाने के लिए ही आते हैं। मुख्यमंत्री योगी गोमतीनगर में एक निजी स्कूल में आयोजित 'देवी अवॉर्ड' कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने विशिष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित होने वाली बेटियों की अपनी एक अलग कहानी है। अलग-अलग क्षेत्र में इन्होंने नारी सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश की है। 'सर्वे के बाद लागू करेंगे एनआरसी' मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सर्वे करा रहे हैं जो भी परिणाम निकलकर आएगा उसके हम बाद एनआरसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में जब हमने सत्ता संभाली, उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। हमारे पास 14 लाख कर्मचारी हैं, जिन्हें वेतन दे...

फडणवीस दे सकते हैं उद्धव को उप मुख्‍यमंत्री पद का ऑफर

Image
भाविका जैन/प्रफुल्‍ल मारपकवार, मुंबई बीजेपी और शिवसेना के बीच तनाव कम होने के संकेत दिख रहे हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवसेना को उप मुख्‍यमंत्री पद के साथ 13 मंत्री पद देने का फैसला किया है। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द शिवसेना नेतृत्‍व से सरकार बनाने पर बात करेगी। दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा है कि अच्‍छा होगा अगर बीजेपी और शिवसेना महाराष्‍ट्र में अगली सरकार बनाते हैं। फडणवीस ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया उनकी अगुआई में नई सरकार एक-दो दिन में बन जाएगी। फडणवीस ने कहा, ' के पास स्‍पष्‍ट बहुमत है। इसके अलावा निर्दलीयों का समर्थन भी है, गठबंधन ने 288 में से 161 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया है। हम इस जनादेश का सम्‍मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें नहीं लगता कि एक स्थिर सरकार बनाने में कोई बाधा है। मुझे भरोसा है कि अहम मुद्दों पर जल्‍द ही स्थिति साफ हो जाएगी और सरकार बनाने में देरी नहीं होगी।' पढ़ें: फडणवीस करेंगे उद्धव से बात बीजेपी के एक कैबिनेट मंत्री का कहना था क...

बिगड़ी हवा ने बढ़ा दिए सांस के मरीज, रहेें अलर्ट

Image
लखनऊ शहर की का असर लोगों की सेहत पर दिखना शुरू हो गया है। केजीएमयू के डॉ. संतोष के मुताबिक, रिस्परेटरी मेडिसिन की ओपीडी में आमतौर पर रोजाना सांस के 25 मरीज आते थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में यह संख्या 40 के पार पहुंच गई है। उन्होंने सलाह दी है कि बाइक चालक खास तौर पर मास्क और चश्मे का इस्तेमाल करें। साथ ही बदले मौसम को देखकर इन बातों का खास ध्यान रखें- -हैवी वर्कआउट से बचें -बच्चे, बूढ़े और गर्भवती बाहर कम निकलें। -पानी और जूस ज्यादा से ज्यादा लें। -भीड़ में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें। -सांस के मरीज रहें -सुबह बाहर वॉक की जगह घर में व्यायाम करें। -पानी और फल-सब्जियों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें। -तकलीफ हो तो डॉक्टर की सलाह पर इन्हेलर का डोज बढ़ाएं। -बाहर कम निकलें, जरूरी हो तो मास्क लगा लें। (केजीएमयू के डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक) from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Jw0FXF

फडणवीस दे सकते हैं उद्धव को उप मुख्‍यमंत्री पद का ऑफर

Image
भाविका जैन/प्रफुल्‍ल मारपकवार, मुंबई बीजेपी और शिवसेना के बीच तनाव कम होने के संकेत दिख रहे हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवसेना को उप मुख्‍यमंत्री पद के साथ 13 मंत्री पद देने का फैसला किया है। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द शिवसेना नेतृत्‍व से सरकार बनाने पर बात करेगी। दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा है कि अच्‍छा होगा अगर बीजेपी और शिवसेना महाराष्‍ट्र में अगली सरकार बनाते हैं। फडणवीस ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया उनकी अगुआई में नई सरकार एक-दो दिन में बन जाएगी। फडणवीस ने कहा, ' के पास स्‍पष्‍ट बहुमत है। इसके अलावा निर्दलीयों का समर्थन भी है, गठबंधन ने 288 में से 161 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया है। हम इस जनादेश का सम्‍मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें नहीं लगता कि एक स्थिर सरकार बनाने में कोई बाधा है। मुझे भरोसा है कि अहम मुद्दों पर जल्‍द ही स्थिति साफ हो जाएगी और सरकार बनाने में देरी नहीं होगी।' पढ़ें: फडणवीस करेंगे उद्धव से बात बीजेपी के एक कैबिनेट मंत्री का कहना था क...

बिगड़ी हवा ने बढ़ा दिए सांस के मरीज, रहेें अलर्ट

Image
लखनऊ शहर की का असर लोगों की सेहत पर दिखना शुरू हो गया है। केजीएमयू के डॉ. संतोष के मुताबिक, रिस्परेटरी मेडिसिन की ओपीडी में आमतौर पर रोजाना सांस के 25 मरीज आते थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में यह संख्या 40 के पार पहुंच गई है। उन्होंने सलाह दी है कि बाइक चालक खास तौर पर मास्क और चश्मे का इस्तेमाल करें। साथ ही बदले मौसम को देखकर इन बातों का खास ध्यान रखें- -हैवी वर्कआउट से बचें -बच्चे, बूढ़े और गर्भवती बाहर कम निकलें। -पानी और जूस ज्यादा से ज्यादा लें। -भीड़ में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें। -सांस के मरीज रहें -सुबह बाहर वॉक की जगह घर में व्यायाम करें। -पानी और फल-सब्जियों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें। -तकलीफ हो तो डॉक्टर की सलाह पर इन्हेलर का डोज बढ़ाएं। -बाहर कम निकलें, जरूरी हो तो मास्क लगा लें। (केजीएमयू के डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक) from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Jw0FXF

जरा संभलकर! प्रदूषण आज और भी खतरनाक

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली आज भी जहरीली धुंध की चादर में लिपटी है। तीसरे दिन स्मॉग के बीच प्रदूषण का स्तर बढ़कर गंभीर हो गया है। आज इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन है। इसका प्रमुख कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में पराली जलाया जाना रहा। मौसम से जुड़ी एजेंसी सफर के मुताबिक, पराली ने राजधानी की हवा को 35 पर्सेंट तक प्रदूषित किया। गुरुवार रात से हवाओं की गति में कुछ सुधार होगा, जिसके बाद स्थितियां सुधर सकती हैं। सफर के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 427 दर्ज किया गया जोकि गंभीर स्तर है। नोएडा में यह 523 था। गुरुग्राम में 388 दर्ज किया गया जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। निर्माण कार्य पर रोक की सीमा बढ़ी, स्कूलों में एक्टिविटी बंद दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक की समयसीमा बढ़ा दी गई है। अब 2 नवंबर तक शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक निर्माण कार्य नहीं किए जा सकेंगे। अभी शाम 6 से सुबह 6 बजे तक रोक थी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को बच्चों की आउटडोर एक्टिविटी बंद करने का निर्देश जारी किया है। स्कूलों में बांटे जाएंगे मास्क, ऑफ...

जरा संभलकर! प्रदूषण आज और भी खतरनाक

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली आज भी जहरीली धुंध की चादर में लिपटी है। तीसरे दिन स्मॉग के बीच प्रदूषण का स्तर बढ़कर गंभीर हो गया है। आज इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन है। इसका प्रमुख कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में पराली जलाया जाना रहा। मौसम से जुड़ी एजेंसी सफर के मुताबिक, पराली ने राजधानी की हवा को 35 पर्सेंट तक प्रदूषित किया। गुरुवार रात से हवाओं की गति में कुछ सुधार होगा, जिसके बाद स्थितियां सुधर सकती हैं। सफर के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 427 दर्ज किया गया जोकि गंभीर स्तर है। नोएडा में यह 523 था। गुरुग्राम में 388 दर्ज किया गया जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। निर्माण कार्य पर रोक की सीमा बढ़ी, स्कूलों में एक्टिविटी बंद दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक की समयसीमा बढ़ा दी गई है। अब 2 नवंबर तक शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक निर्माण कार्य नहीं किए जा सकेंगे। अभी शाम 6 से सुबह 6 बजे तक रोक थी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को बच्चों की आउटडोर एक्टिविटी बंद करने का निर्देश जारी किया है। स्कूलों में बांटे जाएंगे मास्क, ऑफ...

सरदार पटेल को गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

Image
नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाकर देश को जोड़ने का काम किया। उन्होंने पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर यहां मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी शिरकत की। शाह ने कहा, 'जनता ने 2019 में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता की बागडोर सौंपी। अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर पीएम मोदी ने देश को फिर से जोड़ने का काम किया।' उन्होंने कहा, 'आर्टिकल 370 और 35ए देश में आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी, जिसे पीएम मोदी के नेतृत्व में हटाया गया।' गृह मंत्री ने कहा, 'सरदार पटेल को याद करते हुए 'एकता दौड़' शुरू की गई, आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश को अखंड बनाया।' सरदार पटेल की जयंती पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार...

US में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा

Image
लुबना काबली, मुंबई अमेरिका में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा बनी हुई है। इसके बाद गुजराती और तेलुगु बोलने वालों का नंबर आता है। आंकड़ों की मानें तो 1 जुलाई 2018 तक 8.74 लाख लोगों के साथ अमेरिका में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भारतीय भाषा रही, जो 2017 के आंकड़ों में 1.3% की मामूली बढ़ोतरी है। 2010 के बाद से 8 साल के दौरान, इस संख्या में 2.65 लाख लोग जुड़े जो 43.5 प्रतिशत का इजाफा है। हालांकि, पर्सेंट के मामले में देखें तो तेलुगु भाषी व्यक्तियों की संख्या अमेरिका में अन्य भारतीय भाषाओं के बोलने वालों से बहुत अधिक बढ़ी जो 2010 से 2018 के बीच 79.5% की बढ़ोतरी हुई। पढ़ें, अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (एसीएस) के 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, (जो अमेरिकी जनसंख्या को मापता है, 1 जुलाई, 2018 तक), देश में 6.73 करोड़ निवासी जिनकी उम्र 5 साल से ज्यादा है और जिनमें मूल रूप से अमेरिका में जन्मे, कानूनी और अवैध प्रवासी शामिल हैं, अपने घर पर अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा बोलते हैं। जनसंख्या की हिस्सेदारी के तौर पर देखें तो अमेरिका के 21.9 प्रतिशत लोग अपने घर पर एक विदेशी भाषा बोलते हैं जो ...

बीजेपी विधायक दल का नेता चुने गए फडणवीस

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी तनातनी के बाद अब बीजेपी ने के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलाने की कोशिश की है। बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए शिवसेना का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह जनादेश महायुति (बीजेपी और शिवसेना गठबंधन) के लिए है क्योंकि हमने महायुति के लिए ही वोट मांगे थे। उन्होंने कहा कि जनता ने इसके लिए ही वोट दिया और ऐसे में किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। राज्य में महायुति सरकार ही बनेगी। बुधवार को एक ओर जहां निवर्तमान मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास 'मातोश्री' पहुंचे हैं। यहां सरकार गठन को लेकर मंथन जारी है। शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि वर्तमान में सदन के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा था कि वह अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनके इस बयान के बाद शिवसेना ने आज बीजेपी के साथ होने वाली बैठक रद्द कर द...

पुलिस कस्‍टडी डेथ: बाइक की लाइट ने ले ली जान

Image
मुंबई पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव विजय सिंह की मुंबई के वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में हो गई। आरोप है कि पुलिस ने विजय को बुरी तरह पीटा, इस वजह से उसकी जान गई, जबकि पुलिस ने इस आरोप को खारिज किया है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि विजय की बाइक की लाइट की वजह से उसकी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, गत रविवार रात को डिनर करने के बाद विजय अपने एक दोस्त के साथ बाइक से निकला और अपनी मंगेतर से फोन पर बात करने लगा। उसी वक्त उसकी बाइक की हेडलाइट एक प्रेमी युगल के चेहरे पर पड़ी। यही बात झगड़े की वजह बनी। लड़की ने विजय सिंह और उसके दोस्त पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। इसके बाद पुलिस विजय और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन लाई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा विजय को बुरी तरह पीटा गया। बेसुध विजय को उसके परिजन सायन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएम के फोन के बाद निलंबित हुए पुलिसकर्मी बाद में जब लोगों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और उत्तर भारतीय नेताओं कृपाशंकर सिंह, उदय प्रताप सिंह, नसीम खान, संजय निरुपम और अमरजीत मिश्र समेत कई अन्य ने ...

पुलिस कस्‍टडी डेथ: बाइक की लाइट ने ले ली जान

Image
मुंबई पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव विजय सिंह की मुंबई के वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में हो गई। आरोप है कि पुलिस ने विजय को बुरी तरह पीटा, इस वजह से उसकी जान गई, जबकि पुलिस ने इस आरोप को खारिज किया है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि विजय की बाइक की लाइट की वजह से उसकी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, गत रविवार रात को डिनर करने के बाद विजय अपने एक दोस्त के साथ बाइक से निकला और अपनी मंगेतर से फोन पर बात करने लगा। उसी वक्त उसकी बाइक की हेडलाइट एक प्रेमी युगल के चेहरे पर पड़ी। यही बात झगड़े की वजह बनी। लड़की ने विजय सिंह और उसके दोस्त पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। इसके बाद पुलिस विजय और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन लाई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा विजय को बुरी तरह पीटा गया। बेसुध विजय को उसके परिजन सायन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएम के फोन के बाद निलंबित हुए पुलिसकर्मी बाद में जब लोगों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और उत्तर भारतीय नेताओं कृपाशंकर सिंह, उदय प्रताप सिंह, नसीम खान, संजय निरुपम और अमरजीत मिश्र समेत कई अन्य ने ...

अयोध्‍या: फैसले से पहले UP पुलिस हाई अलर्ट

Image
लखनऊ अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राज्य भर में उचित कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर संदेशों की बारीकी से निगरानी करने, विभिन्न मस्जिदों/मंदिरों के मौलवियों और पुजारियों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस सार्वजनिक स्‍थलों, दीवारों पर लगाए जाने वाले पोस्‍टरों, लिखे जाने वाले नारों पर भी निगाह रखे है। इसके अलावा जमीनी स्‍तर पर दोनों समुदायों के जिम्‍मेदार लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। राज्‍य सरकार ने वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों से कहा है कि 30 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को बहुत जरूरी होने पर ही छुट्टी दी जाए, अन्‍यथा नहीं। पढ़ें: पीस कमिटी की बैठकें एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्‍स से कहा, 'पुलिस थानों पर नियमित रूप से पीस कमिटी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन कम‍िटियों में दोनों ही समुदायों के प्रभावशाली व्‍यक्ति होते हैं।' सूत्रों का कहना है कि पुलिस के पास सबसे जरूरी काम है अलग-अलग सोशल मीडिया मेसेजों पर लगातार निगरानी में रखना...

कुछ को है ज्यादा बोलने की आजादी: भावी CJI

Image
नई दिल्ली देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे शरद अरविंद बोबडे ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर कहा है कि इसके दो पक्ष हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो सार्वजनिक तौर पर और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कुछ भी कहकर बच निकलते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें अपनी अभिव्यक्ति के चलते हमलों का शिकार होना पड़ता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से अगला मुख्य न्यायाधीश नामित होने के बाद बोबडे ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'यह विवाद स्पष्ट है। कुछ लोगों को अभिव्यक्ति की काफी आजादी है। ऐसा दौर कभी नहीं रहा, जब कुछ लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी का कोई दायरा तय रहा हो।' उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कुछ लोगों को बिना कहे ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नागपुर में जन्मे बोबडे ने ऐसे वक्त में चीफ जस्टिस की शपथ ली है, जब देश में संविधान में वर्णित अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बहस तेज है। संविधान के आर्टिकल 19 में नागरिकों को यह मूल अधिकार दिया गया है, जिसका पालन कराने में सुप्रीम कोर्ट ने आपातकाल के बाद से अब त...