देखिए, लखनऊ में 45 पार लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मची होड़
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में 45 साल से अधिक के लोगों में कोरोना वैक्सीन लगवाने की होड़ लगी है। अब तक इस आयु वर्ग में 20 चुनिंदा रोगों से पीड़ित ही टीका लगवा सकते थे। लेकिन गुरुवार से 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेंगे। गुरुवार को यूपी के मंत्री बृजेश पाठक भी पत्नी सहित वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इससे पहले 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ में पूरी तैयारी कर ली गई। राजधानी के सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक सभी अस्पतालों के साथ बैठक की। सीएचसी, पीएचसी आदि को भी वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी दी गई, जिसके तहत प्री-रजिस्टर्ड लोगों को पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। गुरुवार को 170 वैक्सिनेशन सेंटर पर टीका लगाने का काम शुरू किया गया। वैक्सीनेशन के लिए को-विन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन के लिए को-विन पोर्टल में ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को दोपहर 3 बजे तक टीका लगेगा। बिना रजिस्ट्रेशन वालों को इसके बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में कोरोना से अब तक 1.62 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इनमें 90% मौतें 4...