Posts

Showing posts from December, 2021

लखनऊ में LPG की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर ठगे 7 लाख, जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज

Image
लखनऊ लखनऊ में एलपीजी वितरक के नाम से जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट बना कर एक व्यक्ति को डीलरशिप दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये हड़प लिए। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कर्मी बन जालसाजों ने रुपये ऐंठे और फिर गायब हो गए। पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में मयंक तिवारी अपने परिवार संग रहते हैं। वह एलपीजी की डीलरशिप लेना चाहते थे। इसके लिए इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान उनको https://ift.tt/3qHDqi7 नाम की वेबसाइट दिखी। वेबसाइट चेक कर उन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था। पांच नवंबर को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कर्मी बताया। जालसाज ने मयंक को बताया कि उनका चयन डीलरशिप के लिए हो गया है। इसके बाद उसने मयंक को एक मोबाइल नंबर दिया और बताया कि नंबर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का है। मयंक ने दिए गए नंबर पर कॉल की तो उन्हें एक ई-मेल आईडी बताई गई। इस पर डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागज, कैंसिल चेक और दो फोटो भेजने के लिए कहा गया था। मयंक ने भी बिना कुछ सोचे दी गई ईमेल आईडी पर दस्तावेज...

दिल्ली मेट्रो की वह टनल तैयार जो ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन को दूसरी बार जोड़ेगी

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली के फेज-4 के काम को तय वक्त पर पूरा करने की कोशिश में जुटी ने एक और कदम बढ़ाया है। जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग के बीच बनाए जा रहे मेट्रो के नए कॉरिडोर पर पहली टनल की खुदाई का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। इस सुरंग के जरिए नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट के बीच बनी मेट्रो की मजेंटा लाइन को आगे रामकृष्ण आश्रम मार्ग तक बढ़ाया जाएगा। डीएमआरसी के मुताबिक, इस सेक्शन पर टनल का काम इसी साल अप्रैल में शुरू किया गया था। 9 महीने के अंदर टनल बनाने का काम पूरा कर लिया। 73 मीटर लंबी विशालकाय टनल बोरिंग मशीन के जरिए इस सुरंग को बनाया गया है। इस सेक्शन पर अप और डाउन, दोनों दिशाओं में दो समानांतर सर्कुलर सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। अन्य सुरंगों का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। सुरंग का निर्माण 14 से 16 मीटर की गहराई पर किया गया है। सुरंग का अलाइनमेंट आउटर रिंग रोड के साथ-साथ कई बहुमंजिला इमारतों के नीचे से होकर गुजरता है। शुक्रवार को जब टीबीएम का ब्रेक थ्रू हुआ, यानी जब टनल के दूसरे छोर पर दीवार को तोड़ते हुए टीबीएम बाहर निकली, उस वक्त डीएमआरसी ...

डॉक्टरों ने कहा, 'तेजी से फैल रहा है कोरोना, पर नहीं आ रही भर्ती होने की नौबत'

Image
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों और वेरिएंट को लेकर मैक्स के ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर संदीप बुद्धिराजा ने कहा कि यह सच है कि कोरोना के नंबर बढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकतर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव और उसके लिए मरीजों का कॉल आना लगभग दोगुना हो गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि मरीज अपने घर पर ही मैनेज हो रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है। डॉक्टर बुद्धिराजा ने कहा कि अगर मैक्स के देशभर में सभी अस्पतालों की बात की जाए, तो दो हफ्ते पहले तक एडमिशन का औसत था 20 के आसपास था, वो अभी 40 से 45 हो गया है, यानी यह डबल है। लेकिन सबसे ज्यादा असर ओपीडी में देखा जा रहा है। मैक्स के पैन इंडिया अस्पताल के फिजिशियन, इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टरों के पास औसतन रोज कॉल बढ़ गए हैं। हर डॉक्टर के पास विडियो कॉल आ रहे हैं, लोग एडवाइज ले रहे हैं। अधिकतर को तो बीमारी का पता भी नहीं चल रहा है, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि किसी फंक्शन में गए थे, कोई जानकार पॉजिटिव आया है, जो वो भी जांच करा लेते हैं। ऐसे लोग पॉजिटि...

वैष्णो देवी में भगदड़ः नए साल पर जुटे थे हजारों श्रद्धालु, आधी रात छा गया मातम

Image
जम्मू नए साल का पहला दिन माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए 12 श्रद्धालुओं के लिए काल बनकर आया। देश-दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी उसी दौरान करीब सवा दो बजे माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ की दर्दनाक घटना हुई। इसमें अभी तक मिली आधिकारिक जानकारी में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। 20 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। यह भगदड़ क्यों मची, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जम्मू में अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 20 लोग घायल हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान जुटे हुए हैं। हजारों भक्त साल के पहले दिन मां के दर्शन के लिए वैष्णो देवी भवन पहुंचते हैं। मरने वालों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। एलजी मनोज सिन्हा ने मरने वालों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। डॉ गोपाल दत्त, प्रखंड चिकित्सा अधिकारी, सा...

काम पर कैसे जाएं दिल्लीवाले... बस-मेट्रो के लिए करना पड़ रहा है घंटों इंतजार

Image
कोविड फैलने की आशंका से मेट्रो में पैसेंजर ले जाने की क्षमता 90 फीसदी तक कम कर दी गई, वहीं बसों में भी यात्रियों के आने जाने की संख्या आधी से भी कम कर दी गई है। ज्यादातर ऑफिस खुले हुए हैं। ऐसे में इस वर्ग को सबसे अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मेट्रो और बस के लिए किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसका एनबीटी रिपोर्टर्स ने अलग-अलग जगह जाकर जायजा लिया। पेश है ग्राउंड रिपोर्ट: कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं लेकिन इसका सबसे अधिक असर उन लोगों पर पड़ा है, जो अपने कामकाज पर आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी मेट्रो या बसों के सहारे हैं। कोविड फैलने की आशंका से मेट्रो में पैसेंजर ले जाने की क्षमता 90 फीसदी तक कम कर दी गई, वहीं बसों में भी यात्रियों के आने जाने की संख्या आधी से भी कम कर दी गई है। ज्यादातर ऑफिस खुले हुए हैं। ऐसे में इस वर्ग को सबसे अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मेट्रो और बस के लिए किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसका एनबीटी रिपोर्टर्स ने अलग-अलग जगह जाकर जायजा लिया...

काम पर कैसे जाएं दिल्लीवाले... बस-मेट्रो के लिए करना पड़ रहा है घंटों इंतजार

Image
कोविड फैलने की आशंका से मेट्रो में पैसेंजर ले जाने की क्षमता 90 फीसदी तक कम कर दी गई, वहीं बसों में भी यात्रियों के आने जाने की संख्या आधी से भी कम कर दी गई है। ज्यादातर ऑफिस खुले हुए हैं। ऐसे में इस वर्ग को सबसे अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मेट्रो और बस के लिए किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसका एनबीटी रिपोर्टर्स ने अलग-अलग जगह जाकर जायजा लिया। पेश है ग्राउंड रिपोर्ट: कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं लेकिन इसका सबसे अधिक असर उन लोगों पर पड़ा है, जो अपने कामकाज पर आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी मेट्रो या बसों के सहारे हैं। कोविड फैलने की आशंका से मेट्रो में पैसेंजर ले जाने की क्षमता 90 फीसदी तक कम कर दी गई, वहीं बसों में भी यात्रियों के आने जाने की संख्या आधी से भी कम कर दी गई है। ज्यादातर ऑफिस खुले हुए हैं। ऐसे में इस वर्ग को सबसे अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मेट्रो और बस के लिए किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसका एनबीटी रिपोर्टर्स ने अलग-अलग जगह जाकर जायजा लिया...

15-18 साल के बच्चों का टीके के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, यहां पढ़िए इससे जड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली नए साल में दिल्ली सहित पूरे देश के 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन () का उपहार मिलने जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव में अब तक सबसे कारगर उपायों में से एक वैक्सीनेशन है, जो बच्चों लिए पहली बार शुरू हो रहा है। शनिवार से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है और सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। दिल्ली में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी दिल्ली में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है। बच्चों का वैक्सीनेशन प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में होगा। अभी बच्चों के लिए कोवैक्सीन ही है, इसलिए जिन-जिन सेंटरों पर कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी, वहीं पर बच्चों को वैक्सीन लग पाएगी। दिल्ली में अधिकतर सेंटरों पर कोविशील्ड की डोज उपलब्ध है। ऐसे में बच्चों के लिए सीमित सेंटर हो सकते हैं। कई प्राइवेट अस्पतालों का कहना है कि उनके पास कोवैक्सीन नहीं है, लेकिन कोशिश कर रहे हैं कि कोवैक्सीन की डोज मिल जाए। एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग जैसे बड़े अस्पतालों में कोवैक्सीन है। एम्स में दोनों वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। अपोलो में भी दोनों वैक्...

तीर्थयात्रा कराने में भी पाकिस्तान खेल रहा था माइंडगेम, कुछ चुनिंदा लोगों को ही किया इनवाइट, प्लान फ्लॉप

Image
नयी दिल्ली पाकिस्तान ने देश के टेरी मंदिर के दर्शन के लिए भारत से कुछ चुनिंदा लोगों के समूह को गैर-पारदर्शी तरीके से आमंत्रित करने की योजना बनाई और यह नयी दिल्ली को स्वीकार्य नहीं था। यह बात आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को कही। सूत्रों ने कहा कि अब भारतीय आयोजकों ने जो 160 लोगों को चुना है वो भारतीय तीर्थयात्री शनिवार को वाघा-अटारी सीमा से पाकिस्तान जाएंगे। गैर-पारदर्शी तरीके से लोगों को किया चुनाव एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत से कुछ चुनिंदा लोगों को पाकिस्तान के टेरी मंदिर आने के लिए गैर-पारदर्शी तरीके से आमंत्रित करने की योजना बनाई थी। यह हमें स्वीकार्य नहीं था।’ उन्होंने कहा,‘यह उस भावना के भी विपरीत था जिसके तहत दोनों पक्ष तीर्थयात्रा करते हैं।’ सूत्रों ने कहा, अतीत की तरह ही भारत सरकार भारतीय तीर्थयात्रियों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भारत से बड़ी संख्या में दर्शन के लिए जाते हैं श्रृद्धालु वर्ष 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भारत-पाकिस्तान प्रोटोकॉल तंत्र के तहत, भारत से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री उस देश की यात्रा करते ...

कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करें, केंद्र ने राज्यों को दी सलाह

Image
नयी दिल्ली देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करने की सलाह दी है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि इन बूथों पर 24 घंटे कोविड की रैपिड एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा स्वास्थ्यकर्मियों को लक्षणों वाले मरीजों के लिए देश में ही निर्मित जांच किट का उपायोग करने के लिए प्रेरित करें। लक्षण होने पर तुरंत जांच हो राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे एक पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध का चले जाना, थकान और दस्त लगने की तकलीफ हो तो उसे कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के रूप में देखा जाना चाहिए। लक्षण होने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए- ICMR केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक ने पत्र में कहा, ‘ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच की जानी चाहिए।...

एक जनवरी से मिलने लगेंगे चुनावी बांड, सरकार ने बिक्री की मंजूरी दी

Image
नयी दिल्ली पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने बृहस्पतिवार को 'चुनावी बांड' (इलेक्टोरल बांड) की 19वीं किश्त जारी करने को मंजूरी दी जो एक जनवरी से 10 जनवरी तक बिक्री के लिए खुली रहेगी। राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत दलों को मिलने वाले नकद चंदे के विकल्प के तौर पर चुनावी बांड पेश किया गया है। हालांकि, विपक्षी दल ऐसे बांड के माध्यम से वित्त पोषण में कथित अपारदर्शिता को लेकर चिंता जताते रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'बिक्री के 19वें चरण में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को एक जनवरी से 10 जनवरी, 2022 तक उसकी 29 शाखाओं के जरिए चुनावी बांड जारी करने और उसे भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।' ये शाखाएं लखनऊ, शिमला, देहरादून, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पटना, नयी दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर और मुंबई जैसे शहरों में हैं। योजना के प्रावधानों के अनुसार, चुनावी बांड किसी भी ऐसे व्यक्ति द्वारा खरीदा जा सकता है, जो भारत का नागरिक है या भारत में निगमित या स्थापित कंपनी है। ऐसे पंजीकृत राजनीतिक दल...

दिल्ली में 54 प्रतिशत सैंपल में मिला ओमीक्रोन, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- कम्यूनिटी में फैल चुका है वायरस

Image
नई दिल्ली दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 54 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि क्रमवार प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और अतिरिक्त पाबंदियां लगाने के संबंध में निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) करेगा। 46 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि जैन के कार्यालय से एक बयान में कहा गया है, ‘जीआरएपी के मुताबिक, दिल्ली में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। फिलहाल सरकार ने लेवल 2 अलर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। दिल्ली में जीआरएपी के अनुसार अलर्ट जारी किया जाएगा।’ बयान में यह भी कहा कि राजधानी में नए मामलों में से 54 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई। इससे पहले दिन में जैन ने कहा था, ‘जीनोम अनुक्रमण की हालिया रिपोर्ट में 46 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की...

दिल्ली में आ गई ओमीक्रोन लहर! डेली कोरोना केस 1300 के पार, 66 ऑक्सिजन सपोर्ट पर

Image
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर लोगों के मन में ये आशंका है कि कहीं ये तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 1313 केस दर्ज किए गए। 26 मई के बाद दिल्ली में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 1.73% हो गई है, वहीं 66 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इससे पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामले 900 से अधिक केस सामने आए थे। वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.29% थी। दिल्ली में 46 प्रतिशत मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले धीरे-धीरे कम्युनिटी लेवल पर फैल रहे हैं। दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 46 प्रतिशत में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसका मतलब है कि अब ओमीक्रोन वेरिएंट दिल्ली के अंदर आ चुका है। दिल्ली में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले, देखें लिस्ट तारीख नए मामले संक्रमण की दर (% में...

दिल्ली-मुंबई के कुछ इलाकों में तीसरी लहर आ चुकी, एक्सपर्ट्स ने किया दावा

Image
एनबीटी न्यूज डेस्क महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स के एक मेंबर का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ,डॉ राहुल पंडित ने कहा है कि यह निष्कर्ष अब निकाला जा सकता है कि तीसरी लहर दिल्ली और मुंबई के कुछ क्लस्टर्स में शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि हालांकि जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा सामने आना अभी बाकी है मगर ऐसा लगता है कि देश में कोरोना की लहर फिर से सिर उठा चुकी है। जिस तेजी से कोविड के मामले दोगुना हो रहे हैं, वह तो यही संकेत दे रहा है कि ओमिक्रॉन के कारण ही ऐसा हो रहा है। अभी ऐसा लगता है कि मामलों में उछाल डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों के कारण हो रहा है। लोगों से एहतियात बरतने की अपील उन्होंने यह भी कहा कि अभी दस दिन तक इंतजार करना होगा कि बढ़ते मामलों के साथ अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर कितनी रहती है। उन्होंने सलाह दी कि लोगों को कोविड से बचाव के नियम मानने चाहिए और अगर लक्षण महसूस होते हैं तो खुद का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। लॉकडाउन तभी लगेगा जब सरकार को लगेगा कि हेल्थ सिस्टम भारी दबाव में है, वरना अगर लोग ऐहतियात बरतें तो दिक्कत नह...

दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों के बाहर कब खत्म होगी लाइन? DMRC ने दिया जवाब

Image
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए येलो अलर्ट लागू है। इसके अंतर्गत दिल्ली मेट्रो और डीटीसी के बसों में क्षमता के 50 फीसदी ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से मेट्रो में सफर करने वाले लोगों से खास अपील की गई है। डीएमआरसी का कहना है कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही दिल्ली मेट्रो में सफर करें। एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें यात्री डीएमआरसी की तरफ से कहा गया कि मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन में लगने वालेटाइम की वजह से यात्री एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें। इससे एक बात तो साफ है कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के बाहर पीक टाइम में लगने वाली कतारों से अभी मुक्ति नहीं मिलने जा रही है। कोरोना गाइडलान्स के पालन की वजह से दिल्ली में सुबह और शाम लोगों को मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष भी देखने को मिल रहा है। एक ट्रेन में 200 लोग ही करेंगे सफर डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि अब 8 कोच वाले मेट्रो ट्रेन में अधिकतम 200 लोग ही...

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की MBBS स्टूडेंट ने किया स्यूसाइड, फंदे से लटकी मिली लाश

Image
नई दिल्ली मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 19 वर्षीय एक छात्रा गुरुवार की सुबह हॉस्टल के एक कमरे में पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसके कमरे में रहने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि छात्रा दिव्या यादव दो परीक्षाओं में फेल हो गई थी, जिसके नतीजे 29 दिसंबर को घोषित किए गए थे। परिवार के नाम लिखा मिला नोट उन्होंने बताया कि तभी से दिव्या डिप्रेशन में थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एमबीबीएस की छात्रा ओल्ड गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 64 में लटकी मिली जो ‘‘खाली’’ था। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "कमरा अंदर से बंद था जिसे हॉस्टल के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत कर खोला। मृतका के रजिस्टर में उसके परिवार के नाम लिखा एक नोट मिला।" हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर था कमरा पुलिस ने बताया कि छात्रा हॉस्टल की दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 62 में रहती थी। पुलिस ने कहा कि छात्रा का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा और उसका शव पोस्टमॉर्टम के बाद उसके पिता को सौंप दिया गया है। इसने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की ...

क्या सियासी समीकरण बदल देगा नया साल?

एक और साल बीतने को है। नया साल नई उम्मीदों और चुनौतियों के साथ सामने खड़ा है। इसके साथ ही देश की सियासत भी नए साल के इंतजार में खड़ी है। पिछले कुछ दिनों से जारी घटनाक्रम देखें तो समझ में आता है कि साल 2022 में पक्ष और विपक्ष को न सिर्फ बड़े मौके मिलने हैं, बल्कि बड़ी चुनौतियां भी मिलने जा रही हैं। साल 2022 को साल 2024 के महामुकाबले से पहले सेमीफाइनल का साल माना जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के सामने सरकार और पार्टी के स्तर पर पर खड़ी बाधाओं के दौर से निकलना होगा तो विपक्ष को अपने मसले निपटाकर मौकों को लपकना होगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3z82TF8

पैसों की हेराफेरी में अनिल देशमुख के दोनों बेटे भी शामिल, 7000 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

Image
मुंबई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को उनके खिलाफ सात हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट विशेष पीएमएलए कोर्ट में फाइल की है। इस चार्जशीट में अनिल देशमुख और उनके परिवार पर 50 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि देशमुख और उनके परिवार ने उनसे संबंधित कंपनियों में इन पैसों को अवैध तरीके से निवेश किया है। चार्जशीट में देशमुख के बेटों का नाम ईडी द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में अनिल देशमुख के दोनों बेटों ऋषिकेश और सलिल के अलावा उनके सीए भाविक पंजवानी का नाम बतौर आरोपी दर्ज किया गया है। इस चार्जशीट में महाराष्ट्र के पूर्व चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंटे और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान भी दर्ज है। हालांकि ईडी ने अभी तक संदिग्ध ट्रांजैक्शन के संबंध में ऋषिकेश और सलिल का बयान दर्ज नहीं किया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच के दौरान यह पाया कि देशमुख और उनके परिवार ने उनसे संबंधित कंपनियों में कई संदिग्ध ट्रांजैक्शन किए हैं। हालांकि पूछत...

पैसों की हेराफेरी में अनिल देशमुख के दोनों बेटे भी शामिल, 7000 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

Image
मुंबई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को उनके खिलाफ सात हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट विशेष पीएमएलए कोर्ट में फाइल की है। इस चार्जशीट में अनिल देशमुख और उनके परिवार पर 50 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि देशमुख और उनके परिवार ने उनसे संबंधित कंपनियों में इन पैसों को अवैध तरीके से निवेश किया है। चार्जशीट में देशमुख के बेटों का नाम ईडी द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में अनिल देशमुख के दोनों बेटों ऋषिकेश और सलिल के अलावा उनके सीए भाविक पंजवानी का नाम बतौर आरोपी दर्ज किया गया है। इस चार्जशीट में महाराष्ट्र के पूर्व चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंटे और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान भी दर्ज है। हालांकि ईडी ने अभी तक संदिग्ध ट्रांजैक्शन के संबंध में ऋषिकेश और सलिल का बयान दर्ज नहीं किया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच के दौरान यह पाया कि देशमुख और उनके परिवार ने उनसे संबंधित कंपनियों में कई संदिग्ध ट्रांजैक्शन किए हैं। हालांकि पूछत...

बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में भड़के दंगे, शरद पवार बोले- मैं सीएम बनने के लिए तैयार नहीं था, मुझे इमोशनली मनाया

Image
पुणे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि वह मुंबई में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुए दंगों के दौरान केंद्र से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापस आने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि उन्हें भावनात्मक तौर से तैयार किया गया और 1993 में राज्य सत्ता की बागडोर संभालने के लिए कहा गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री थे पवार उस समय कांग्रेस नेता रहे पवार प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव के मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री थे और मार्च 1993 में उन्होंने सुधाकरराव नाइक की जगह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाला। यह पूछे जाने पर कि क्या 1993 में दिल्ली से मुख्यमंत्री के रूप में महाराष्ट्र वापस आने का उनका निर्णय था, पवार ने नकारात्मक में उत्तर दिया। महाराष्ट्र का सीएम नहीं बनना चाहते थे पवार पवार याद करते हैं, 'बाबरी मस्जिद विध्वंस (दिसंबर 1992 में) के बाद मुंबई में दंगे भड़क गए। मुंबई में 14-15 दिनों तक सामान्य जनजीवन ध्वस्त हो गया। मैं पी वी नरसिंह राव की सरकार में रक्षा मंत्री था। मुझे बताया गया कि मुंबई जाओ और पदभार (मुख्यमंत्री का) संभालो।...

बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में भड़के दंगे, शरद पवार बोले- मैं सीएम बनने के लिए तैयार नहीं था, मुझे इमोशनली मनाया

Image
पुणे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि वह मुंबई में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुए दंगों के दौरान केंद्र से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापस आने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि उन्हें भावनात्मक तौर से तैयार किया गया और 1993 में राज्य सत्ता की बागडोर संभालने के लिए कहा गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री थे पवार उस समय कांग्रेस नेता रहे पवार प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव के मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री थे और मार्च 1993 में उन्होंने सुधाकरराव नाइक की जगह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाला। यह पूछे जाने पर कि क्या 1993 में दिल्ली से मुख्यमंत्री के रूप में महाराष्ट्र वापस आने का उनका निर्णय था, पवार ने नकारात्मक में उत्तर दिया। महाराष्ट्र का सीएम नहीं बनना चाहते थे पवार पवार याद करते हैं, 'बाबरी मस्जिद विध्वंस (दिसंबर 1992 में) के बाद मुंबई में दंगे भड़क गए। मुंबई में 14-15 दिनों तक सामान्य जनजीवन ध्वस्त हो गया। मैं पी वी नरसिंह राव की सरकार में रक्षा मंत्री था। मुझे बताया गया कि मुंबई जाओ और पदभार (मुख्यमंत्री का) संभालो।...

समाचारों के साथ विचारों को मिलाना ‘खतरनाक कॉकटेल’, चीफ जस्टिस एन वी रमना का बयान

Image
मुंबई, नई दिल्ली भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने बुधवार को कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र केवल निडर और स्वतंत्र प्रेस के साथ ही आगे बढ़ सकता है, लेकिन ‘समाचारों के साथ विचारों का मिश्रण खतरनाक कॉकेटल’ है। प्रधान न्यायाधीश ने खबरों में वैचारिक पूर्वाग्रहों को मिलाने की प्रवृत्ति के प्रति भी पत्रकारों को आगाह किया और कहा कि तथ्यात्मक खबरों में व्याख्या और रायशुमारी से बचना चाहिए। मुंबई के कार्यक्रम में बोले सीजीआई उन्होंने कहा, ‘आजकल रिपोर्टिंग में मैं एक और चलन देख रहा हूं कि खबर में वैचारिक रुझान और पूर्वाग्रह आ जाता है। खबरों में विचारों का मिश्रण खतरनाक कॉकेटल है।’ प्रधान न्यायाधीश मुंबई प्रेस क्लब द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित ‘रेड इंक्स अवॉर्ड’ समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए इस बात पर रोशनी डाली कि मजबूत लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता और सच्चे रिपोर्ताज कितने जरूरी हैं, वहीं उन्होंने खबरों को ‘एक तरह का रंग’ दिये जाने की आलोचना की। प्रेस को न्यायपालिका में विश्वास प्रकट करना चाहिए उन्होंने कहा, ‘एक तरह से पत्रकार न्यायाधीशों की तरह होते हैं। आपको...

यूपी में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 5 महीने बाद आए 80 नए केस

Image
लखनऊ यूपी में कोरोना () का संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। पांच माह बाद प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 80 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले 28 जुलाई को वायरस से संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए थे। वहीं, लखनऊ में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को प्रदेश में कुल 40 केस सामने आए थे। प्रदेश में सबसे ज्यादा 28 केस नोएडा से सामने आए हैं, जबकि गाजियाबाद से 12 और लखनऊ से 11 केस सामने आए हैं। लखनऊ में दो मरीजों की रिपोर्ट दोबारा से पॉजिटिव आई है। इस प्रकार लखनऊ में नए केसों की संख्या 9 है। अपर मुख्य सचिव हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1.94 लाख सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 80 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 11 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 19.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। दो टीकों और एक दवा को मंजूरी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ‘सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ के कोरोनारोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और ‘बायोलॉजिकल ई’ कंपनी के टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को ...

हड़ताल के चलते नहीं मिला अस्पतालों में इलाज, भटकते-भटकते और बढ़ गया मरीजों का दर्द

Image
18 दिसंबर से रेजिडेंट डॉक्टरों की चली आ रही अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पिछले दो दिनों से उग्र हो गई है। सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से सुप्रीम कोर्ट के बीच डॉक्टरों के मार्च को पुलिस ने रोका और डॉक्टरों ने शाम को पुलिस पर बल प्रयोग करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने अपनी स्ट्राइक और उग्र कर दी और रात में ही फिर से सड़क पर उतर आए। पुलिस ने उन्हें सरोजिनी नगर के समीप रोका और डिटेन कर लिया। इस बाबत रेजिडेंट डॉक्टरों ने पूरी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा शटडाउन करने का एलान कर दिया और इसका असर मंगलवार को कई अस्पतालों में देखा भी गया। लेकिन डॉक्टरों के इस आंदोलन का केंद्र सफदरजंग अस्पताल रहा जहां पूरे दिन दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों के दो से ढाई हजार रेजिडेंट डॉक्टर जुटे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। उनके इस प्रदर्शन से इमरजेंसी ठप पड़ गया, मरीज इलाज के लिए भटकते रहे। अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया। एंबुलेंस को बाहर से ही वापस कर दिया गया और जो मरीज पैदल अस्पताल पहुंच भी गए, उन्हें इलाज नहीं मिला। ऊपर से बारिश ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी। नीट-पीजी 2021 काउंसलि...

स्पेशल सेल ने तोड़ा इंटरनैशनल ड्रग सिंडिकेट, मास्टरमाइंड को लंदन से दिल्ली लाई पुलिस

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली स्पेशल सेल को इंटरनैशनल ड्रग सिंडिकेट को तोड़ने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रैकेट के एक मास्टरमाइंड को प्रत्यर्पित कर लंदन से दिल्ली लाया गया है। रैकेट में शामिल सात सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय हरविंदर सिंह उर्फ बल्ली के तौर पर हुई है। आरोपी का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था। वह साल 1991 में परिवार के साथ दिल्ली आ गया था। पहली बार वह साल 1998 में इंग्लैंड गया। बाद में उसने साल 2008 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल कर ली। इसके बाद वह ड्रग के धंधे में शामिल हो गया और वहीं से भारत में बैठे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ड्रग का धंधा कर रहा था। स्पेशल सेल ने एनडीपीएस एक्ट के तहत साल 2018 में दर्ज एक केस में यह कार्रवाई की। साल में यह दूसरी बार है जब स्पेशल सेल ने ब्रिटेन के नागरिक को प्रत्यर्पित कराने में कामयाबी पाई है। इसके पहले मार्च 2021 में स्पेशल सेल किशन सिंह नाम के ब्रिटिश नागरिक को दिल्ली लेकर आई थी। डीसीपी (स्पेशल सेल) के मुताबिक, 18 मई 2018 को स्पेशल सेल ने ट्रक पार्किंग कार्गो कॉम्प्लेक्स टर्मिनल-2 आईजीआई एय...