Posts

Showing posts from March, 2021

देखिए, लखनऊ में 45 पार लोगों में कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए मची होड़

Image
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में 45 साल से अधिक के लोगों में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने की होड़ लगी है। अब तक इस आयु वर्ग में 20 चुनिंदा रोगों से पीड़‍ित ही टीका लगवा सकते थे। लेकिन गुरुवार से 45 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सभी लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेंगे। गुरुवार को यूपी के मंत्री बृजेश पाठक भी पत्‍नी सहित वैक्‍सीन लगवाने पहुंचे। इससे पहले 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ में पूरी तैयारी कर ली गई। राजधानी के सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक सभी अस्पतालों के साथ बैठक की। सीएचसी, पीएचसी आदि को भी वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी दी गई, जिसके तहत प्री-रजिस्‍टर्ड लोगों को पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। गुरुवार को 170 वैक्सिनेशन सेंटर पर टीका लगाने का काम शुरू किया गया। वैक्सीनेशन के लिए को-विन पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन वैक्सीनेशन के लिए को-विन पोर्टल में ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को दोपहर 3 बजे तक टीका लगेगा। बिना रजिस्ट्रेशन वालों को इसके बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में कोरोना से अब तक 1.62 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इनमें 90% मौतें 4...

देखिए, लखनऊ में 45 पार लोगों में कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए मची होड़

Image
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में 45 साल से अधिक के लोगों में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने की होड़ लगी है। अब तक इस आयु वर्ग में 20 चुनिंदा रोगों से पीड़‍ित ही टीका लगवा सकते थे। लेकिन गुरुवार से 45 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सभी लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेंगे। गुरुवार को यूपी के मंत्री बृजेश पाठक भी पत्‍नी सहित वैक्‍सीन लगवाने पहुंचे। इससे पहले 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ में पूरी तैयारी कर ली गई। राजधानी के सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक सभी अस्पतालों के साथ बैठक की। सीएचसी, पीएचसी आदि को भी वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी दी गई, जिसके तहत प्री-रजिस्‍टर्ड लोगों को पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। गुरुवार को 170 वैक्सिनेशन सेंटर पर टीका लगाने का काम शुरू किया गया। वैक्सीनेशन के लिए को-विन पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन वैक्सीनेशन के लिए को-विन पोर्टल में ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को दोपहर 3 बजे तक टीका लगेगा। बिना रजिस्ट्रेशन वालों को इसके बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में कोरोना से अब तक 1.62 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इनमें 90% मौतें 4...

सेना ने बंद की अपनी डेयरी, दूसरे विभागों को दिए जाएंगे सारे मवेशी

Image
नई दिल्ली सेना ने 132 साल बाद बुधवार को सैन्य फार्म औपचारिक रूप से बंद कर दिए जो सैनिकों को गायों का स्वास्थ्यप्रद दूध उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इन्हें बंद करने से संबंधित समारोह का आयोजन दिल्ली छावनी में मिलिटरी फार्म्स रिकॉर्ड्स में किया गया। के तहत लिया फैसला रक्षा मंत्रालय ने अगस्त 2017 में कई सुधारों की घोषणा की थी कि जिनमें सैन्य फार्म को बंद करना भी शामिल था। इन फार्म की स्थापना सेना की इकाइयों को दूध की आपूर्ति के लिए ब्रिटिश काल में की गई थी। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्र की 132 साल तक शानदार सेवा करने के बाद इस संगठन को बंद किया जा रहा है।’’ 3.5 करोड़ लीटर दूध की होती थी आपूर्ति इसने कहा कि सैन्य फार्म ने एक सदी से अधिक समय तक सैन्य समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ 3.5 करोड़ लीटर दूध की आपूर्ति की। बयान में कहा गया कि वर्ष 1971 के युद्ध के दौरान पश्चिमी तथा पूर्वी युद्ध मोर्चों पर सेवा प्रदान करते हुए दूध की आपूर्ति के साथ-साथ कारगिल युद्ध के समय उत्तरी कमान में इसका संचालन कार्य उल्लेखनीय रहा है। सेना की जमीन की देखभाल भी था मकसद से...

UP पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें कब होगी लखनऊ में वोटिंग

Image
लखनऊ यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार राजधानी में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव होंगे। 7 व 8 अप्रैल को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल पूरी सख्ती से पालन करवाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 9 और 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। इसके बाद 11 अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी होगी और इसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 2 मई को चुनाव परिणाम आएंगे। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 57 दूसरे तल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2611118, 2611118 और 2611119 पर शिकायत या जानकारी दी जा सकेगी। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39v81HM

दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू पैसेंजरों का होगा रैंडम कोविड टेस्ट, यात्री परेशान

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले उन घरेलू यात्रियों का रैंडमली कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, जो उन राज्यों से फ्लाइट पकड़कर आ रहे हैं जहां मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार दोपहर 12:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी डायल द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद से इस बारे में जानकारी लेने वालों का तांता लग गया। असमंजस में फंसे कितने ही लोग सोशल मीडिया पर भी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वे कौन-कौन से राज्य हैं, जहां से आने वाले यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद कोविड टेस्ट किया जाएगा? रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जरूरी क्वॉरंटीन होने की बात कही गई है। साथ ही, डीडीएमए के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह रैंडम जांच शुरू की जा रही है। डायल के ट्वीट ने दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करने वाले घरेलू पैसेंजर्स में खलबली मचा दी। इस ट्वीट के बारे में जानने की कोशिश की गई तो इसके बारे में किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी कि आखिर यह टेस्ट कौन करेगा? कब से शुरू होगा? और कहां पर टेस्ट किए जाएंगे? डायल की ओर से बताया गया कि हमें केवल इतना ही पता है कि यह डीडीएमए का 23 मार्च का...

UP पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें कब होगी लखनऊ में वोटिंग

Image
लखनऊ यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार राजधानी में दूसरे चरण में होंगे। 7 व 8 अप्रैल को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल पूरी सख्ती से पालन करवाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 9 और 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। इसके बाद 11 अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी होगी और इसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 2 मई को चुनाव परिणाम आएंगे। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 57 दूसरे तल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2611118, 2611118 और 2611119 पर शिकायत या जानकारी दी जा सकेगी। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39v81HM

दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू पैसेंजरों का होगा रैंडम कोविड टेस्ट, यात्री परेशान

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले उन घरेलू यात्रियों का रैंडमली कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, जो उन राज्यों से फ्लाइट पकड़कर आ रहे हैं जहां मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार दोपहर 12:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी डायल द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद से इस बारे में जानकारी लेने वालों का तांता लग गया। असमंजस में फंसे कितने ही लोग सोशल मीडिया पर भी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वे कौन-कौन से राज्य हैं, जहां से आने वाले यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद कोविड टेस्ट किया जाएगा? रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जरूरी क्वॉरंटीन होने की बात कही गई है। साथ ही, डीडीएमए के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह रैंडम जांच शुरू की जा रही है। डायल के ट्वीट ने दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करने वाले घरेलू पैसेंजर्स में खलबली मचा दी। इस ट्वीट के बारे में जानने की कोशिश की गई तो इसके बारे में किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी कि आखिर यह टेस्ट कौन करेगा? कब से शुरू होगा? और कहां पर टेस्ट किए जाएंगे? डायल की ओर से बताया गया कि हमें केवल इतना ही पता है कि यह डीडीएमए का 23 मार्च का...

विशुद्ध राजनीतिः बीजेपी का अतीत कह रहा त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बागी होंगे क्या?

Image
बीजेपी की टॉप लीडरशिप के बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर खासी सतर्कता बरती जा रही है। अगर वे बागी होते हैं, तो डैमेज कंट्रोल के लिए अभी से प्लान भी बनना शुरू हो गया है, क्योंकि उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है। बीजेपी का जो अतीत है, उसमें गुजरात के केशुभाई पटेल से लेकर मध्य प्रदेश की उमा भारती और यूपी के कल्याण सिंह तक ऐसे अनेकानेक उदाहरण मौजूद हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वे लोग अपने को सहज नहीं रख पाए और अंतत: ‘बागी’ ही हुए। त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपने को सहज नहीं रख पा रहे हैं। उनकी पीड़ा लगातार शब्दों का रूप ले रही है। वे यह कहते आए हैं कि उन्हें नहीं मालूम, क्यों हटाया गया। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा, ‘जब अभिमन्यु को कौरवों द्वारा छल से मारा जाता है तो मां द्रौपदी शोक नहीं करती हैं। मां द्रौपदी हाथ खड़े करके बोलती हैं, इसका प्रतिकार करो पांडवो। राजनीति में तो ये घटनाएं घटित होती रहती हैं।’ उनके इस वक्तव्य के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने ...

छोटी बचत पर ब्याज कटौती का फैसला वापस, वित्त मंत्री बोलीं- हो गई थी चूक

Image
नई दिल्ली में कटौती का प्रस्ताव वापस ले लिया जाएगा।। मतलब, बैंकों और डाकघरों में जमा धन पर आपको पुरानी दर से ही ब्याज मिलता रहेगा। वित्त मंत्री ने ब्याज दर में कटौती के आदेश को वापस लेने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार पुरानी दर को लागू रखेगी। निर्मला सीतारमण ने किया ट्वीट सीतारमण ने कहा, "भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर (Interest Rates on ) वही रहेगी जो वित्त वर्ष 2020-2021 की आखिरी तिमाही में थी। यानी मार्च 2021 की ब्याज दर ही आगे भी मिलेगी। जारी किए गए आदेश वापस लिए जाएंगे।" कल ही घटी थी ब्याज दर इससे पहले, बुधवार को कहा गया था कि छोटी योजनाओं पर ब्याज दर में 1.10% तक कटौती की गई है। नई दरें 1 अप्रैल, 2021 यानी आज से ही लागू होने वाली थी। हालांकि, इससे पहले ही वित्त मंत्री ने करोड़ों मायूस चेहरों पर खुशी लौटा दी। क्यों हुआ यह फैसला वापस? छोटी बचत की योजनाएं समाज के गरीब, निम्न मध्य वर्ग और वेतनभोगियों के बीच काफी लोकप्रिय है। इन्हीें को ध्यान में रख कर सरकार छोटी बचत की योजनाएं भी लाती रहती है। कल जो वित्त मंत्रालय ने फैसला किया था...

अपनी दरकती ज़मीन देख लें ममता बनर्जी, मोदी के खिलाफ दरख़्त खड़ा करना तो दूर की कौड़ी है

Image
कोलकाता ऊपर दिख रही तस्वीर को देखकर कुछ याद आया, बहुत पुरानी भी नहीं है यह तस्वीर। यह नजारा लगभग तीन साल पहले 23 मई 2018 का है। जब विपक्षी दलों के अधिकांश नेता, कर्नाटक में एक मंच पर एक साथ कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में दिखाई दिए। इन नेताओं की मौजूदगी को देखकर कहा गया कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले यह भाजपा विरोधी मंच की बुनियाद है। मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के सीएम, आंध्र प्रदेश के तत्कालीन सीएम चंद्रबाबू नायडू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, माकपा नेता सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव, शरद पवार, शरद यादव विपक्ष के लगभग सभी बड़े चेहरों की मौजूदगी थी। यही नजारा देख भाजपा विरोधी मंच की बुनियाद रखी जा रही थी लेकिन बुनियाद कितनी मजबूत थी इसका पता लोकसभा चुनाव करीब आते ही चल गया। बंगाल चुनाव के बीच ममता को विपक्षी नेताओं की आई याद के बीच एक बार फिर ममता बनर्जी को विपक्षी एकता की याद आई है। दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर बीजेपी नेताओं को पत्र लिखकर कहा है कि लोकतंत्र प...

फ्रांस से 3 और राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे, रास्ते में UAE एयरफोर्स ने भरा ईंधन

Image
नई दिल्ली फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की चौथी खेप भारत पहुंच चुकी है। बुधवार को तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत की धरती पर उतरे। अगले महीने अभी 7 और भारत आ सकते हैं। राफेल लड़ाकू विमानों की चौथी खेप के तहत आने वाले इन विमानों ने फ्रांस के इस्तरेस एयर बेस से भारत के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान भरी। बीच में यूएई एयरफोर्स ने बीच हवा में इन विमानों में ईंधन भरा। इसके साथ ही भारत के पास अब 14 राफेल लड़ाकू विमान हो चुके हैं। यूएई एयरफोर्स के टैंकर ने बीच हवा में राफेल में भरा ईंधन इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर 3 और राफेल विमानों के भारत उतरने की जानकारी दी। एयरफोर्स ने ट्वीट किया, 'फ्रांस के इस्तरेस एयरबेस से डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए 3 राफेल की चौथी खेप भारतीय जमीन पर उतर चुकी है।' एक अन्य ट्वीट में वायु सेना ने लिखा, 'यूएई एयरफोर्स के टैंकरों ने फ्लाइट के दौरान राफेल में ईंधन भरा। यह दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच मजबूत होते रिश्तों की कड़ी में एक और मील का पत्थर है। शुक्रिया यूएई एयरफोर्स।' वायुसेना ने इसके साथ राफेल की लैंडिंग का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। 2015 में फ्रांस...

CIU के नए चीफ बने मिलिंद काठे, NIA में भी कर चुके हैं काम, जानें पूरी डीटेल

Image
मुंबई सचिन वझे की वजह से बदनाम हुई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में मंगलवार रात नए चीफ मिलिंद काठे की नियुक्ति हुई है। मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, मिलिंद बड़े डिटेक्शन अधिकारी हैं, लेकिन सचिन वझे जैसी लाइम लाइट और विवादास्पद जिंदगी से उलट लो-प्रफाइल ज्यादा रहते हैं। उन्होंने लंबे समय तक महाराष्ट्र एटीएस में काम किया। उन्होंने एनआईए में भी लंबी पारी खेली। CIU में ट्रांसफर होने से पहले तक मिलिंद काठे उस क्राइम ब्रांच यूनिट-दो से जुड़े थे, जिसके ज्यूरिडिक्शन में मुकेश अंबानी की एंटीलिया बिल्डिंग आती है। यहां 25 फरवरी को सचिन वझे ने जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो पार्क अपने एक ड्राइवर के जरिए पार्क करवाई थी। उसके पीछे खड़ी इनोवा में खुद वझे बैठे थे। अपने ज्यूरिडिक्शन में होने की वजह से ऐसा कहा जाता है कि मिलिंद काठे ने भी क्राइम ब्रांच यूनिट-दो के अधिकारियों के साथ मिलकर इस केस की समानांतर जांच की थी। प्रसन्ना ने किया बेहतरीन काम सचिन वझे से पहले CIU के चीफ विनय घोरपडे थे। अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के जानकार अजय सावंत, सचिन कदम और शशांक सांडभोर ने भी इस CIU में काफी समय तक काम किया। यह सार...

वैक्सीन लेने के बाद भी दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट? जानें कुछ अहम सवालों के जवाब

Image
नई दिल्ली कोरोना महामारी के बीच आज से आम लोगों के लिए शुरू हो रहा है। कुंभ के दौरान सख्त कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। उत्तराखंड सरकार ने तय किया है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे राज्यों के जिन स्थानों पर अधिक मामले मिल रहे हैं, जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनको कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाए। यानी, 1 अप्रैल से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने वाले लोगों को बीते 72 घंटे के दौरान कराए गए आरटी पीसीआर टेस्ट की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी। वहीं, उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेले में शामिल होने की इच्छुक वैसे श्रद्धालुओं को भी कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट देना होगा जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। आइए जानते हैं, इसके क्या मायने हैं? क्या वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग कोरोना प्रूफ नहीं हो पाते हैं? ऐसे ही कुछ बहुत महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानते हैं... कुंभ मेले पर उत्तराखंड हाई कोर्ट के फैसले का क्या असर होगा? क्या वैक्स...

क्या मनसुख के कत्ल से पहले खेला गया शतरंज का खेल! FB पोस्ट कर रहा इशारा?

Image
मुंबई एंटीलिया जिलेटिन केस में 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर रात 2 बजकर 18 मिनट पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी की गई थी। वह स्कॉर्पियो कार डेकोरेटर हिरेन मनसुख की थी। मनसुख का 4 मार्च को कत्ल कर दिया गया था। इस मर्डर केस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे के अलावा क्रिकेट बुकी नरेश गोर और पुलिस सिपाही विनायक शिंदे को भी आरोपी बनाया गया है। तीनों इन दिनों एनआईए की कस्टडी में हैं। खास बात यह है कि जिस 4 मार्च को हिरेन मनसुख का कत्ल हुआ, ठीक उसी दिन कातिलों में से एक सिपाही विनायक शिंदे ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इसमें लिखा- 'मुझे शतरंज पसंद है, क्योंकि इसका एक नियम बहुत अच्छा है। चाल कोई भी चले, पर अपने अपनों को नहीं मारते।' लेकिन हुआ उलटा। यह पोस्ट कत्ल के दिन ही कातिल द्वारा क्यों डाली गई? समझ से परे है। क्या विनायक शिंदे ने जांच एजेंसियों का ध्यान डायवर्ट करने के लिए ऐसा किया था? वह खुद पुलिस वाला रहा है, इसलिए जांच को डायवर्ट करने का हर हथकंडे जानता ही होगा। खास बात यह है कि विनायक शिंदे को 21 मार्च को मनसुख कत्ल में गिरफ्तार किया गया और उसके ठीक एक दिन पहले उसने फेसब...

CIU के नए चीफ बने मिलिंद काठे, NIA में भी कर चुके हैं काम, जानें पूरी डीटेल

Image
मुंबई सचिन वझे की वजह से बदनाम हुई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में मंगलवार रात नए चीफ मिलिंद काठे की नियुक्ति हुई है। मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, मिलिंद बड़े डिटेक्शन अधिकारी हैं, लेकिन सचिन वझे जैसी लाइम लाइट और विवादास्पद जिंदगी से उलट लो-प्रफाइल ज्यादा रहते हैं। उन्होंने लंबे समय तक महाराष्ट्र एटीएस में काम किया। उन्होंने एनआईए में भी लंबी पारी खेली। CIU में ट्रांसफर होने से पहले तक मिलिंद काठे उस क्राइम ब्रांच यूनिट-दो से जुड़े थे, जिसके ज्यूरिडिक्शन में मुकेश अंबानी की एंटीलिया बिल्डिंग आती है। यहां 25 फरवरी को सचिन वझे ने जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो पार्क अपने एक ड्राइवर के जरिए पार्क करवाई थी। उसके पीछे खड़ी इनोवा में खुद वझे बैठे थे। अपने ज्यूरिडिक्शन में होने की वजह से ऐसा कहा जाता है कि मिलिंद काठे ने भी क्राइम ब्रांच यूनिट-दो के अधिकारियों के साथ मिलकर इस केस की समानांतर जांच की थी। प्रसन्ना ने किया बेहतरीन काम सचिन वझे से पहले CIU के चीफ विनय घोरपडे थे। अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के जानकार अजय सावंत, सचिन कदम और शशांक सांडभोर ने भी इस CIU में काफी समय तक काम किया। यह सार...

क्या मनसुख के कत्ल से पहले खेला गया शतरंज का खेल! FB पोस्ट कर रहा इशारा?

Image
मुंबई एंटीलिया जिलेटिन केस में 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर रात 2 बजकर 18 मिनट पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी की गई थी। वह स्कॉर्पियो कार डेकोरेटर हिरेन मनसुख की थी। मनसुख का 4 मार्च को कत्ल कर दिया गया था। इस मर्डर केस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे के अलावा क्रिकेट बुकी नरेश गोर और पुलिस सिपाही विनायक शिंदे को भी आरोपी बनाया गया है। तीनों इन दिनों एनआईए की कस्टडी में हैं। खास बात यह है कि जिस 4 मार्च को हिरेन मनसुख का कत्ल हुआ, ठीक उसी दिन कातिलों में से एक सिपाही विनायक शिंदे ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इसमें लिखा- 'मुझे शतरंज पसंद है, क्योंकि इसका एक नियम बहुत अच्छा है। चाल कोई भी चले, पर अपने अपनों को नहीं मारते।' लेकिन हुआ उलटा। यह पोस्ट कत्ल के दिन ही कातिल द्वारा क्यों डाली गई? समझ से परे है। क्या विनायक शिंदे ने जांच एजेंसियों का ध्यान डायवर्ट करने के लिए ऐसा किया था? वह खुद पुलिस वाला रहा है, इसलिए जांच को डायवर्ट करने का हर हथकंडे जानता ही होगा। खास बात यह है कि विनायक शिंदे को 21 मार्च को मनसुख कत्ल में गिरफ्तार किया गया और उसके ठीक एक दिन पहले उसने फेसब...

यूपी पंचायत चुनाव में पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी होने पर एक को मिलेगी छूट

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में हैं और उनकी पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी है तो एक को ड्यूटी में छूट मिल सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी लिस्ट से दंपति में से किसी एक का नाम हटाने का आवेदन आने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को आदेश दिया है। 15 से 29 अप्रैल के बीच होने हैं पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जिलेवार चार चरणों में 15 से 29 अप्रैल के बीच होने हैं, जिसमें लाखों सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कराने के लिए लगनी है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि यदि कोई विवाहित जोड़ा, जो सरकारी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं और अपने बच्चों की देखभाल के लिए उनमें से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से राहत चाहिए तो वे आवेदन कर सकते हैं। यदि दोनों को चुनाव ड्यूटी सौंपी गई है, तो उनके आवेदन पर ध्यान दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एक पत्र सभी जिला अधिकारियों को जारी किया है। आवेदन पर सहानभूतिपूर्वक हो विचार सभी जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखी चिट्ठी में आयोग की तर...

यूपी पंचायत चुनाव में पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी होने पर एक को मिलेगी छूट

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में हैं और उनकी पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी है तो एक को ड्यूटी में छूट मिल सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी लिस्ट से दंपति में से किसी एक का नाम हटाने का आवेदन आने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को आदेश दिया है। 15 से 29 अप्रैल के बीच होने हैं पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जिलेवार चार चरणों में 15 से 29 अप्रैल के बीच होने हैं, जिसमें लाखों सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कराने के लिए लगनी है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि यदि कोई विवाहित जोड़ा, जो सरकारी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं और अपने बच्चों की देखभाल के लिए उनमें से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से राहत चाहिए तो वे आवेदन कर सकते हैं। यदि दोनों को चुनाव ड्यूटी सौंपी गई है, तो उनके आवेदन पर ध्यान दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एक पत्र सभी जिला अधिकारियों को जारी किया है। आवेदन पर सहानभूतिपूर्वक हो विचार सभी जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखी चिट्ठी में आयोग की तर...

बंगाल और असम में आज दूसरे चरण की वोटिंग, नंदीग्राम में ममता और सुवेंदु के बीच 'महासंग्राम'

Image
नई दिल्ली/कोलकाता पश्चिम बंगाल और असम में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग पर आज पूरे देश की निगाहें टिकी रहने वाली हैं क्योंकि यहां से खुद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं और उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं कभी ममता के सहयोगी रहे बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। बंगाल की 30 सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस दौरान 75,94,549 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 38,80,955 पुरुष वोटर और 37,13,508 महिलाएं वोटर हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में 10,620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 2280 से ज्यादा पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक 30 में 8 सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं और 171 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल...

यूपी में 5 अप्रैल से नए सत्र की तैयारी में प्राइवेट स्कूल, जानें क्या होंगे नियम

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने चार अप्रैल तक आठवीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में कई निजी स्कूल 5 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं तो कई जगह 12 और 19 अप्रैल से कक्षाएं शुरू करने की योजना है। मंगलवार को लखनऊ में अनएडेड प्राइवेट स्कूल असोसिएशन की बैठक भी हुई। संगठन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में कक्षाएं चलाई जाएंगी। वहीं, जूनियर और सीनियर सेक्शन में अलग-अलग दिन 50% बच्चों को बुलाने पर विचार किया जा रहा है‌। शिफ्ट में लगेंगी कक्षाएं अवध कॉलिजिएट में 5 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को एक दिन छोड़कर स्कूल बुलाया जाएगा। इनकी कक्षाएं शिफ्ट वाइज लगेंगी। वहीं, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी सेक्शन में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। सहमति पर बुलाएंगे पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल में प्री-प्राइमरी से प्राइमरी की ऑफलाइन कक्षाएं अभिभावकों की सहमति पर ही शुरू का जाएंगी। प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने बताय...

कल से पर्यटकों के लिए खुलेगा दिल्ली जू, जानें टाइमिंग और टिकट बुक करने का तरीका

Image
एनबीटी न्यूज, नई दिल्ली एक साल से अधिक समय से कोरोना के कारण बंद रहा चिड़ियाघर 1 अप्रैल से पर्यटकों के लिए खुल रहा है। बेहद सीमित संख्या में पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी। टिकट ऑनलाइन ही मिलेगा। चिड़ियाघर को फरवरी के अंत या मार्च के शुरुआती हफ्ते में खोलने की रूपरेखा तैयार हो गई थी, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण ऐसा नहीं हो सका था। चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश कुमार पांडे ने बताया कि अब जू को खोलने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टिकट, चिड़ियाघर की वेबसाइट से ऑनलाइन मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए पर्यटकों की एंट्री के लिए 2 स्लॉट बनाए गए हैं। पहला स्लॉट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा स्लॉट दोपहर 1 से 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए के एक स्लॉट में 1 हजार से 1500 तक पर्यटकों की एंट्री दी जाएगी। सामान्य दिनों में लगभग 10 हजार पर्यटक यहां आते थे। पर्यटकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। चिड़ियाघर खुलने का समय 1 अप्रैल से 15 अक्टूबरः सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक 16 अक्टूबर से 31 मार्चः सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हर शुक्रवार और राष्ट्रीय ...

चाची ने ड्रग छिपा दूसरे हनीमून पर भेजा था... कतर में 10 साल की सजा, 1 करोड़ जुर्माने से आखिर छूटा कपल

Image
मुंबई मुंबई के कपल ओनिबा और शारिक कुरैशी कतर में हनीमून मनाने गए थे। उन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2019 में उन्हें 10 साल की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। कतर के भारतीय दूतावास ने बताया कि जल्द ही कपल मुंबई लौटेगा। कपल को हमद इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उनके बैग से अधिकारियों ने 4.1 किलोग्राम हैशिश बरामद किया था। शारिक की चाची तबस्सुम कुरैशी ने दोनों को दूसरे हनीमून पर भेजा था। ऐसे पकड़ी गईं चाची मामला तब खुला जब कपल के घरवालों को तबस्सुम का मोबाइल मिला। इस मोबाइल में तबस्सुम और ड्रग्स तस्करों के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तबस्सुम को गिरफ्तार कर लिया। ओनिबा की मां कौसर परवीन ने कहा कि कपल के छूटने से हम बहुत खुश हैं। फैसले के खिलाफ की थी अपील शारिक के पिता शरीफ कुरैशी 15 महीने तक कतर में रहे और इस दंपति के लिए वकील रखा। अदालत ने दंपति को 10 साल की जेल की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की। ...

दिल्लीः सफदरजंग अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में करीब 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अबतक की जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कोई भी हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह करीब 6.30 बजे लगी थी। फिर धीरे-धीरे आग H-ब्लॉक के वार्ड 11 तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आग को बुझा लिया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। आग लगने के बाद अन्य स्टाफ की मदद से मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गांधीनगर के रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में भी लगी आग दिल्ली के गांधी नगर में रघुपुरा पार्ट-2 इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्र...

कल से पर्यटकों के लिए खुलेगा दिल्ली जू, जानें टाइमिंग और टिकट बुक करने का तरीका

Image
एनबीटी न्यूज, नई दिल्ली एक साल से अधिक समय से कोरोना के कारण बंद रहा चिड़ियाघर 1 अप्रैल से पर्यटकों के लिए खुल रहा है। बेहद सीमित संख्या में पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी। टिकट ऑनलाइन ही मिलेगा। चिड़ियाघर को फरवरी के अंत या मार्च के शुरुआती हफ्ते में खोलने की रूपरेखा तैयार हो गई थी, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण ऐसा नहीं हो सका था। चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश कुमार पांडे ने बताया कि अब जू को खोलने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टिकट, चिड़ियाघर की वेबसाइट से ऑनलाइन मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए पर्यटकों की एंट्री के लिए 2 स्लॉट बनाए गए हैं। पहला स्लॉट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा स्लॉट दोपहर 1 से 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए के एक स्लॉट में 1 हजार से 1500 तक पर्यटकों की एंट्री दी जाएगी। सामान्य दिनों में लगभग 10 हजार पर्यटक यहां आते थे। पर्यटकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। चिड़ियाघर खुलने का समय 1 अप्रैल से 15 अक्टूबरः सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक 16 अक्टूबर से 31 मार्चः सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हर शुक्रवार और राष्ट्रीय ...

चाची ने ड्रग छिपा दूसरे हनीमून पर भेजा था... कतर में 10 साल की सजा, 1 करोड़ जुर्माने से आखिर छूटा कपल

Image
मुंबई मुंबई के कपल ओनिबा और शारिक कुरैशी कतर में हनीमून मनाने गए थे। उन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2019 में उन्हें 10 साल की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। कतर के भारतीय दूतावास ने बताया कि जल्द ही कपल मुंबई लौटेगा। कपल को हमद इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उनके बैग से अधिकारियों ने 4.1 किलोग्राम हैशिश बरामद किया था। शारिक की चाची तबस्सुम कुरैशी ने दोनों को दूसरे हनीमून पर भेजा था। ऐसे पकड़ी गईं चाची मामला तब खुला जब कपल के घरवालों को तबस्सुम का मोबाइल मिला। इस मोबाइल में तबस्सुम और ड्रग्स तस्करों के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तबस्सुम को गिरफ्तार कर लिया। ओनिबा की मां कौसर परवीन ने कहा कि कपल के छूटने से हम बहुत खुश हैं। फैसले के खिलाफ की थी अपील शारिक के पिता शरीफ कुरैशी 15 महीने तक कतर में रहे और इस दंपति के लिए वकील रखा। अदालत ने दंपति को 10 साल की जेल की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की। ...

दिल्लीः सफदरजंग अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में करीब 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अबतक की जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कोई भी हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह करीब 6.30 बजे लगी थी। फिर धीरे-धीरे आग H-ब्लॉक के वार्ड 11 तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आग को बुझा लिया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। आग लगने के बाद अन्य स्टाफ की मदद से मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गांधीनगर के रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में भी लगी आग दिल्ली के गांधी नगर में रघुपुरा पार्ट-2 इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्र...

अब नहीं चलेगा बच्चों के रट्टा लगाकर पास होने का तरीका, होगा 360 डिग्री मूल्यांकन

Image
विशेष संवाददाता, नईं दिल्ली दिल्ली सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की पहली बैठक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। पहली बैठक के एजेंडा में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का पंजीकरण, दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बनाने और अकैडमिक सेशन 2021-2022 से इसके कामकाज के साथ-साथ बोर्ड के सदस्य/मनोनीत सदस्यों का परिचय और बोर्ड के विजन से अवगत करवाना था। सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में हाई क्वॉलिटी एजुकेशन सुनिश्चित करने की दिशा में दिल्ली बोर्ड फॉर स्कूल एजुकेशन एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछले 6 सालों में दिल्ली में हमारे काम ने भारत के सरकारी स्कूलों की धारणा को बदल दिया है। हालांकि, हम जानते हैं कि असली काम अब शुरू होता है। अब 360 डिग्री मूल्यांकन होना चाहिए, जहां हम समग्र रूप से एक स्टूडेंट के ज्ञान, विजन और कौशल का आकलन कर पाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तीन उद्देश्य हैं। पहला, बोर्ड सीखने की रटने वाली पद्धति को खत्म करने का काम करेगा। यह बोर्ड हर स्टूडेंट की शैक्षणिक क्षमता से आगे बढ़कर भविष्य के आवश्यक...

अब नहीं चलेगा बच्चों के रट्टा लगाकर पास होने का तरीका, होगा 360 डिग्री मूल्यांकन

Image
विशेष संवाददाता, नईं दिल्ली दिल्ली सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की पहली बैठक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। पहली बैठक के एजेंडा में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का पंजीकरण, दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बनाने और अकैडमिक सेशन 2021-2022 से इसके कामकाज के साथ-साथ बोर्ड के सदस्य/मनोनीत सदस्यों का परिचय और बोर्ड के विजन से अवगत करवाना था। सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में हाई क्वॉलिटी एजुकेशन सुनिश्चित करने की दिशा में दिल्ली बोर्ड फॉर स्कूल एजुकेशन एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछले 6 सालों में दिल्ली में हमारे काम ने भारत के सरकारी स्कूलों की धारणा को बदल दिया है। हालांकि, हम जानते हैं कि असली काम अब शुरू होता है। अब 360 डिग्री मूल्यांकन होना चाहिए, जहां हम समग्र रूप से एक स्टूडेंट के ज्ञान, विजन और कौशल का आकलन कर पाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तीन उद्देश्य हैं। पहला, बोर्ड सीखने की रटने वाली पद्धति को खत्म करने का काम करेगा। यह बोर्ड हर स्टूडेंट की शैक्षणिक क्षमता से आगे बढ़कर भविष्य के आवश्यक...

'73% पैरंट्स नए सेशन में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नहीं तैयार'

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली देश में की दूसरी लहर को देखते हुए पैरंट्स डरे हुए हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। 73% पैरंट्स का मानना है कि अप्रैल से जुलाई के बीच स्कूल तब तक ना खोले जाएं, जब तक उनके जिले में ऐक्टिव केस 100 से कम ना हो जाएं। यह बात लोकल सर्कल्स के सर्वे में सामने आई है। मामलों में तेजी को देखते हुए यह सर्वे किया गया था। सर्वे के मुताबिक, देशभर में अप्रैल से नया अकैडमिक सेशन शुरू हो रहा है और 75% पैरंट्स बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उलझन में हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार अप्रैल में स्कूल खोलने का फैसला लेते हैं तो इस पर 58% पैरंट्स का कहना है कि वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। 25% पैरंट्स ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं। वहीं, 10% पैरंट्स का कहना है कि उनके बच्चे अप्रैल में समर ब्रेक पर होंगे। 7% पैरंट्स इसे लेकर उलझन में हैं। लोकल सर्कल्स का कहना है कि पिछले 45 दिनों में कई राज्यों और जिलों में फिर से कोविड 19 की चेतावनी के साथ कई मामले आ रहे हैं। इस सर्वे में 272 जिलों में रहने वाले 18 हजा...

दिल्ली में अभी मुख्य रूप से युवा ही कोरोना के शिकार, सतर्क नहीं हुए तो बुजुर्ग भी आएंगे चपेट में: गुलेरिया

Image
नई दिल्ली दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर की मानें तो देश की राजधानी में कोरोना की नई लहर मुख्य रूप से युवाओं को चपेट में ले रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अब भी सतर्क नहीं हुए तो खतरा बुजुर्गों तक पहुंच सकता है और तब दिल्ली की हालत ज्यादा खराब हो जाएगी। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने गुलेरिया के हवाले से खबर दी है कि अभी दिल्ली के कोरोना पीड़ित ज्यादातर युवाओं में कोविड-19 महामारी के सामान्य लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन इसका दायरा बढ़ा तो गंभीर लक्षणों के साथ बुजुर्गों को संक्रमण हो सकता है। अखबार के मुताबिक, एम्स डायरेक्टर ने फिर से लॉकडाउन लगाने की बजाय छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने को कोरोना के खिलाफ ज्यादा कारगर रणनीति बताई है। ...तब चिंताजनक हो सकते हैं हालात: गुलेरिया उन्होंने कहा, "अब तक आने वाले ज्यादातर मरीजों में मामूली लक्षण ही दिख रहे हैं लेकिन यह भी सच है कि हम युवाओं में संक्रमण के मामले बढ़ता देख रहे हैं। यह ज्यादा उम्र के लोगों में भी फैल सकता है, जैसा कि महाराष्ट्र में देखा गया है। वहां पहले मामूल लक्षण के साथ ...

'73% पैरंट्स नए सेशन में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नहीं तैयार'

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली देश में की दूसरी लहर को देखते हुए पैरंट्स डरे हुए हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। 73% पैरंट्स का मानना है कि अप्रैल से जुलाई के बीच स्कूल तब तक ना खोले जाएं, जब तक उनके जिले में ऐक्टिव केस 100 से कम ना हो जाएं। यह बात लोकल सर्कल्स के सर्वे में सामने आई है। मामलों में तेजी को देखते हुए यह सर्वे किया गया था। सर्वे के मुताबिक, देशभर में अप्रैल से नया अकैडमिक सेशन शुरू हो रहा है और 75% पैरंट्स बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उलझन में हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार अप्रैल में स्कूल खोलने का फैसला लेते हैं तो इस पर 58% पैरंट्स का कहना है कि वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। 25% पैरंट्स ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं। वहीं, 10% पैरंट्स का कहना है कि उनके बच्चे अप्रैल में समर ब्रेक पर होंगे। 7% पैरंट्स इसे लेकर उलझन में हैं। लोकल सर्कल्स का कहना है कि पिछले 45 दिनों में कई राज्यों और जिलों में फिर से कोविड 19 की चेतावनी के साथ कई मामले आ रहे हैं। इस सर्वे में 272 जिलों में रहने वाले 18 हजा...

चीनी के लिए तरस रही पाक जनता, भारत के साथ व्‍यापार को आज मंजूरी देंगे इमरान!

Image
इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान में चीनी की बढ़ती कीमतों और संकटों से जूझ रहे कपड़ा उद्योग को बचाने के लिए पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार आज भारत के साथ व्‍यापार की फिर से शुरुआत कर सकती है। दोनों देशों में तनावपूर्ण रिश्‍तों के बीच यह पाकिस्‍तान का भारत के साथ संबंधों को सुधारने की दिशा में पहला बड़ा प्रयास हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक आज इमरान सरकार भारत के साथ व्‍यापारिक संबंधों को बहाल करने को मंजूरी दे सकती है। पाकिस्‍तान की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी बुधवार सुबह बैठक करेगी जिसमें भारत से चीनी और कॉटन के आयात पर फैसला किया जाएगा। इससे पहले अगस्‍त 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म करने के बाद पाकिस्‍तान ने भारत के साथ रिश्‍ते को तोड़ लिया था। पाकिस्‍तान सरकार चीनी और कॉटन का आयात ऐसे समय पर करने जा रही है जब इन दोनों के लिए पाकिस्‍तान को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा है कि जम्मू कश्मीर मुद्दा सहित दोनों देशों के बीच लंबित सभी मुद्दों का ...

अगले दो दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Image
Bank Holiday in April 2021: अगर किसी काम से अप्रैल की शुरुआत में ही बैंक जाने की सोच रहे हैं तो प्लान थोड़ा बदल लें। इसकी वजह है कि 1 और 2 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर बैंक का बेहद जरूरी काम है तो उसे आज यानी 31 मार्च को ही निपटा लें। अप्रैल के महीने में बैंक का पहले वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा। वहीं पूरे अप्रैल में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। Bank Holiday: अप्रैल के महीने में बैंक का पहले वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा। वहीं पूरे अप्रैल में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। Bank Holiday in April 2021: अगर किसी काम से अप्रैल की शुरुआत में ही बैंक जाने की सोच रहे हैं तो प्लान थोड़ा बदल लें। इसकी वजह है कि 1 और 2 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर बैंक का बेहद जरूरी काम है तो उसे आज यानी 31 मार्च को ही निपटा लें। अप्रैल के महीने में बैंक का पहले वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा। वहीं पूरे अप्रैल में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। 1 और 2 अप्रैल को क्यों छुट्टी मौजूदा वित्त वर्ष का आज आखिरी दिन है। लिहाजा 1 अप्रैल को बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग होगी, जो कि हर साल होने व...

ब्लॉगः श्रम बाजार से निकाली क्यों जाती हैं महिलाएं

श्रम बाजार में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याएं किसी भी स्तर पर छिपी हुई नहीं हैं लेकिन उनके संबंध में चर्चा इसलिए नहीं हो पातीं क्योंकि महिलाओं के श्रम का बड़ा हिस्सा मूल्यहीन है। महिला सशक्तीकरण की तमाम बातें उस समय धराशायी हो जाती हैं जब कभी अर्थव्यवस्था गिरावट की ओर जाती है, भले ही उस गिरावट का कारण कुछ भी हो। अमेरिकन लेबर ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट इस तथ्य पर ठप्पा लगाती है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3fssFvX