Posts

Showing posts from July, 2021

कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी, देश के एकलौते इंस्टिट्यूट टाटा में हो सकेगी प्रोटोन बीम थेरपी

Image
मुंबई विश्व कैंसर दिवस पर टाटा मेमोरियल अस्पताल के एक्ट्रेक खारघर से खुश खबर आई है। कैंसर मरीजों के लिए वरदान प्रोटोन बीम थेरपी जल्द ही खारघर में शुरू होने वाली है। मई में इस थेरपी की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से उक्त डेटलाइन चूक गई। अब इस साल के अंत या नए वर्ष की शुरुआत में प्रोटोन थेरपी से कैंसर मरीजों का इलाज हो सकेगा। खारघर में थेरपी की मशीन को स्थापित कर लिया गया और अब इसे डमी पर प्रयोग करने की अनुमति भी मिल गई है। इसमें सफलता मिलते ही इस वर्ष के अंत तक कैंसर मरीजों पर इसके उपयोग की अनुमति मिल जाएगी। इसके चलते वर्ष 2022 में प्रोटोन थेरपी की मदद से कई लोग कैंसर मुक्त हो जाएंगे। देश का एकलौता अस्पताल, जहां यह तकनीक बता दें कि टाटा अस्पताल के खारघर केंद्र में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान क्लिनिकल ट्रायल के लिए प्रॉजेक्ट का एक हिस्से को शुरू करने की अनुमति दी गई है। टाटा मेमोरियल अस्पताल के उपनिदेशक डॉ़ सिद्धार्थ लस्कर ने बताया कि देश मे टाटा अस्पताल ही एक मात्र सार्वजनिक अस्पताल है, जिसके पास यह तकनीक है। डीएई की अनुमति के बाद शुर...

चुनावी मौसम में लखनऊ आ गए अमित शाह, देखिए यूपी को क्या-क्या दे रहे हैं सौगात

Image
लखनऊ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने पिपरसंड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिंक साइंसेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डेप्युटी सीएम मौजूद रहे। थोड़ी ही देर में वह यहां कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अमित शाह एक दिन के दौरे पर यूपी आए हैं। शाह रविवार को लखनऊ के अलावा वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में जाएंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कल्याण सिंह से मिलने जा सकते हैं शाह बीजेपी सूत्रों के अनुसार शाह पिपरसंड के कार्यक्रम के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का कुशलक्षेम पूछने भी जा सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम में एसजीपीजीआई जाने का उल्लेख नहीं है। विंध्यवासिनी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना शेड्यूल के अनुसार अमित शाह दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर वह मिर्जापुर पहुंचेंगे और दोपहर बाद तीन बजे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। कार्यक्रम में बताया ...

एशिया के पहले ह्यूमन मिल्क बैंक पर भी कोरोना का असर, दूध डोनेशन में आई कमी

Image
मोफीद खान, मुंबई 32 साल पहले एशिया का पहला 'ह्यूमन मिल्क बैंक' बीएमसी के सायन अस्पताल में शुरू किया गया था। इन तीन दशकों में न केवल इस बैंक के जरिए कई दुधमुंहे बच्चों को नई जिंदगी मिली, बल्कि इसके प्रति बढ़ती जागरूकता से ह्यूमन मिल्क बैंकों की संख्या भी बढ़ी। लेकिन कोरोना के प्रभाव से यह बैंक भी अछूता नहीं रहा। महामारी की वजह से दूध डोनेशन में 50 फीसदी की कमी आई है। इसके बावजूद यहां के स्टाफ ने जरूरतमंद मासूमों को दूध की कमी नहीं होने दी। आज विश्व ब्रेस्ट फीडिंग डे पर सायन अस्पताल के ह्यूमन मिल्क बैंक ने ब्रेस्ट फीडिंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी जिम्मेदारी साझा करने की अपील की है। नियोनेटलॉजी और ह्यूमन मिल्क बैंक की प्रमुख डॉ. स्वाति मानेकर के अनुसार, जन्म के तुरंत बाद नवजात को मां का पीला गाढ़ा दूध पिलाना बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार मां का दूध न बनने या किसी मेडिकल समस्या के कारण मां बच्चों को दूध नहीं पिला पाती है, ऐसे में ह्यूमन मिल्क बैंक बच्चों के लिए एक वरदान है। आंकड़ों के अनुसार, मिल्क बैंक शुरू होने के 3-4 सालों में सालाना 400 लीटर तक मां का दूध अस्पताल को डोनेट किया...

एशिया के पहले ह्यूमन मिल्क बैंक पर भी कोरोना का असर, दूध डोनेशन में आई कमी

Image
मोफीद खान, मुंबई 32 साल पहले एशिया का पहला 'ह्यूमन मिल्क बैंक' बीएमसी के सायन अस्पताल में शुरू किया गया था। इन तीन दशकों में न केवल इस बैंक के जरिए कई दुधमुंहे बच्चों को नई जिंदगी मिली, बल्कि इसके प्रति बढ़ती जागरूकता से ह्यूमन मिल्क बैंकों की संख्या भी बढ़ी। लेकिन कोरोना के प्रभाव से यह बैंक भी अछूता नहीं रहा। महामारी की वजह से दूध डोनेशन में 50 फीसदी की कमी आई है। इसके बावजूद यहां के स्टाफ ने जरूरतमंद मासूमों को दूध की कमी नहीं होने दी। आज विश्व ब्रेस्ट फीडिंग डे पर सायन अस्पताल के ह्यूमन मिल्क बैंक ने ब्रेस्ट फीडिंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी जिम्मेदारी साझा करने की अपील की है। नियोनेटलॉजी और ह्यूमन मिल्क बैंक की प्रमुख डॉ. स्वाति मानेकर के अनुसार, जन्म के तुरंत बाद नवजात को मां का पीला गाढ़ा दूध पिलाना बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार मां का दूध न बनने या किसी मेडिकल समस्या के कारण मां बच्चों को दूध नहीं पिला पाती है, ऐसे में ह्यूमन मिल्क बैंक बच्चों के लिए एक वरदान है। आंकड़ों के अनुसार, मिल्क बैंक शुरू होने के 3-4 सालों में सालाना 400 लीटर तक मां का दूध अस्पताल को डोनेट किया...

मायावती सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे सुखदेव राजभर ने छोड़ी BSP, बेटे को किया अखिलेश यादव के हवाले

Image
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक और बड़े नेता सुखदेव राजभर ने पार्टी से किनारा कर लिया है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे कमलाकांत राजभर(पप्पू) को SP मुखिया अखिलेश यादव के सुपुर्द करते हुए कहा है कि उनके आशीर्वाद से कमलाकांत समाज के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। सूत्रों का कहना है कि कमलाकांत जल्द ही सपा ज्वाइन करेंगे। सुखदेव कांशीराम के समय से ही बीएसपी से जुड़े थे। वह कई बार विधायक चुने गए और बीएसपी में कई अहम पदों पर रहे। वह विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने एक पत्र जारी कर ऐलान किया है कि मैंने हमेशा शोषित, वंचित, दलित और पिछड़े वर्ग के हक की लड़ाई लड़ी है। वर्तमान परिस्थितियों में महसूस कर रहा हूं कि इस वर्ग के हक की आवाज को सरकार की दमनकारी नीतियों के जरिए दबाया जा रहा है। ऐसे में बहुजन मूवमेंट और सामाजिक न्याय कमजोर पड़ रहा है। दो वर्षों से मेरा भी स्वास्थ्य ठीक न होने से समाज की लड़ाई में समुचित योगदान नहीं दे पा रहा हूं। अब मेरा बेटे कमलाकांत ने इन वर्गों के हक की लड़ाई लड़ने की अनुमति मांगी है। राजभर समाज बहनजी के साथ : भीम राजभर उधर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर...

बाराबंकी हादसे के बाद जगा प्रशासन, अब एक साल में पांच से ज्यादा चालान हुए तो बस का रद होगा परमिट

Image
लखनऊ ऑल इंडिया व ऑल यूपी परमिट वाली बसों के अगर साल भर में पांच से अधिक चालान हुए तो उनके परमिट रद किए जाएंगे। इसको लेकर प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में नौ बिंदुओं पर कार्ययोजना तय की गई है। बैठक में परिवहन अफसरों के साथ एनएचएआई के अफसर भी शामिल थे। दूसरी ओर प्रमुख सचिव ने अफसरों को हिदायत दी है कि अब प्रदेश में अगर परमिट बगैर बस संचालित होती मिली जो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। बाराबंकी हादसे के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन बाराबंकी बस हादसे के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनधिकृत बस संचालन पर नाराजगी जाहिर की थी। सीएम के तेवर भांपने के बाद परिवहन विभाग के आला अफसरों ने प्रदेश भर के परिवहन अधिकारियों की विडियो कांफ्रेस के जरिए बिना परमिट और ओवरलोड सवारियों को ढोने वाली बसों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने सबसे पहले अफसरों को सीएम की मंशा से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए सुझाव पर प्लान तैयार करके उसी आधार से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि...

मायावती सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे सुखदेव राजभर ने छोड़ी BSP, बेटे को किया अखिलेश यादव के हवाले

Image
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक और बड़े नेता सुखदेव राजभर ने पार्टी से किनारा कर लिया है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे कमलाकांत राजभर(पप्पू) को SP मुखिया अखिलेश यादव के सुपुर्द करते हुए कहा है कि उनके आशीर्वाद से कमलाकांत समाज के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। सूत्रों का कहना है कि कमलाकांत जल्द ही सपा ज्वाइन करेंगे। सुखदेव कांशीराम के समय से ही बीएसपी से जुड़े थे। वह कई बार विधायक चुने गए और बीएसपी में कई अहम पदों पर रहे। वह विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने एक पत्र जारी कर ऐलान किया है कि मैंने हमेशा शोषित, वंचित, दलित और पिछड़े वर्ग के हक की लड़ाई लड़ी है। वर्तमान परिस्थितियों में महसूस कर रहा हूं कि इस वर्ग के हक की आवाज को सरकार की दमनकारी नीतियों के जरिए दबाया जा रहा है। ऐसे में बहुजन मूवमेंट और सामाजिक न्याय कमजोर पड़ रहा है। दो वर्षों से मेरा भी स्वास्थ्य ठीक न होने से समाज की लड़ाई में समुचित योगदान नहीं दे पा रहा हूं। अब मेरा बेटे कमलाकांत ने इन वर्गों के हक की लड़ाई लड़ने की अनुमति मांगी है। राजभर समाज बहनजी के साथ : भीम राजभर उधर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर...

बाराबंकी हादसे के बाद जगा प्रशासन, अब एक साल में पांच से ज्यादा चालान हुए तो बस का रद होगा परमिट

Image
लखनऊ ऑल इंडिया व ऑल यूपी परमिट वाली बसों के अगर साल भर में पांच से अधिक चालान हुए तो उनके परमिट रद किए जाएंगे। इसको लेकर प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में नौ बिंदुओं पर कार्ययोजना तय की गई है। बैठक में परिवहन अफसरों के साथ एनएचएआई के अफसर भी शामिल थे। दूसरी ओर प्रमुख सचिव ने अफसरों को हिदायत दी है कि अब प्रदेश में अगर परमिट बगैर बस संचालित होती मिली जो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। बाराबंकी हादसे के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन बाराबंकी बस हादसे के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनधिकृत बस संचालन पर नाराजगी जाहिर की थी। सीएम के तेवर भांपने के बाद परिवहन विभाग के आला अफसरों ने प्रदेश भर के परिवहन अधिकारियों की विडियो कांफ्रेस के जरिए बिना परमिट और ओवरलोड सवारियों को ढोने वाली बसों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने सबसे पहले अफसरों को सीएम की मंशा से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए सुझाव पर प्लान तैयार करके उसी आधार से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि...

लखनऊ से लेकर मिर्जापुर तक का दौरा.... 'मिशन यूपी' पर निकले अमित शाह देंगे करोड़ों की सौगात

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न जनपदों की यात्रा करेंगे। शाह रविवार को लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में जाएंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए बीजेपी संगठन ने खास तैयारियां की हैं। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को मिली आधिकारिक जानकारी अनुसार गृह मंत्री रविवार को विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से वह पिपरसंड में ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइंसेज’ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने जाएंगे और वहां एक समारोह को संबोधित करेंगे। SGPGI भी जा सकते हैं शाह सूत्रों के अनुसार शाह पिपरसंड के कार्यक्रम के बाद संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का कुशलक्षेम पूछने भी जा सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम में फिलहाल...

लखनऊ से लेकर मिर्जापुर तक का दौरा.... 'मिशन यूपी' पर निकले अमित शाह देंगे करोड़ों की सौगात

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न जनपदों की यात्रा करेंगे। शाह रविवार को लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में जाएंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए बीजेपी संगठन ने खास तैयारियां की हैं। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को मिली आधिकारिक जानकारी अनुसार गृह मंत्री रविवार को विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से वह पिपरसंड में ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइंसेज’ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने जाएंगे और वहां एक समारोह को संबोधित करेंगे। SGPGI भी जा सकते हैं शाह सूत्रों के अनुसार शाह पिपरसंड के कार्यक्रम के बाद संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का कुशलक्षेम पूछने भी जा सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम में फिलहाल...

यह कैसी मजबूरी! तेज दर्द से तड़प रही थी पत्नी, आखिर पति को ही करवाना पड़ा प्रसव

Image
लखनऊ ऐंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल का खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर ऐंबुलेंस संचालन तो शुरू करवा दिया है, लेकिन कई ऐंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशन (ईएमटी) का इंतजाम नहीं हो सका है। शनिवार को ही एक गर्भवती को बाराबंकी से लोहिया संस्थान ले जा रही ऐंबुलेंस में ईएमटी नहीं था। ऐसे में प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिला के पति को ही प्रसव करवाना पड़ा। हो सकता था जान का खतरा पति ने प्रसव कराने के लिए पीजीआई में काम करने वाले अपने भाई से फोन पर मदद ली। फिलहाल जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रशिक्षित व्यक्ति के प्रसव करवाने से जच्चा-बच्चा को खतरा हो सकता है। आधे घंटे बाद आई ऐंबुलेंस जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी निवासी सुरेखा दूसरी बार गर्भवती थीं। उनका पहला बच्चा जन्म के समय ही मृत हो गया था। उनके देवर राजू पीजीआई में प्रशासनिक भवन में कार्यरत हैं। राजू ने बताया कि भाभी को प्रसव पीड़ा होने पर घरवालों ने 102 ऐंबुलेंस सेवा को फोन किया। एंबुलेंस आधे घंटे में आ गई और उन्हें लेकर लोहिया संस्थान जा रही थी। कोई जानकारी नहीं थी लेक...

दिल्लीः फिर बेकार बह गया बारिश का पानी, रोक लेते तो किल्लत दूर होती

Image
नई दिल्ली राजधानी में बारिश के पानी के संचयन का आज तक कोई ठोस सिस्टम ईजाद ना होने का नतीजा है कि पानी की किल्लत से जूझने वाली दिल्ली में इस मॉनसून सीजन में भी बड़े परिमाण में पानी बहकर बेकार जा रहा है। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में पांच दिनों की मूसलाधार बारिश से लोग परेशान हैं, लेकिन यह सारा पानी जमीन के अंदर जाने की बजाय सड़कों पर बहते हुए बर्बाद हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर बारिश के बदलते पैटर्न के हिसाब से बारिश के पानी को सहेजने के उपाय न किए गए तो आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ती चली जाएगी। इस तरह की बारिश से मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर में भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद करना बेमानी है। 4 दिनों में ही हुई 300 एमएम बारिश इस साल 19 जुलाई से अब तक चार दिनों के दौरान ही 300 एमएम के करीब बारिश हुई है। जानकार बताते हैं कि 120 एमएम के करीब बारिश में 87 हजार मिलियन लीटर पानी होता है। इस पानी को सहेजना अब अधिक मुश्किल इसलिए हो गया है, क्योंकि बारिश की तीव्रता काफी तेज हो रही है। इसलिए बारिश के पानी को स्टोर करने से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाना जरूरी है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनव...

यह कैसी मजबूरी! तेज दर्द से तड़प रही थी पत्नी, आखिर पति को ही करवाना पड़ा प्रसव

Image
लखनऊ ऐंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल का खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर ऐंबुलेंस संचालन तो शुरू करवा दिया है, लेकिन कई ऐंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशन (ईएमटी) का इंतजाम नहीं हो सका है। शनिवार को ही एक गर्भवती को बाराबंकी से लोहिया संस्थान ले जा रही ऐंबुलेंस में ईएमटी नहीं था। ऐसे में प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिला के पति को ही प्रसव करवाना पड़ा। हो सकता था जान का खतरा पति ने प्रसव कराने के लिए पीजीआई में काम करने वाले अपने भाई से फोन पर मदद ली। फिलहाल जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रशिक्षित व्यक्ति के प्रसव करवाने से जच्चा-बच्चा को खतरा हो सकता है। आधे घंटे बाद आई ऐंबुलेंस जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी निवासी सुरेखा दूसरी बार गर्भवती थीं। उनका पहला बच्चा जन्म के समय ही मृत हो गया था। उनके देवर राजू पीजीआई में प्रशासनिक भवन में कार्यरत हैं। राजू ने बताया कि भाभी को प्रसव पीड़ा होने पर घरवालों ने 102 ऐंबुलेंस सेवा को फोन किया। एंबुलेंस आधे घंटे में आ गई और उन्हें लेकर लोहिया संस्थान जा रही थी। कोई जानकारी नहीं थी लेक...

दिल्लीः फिर बेकार बह गया बारिश का पानी, रोक लेते तो किल्लत दूर होती

Image
नई दिल्ली राजधानी में बारिश के पानी के संचयन का आज तक कोई ठोस सिस्टम ईजाद ना होने का नतीजा है कि पानी की किल्लत से जूझने वाली दिल्ली में इस मॉनसून सीजन में भी बड़े परिमाण में पानी बहकर बेकार जा रहा है। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में पांच दिनों की मूसलाधार बारिश से लोग परेशान हैं, लेकिन यह सारा पानी जमीन के अंदर जाने की बजाय सड़कों पर बहते हुए बर्बाद हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर बारिश के बदलते पैटर्न के हिसाब से बारिश के पानी को सहेजने के उपाय न किए गए तो आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ती चली जाएगी। इस तरह की बारिश से मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर में भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद करना बेमानी है। 4 दिनों में ही हुई 300 एमएम बारिश इस साल 19 जुलाई से अब तक चार दिनों के दौरान ही 300 एमएम के करीब बारिश हुई है। जानकार बताते हैं कि 120 एमएम के करीब बारिश में 87 हजार मिलियन लीटर पानी होता है। इस पानी को सहेजना अब अधिक मुश्किल इसलिए हो गया है, क्योंकि बारिश की तीव्रता काफी तेज हो रही है। इसलिए बारिश के पानी को स्टोर करने से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाना जरूरी है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनव...

'कोरोना की दूसरी लहर देखी है, तीसरी लहर सामने है, कैसे भेजेंगे बच्चों को स्कूल?'

Image
नई दिल्ली दिल्ली के स्कूल खुलें या अभी नहीं, यह सवाल स्टूडेंट्स और पैरंट्स के दिमाग में घूम रहा है। ज्यादातर पैरंट्स का मानना है कि अभी स्कूल नहीं खुलने चाहिए क्योंकि कोविड के केस अभी भी बने हैं और बच्चों भी संक्रमित हो रहे हैं। कई पैरंट्स का मानना है कि स्कूल क्लास 12 या सीनियर क्लासेज के लिए खोले जाएं मगर छोटे बच्चों के लिए स्कूल अभी बंद रखना जरूरी है। कई पैरंट्स चाहते हैं कि बच्चों को वैक्सीन लगाने के बाद स्कूल खोले जाएं, तो कई का कहना है कि अभी चल रहा वैक्सीनेशन ही कम से कम 80% तो हो। वहीं, दिल्ली सरकार भी स्कूल खोलने के बारे में विचार कर रही है और उसने दिल्ली के पैरंट्स, टीचर्स से सलाह भी मांगी है। मगर कोविड की दूसरी लहर में बिगड़े हालात देखने के बाद पैरंट्स डरे हुए हैं। '85% से ऊपर पैरंट्स नहीं हैं तैयार' स्कूल खोलें या नहीं, इस सवाल को लेकर दिल्ली पैरंट्स असोसिएशन ने एक ऑनलाइन पोल भी कराया था। इसमें अब तक का रिजल्ट कहता है कि 85% से ऊपर पैरंट्स नहीं चाहते कि अभी स्कूल खुलें। असोसिएशन की प्रेजिडेंट अपराजिता गौतम कहती हैं, को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलना बिल्कुल भी स...

'कोरोना की दूसरी लहर देखी है, तीसरी लहर सामने है, कैसे भेजेंगे बच्चों को स्कूल?'

Image
नई दिल्ली दिल्ली के स्कूल खुलें या अभी नहीं, यह सवाल स्टूडेंट्स और पैरंट्स के दिमाग में घूम रहा है। ज्यादातर पैरंट्स का मानना है कि अभी स्कूल नहीं खुलने चाहिए क्योंकि कोविड के केस अभी भी बने हैं और बच्चों भी संक्रमित हो रहे हैं। कई पैरंट्स का मानना है कि स्कूल क्लास 12 या सीनियर क्लासेज के लिए खोले जाएं मगर छोटे बच्चों के लिए स्कूल अभी बंद रखना जरूरी है। कई पैरंट्स चाहते हैं कि बच्चों को वैक्सीन लगाने के बाद स्कूल खोले जाएं, तो कई का कहना है कि अभी चल रहा वैक्सीनेशन ही कम से कम 80% तो हो। वहीं, दिल्ली सरकार भी स्कूल खोलने के बारे में विचार कर रही है और उसने दिल्ली के पैरंट्स, टीचर्स से सलाह भी मांगी है। मगर कोविड की दूसरी लहर में बिगड़े हालात देखने के बाद पैरंट्स डरे हुए हैं। '85% से ऊपर पैरंट्स नहीं हैं तैयार' स्कूल खोलें या नहीं, इस सवाल को लेकर दिल्ली पैरंट्स असोसिएशन ने एक ऑनलाइन पोल भी कराया था। इसमें अब तक का रिजल्ट कहता है कि 85% से ऊपर पैरंट्स नहीं चाहते कि अभी स्कूल खुलें। असोसिएशन की प्रेजिडेंट अपराजिता गौतम कहती हैं, को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलना बिल्कुल भी स...

सेक्शुअल एक्ट, इरॉटिक मैटेरियल... पोर्नोग्रफी मामले में क्या कहता है कानून?

पोर्नोग्रफी मामले में क्या कहता है कानून from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3lfDPXZ

तमिलनाडु के सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, 66% आबादी में मिली कोविड एंटीबॉडी

Image
चेन्नै तमिलनाडु में जुलाई में तीसरे क्रॉस सेक्शनल सीरो सर्वे () में 26 हजार से अधिक लिए गए सैंपलों से पता चलता है कि कम से कम 66.2 फीसदी आबादी में कोविड की एंटीबॉडी डिवेलप हो गई है। इसी वायरस के कारण कोविड-19 होता है। 26,610 नमूनों में से 17,624 में कोविड के खिलाफ आईजीजी (इम्यूनोग्लोबुलिन जी) प्रतिरोधी क्षमता विकसित हुई है। राज्य में सीरो इंटेंसिटी जहां 66.2 फीसदी रही, वहीं सबसे ज्यादा सीरो पॉजिटिविटी विरुधुनगर जिले में 84 फीसदी थी। जबकि पश्चिम तमिलनाडु के इरोड में सबसे कम 37 फीसदी रही। राज्य के 888 क्लस्टर में जन स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशालय की तरफ से कराए गए सीरो सर्वे में यह जानकारी सामने आई। अक्टूबर 2020 में सीरो पॉजिटिविटी रेट 31 पर्सेंट थी इसे शनिवार को राज्य के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने प्रधान स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन और जन स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशक डॉ. टी. एस. सेल्वाविनयांगम की मौजूदगी में जारी किया। पहले कराए गए सीरो सर्वे में अक्टूबर/नवंबर 2020 में सीरो पॉजिटिविटी रेट 31 फीसदी थी जबकि अप्रैल 2021 में दूसरे सर्वेक्षण में ...

झपटमारी से मोस्ट वॉन्टेड, दुबई से इशारा कर दिल्लीवालों की उड़ाता था नींद... जनिए कौन है काला जठेड़ी

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली और हरियाणा सहित आधा दर्जन राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है। इसकी वजह है 7 लाख के इनामी मोस्ट वॉन्टेड बदमाश संदीप काला उर्फ की गिरफ्तारी। लंबे समय से जरायम की दुनिया में सक्रिय काला जठेड़ी का नाम दिल्ली में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद अचानक से सुर्खियों में आया था। जेल में बंद सुशील कुमार ने भी जठेड़ी से जान को खतरा बताया था। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में आपराधिक गतिविधियों की वजह से सिरदर्द बन चुका काला जठेड़ी की तलाश काफी समय से पुलिस को थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धर दबोचा। इसके साथ ही काला की सहयोगी लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या, फिरौती, प्रॉपर्टी पर कब्जा...दाएं हाथ का खेल हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव के निवासी काला ने पिछले करीब 15-16 साल के दौरान आपराधिक दुनिया में तेजी से कदम बढ़ाया। हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त काला जठेड़ी के गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर...

शिष्य कहा तो भड़क गया...फिर 'गुरुदक्षिणा' में मिले लात-घूंसे और छुरी के घाव

Image
बेंगलुरु अगली बार किसी को अपना शिष्य कहने से पहले कई बार सोचिएगा। खास तौर से तब जब सामने वाले शख्स का आपराधिक इतिहास हो। अगर फिर भी आप ऐसा करते हैं तो गुरुदक्षिणा के रूप में खतरनाक अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए। घर के बाहर बैठा था आरोपी, मजाक में कहा शिष्य बेंगलुरु के बेगुरु कस्बे में रहने वाले 20 साल के विजय पर पड़ोसी भारत और उसके ही परिवार वालों ने बुरी तरह हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि विजय ने मजाक-मजाक में भारत को शिष्य कहा था। पुलिस का कहना है कि दोपहर तीन बजे के करीब यह घटना हुई। देवराचिकन्नाहल्ली की जनता कॉलोनी में विजय का घर है। वह अपने चचेरे भाई के साथ दोस्तों से मिलने निकला था। इसी दौरान विजय ने देखा कि भारत अपने घर के बाहर बैठा है। विजय ने हमारे सहयोगी अखबार बेंगलुरु मिरर को बताया, 'हत्या का आरोपी होने के साथ-साथ भारत इलाके में अपनी दबंग छवि के लिए कुख्यात है।' शिष्य कहने पर दीं गालियां, छुरी से घातक हमला विजय हल्के मूड में भारत के पास गया और उसे शिष्य कहकर पुकारा। शिष्य का संबोधन सुनते ही भारत भड़क उठा। इसके बाद उसने विजय पर अपशब्दों की बौछार कर दी। जब विजय...

पुलवामा में ही ढेर पुलवामा की साजिश रचने वाला 'लंबू', मसूद अजहर का है रिश्तेदार

Image
श्रीनगर कश्‍मीर के पुलवामा में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान हो गई है। वह कुख्‍यात आंतकवादी मसूद अजहर के परिवार से था और जैश ए मोहम्‍मद का सदस्‍य था। दूसरे आतंकवादी की पहचान होनी अभी बाकी है। 24 घंटे से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार को हुए एनकाउंटर में ये दोनों सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में मारे गए थे। कश्‍मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार के एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी का नाम मोहम्‍मद इस्‍माइल अलवी उर्फ लंबू उर्फ अदनान है। वह पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले की साजिश में शामिल था। उन्‍होंने बताया कि फिदायीन हमले वाले दिन तक यह आदिल डार के साथ रुका रहा। आईजी ने कहा जुनैदपुरा में 2019 में हुए हमले में लंबू का हाथ था। इस्‍माइल अलवी का नाम पुलवामा के लेथपोरा में हुए इस आत्‍मघाती हमले के बाद एनआईए की चार्जशीट में भी आया था। यह हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत हुई थी। दो साल पहले हुआ था हमला दो साल पहले 14 फरवरी 2019 दोपहर करीब 3 बजे जम्‍मू-कश्‍मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ ज‍िससे पूरा देश दहल उठा। पुलवामा में ज...

झपटमारी से मोस्ट वॉन्टेड, दुबई से इशारा कर दिल्लीवालों की उड़ाता था नींद... जनिए कौन है काला जठेड़ी

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली और हरियाणा सहित आधा दर्जन राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है। इसकी वजह है 7 लाख के इनामी मोस्ट वॉन्टेड बदमाश संदीप काला उर्फ की गिरफ्तारी। लंबे समय से जरायम की दुनिया में सक्रिय काला जठेड़ी का नाम दिल्ली में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद अचानक से सुर्खियों में आया था। जेल में बंद सुशील कुमार ने भी जठेड़ी से जान को खतरा बताया था। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में आपराधिक गतिविधियों की वजह से सिरदर्द बन चुका काला जठेड़ी की तलाश काफी समय से पुलिस को थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धर दबोचा। इसके साथ ही काला की सहयोगी लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या, फिरौती, प्रॉपर्टी पर कब्जा...दाएं हाथ का खेल हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव के निवासी काला ने पिछले करीब 15-16 साल के दौरान आपराधिक दुनिया में तेजी से कदम बढ़ाया। हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त काला जठेड़ी के गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर...

झपटमारी से मोस्ट वॉन्टेड, दुबई से इशारा कर दिल्लीवालों की उड़ाता था नींद... जनिए कौन है काला जठेड़ी

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली और हरियाणा सहित आधा दर्जन राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है। इसकी वजह है 7 लाख के इनामी मोस्ट वॉन्टेड बदमाश संदीप काला उर्फ की गिरफ्तारी। लंबे समय से जरायम की दुनिया में सक्रिय काला जठेड़ी का नाम दिल्ली में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद अचानक से सुर्खियों में आया था। जेल में बंद सुशील कुमार ने भी जठेड़ी से जान को खतरा बताया था। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में आपराधिक गतिविधियों की वजह से सिरदर्द बन चुका काला जठेड़ी की तलाश काफी समय से पुलिस को थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धर दबोचा। इसके साथ ही काला की सहयोगी लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या, फिरौती, प्रॉपर्टी पर कब्जा...दाएं हाथ का खेल हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव के निवासी काला ने पिछले करीब 15-16 साल के दौरान आपराधिक दुनिया में तेजी से कदम बढ़ाया। हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त काला जठेड़ी के गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर...

झारखंड में रफ्तार का कहर : पुल से नीचे गिरी कार, तीन की मौत

Image
रवि सिन्हा, जामताड़ा झारखंड के जामताड़ा में एक अनियंत्रित कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नारायणपुर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात में हुआ। बताया जा रहा कि कार सवार लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे। रांची से भागलपुर जा रहे थे, तभी कार हुई हादसे का शिकार जानकारी के अनुसार, चार लोग कार में रांची से भागलपुर के लिए निकले थे। इसी दौरान नारायणपुर थाना इलाके के कर्माटांड-नारायणपुर मुख्य मार्ग के पास लोहारंग पुल के पास यह हादसा हुआ। बताया गया कि लोहारंग पुल के समीप घुमावदार मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और पुल के नीच जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक शख्स पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत, एक का चल रहा अस्पताल में इलाज हादसे के बाद वहां से गुजर रही एक बारात में जा रही गाड़ी के लोगों ने तुरंत ही नारायणपुर थाने को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के शव को निकाल लिया। वहीं एक व्यक्त...

कोरोना की तीसरी लहर ना बन पाए कहर... जंबो कोविड सेंटर से जीतेंगे जंग

Image
मुंबई मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से नियंत्रित में आ गई हो, लेकिन तीसरी लहर के कभी भी दस्तक देने की आशंका विशेषज्ञों ने जताई है। इससे निपटने के लिए बीएमसी पूरी तरह से जुट गई है। मुंबई में फील्ड अस्पताल यानी जंबो कोविड केयर सेंटर्स की शृंखला तैयार की जा रही है। चार नए जंबो सेंटर्स में से मालाड जंबो सेंटर्स तैयार है, साथ ही बीकेसी, मुलुंड और दहिसर जंबो सेंटर्स की मरम्मत पूरी हो चुकी है। बीएमसी प्रशासन के अनुसार इनमें प्रत्येक जंबो कोविड सेंटर्स में 250 बेड तीसरी लहर के दस्तक के साथ फौरन ऐक्टिवेट कर दिए जाएंगे। मुंबई में फरवरी के दूसरे सप्ताह में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी थी, जो अब नियंत्रित होती दिखाई दे रही है। रोजाना औसतन 30 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया रहा है, जिसमें महज 1 प्रतिशत लोग ही कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसके बावजूद तीसरी लहर की आशंका और महामारी की रोकथाम को लेकर बीएमसी कहीं कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके लिए प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य मशीनरी को लगातार और मजबूत किया जा रहा है। मलाड, कांजुरमार्ग, महालक्ष्मी रेसकोर्स और सायन के नए जंबो सेंटर्स से ...

कोरोना की तीसरी लहर ना बन पाए कहर... जंबो कोविड सेंटर से जीतेंगे जंग

Image
मुंबई मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से नियंत्रित में आ गई हो, लेकिन तीसरी लहर के कभी भी दस्तक देने की आशंका विशेषज्ञों ने जताई है। इससे निपटने के लिए बीएमसी पूरी तरह से जुट गई है। मुंबई में फील्ड अस्पताल यानी जंबो कोविड केयर सेंटर्स की शृंखला तैयार की जा रही है। चार नए जंबो सेंटर्स में से मालाड जंबो सेंटर्स तैयार है, साथ ही बीकेसी, मुलुंड और दहिसर जंबो सेंटर्स की मरम्मत पूरी हो चुकी है। बीएमसी प्रशासन के अनुसार इनमें प्रत्येक जंबो कोविड सेंटर्स में 250 बेड तीसरी लहर के दस्तक के साथ फौरन ऐक्टिवेट कर दिए जाएंगे। मुंबई में फरवरी के दूसरे सप्ताह में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी थी, जो अब नियंत्रित होती दिखाई दे रही है। रोजाना औसतन 30 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया रहा है, जिसमें महज 1 प्रतिशत लोग ही कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसके बावजूद तीसरी लहर की आशंका और महामारी की रोकथाम को लेकर बीएमसी कहीं कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके लिए प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य मशीनरी को लगातार और मजबूत किया जा रहा है। मलाड, कांजुरमार्ग, महालक्ष्मी रेसकोर्स और सायन के नए जंबो सेंटर्स से ...

कोरोना मुक्त हुए मुंबई के स्लम इलाके! सिर्फ 3 कंटेनमेंट जोन बचे

Image
मुंबई कोरोना की पहली लहर में हॉटस्पॉट रहे मुंबई के स्लम एरिया अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। यह मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुंबई के 24 वॉर्डों में से सिर्फ 2 वॉर्डों में 3 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। यह साबित करते हैं कि मुंबई के झोपड़पट्टी एरिया में अब गिने-चुने कोरोना के केस रह गए हैं। वहीं इसके विपरीत सील बिल्डिंगों और फ्लोर की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि मुंबई के स्लम एरिया में कोरोना के अब कुछ ही मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। सील बिल्डिंगों की संख्या भी नियंत्रण में है, लेकिन फ्लोर सील हो रहे हैं, क्योंकि फ्लोर पर एक या दो मरीज मिलने पर पूरी बिल्डिंग नहीं सील की जा रही है। इमारतों में रहने वालों को थोड़ा और जागरूक होना होगा। अभी मुंबई में प्रतिदिन 300 से 400 के बीच केस सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों को और नीचे लाने के लिए लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि कोरोना के केस घटने के कारण मुंबई में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं ग्रोथ रेट 0.05 प्रतिशत पर रुका हुआ है, जबकि डबलिंग रेट ...

मुंबई में कर्ज से परेशान पूर्व मैनेजर ने रची थी डकैती की साजिश, ICICI बैंक में महिला की हत्या का मामला

Image
मुंबई मुंबई के विरार पुलिस स्टेशन से महज पांच सौ मीटर दूरी पर गुरुवार की रात आठ बजे आईसीआईसीआई बैंक में लूट के बाद एक बैंक मैनेजर की कर दी गई। साथ ही आरोपी ने कैशियर पर जानलेवा हमला कर नकदी तथा सोना लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 397, 302, 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स इसी बैंक में पहले मैनेजर की नौकरी करता था। यह पूरा है मामला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विरार पूर्व स्टेशन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक गुरुवार शाम को बंद होने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे। बैंक में डेप्युटी मैनेजर योगिता निशांत चौधरी (36) और कैशियर श्रद्धा देव रुखकर काम कर रही थीं। इस दौरान चौधरी को वहां काम करने वाले पूर्व मैनेजर अनिल कुमार राजदेव दुबे ने फोन कर मिलने की बात कही। चौधरी ने उसे बैंक में बुला लिया। कुछ देर बाद वह बैंक में गया और चाकू दिखाकर लॉकर की चाबी मांगने लगा। चौधरी और देव रुखकर ने उसका विरोध किया, तो उसने चौधरी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही देव रुखकर पर भी चाकू से कई वार कर...

लखनऊ में बिजली बिल के लिए मीटर रीडर भी होंगे जिम्मेदार

Image
लखनऊ ट्रांसफॉर्मर को मिलने वाली बिजली और बनने वाले बिल को लेकर लखनऊ में बिजली विभाग के इंजिनियरों के साथ ही अब मीटर रीडर भी जवाबदेह होंगे। ट्रांसफॉर्मर के हिसाब से मीटर रीडर का एरिया (बीट) निर्धारित होगा। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए ट्रांसिफॉर्मरों को डीटी मीटर और मॉडम से लैस किया जा रहा है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार की ओर से शुक्रवार को जारी निर्देश के तहत व्यवस्था एक अगस्त से लागू होगी। एमडी के अनुसार इससे उपभोक्ताओं को रीडिंग आधारित बिल मिलना आसान होगा। इसके साथ ही खर्च होने वाली बिजली की गणना पारदर्शी तरीके से हो सकेगी। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3lhcrca

कोरोना मुक्त हुए मुंबई के स्लम इलाके! सिर्फ 3 कंटेनमेंट जोन बचे

Image
मुंबई कोरोना की पहली लहर में हॉटस्पॉट रहे मुंबई के स्लम एरिया अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। यह मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुंबई के 24 वॉर्डों में से सिर्फ 2 वॉर्डों में 3 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। यह साबित करते हैं कि मुंबई के झोपड़पट्टी एरिया में अब गिने-चुने कोरोना के केस रह गए हैं। वहीं इसके विपरीत सील बिल्डिंगों और फ्लोर की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि मुंबई के स्लम एरिया में कोरोना के अब कुछ ही मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। सील बिल्डिंगों की संख्या भी नियंत्रण में है, लेकिन फ्लोर सील हो रहे हैं, क्योंकि फ्लोर पर एक या दो मरीज मिलने पर पूरी बिल्डिंग नहीं सील की जा रही है। इमारतों में रहने वालों को थोड़ा और जागरूक होना होगा। अभी मुंबई में प्रतिदिन 300 से 400 के बीच केस सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों को और नीचे लाने के लिए लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि कोरोना के केस घटने के कारण मुंबई में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं ग्रोथ रेट 0.05 प्रतिशत पर रुका हुआ है, जबकि डबलिंग रेट ...

मुंबई में कर्ज से परेशान पूर्व मैनेजर ने रची थी डकैती की साजिश, ICICI बैंक में महिला की हत्या का मामला

Image
मुंबई मुंबई के विरार पुलिस स्टेशन से महज पांच सौ मीटर दूरी पर गुरुवार की रात आठ बजे आईसीआईसीआई बैंक में लूट के बाद एक बैंक मैनेजर की कर दी गई। साथ ही आरोपी ने कैशियर पर जानलेवा हमला कर नकदी तथा सोना लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 397, 302, 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स इसी बैंक में पहले मैनेजर की नौकरी करता था। यह पूरा है मामला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विरार पूर्व स्टेशन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक गुरुवार शाम को बंद होने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे। बैंक में डेप्युटी मैनेजर योगिता निशांत चौधरी (36) और कैशियर श्रद्धा देव रुखकर काम कर रही थीं। इस दौरान चौधरी को वहां काम करने वाले पूर्व मैनेजर अनिल कुमार राजदेव दुबे ने फोन कर मिलने की बात कही। चौधरी ने उसे बैंक में बुला लिया। कुछ देर बाद वह बैंक में गया और चाकू दिखाकर लॉकर की चाबी मांगने लगा। चौधरी और देव रुखकर ने उसका विरोध किया, तो उसने चौधरी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही देव रुखकर पर भी चाकू से कई वार कर...

लखनऊ में बिजली बिल के लिए मीटर रीडर भी होंगे जिम्मेदार

Image
लखनऊ ट्रांसफॉर्मर को मिलने वाली बिजली और बनने वाले बिल को लेकर लखनऊ में बिजली विभाग के इंजिनियरों के साथ ही अब मीटर रीडर भी जवाबदेह होंगे। ट्रांसफॉर्मर के हिसाब से मीटर रीडर का एरिया (बीट) निर्धारित होगा। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए ट्रांसिफॉर्मरों को डीटी मीटर और मॉडम से लैस किया जा रहा है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार की ओर से शुक्रवार को जारी निर्देश के तहत व्यवस्था एक अगस्त से लागू होगी। एमडी के अनुसार इससे उपभोक्ताओं को रीडिंग आधारित बिल मिलना आसान होगा। इसके साथ ही खर्च होने वाली बिजली की गणना पारदर्शी तरीके से हो सकेगी। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3lhcrca

फर्जी वैक्सीन पाने वालों को फिर से टीका देने की तैयारी, हाई कोर्ट बोली- मंजूरी दे केंद्र

Image
मुंबई शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में फर्जी टीकाकरण के शिकार हुए नागरिकों के लिए केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को बीएमसी के उन नागरिकों को फिर से टीका लगाने की प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी देने का निर्देश दिया, जो कुछ महीने पहले विभिन्न इलाकों मे कोरोना वायरस रोधी फर्जी टीकाकरण शिविरों के शिकार बने थे। इस मामले में अब 30 अगस्त को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी की पीठ ने केंद्र को बीएमसी की कार्य योजना को सात दिन के भीतर संशोधनों के साथ या बिना संशोधनों के मंजूरी देने का निर्देश दिया। ये निर्देश तब दिए गए हैं, जब बीएमसी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अनिल साखरे ने हाई कोर्ट को बताया कि उसने ऐसे फर्जी शिविरों के झांसे में आए 2,053 लोगों में से 161 को फिर से टीके लगाए हैं। इसके पहले हुई सुनवाई में साखरे ने पीठ को बताया था कि पीड़ितों को कोरोना रोधी टीके की खुराक की बजाय पानी दिया गया। 161 लोगों को लगाया गया टीका साखरे ने पीठ को बताया, ‘कांदिवली के हीरानंदानी में 391 मामलों में से 363 लोगों का पता लगाय...

फर्जी वैक्सीन पाने वालों को फिर से टीका देने की तैयारी, हाई कोर्ट बोली- मंजूरी दे केंद्र

Image
मुंबई शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में फर्जी टीकाकरण के शिकार हुए नागरिकों के लिए केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को बीएमसी के उन नागरिकों को फिर से टीका लगाने की प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी देने का निर्देश दिया, जो कुछ महीने पहले विभिन्न इलाकों मे कोरोना वायरस रोधी फर्जी टीकाकरण शिविरों के शिकार बने थे। इस मामले में अब 30 अगस्त को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी की पीठ ने केंद्र को बीएमसी की कार्य योजना को सात दिन के भीतर संशोधनों के साथ या बिना संशोधनों के मंजूरी देने का निर्देश दिया। ये निर्देश तब दिए गए हैं, जब बीएमसी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अनिल साखरे ने हाई कोर्ट को बताया कि उसने ऐसे फर्जी शिविरों के झांसे में आए 2,053 लोगों में से 161 को फिर से टीके लगाए हैं। इसके पहले हुई सुनवाई में साखरे ने पीठ को बताया था कि पीड़ितों को कोरोना रोधी टीके की खुराक की बजाय पानी दिया गया। 161 लोगों को लगाया गया टीका साखरे ने पीठ को बताया, ‘कांदिवली के हीरानंदानी में 391 मामलों में से 363 लोगों का पता लगाय...

कुछ देशों की सरकारें नहीं कर पाएंगी पेगासस का इस्तेमाल, इस्राइल के दबाव के बाद NSO ने उठाया कदम

Image
एनबीटी न्यूजडेस्क स्पाईवेयर पेगासस बनाने वाली कंपनी एनएसओ ग्रुप को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इस्राइल की साइबर सिक्योरिटी फर्म एनएसओ ने दुनिया भर की सरकारों को पेगासस स्पायवेयर बेचने पर रोक लगा दी है। ये जानकारी अमेरिकी मीडिया कंपनी एनपीआर को एनएसओ ग्रुप के ही एक कर्मचारी ने दी है। हालांकि कंपनी के कर्मचारी ने यह जानकारी नहीं दी है कि किन सरकारों को कंपनी ने यह स्पायवेयर बेचा है और किन पर यह रोक लगाई गई है। कंपनी की ओर से यह फैसला इजरायल की अथॉरिटीज की ओर से एनएसओ के दफ्तर पर जांच के लिए पहुंचने के एक दिन बाद लिया गया है। स्पाइवेयर के गलत इस्तेमाल के बाद पेगासस की बिक्री बंद एनपीआर की रिपोर्ट के मुताबिक एनएसओ ने कहा है उसने स्पाइवेयर के गलत इस्तेमाल के बाद पेगासस की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने एक कर्मचारी ने नाम ना बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है। एनएसओ कंपनी का कहना है कि वह इससे पहले भी कुछ देशों की एजेंसियों को पेगासस का गलत इस्तेमाल करने पर सेवाएं देने से रोक चुका है। इसमें 5 सरकारी एजेंसियां शामिल हैं। क्लाइंट लिस्ट में 40 देशों के 60 कस्टमर वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुस...

कोरोना से जंग में लखनऊ से गुड न्यूज, पिछले 30 दिनों से नहीं हुई एक भी कोविड डेथ

Image
लखनऊ कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोविड मौतों का सिलसिला भी थम गया है। बीते 30 दिनों से लखनऊ में कोविड से एक भी मौत नहीं हुई है। 15 महीने बाद ऐसा हुआ है कि बिना एक भी कोविड मौत के लगातार 30 दिन बीते हैं। इससे पहले मार्च 2020 में कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी जब शहर में महामारी आई थी। उस समय भी मामले गिने-चुने थे। उसके बाद कोविड के मामले भी बढ़ते गए और मौतों के आंकड़े भी। जून 2020 से लगातार हो रही थीं मौतें पिछले साल अप्रैल और मई में मामले बढ़े, लेकिन अप्रैल में एक कोरोना मरीज और मई में तीन मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, जून 2020 से एक भी महीना ऐसा नहीं रहा जब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पांच से कम रही हो। ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती इस बीच, पांच और व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 55 है। इस बीच, ब्लैक फंगस के दो और मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जबकि 13 मरीजों को ठीक होने के बाद विश्वविद्यालय से छुट्टी दे दी गई। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3C1UnZu

कोरोना से जंग में लखनऊ से गुड न्यूज, पिछले 30 दिनों से नहीं हुई एक भी कोविड डेथ

Image
लखनऊ कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोविड मौतों का सिलसिला भी थम गया है। बीते 30 दिनों से लखनऊ में कोविड से एक भी मौत नहीं हुई है। 15 महीने बाद ऐसा हुआ है कि बिना एक भी कोविड मौत के लगातार 30 दिन बीते हैं। इससे पहले मार्च 2020 में कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी जब शहर में महामारी आई थी। उस समय भी मामले गिने-चुने थे। उसके बाद कोविड के मामले भी बढ़ते गए और मौतों के आंकड़े भी। जून 2020 से लगातार हो रही थीं मौतें पिछले साल अप्रैल और मई में मामले बढ़े, लेकिन अप्रैल में एक कोरोना मरीज और मई में तीन मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, जून 2020 से एक भी महीना ऐसा नहीं रहा जब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पांच से कम रही हो। ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती इस बीच, पांच और व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 55 है। इस बीच, ब्लैक फंगस के दो और मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जबकि 13 मरीजों को ठीक होने के बाद विश्वविद्यालय से छुट्टी दे दी गई। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3C1UnZu

'जिनको कोरोना नहीं हुआ, वही हैं निशाने पर, 40 करोड़ लोगों पर अभी खतरा मंडरा रहा'

Image
नई दिल्ली पिछले दिनों आईसीएमआर का सीरो सर्वे आया, जिससे पता लगा कि भारत की 68 फीसदी आबादी कोविड से संक्रमित हो चुकी है और तकरीबन 40 करोड़ लोगों पर अभी खतरा मंडरा रहा है। इस बीच वैक्सीन को लेकर भी लोगों की दुविधा देखने को मिल रही है। ऐसे तमाम मसलों पर आईसीएमआर के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के हेड डॉ. समीरन पांडा से राहुल पाण्डेय ने बात की। हालिया सीरो सर्वे में 68 फीसदी आबादी के कोविड संक्रमित होने की बात कही गई है। इससे तीसरी लहर को लेकर क्या मतलब निकाला जाए? क्या वह दूसरी लहर से कम खतरनाक होगी? 68 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिलने का मतलब है कि सौ आदमी में से 68 को इन्फेक्शन हो चुका है, इसलिए एंटीबॉडी तैयार हुई। ऐसा भी हो सकता है कि उस 68 फीसदी में कुछ लोगों ने वैक्सीन ले रखी हो, इस वजह से एंटीबॉडी तैयार हुई। बाकी रह गए 32 प्रतिशत, तो इस 32 प्रतिशत में एंटीबॉडी नहीं आई है। इनमें लड़ने की क्षमता पैदा नहीं हुई है, क्योंकि इनको संक्रमण नहीं हुआ है और वैक्सीन भी नहीं लगी है। इन पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इनकी पहचान का कोई तरीका है कि ये 32 फीसदी लोग कौन हो सकते हैं? य...

'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत' क्योंकि कल से आ रहा है टाइम्स नाउ नवभारत

Image
नई दिल्ली क्या आप उस हिंदी न्यूज चैनल की तलाश में हैं, जिसमें शोर नहीं हो, सिर्फ पैनी पत्रकारिता हो, संतुलित विश्लेषण और भरोसेमंद खबरें हों। घिसे-पिटे समाचार फॉर्मेट से बिलकुल अलग आम बातचीत की शैली में कार्यक्रमों और खबरों को दिखाया जाए। तो तैयार हो जाएं, 'टाइम्स नेटवर्क' के हिंदी समाचार चैनल '' का एचडी प्रसारण रविवार यानी 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। लोगों से जुड़े मुद्दों पर होगा फोकस 'टाइम्स नाउ नवभारत' ऐसे मुद्दों पर फोकस करेगा, जो सीधे लोगों को प्रभावित करते हैं। चैनल का वादा है कि उसकी शानदार विजुअल और साउंड क्वालिटी की बदौलत दर्शकों को समाचार देखने का एक बेहतरीन अनुभव हासिल होगा। चैनल की टैगलाइन 'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत' होगी जिसे गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। चैनल की कमान प्रधान संपादक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नाविका कुमार के हाथ में होगी। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने कहा कि खबरों में समाज को बदलने और उसे बेहतर बनाने की शक्ति होती है। हमने टाइम्स नाउ के साथ इंग्लिश न्यूज की दुनिया में एक खास मुकाम बनाया है। अब टाइम्स न...

ब्लॉगः इन्फेक्शन से बचने को प्लेन बुक कर जा रहे विदेश, हवाई सफर में पर्सनल क्यों हो गए ये लोग?

अगर कोई दिल्ली या मुंबई से दुबई जाने के लिए प्राइवेट प्लेन बुक करता है तो उसे 37 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। मुंबई-लंदन-मुंबई के लिए यह खर्च 40 लाख और बेंगलुरु-सिंगापुर-बेंगलुरु के लिए 45 लाख रुपये है from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3lenR08

मिजोरम CM का दावा- पहले असम पुलिस ने चलाई गोली, शांत‍ि से समाधान न‍िकालने की वकालत

Image
नई द‍िल्‍ली असम और मिजोरम के बीच अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बलों को तैनात किए जाने पर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा की तरफ से कहा गया है क‍ि असम पुलिस ने पहले गोली चलाई थी। साथ ही सीएम ने दोनों राज्‍यों के बीच शांति से बातचीत के जरिए समाधान निकलने की बात कही है। उधर, असम के मुख्‍यमंत्री ने भी पलटवार क‍िया है। दरअसल असम और मिजोरम के बीच कुछ दिन पहले सीमा के निकट हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें छह पुलिसकर्मियों और एक आम निवासी की मौत हो गई थी। असम पुलिस ने मिजोरम से राज्यसभा के इकलौते सदस्य के. वनलालवेना को अंतराज्यीय सीमा पर हुई हिंसा की 'साजिश' में कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ के लिए एक अगस्त को बुलाया है। असम पुलिस ने यह भी कहा कि वह सोमवार को सीमा पर हुई हिंसा को लेकर कथित रूप से 'भड़काऊ' बयान देने के वाले वनलालवेना के खिलाफ 'कानूनी कार्रवाई' भी कर सकती है। उस हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। द‍िल्‍ली में सांसद के घर पहुंची असम पुल‍िस आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली आई असम पुलिस सीआईडी की एक टीम व...

यूपी चुनाव से पहले NEET में OBC आरक्षण, बीजेपी के 'मास्टरस्ट्रोक' की क्या है सियासी अहमियत? समझिए

Image
लखनऊ केंद्र सरकार ने नीट की परीक्षा में अखिल भारतीय कोटे से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर तबके (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके तहत अब ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन सीटों पर नामांकन के लिए केंद्रीय कोटे में ओबीसी को 27 फीसदी और ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी आरक्षण लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी। बीजेपी के इस फैसले का राजनीतिक महत्व भी है, खासकर यूपी में, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मेडिकल शिक्षा में ओबीसी आरक्षण की कवायद लंबे समय से चल रही थी। अभी कुछ दिन पहले ही मोदी कैबिनेट विस्तार में ओबीसी मंत्रियों की संख्या बढ़ाकर 27 हो गई है। जाहिर है कि अगले चुनाव से पहले मोदी और बीजेपी का फोकस पिछड़े वर्ग पर है। पीएम मोदी खुद को भी पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखने वाला बताते हैं। क्या है आरक्षण के फैसले का मकसद? लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहते हैं, 'नीट में आरक्षण का राजनीतिक मकसद पिछड़े वर्ग की नाराजगी को दूर करना है। तमिलनाडु से लेकर मध्य प्रदेश और बिहार में तेजस्वी का लगातार...