लखनऊ में LPG की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर ठगे 7 लाख, जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ लखनऊ में एलपीजी वितरक के नाम से जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट बना कर एक व्यक्ति को डीलरशिप दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये हड़प लिए। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कर्मी बन जालसाजों ने रुपये ऐंठे और फिर गायब हो गए। पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में मयंक तिवारी अपने परिवार संग रहते हैं। वह एलपीजी की डीलरशिप लेना चाहते थे। इसके लिए इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान उनको https://ift.tt/3qHDqi7 नाम की वेबसाइट दिखी। वेबसाइट चेक कर उन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था। पांच नवंबर को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कर्मी बताया। जालसाज ने मयंक को बताया कि उनका चयन डीलरशिप के लिए हो गया है। इसके बाद उसने मयंक को एक मोबाइल नंबर दिया और बताया कि नंबर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का है। मयंक ने दिए गए नंबर पर कॉल की तो उन्हें एक ई-मेल आईडी बताई गई। इस पर डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागज, कैंसिल चेक और दो फोटो भेजने के लिए कहा गया था। मयंक ने भी बिना कुछ सोचे दी गई ईमेल आईडी पर दस्तावेज...