Posts

Showing posts from November, 2021

सलमान की फिल्म 'अंतिम' का टिकट खरीदकर नहीं दिया तो सिनेमा हॉल में युवक को चाकू मारा

Image
नई दिल्ली 25 दिन पहले जेल से बाहर आए घोषित बदमाश को हालिया रिलीज हुई की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' देखनी थी। वह पहुंच गया दरियागंज के डिलाइट सिनेमा हॉल। लेकिन, जेब में टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे तो वहां मंडोली से आए एक शख्स को चाकू मार दिया। बदमाश ने युवक को पहले डरा-धमकाकर एक टिकट खरीदकर देने के लिए कहा। युवक ने इनकार किया तो उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित का पर्स लूटा और फरार हो गया। घायल की पहचान अजय के तौर पर हुई। गंभीर हालत में पीड़ित अजय को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित का पर्स और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सैयद जियाउद्दीन (40) चांदनी महल का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से 27 मामले दर्ज हैं। डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक, मंडोली निवासी अजय डिलाइट सिनेमा हॉल पर फिल्म देखने आए थे। आरोपी नशे का आदी है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि जुगनू को एक बॉलिवुड एक्टर की फिल्म देखने का क्रेज है। वारदात वा...

आज से राशन में तेल-नमक और चना भी फ्री, चुनावी माहौल में योगी सरकार का तोहफा

Image
लखनऊ कोरोना काल में गरीबों के बीच बांटे जा रहे मुफ्त राशन की सुविधा प्रदेश के गरीबों के लिए होली तक मिलने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों () के लिए खुशखबरी है। चुनावी माहौल में योगी सरकार एक दिसंबर से यानी आज से ही राशन कार्ड होल्डर्स () को अनाज के साथ बहुत कुछ फ्री देने जा रही है। इनमें राशन की दुकानों पर अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले अनाज और अन्य वस्तुओं में अब खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक,दाल और चना भी जोड़ दिया गया है। पिछले साल से कोरोना जैसी बड़ी महामारी के कारण तमाम लोग परेशान थे। इसको देखते हुए कोविड काल से ही मुफ्त राशन बांट जा रहे हैं, ताकि आर्थिक रूप से परेशान लोगों की मदद हो पाए। कितना मिलेगा खाद्यान्न? प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के विस्तार का लाभ उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लाभुकों को मिलेगा। पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं तो उस परिवार को 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें चावल व गेहूं के साथ-साथ एक किलो नमक, तेल व दाल भी उपलब्ध करा...

'मैं अब भी सदमे में, सबसे दर्दनाक समय...' NIA हिरासत पर छलका सचिन वझे का दर्द

Image
मुंबई मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की शिकायत पर महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से गठित चांदीवाल आयोग पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस मामले में आयोग के सामने परीक्षण और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को देशमुख के वकील अनिता कैस्टेलिनो ने सचिन वझे से पूछा कि क्या एनआईए की हिरासत में उन पर किसी तरह का दबाव था या कोई असहज स्थिति थी? इस पर वझे ने कहा, हां,यह मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक समय था। एनआईए 28 दिनों की हिरासत में मेरा केवल उत्पीड़न और अपमान कर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं अब भी सदमे में हूं। देशमुख और वझे की मुलाकात राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मगंलवार को अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश हुए थे। इस दौरान बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे भी आयोग के सामने क्रॉस-एक्जामिनेशन के लिए पेश हुए थे। फिलहाल देशमुख और वझे अलग अलग मामले में न्यायिक हिरासत में है। सोमवार को इसी आयोग के सामने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह पेश हुए थे, तब भी वझे आए थे। इसी आय...

दिसंबर के दूसरे हफ्ते से यूपी के छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटेगी योगी सरकार

Image
लखनऊ योगी सरकार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण शुरू करेगी। जिन युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाना है, उनका डेटा सरकार पोर्टल पर अपलोड कर रही है। अब तक 27 लाख छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। बचे छात्रों की डेटा फीडिंग प्रक्रिया लगातार चल रही है। स्मार्टफोन और टैबलेट फीडिंग के लिए डीजी शक्ति नाम से पोर्टल बनाया गया है, जिसे जल्द ही सीएम योगी लॉन्च करेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेंट दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर सूचना दी जाएगी। इन्हें मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन यह स्मार्टफोन और टैबलेट उन छात्रों को दिया जाएगा, जो ग्रैजुएशन की पढ़ाई या कोई तकनीक से जुड़ी कोई पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा कौशल विकास मिशन से जुड़े युवाओं को भी टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जाएगा। पहले लॉट में ढाई लाख टैबलेट और पांच लाख स्मार्टफोन टेंडर में चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी...

बादल छाने और हवा चलने से बदला लखनऊ का मौसम, बारिश हुई तो और बढ़ेगी ठंड

Image
लखनऊ राजधानी में बुधवार को मौसम बदलने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार को दिन में बादल छाए रहने और हवा चलने के कारण लोगों को सिहरन का अहसास हुआ। वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के आसार हैं। राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी की आशंका है। अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब दिखने लगा है। मौसम में आए बदलाव का असर ठंड बढ़ने के रूप में सामने आया है। राजधानी में मंगलवार को दिन का पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश या बौछारें के आसार हैं। इस दौरान लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। बढ़ सकती है ठंड मौसम में आए बदलाव का असर ठंड बढ़ने के रूप में सामने आने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने उम्मी...

यूपी के कर्मचारियों को ऑनलाइन करना होगा पेंशन के लिए आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया

Image
लखनऊ यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब पेंशन प्रपत्र भरे जाने से लेकर स्वीकृति के आदेश तक की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल ई-पेंशन सिस्टम के जरिए होगी। अपर मुख्य सचिव (वित्त) एस राधा चौहान ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। अभी तक भौतिक रूप से प्रपत्र भरे जाने की वजह से कार्यालय अध्यक्ष स्तर पर देरी हो जाती थी और कर्मचारी को पेंशन मिलने में दिक्कत आती थी। इधर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर इको गार्डन में मंगलवार को हर महकमे के कर्मचारियों व पेंशनर्स का हुजूम जुटा। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने महारैली में सरकार एक और फैसला कर्मचारियों के हित में वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मौजूदा सरकार के पास यह अंतिम मौका है। अगर कर्मचारी हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो संगठन राजनीतिक विकल्प चुनने में भी नहीं हिचकेगा। सरकार के विरोध का ऐलान कर्मचारी और शिक्षक चुनावों में मौजूदा सरकार का विरोध करेंगे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे ने कहा, सरकार...

आज से राशन में तेल-नमक और चना भी फ्री, चुनावी माहौल में योगी सरकार का तोहफा

Image
लखनऊ कोरोना काल में गरीबों के बीच बांटे जा रहे मुफ्त राशन की सुविधा प्रदेश के गरीबों के लिए होली तक मिलने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों () के लिए खुशखबरी है। चुनावी माहौल में योगी सरकार एक दिसंबर से यानी आज से ही राशन कार्ड होल्डर्स () को अनाज के साथ बहुत कुछ फ्री देने जा रही है। इनमें राशन की दुकानों पर अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले अनाज और अन्य वस्तुओं में अब खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक,दाल और चना भी जोड़ दिया गया है। पिछले साल से कोरोना जैसी बड़ी महामारी के कारण तमाम लोग परेशान थे। इसको देखते हुए कोविड काल से ही मुफ्त राशन बांट जा रहे हैं, ताकि आर्थिक रूप से परेशान लोगों की मदद हो पाए। कितना मिलेगा खाद्यान्न? प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के विस्तार का लाभ उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लाभुकों को मिलेगा। पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं तो उस परिवार को 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें चावल व गेहूं के साथ-साथ एक किलो नमक, तेल व दाल भी उपलब्ध करा...

'मैं अब भी सदमे में, सबसे दर्दनाक समय...' NIA हिरासत पर छलका सचिन वझे का दर्द

Image
मुंबई मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की शिकायत पर महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से गठित चांदीवाल आयोग पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस मामले में आयोग के सामने परीक्षण और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को देशमुख के वकील अनिता कैस्टेलिनो ने सचिन वझे से पूछा कि क्या एनआईए की हिरासत में उन पर किसी तरह का दबाव था या कोई असहज स्थिति थी? इस पर वझे ने कहा, हां,यह मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक समय था। एनआईए 28 दिनों की हिरासत में मेरा केवल उत्पीड़न और अपमान कर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं अब भी सदमे में हूं। देशमुख और वझे की मुलाकात राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मगंलवार को अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश हुए थे। इस दौरान बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे भी आयोग के सामने क्रॉस-एक्जामिनेशन के लिए पेश हुए थे। फिलहाल देशमुख और वझे अलग अलग मामले में न्यायिक हिरासत में है। सोमवार को इसी आयोग के सामने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह पेश हुए थे, तब भी वझे आए थे। इसी आय...

दिसंबर के दूसरे हफ्ते से यूपी के छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटेगी योगी सरकार

Image
लखनऊ योगी सरकार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण शुरू करेगी। जिन युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाना है, उनका डेटा सरकार पोर्टल पर अपलोड कर रही है। अब तक 27 लाख छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। बचे छात्रों की डेटा फीडिंग प्रक्रिया लगातार चल रही है। स्मार्टफोन और टैबलेट फीडिंग के लिए डीजी शक्ति नाम से पोर्टल बनाया गया है, जिसे जल्द ही सीएम योगी लॉन्च करेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेंट दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर सूचना दी जाएगी। इन्हें मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन यह स्मार्टफोन और टैबलेट उन छात्रों को दिया जाएगा, जो ग्रैजुएशन की पढ़ाई या कोई तकनीक से जुड़ी कोई पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा कौशल विकास मिशन से जुड़े युवाओं को भी टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जाएगा। पहले लॉट में ढाई लाख टैबलेट और पांच लाख स्मार्टफोन टेंडर में चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी...

बादल छाने और हवा चलने से बदला लखनऊ का मौसम, बारिश हुई तो और बढ़ेगी ठंड

Image
लखनऊ राजधानी में बुधवार को मौसम बदलने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार को दिन में बादल छाए रहने और हवा चलने के कारण लोगों को सिहरन का अहसास हुआ। वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के आसार हैं। राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी की आशंका है। अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब दिखने लगा है। मौसम में आए बदलाव का असर ठंड बढ़ने के रूप में सामने आया है। राजधानी में मंगलवार को दिन का पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश या बौछारें के आसार हैं। इस दौरान लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। बढ़ सकती है ठंड मौसम में आए बदलाव का असर ठंड बढ़ने के रूप में सामने आने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने उम्मी...

यूपी के कर्मचारियों को ऑनलाइन करना होगा पेंशन के लिए आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया

Image
लखनऊ यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब पेंशन प्रपत्र भरे जाने से लेकर स्वीकृति के आदेश तक की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल ई-पेंशन सिस्टम के जरिए होगी। अपर मुख्य सचिव (वित्त) एस राधा चौहान ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। अभी तक भौतिक रूप से प्रपत्र भरे जाने की वजह से कार्यालय अध्यक्ष स्तर पर देरी हो जाती थी और कर्मचारी को पेंशन मिलने में दिक्कत आती थी। इधर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर इको गार्डन में मंगलवार को हर महकमे के कर्मचारियों व पेंशनर्स का हुजूम जुटा। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने महारैली में सरकार एक और फैसला कर्मचारियों के हित में वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मौजूदा सरकार के पास यह अंतिम मौका है। अगर कर्मचारी हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो संगठन राजनीतिक विकल्प चुनने में भी नहीं हिचकेगा। सरकार के विरोध का ऐलान कर्मचारी और शिक्षक चुनावों में मौजूदा सरकार का विरोध करेंगे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे ने कहा, सरकार...

TET पेपर लीक मामले में योगी सरकार का बड़ा ऐक्‍शन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अरेस्‍ट

Image
अभय सिंह राठौर, लखनऊ यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है। पहली बड़ी गिरफ्तारी करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी को अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेपर लीक मामले को लेकर ऐक्शन मोड में चल रहे हैं। यूपी एसटीएफ ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। UPTET की परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय पर थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया। उनके खिलाफ यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की व्यवस्था न संभाल पाने और प्रथम दृष्टया गोपनीयता न बरतने के मामले में कार्रवाई की गई है। वहीं, परीक्षा निरस्त होने के बाद यूपी सरकार ने एक महीने बाद पुनः परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। इसको लेकर अब सरकार का लक्ष्य है कि की परीक्षा को दिसंबर महीने के अंत तक करा ली जाए। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दोबारा परीक्षा कराई जा सकती है। पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई बता दें कि बीते 28 नवंबर को प्रदेश स्तर पर दो पालियो...

मुंबई में आज हो सकती है भारी बारिश, 10 साल में दूसरी बार नवंबर में इतना गिरा पानी

Image
मुंबई मुंबई शहर में आज जोरदार बारिश होने की आशंका मौसम विभाग में जताई है। विभाग ने बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस साल नवंबर महीने में हुई बारिश बीते 10 सालों में दूसरी बार इतनी ज्यादा दर्ज की गई है। इस वर्ष नवंबर माह में तकरीबन 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। साल 2019 में सबसे ज्यादा 109.3 मिलीमीटर बारिश नवंबर के महीने में रिकॉर्ड की गई थी। जबकि अन्य वर्षो में यह आंकड़ा 5 मिली मीटर से भी कम था। आखिरी सप्ताह में ज्यादा बारिश मौसम विभाग ने 21 से लेकर 22 नवंबर के दरम्यान सांताक्रूज इलाके में 24.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की थी। मौसम विभाग के मुताबिक यह मध्यम बरसात थी। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेमौसम बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल आज के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस सप्ताह इसी तरह से बारिश की संभावना जताई गई है। चक्रवाती परिसंचरण के चलते बारिश मौसम विभाग के वैज्ञानिक शुभांगी भुते के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मालदीव, लक्षदीप के इलाके में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से यह बारिश हो रही है। इस वजह से कम दबाव का ...

TET पेपर लीक मामले में योगी सरकार का बड़ा ऐक्‍शन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अरेस्‍ट

Image
अभय सिंह राठौर, लखनऊ यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है। पहली बड़ी गिरफ्तारी करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी को अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेपर लीक मामले को लेकर ऐक्शन मोड में चल रहे हैं। यूपी एसटीएफ ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। UPTET की परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय पर थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया। उनके खिलाफ यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की व्यवस्था न संभाल पाने और प्रथम दृष्टया गोपनीयता न बरतने के मामले में कार्रवाई की गई है। वहीं, परीक्षा निरस्त होने के बाद यूपी सरकार ने एक महीने बाद पुनः परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। इसको लेकर अब सरकार का लक्ष्य है कि की परीक्षा को दिसंबर महीने के अंत तक करा ली जाए। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दोबारा परीक्षा कराई जा सकती है। पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई बता दें कि बीते 28 नवंबर को प्रदेश स्तर पर दो पालियो...

मुंबई में आज हो सकती है भारी बारिश, 10 साल में दूसरी बार नवंबर में इतना गिरा पानी

Image
मुंबई मुंबई शहर में आज जोरदार बारिश होने की आशंका मौसम विभाग में जताई है। विभाग ने बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस साल नवंबर महीने में हुई बारिश बीते 10 सालों में दूसरी बार इतनी ज्यादा दर्ज की गई है। इस वर्ष नवंबर माह में तकरीबन 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। साल 2019 में सबसे ज्यादा 109.3 मिलीमीटर बारिश नवंबर के महीने में रिकॉर्ड की गई थी। जबकि अन्य वर्षो में यह आंकड़ा 5 मिली मीटर से भी कम था। आखिरी सप्ताह में ज्यादा बारिश मौसम विभाग ने 21 से लेकर 22 नवंबर के दरम्यान सांताक्रूज इलाके में 24.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की थी। मौसम विभाग के मुताबिक यह मध्यम बरसात थी। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेमौसम बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल आज के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस सप्ताह इसी तरह से बारिश की संभावना जताई गई है। चक्रवाती परिसंचरण के चलते बारिश मौसम विभाग के वैज्ञानिक शुभांगी भुते के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मालदीव, लक्षदीप के इलाके में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से यह बारिश हो रही है। इस वजह से कम दबाव का ...

ब्लड कैंसर वाले ट्रीटमेंट से मिलेगा एड्स का इलाज! अमेरिका में चूहों पर हो चुका प्रयोग

Image
लखनऊ एड्स (AIDS) की घातक बीमारी का सामना कर रहे मरीजों के लिए उम्मीद की एक किरण सामने आई है। के मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग में लाई जाने वाले के साथ जीन एडिटिंग के साझे इस्तेमाल से एड्स का इलाज संभव है। एक दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे पर हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने लखनऊ के केजीएमयू में एक्सपर्ट डॉक्टर्स से इस बारे में बात की। लखनऊ में KGMU के हिमटॉलजी विभाग के हेड और HIV के एक्सपर्ट प्रफेसर ए के त्रिपाठी ने बताया, 'अमेरिका के वैज्ञानिकों ने छोटे चूहों पर सफलतापूर्वक प्रयोग कर लिया है। अब इसका प्रयोग बाकी जानवरों पर और बाद में इंसानों पर भी किया जाएगा। क्लिनिकल ट्रायल के सफल होने की सूरत में सभी संस्थाओं से मंजूरी के बाद यह इलाज लागू किया जाएगा।' अमेरिका में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग्स अब्यूज में चूहों पर प्रयोग से यह बात सामने आई है। प्रफेसर त्रिपाठी ने बताया कि ऑटोलॉगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट (ABMT) में ब्लड कैंसर मरीज के शरीर के बोन मैरो में स्वस्थ स्टेम सेल्स को खराब हो चुके स्टेम सेल्स से अलग किया जाता है। इसके बाद स्वस्थ सेल्स को शरीर में ट्रांसफ्यूज किया जाता है।...

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की रेस 15 दिसंबर से, पहली लिस्ट 4 फरवरी को

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली प्राइवेट स्कूलों में के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। अकैडमिक सेशन 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन प्रोसेस के लिए मंगलवार को शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कीं। स्कूलों में फॉर्म 15 दिसंबर से मिलने शुरू होंगे, वहीं 7 जनवरी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी। 4 फरवरी को सभी स्कूल पहले एडमिशन लिस्ट जारी करेंगे। इस सेशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल क्लासेज- नर्सरी, केजी और क्लास 1 के लिए एडमिशन प्रोसेस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों में फॉर्म 15 दिसंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे और 7 जनवरी तक मिलेंगे। पिछले सेशन महामारी की वजह से यह प्रोसेस लेट हुआ था, 18 फरवरी से फॉर्म भरना शुरू हुए थे। नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास वन के लिए 5 से 6 साल (31 मार्च तक) होनी चाहिए। शेड्यूल के हिसाब से 14 दिसंबर तक सभी स्कूलों को एडमिशन का क्राइटेरिया और पॉइंट सिस्टम वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। फॉर्म 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। 21 जनवरी को सभी स्...

घर के अंदर पति, पत्नी और दो बच्चों के शव मिले, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

Image
विशेष संवाददाता, समयपुर बादली समयपुर बादली के सिरसपुर इलाके में एक घर के अंदर से दो बच्चों और उनके माता-पिता के संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह पुलिस को मिली। कुछ देर में आला अधिकारी और लोकल पुलिस पहुंची। पता चला कि घर में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों के शव हैं। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अमित, उनकी पत्नी 25 वर्षीय निक्की, दो बच्चे ढाई साल के कार्तिक और 6 साल की वंशिका के रूप में हुई। इनमें महिला और दोनों बच्चे बिस्तर और सोफे पर पड़े थे, जबकि अमित का शव पंखे से फंदे पर लटका था। अमित माली की नौकरी करते थे। बगल में ही अमित के भाई और अन्य परिजन रहते हैं। शुरुआती जांच में दंपती के बीच निजी वजहों को लेकर झगड़े की बात सामने आई है। अंदेशा है कि हत्याओं के बाद आत्महत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पत्नी और बच्चों को जहर देने की बात सामने आई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस अफस...

ब्लड कैंसर वाले ट्रीटमेंट से मिलेगा एड्स का इलाज! अमेरिका में चूहों पर हो चुका प्रयोग

Image
लखनऊ एड्स (AIDS) की घातक बीमारी का सामना कर रहे मरीजों के लिए उम्मीद की एक किरण सामने आई है। के मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग में लाई जाने वाले के साथ जीन एडिटिंग के साझे इस्तेमाल से एड्स का इलाज संभव है। एक दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे पर हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने लखनऊ के केजीएमयू में एक्सपर्ट डॉक्टर्स से इस बारे में बात की। लखनऊ में KGMU के हिमटॉलजी विभाग के हेड और HIV के एक्सपर्ट प्रफेसर ए के त्रिपाठी ने बताया, 'अमेरिका के वैज्ञानिकों ने छोटे चूहों पर सफलतापूर्वक प्रयोग कर लिया है। अब इसका प्रयोग बाकी जानवरों पर और बाद में इंसानों पर भी किया जाएगा। क्लिनिकल ट्रायल के सफल होने की सूरत में सभी संस्थाओं से मंजूरी के बाद यह इलाज लागू किया जाएगा।' अमेरिका में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग्स अब्यूज में चूहों पर प्रयोग से यह बात सामने आई है। प्रफेसर त्रिपाठी ने बताया कि ऑटोलॉगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट (ABMT) में ब्लड कैंसर मरीज के शरीर के बोन मैरो में स्वस्थ स्टेम सेल्स को खराब हो चुके स्टेम सेल्स से अलग किया जाता है। इसके बाद स्वस्थ सेल्स को शरीर में ट्रांसफ्यूज किया जाता है।...

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की रेस 15 दिसंबर से, पहली लिस्ट 4 फरवरी को

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली प्राइवेट स्कूलों में के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। अकैडमिक सेशन 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन प्रोसेस के लिए मंगलवार को शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कीं। स्कूलों में फॉर्म 15 दिसंबर से मिलने शुरू होंगे, वहीं 7 जनवरी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी। 4 फरवरी को सभी स्कूल पहले एडमिशन लिस्ट जारी करेंगे। इस सेशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल क्लासेज- नर्सरी, केजी और क्लास 1 के लिए एडमिशन प्रोसेस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों में फॉर्म 15 दिसंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे और 7 जनवरी तक मिलेंगे। पिछले सेशन महामारी की वजह से यह प्रोसेस लेट हुआ था, 18 फरवरी से फॉर्म भरना शुरू हुए थे। नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास वन के लिए 5 से 6 साल (31 मार्च तक) होनी चाहिए। शेड्यूल के हिसाब से 14 दिसंबर तक सभी स्कूलों को एडमिशन का क्राइटेरिया और पॉइंट सिस्टम वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। फॉर्म 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। 21 जनवरी को सभी स्...

घर के अंदर पति, पत्नी और दो बच्चों के शव मिले, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

Image
विशेष संवाददाता, समयपुर बादली समयपुर बादली के सिरसपुर इलाके में एक घर के अंदर से दो बच्चों और उनके माता-पिता के संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह पुलिस को मिली। कुछ देर में आला अधिकारी और लोकल पुलिस पहुंची। पता चला कि घर में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों के शव हैं। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अमित, उनकी पत्नी 25 वर्षीय निक्की, दो बच्चे ढाई साल के कार्तिक और 6 साल की वंशिका के रूप में हुई। इनमें महिला और दोनों बच्चे बिस्तर और सोफे पर पड़े थे, जबकि अमित का शव पंखे से फंदे पर लटका था। अमित माली की नौकरी करते थे। बगल में ही अमित के भाई और अन्य परिजन रहते हैं। शुरुआती जांच में दंपती के बीच निजी वजहों को लेकर झगड़े की बात सामने आई है। अंदेशा है कि हत्याओं के बाद आत्महत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पत्नी और बच्चों को जहर देने की बात सामने आई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस अफस...

Exclusive : इंडियन आर्मी की कॉम्बेट यूनीफॉर्म बदली, आर्मी डे पर दिखेगा पहला लुक

Image
नई दिल्ली बदल रही है और इसका पहला लुक 15 जनवरी को आर्मी डे परेड में दिखाई देगा। पहली बार आर्मी डे परेड में मार्चिंग दस्ते इंडियन आर्मी की अलग अलग वक्त में रही यूनीफॉर्म और हथियार के हिसाब से होंगे। इसी तरह पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में भी आर्मी के जो दस्ते शामिल होंगे वे अलग अलग दौर की यूनीफॉर्म के हिसाब से होंगे। कैसे बदलती रही ड्रेस अब तक आर्मी डे परेड और गणतंत्र दिवस परेड में आर्मी के मार्चिंग दस्ते अलग अलग रेजिमेंट के हिसाब से बंटे रहते थे। लेकिन पहली बार ये अलग अलग दौर की यूनिफॉर्म के हिसाब से होंगे। सूत्रों के मुताबिक एक मार्चिंग दस्ता आजादी से पहले की आर्मी यूनीफॉर्म में और तब के हथियारों के साथ होगा। इसी तरह एक दस्ता 1962 के दौरान की यूनीफॉर्म, एक दस्ता 1971 के बाद की यूनीफॉर्म, एक दस्ता 90 के दशक के शुरूआती दौर की यूनीफॉर्म, एक दस्ता आर्मी की मौजूदा यूनीफॉर्म में मार्च करेगा। एक दस्ता आर्मी की नई कॉम्बेट यूनीफॉर्म में होगा। कैसी है नई यूनीफॉर्म इंडियन आर्मी की नई कॉम्बेट यूनीफॉर्म में डिजिटल पैटर्न है। सूत्रों के मुताबिक यूनीफॉर्म में जो कैमोफ्लाज ( ऐसा कलर और पैटर्न जिससे...

ममता के दिल्‍ली मिशन के पीछे कौन?

Image
ममता बनर्जी की अगुआई में टीएमसी ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया है। 2024 आम चुनाव में खुद को नरेंद्र मोदी के मुख्य चैलेंजर के रूप में पेश करने के लिए ममता बनर्जी ने हाल के दिनों में एक के बाद एक कई सियासी चालें चली हैं। इसी साल मई में पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव बड़े अंतर से जीतने के बाद अचानक टीएमसी ने सियासी गियर बदला और नॉर्थ-ईस्ट, गोवा, बिहार सहित कई राज्यों में अपनी सक्रियता बढ़ाई। इससे एक ओर विपक्षी एकता बेपटरी होती दिखी तो दूसरी ओर उनके कुछ कदम अति महत्वाकांक्षी भी माने गए। टीएमसी के दिल्ली विस्तार योजना के पीछे ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और प्रशांत किशोर की रणनीति मानी जा रही है। Mamata Banerjee Latest News: ममता बनर्जी जिस तरह से राजनीतिक चालें चल रही हैं, उससे साफ है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद को पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्‍य चैलेंजर के रूप में पेश करना चाहती हैं। ममता बनर्जी की अगुआई में टीएमसी ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया है। 2024 आम चुनाव में खुद को नरेंद्र मोदी के मुख्य चैलेंजर के रूप में पेश करने के लिए ममता बनर्जी ने हाल के दिनों मे...

ओमीक्रोन: सरकार ने कोविड-19 रोकथाम उपायों की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई

Image
नयी दिल्ली केंद्र ने कुछ देशों में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक रूप ओमीक्रोन (Omicron Virus) के उभरने के मद्देनजर मंगलवार को देशव्यापी कोविड-19 रोकथाम उपायों की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी और राज्यों को सतर्क रहने को कहा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को जारी किये गए परामर्श का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। इस परामर्श में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी और जांच की सिफारिश की गई है। भल्ला ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उनकी जांच की जानी चाहिए। साथ ही. भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोम समूह के दस्तावेज (आईएनएसएसीओजी) के अनुसार ऐसे यात्रियों के नमूनों को तुरंत प्रयोगशालाओं में भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यों के निगरानी अधिकारियों को जीनोम विश्लेषण के परिणामों में तेजी लाने के लिए जीनोम प्रयोगशालाओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना चाहिए, और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को चिंताजनक स्वरूपों की मौजूदग...

ओमीक्रोन का खौफ, मुंबई में 7वीं तक के स्कूलों का खुलना 15 दिन के लिए टला

Image
मुंबई बृहनमुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने फिलहाल अपने सातवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के फैसले को 15 दिनों के लिए टाल दिया है। अब मुंबई शहर में 15 दिसंबर से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बीएमसी ने यह फैसला ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए लिया है। पहले इन स्कूलों को 1 दिसंबर से खोला जाना था। बीएमसी के शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी ने बताया कि ओमिक्रोन वायरस काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में स्कूल को शुरू करने के पहले अभिभावकों की मंजूरी लेना जरूरी है। साथ ही छोटे बच्चों को कोरोना संबंधी नियमों के पालन के बारे में समझाने को लेकर भी हमने यह फैसला लिया है। इन पंद्रह दिनों में हम बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करके उनकी सहमति लेंगे। साथ ही उन्हें अपने बच्चों को कोरोना संबंधी नियमों के पालन को लेकर जागरूक करने का भी अनुरोध करेंगे। मुंबई में दस लाख स्कूल स्टूडेंट्स मुंबई शहर में कुल तीन हजार चार सौ बीस स्कूल हैं। जिनमें पहली से लेकर सातवीं तक के दस लाख पचास हजार स्टूडेंट्स हैं। वहीं इन स्कूलों में 60 हज़ार स्टाफ ड्यूटी करते हैं। फिलहाल 82 फीसदी स्कूल स्टाफ का टीकाकरण किया जा ...

ओमीक्रोन का खौफ, मुंबई में 7वीं तक के स्कूलों का खुलना 15 दिन के लिए टला

Image
मुंबई बृहनमुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने फिलहाल अपने सातवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के फैसले को 15 दिनों के लिए टाल दिया है। अब मुंबई शहर में 15 दिसंबर से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बीएमसी ने यह फैसला ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए लिया है। पहले इन स्कूलों को 1 दिसंबर से खोला जाना था। बीएमसी के शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी ने बताया कि ओमिक्रोन वायरस काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में स्कूल को शुरू करने के पहले अभिभावकों की मंजूरी लेना जरूरी है। साथ ही छोटे बच्चों को कोरोना संबंधी नियमों के पालन के बारे में समझाने को लेकर भी हमने यह फैसला लिया है। इन पंद्रह दिनों में हम बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करके उनकी सहमति लेंगे। साथ ही उन्हें अपने बच्चों को कोरोना संबंधी नियमों के पालन को लेकर जागरूक करने का भी अनुरोध करेंगे। मुंबई में दस लाख स्कूल स्टूडेंट्स मुंबई शहर में कुल तीन हजार चार सौ बीस स्कूल हैं। जिनमें पहली से लेकर सातवीं तक के दस लाख पचास हजार स्टूडेंट्स हैं। वहीं इन स्कूलों में 60 हज़ार स्टाफ ड्यूटी करते हैं। फिलहाल 82 फीसदी स्कूल स्टाफ का टीकाकरण किया जा ...

देश में दैनिक नए कोरोना मामलों में गिरावट जारी, महज 6,990 नए मामलों के साथ बना 551 दिनों का रिकॉर्ड

Image
नई दिल्ली देश में डेली नए कोरोना केस लगातार घट रहे हैं। मंगलवार को सिर्फ 6,990 नए संक्रमित सामने आए। यह संख्या 551 दिनों में सबसे कम है। इन मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,87,822 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गई, जो 546 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 190 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गई। देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 155 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,316 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.35 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 57 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रम...

समलैंगिक विवाह याचिकाओं पर सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

Image
नई दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकरी की राय मांगी है कि क्या वह विशेष, हिंदू और विदेशी विवाह कानूनों (Special, Hindu and Foreign Marriages Acts) के तहत समलैंगिक विवाह को मान्यता देने संबंधी याचिकाओं पर कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के पक्ष में है। हाई कोर्ट में याचिक के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने केंद्र के वकील को इस मुद्दे पर निर्देश लेने और जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया और मामले को आगे की सुनवाई के लिए तीन फरवरी को सूचीबद्ध किया। अदालत कई समलैंगिक जोड़ों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें विशेष, हिंदू और विदेशी विवाह कानूनों के तहत समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का अनुरोध किया गया है। कुछ याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल ने दलीली दी कि इसमें शामिल अधिकारों को देखते हुए, कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग आवश्यक है क्योंकि यह देश की कुल आबादी के सात से आठ प्रतिशत से संबंधित है। वकील ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का मामला है और लाइव स्ट्रीमिंग एक बड़ी आबादी क...

BJP के पोस्टर पर हुआ बवाल, तमिल साहित्यकार को बता दिया 'झुग्गीवाला'

Image
विस, नई दिल्ली: पिछले डेढ़ महीने से चल रही दिल्ली बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा सोमवार को एक विवाद के साथ समाप्त हुई। यह विवाद झुग्गी सम्मान यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए तैयार करवाए गए होर्डिंग्स, पोस्टर-बैनरों और डिजिटल प्रचार मीटरियल की वजह से खड़ा हुआ। इन सभी पर बीजेपी ने झुग्गीवासियों के रूप में कुछ लोगों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था, लेकिन सोमवार को पता चला कि पोस्टर पर जिस एक शख्स की तस्वीर एक किसी झुग्गीवासी या गरीब आदमी के रूप में दिखाई गई है, वो असल में कोई आम आदमी नहीं, बल्कि प्रख्यात तमिल साहित्यकार पेरूमल मुरुगन हैं। आपको बता दें कि मुरुगन अभी तक 6 उपन्यास और शॉर्ट स्टोरीज व कविताओं की 4 किताबें लिख चुके हैं और अपने लेखन की वजह से काफी चर्चा में भी रहते हैं। पेरूमल मुरुगन की जिस तस्वीर का इस्तेमाल झुग्गी सम्मान यात्रा के पोस्टर पर किया गया, वह तस्वीर इंटरनेट से ली गई लगती है, क्योंकि ठीक वही तस्वीर लंदन के पब्लिकेशन पुष्किन प्रेस की वेबसाइट पर पेरूमल और लेखन के बारे में जानकारी देने वाले पेज पर छपी हुई है। इस तस्वीर में पेरूमल नीले रंग की चेक्स की शर्ट पहने और कंधे...

अभी भी वैक्सीन सबसे बेहतर और बचाव, प्रोग्राम में और तेजी लाने की जरूरत: एक्सपर्ट

Image
नई दिल्ली: कोविड संक्रमण का एक नया स्ट्रेन सामने आया है। हालांकि, अब तक की रिपोर्ट में इसका ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन देखा जा रहा है। बावजूद एक्सपर्ट का कहना है कि देश में जितने भी कोरोना के वेरिएंट फैले हुए हैं, उससे बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बेहतर उपाय है। इसलिए जिन लोगों ने अबतक वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए हैं या जिन्होंने एक भी डोज नहीं लिया है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन ले लेना चाहिए। कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर अंशुमान कुमार ने कहा कि यह समय ऐसा है, जब इस बात पर ज्यादा जोर देना चाहिए कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की एफीकेसी कम हो सकती है, लेकिन असरदार अभी भी है। इसलिए वैक्सीनेशन के प्रोसेस को तेज करना चाहिए। बच्चों में वैक्सीनेशन बढ़ाना चाहिए और कोशिश करें कि हेल्थकेयर वर्करों का बूस्टर डोज शुरू किया जाए। डॉक्टर जुगल किशोर ने कहा कि अगर देश में फैले स्ट्रेन की बात करें तो जो वैक्सीन उपलब्ध है, वह कारगर है और अभी तक की रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि वैक्सीन वालों को ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन तो होता है, लेकिन सीवियरिटी नहीं होती। डेथ रेट क...

BJP के पोस्टर पर हुआ बवाल, तमिल साहित्यकार को बता दिया 'झुग्गीवाला'

Image
विस, नई दिल्ली: पिछले डेढ़ महीने से चल रही दिल्ली बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा सोमवार को एक विवाद के साथ समाप्त हुई। यह विवाद झुग्गी सम्मान यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए तैयार करवाए गए होर्डिंग्स, पोस्टर-बैनरों और डिजिटल प्रचार मीटरियल की वजह से खड़ा हुआ। इन सभी पर बीजेपी ने झुग्गीवासियों के रूप में कुछ लोगों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था, लेकिन सोमवार को पता चला कि पोस्टर पर जिस एक शख्स की तस्वीर एक किसी झुग्गीवासी या गरीब आदमी के रूप में दिखाई गई है, वो असल में कोई आम आदमी नहीं, बल्कि प्रख्यात तमिल साहित्यकार पेरूमल मुरुगन हैं। आपको बता दें कि मुरुगन अभी तक 6 उपन्यास और शॉर्ट स्टोरीज व कविताओं की 4 किताबें लिख चुके हैं और अपने लेखन की वजह से काफी चर्चा में भी रहते हैं। पेरूमल मुरुगन की जिस तस्वीर का इस्तेमाल झुग्गी सम्मान यात्रा के पोस्टर पर किया गया, वह तस्वीर इंटरनेट से ली गई लगती है, क्योंकि ठीक वही तस्वीर लंदन के पब्लिकेशन पुष्किन प्रेस की वेबसाइट पर पेरूमल और लेखन के बारे में जानकारी देने वाले पेज पर छपी हुई है। इस तस्वीर में पेरूमल नीले रंग की चेक्स की शर्ट पहने और कंधे...

अभी भी वैक्सीन सबसे बेहतर और बचाव, प्रोग्राम में और तेजी लाने की जरूरत: एक्सपर्ट

Image
नई दिल्ली: कोविड संक्रमण का एक नया स्ट्रेन सामने आया है। हालांकि, अब तक की रिपोर्ट में इसका ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन देखा जा रहा है। बावजूद एक्सपर्ट का कहना है कि देश में जितने भी कोरोना के वेरिएंट फैले हुए हैं, उससे बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बेहतर उपाय है। इसलिए जिन लोगों ने अबतक वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए हैं या जिन्होंने एक भी डोज नहीं लिया है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन ले लेना चाहिए। कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर अंशुमान कुमार ने कहा कि यह समय ऐसा है, जब इस बात पर ज्यादा जोर देना चाहिए कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की एफीकेसी कम हो सकती है, लेकिन असरदार अभी भी है। इसलिए वैक्सीनेशन के प्रोसेस को तेज करना चाहिए। बच्चों में वैक्सीनेशन बढ़ाना चाहिए और कोशिश करें कि हेल्थकेयर वर्करों का बूस्टर डोज शुरू किया जाए। डॉक्टर जुगल किशोर ने कहा कि अगर देश में फैले स्ट्रेन की बात करें तो जो वैक्सीन उपलब्ध है, वह कारगर है और अभी तक की रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि वैक्सीन वालों को ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन तो होता है, लेकिन सीवियरिटी नहीं होती। डेथ रेट क...

मेट्रो पुरानी, अंदाज नयाः देखिए एकदम नए लुक में नजर आएंगी पुरानी मेट्रो ट्रेनें

Image
दिल्ली मेट्रो के पहले फेज में 2002 से 2007 के बीच खरीदी गई पुरानी ट्रेनें जल्द ही बिल्कुल नए रूप में नजर आएंगी। नवीनीकरण की एक विशेष प्रक्रिया के तहत डीएमआरसी ऐसी 70 ट्रेनों को नया रूप दे रही है। यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में 10 ट्रेनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इनमें से 7 ट्रेनों को यमुना बैंक डिपो में और 3 ट्रेनों को शास्त्री पार्क डिपो में तैयार किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो 2002 में शुरू हुई थी और उस दौरान पहली ट्रेनों की खेप को चलते हुए अब लगभग दो दशक पूरे हो रहे हैं। डीएमआरसी ने अब इन पुरानी ट्रेनों को नया रंग-रूप देने की तैयारी की है। ऐसी ही एक पुरानी ट्रेन को नए अंदाज में पेश किया गया। डीएमआरसी के डायरेक्टर मंगू सिंह ने सोमवार को यमुना बैंक डिपो पर इसका अनावरण किया। दिल्ली मेट्रो के पहले फेज में 2002 से 2007 के बीच खरीदी गई पुरानी ट्रेनें जल्द ही बिल्कुल नए रूप में नजर आएंगी। नवीनीकरण की एक विशेष प्रक्रिया के तहत डीएमआरसी ऐसी 70 ट्रेनों को नया रूप दे रही है। यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में 10 ट्रेनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इनमें ...

दिल्ली में 2 दिसंबर से हो सकती है बारिश, ठंड बढ़ेगी और प्रदूषण से भी मिलेगा छुटकारा

Image
नई दिल्ली: बारिश ठंड बढ़ाएगी। बारिश की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद 5 और 6 दिसंबर को राजधानी में मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। प्रदूषण से भी लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के शुष्क जाने के बाद दिसंबर में बारिश की शुरुआत हो रही है। स्काइमेट के अनुसार, इससे पहले 24 अक्टूबर के आसपास एक सशक्त वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों पर आया था। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में हिमपात हुआ था। अब 40 दिन बाद यहां फिर से एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना है। इसकी वजह से पहाड़ों पर हिमपात के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी खासी बारिश होगी। स्काइमेट के महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली में भी इसकी वजह से ठीक-ठाक बारिश की संभावना है। इसकी वजह से प्रदूषण से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी। न्यूनतम तापमान भी 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। स्...

राष्ट्रीय फलक पर ममता बनर्जी की प्लानिंग, क्या कांग्रेस का विकल्प बनना TMC के लिए आसान है?

Image
नई दिल्‍ली तृणमूल कांग्रेस (TMC)की राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पैठ जमाने की कोशिशें कांग्रेस के लिए चिंता का सबब हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्‍व में TMC लगातार कांग्रेस को नजरअंदाज कर रही है। फिर चाहे वह विपक्ष की बैठकें हों या कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले आयोजनों से दूरी, तृणमूल ने अपनी मंशा साफ कर दी है। कांग्रेस के हाथों में विपक्ष का नेतृत्‍व उसे स्‍वीकार नहीं है। ममता लगातार अन्‍य विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रही हैं और अपने पासे फेंक रही हैं। पिछले दिनों वह दिल्‍ली में थीं। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस नेताओं से दूरी बनाए रखी। MVA के नेताओं से मिलेंगी ममता मंगलवार से ममता तीन दिनों के लिए मुंबई में हैं। यहां उनका मुख्‍यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी के दिग्‍गज शरद पवार से म‍िलने का कार्यक्रम है। हालांकि बाद में खबर आई कि उद्धव खराब तबीयत के चलते ममता से नहीं मिल पाएंगे। पवार से बातचीत में बीजेपी का मुकाबला किस तरह किया जाए, इसपर जरूर बात होगी। मगर लाख टके का सवाल यह है कि तृणमूल कांग्रेस के लिए कांग्रेस का विकल्‍प बनना कितना आसान है? क्‍यों अहम होने वाली हैं ये मुलाकातें? शि...

मेट्रो पुरानी, अंदाज नयाः देखिए एकदम नए लुक में नजर आएंगी पुरानी मेट्रो ट्रेनें

Image
दिल्ली मेट्रो के पहले फेज में 2002 से 2007 के बीच खरीदी गई पुरानी ट्रेनें जल्द ही बिल्कुल नए रूप में नजर आएंगी। नवीनीकरण की एक विशेष प्रक्रिया के तहत डीएमआरसी ऐसी 70 ट्रेनों को नया रूप दे रही है। यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में 10 ट्रेनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इनमें से 7 ट्रेनों को यमुना बैंक डिपो में और 3 ट्रेनों को शास्त्री पार्क डिपो में तैयार किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो 2002 में शुरू हुई थी और उस दौरान पहली ट्रेनों की खेप को चलते हुए अब लगभग दो दशक पूरे हो रहे हैं। डीएमआरसी ने अब इन पुरानी ट्रेनों को नया रंग-रूप देने की तैयारी की है। ऐसी ही एक पुरानी ट्रेन को नए अंदाज में पेश किया गया। डीएमआरसी के डायरेक्टर मंगू सिंह ने सोमवार को यमुना बैंक डिपो पर इसका अनावरण किया। दिल्ली मेट्रो के पहले फेज में 2002 से 2007 के बीच खरीदी गई पुरानी ट्रेनें जल्द ही बिल्कुल नए रूप में नजर आएंगी। नवीनीकरण की एक विशेष प्रक्रिया के तहत डीएमआरसी ऐसी 70 ट्रेनों को नया रूप दे रही है। यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में 10 ट्रेनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इनमें ...