Posts

Showing posts from February, 2022

युद्ध पर न्यूट्रल रुख रखकर क्या अमेरिका और यूरोप को नाराज करने का जोखिम लेगा भारत?

पश्चिमी देशों ने रूस पर अब तक का सबसे कड़ा प्रतिबंध लगाते हुए रूस के केंद्रीय बैंक की विदेश में रखी संपत्ति फ्रीज कर दी है। रूस के पास 630 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। इसमें से 300 अरब डॉलर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) में रखे हैं। इस रकम तक पहुंच रोके जाने से रूस को कड़ा झटका लगेगा। पश्चिमी देशों ने एक और अहम पाबंदी यह लगाई है कि उन्होंने रूस के बैंकों को स्विफ्ट नेटवर्क से बाहर कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय भुगतान में इस नेटवर्क की अहम भूमिका है। स्विफ्ट यानी सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनैंशल टेलिकम्युनिकेशंस एक इंटरनैशनल मेसेजिंग सिस्टम है। इसके जरिये बैंक एक दूसरे से सुरक्षित तरीके से संवाद करते हैं और सुरक्षित ढंग से रकम एक देश से दूसरे देश भेजी जाती है। 11,000 अंतरराष्ट्रीय बैंक इसके सदस्य हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/cGROdUg

कुंडा, कुंडी, माई का लाल... आक्रामक प्रचार के बीच राजा भैया के गढ़ में घटी वोटिंग, क्या है इशारा?

Image
सिद्धार्थ प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में शामिल प्रतापगढ़ की को लेकर जिस तरीके से नेताओं ने बयानबाजी की थी, उसके बाद कुंडा यहां पर काफी कम वोटर्स ने मतदान किया है। यहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2019 के लोकसभा में 54.86 प्रतिशत और अब 2022 के विधानसभा चुनाव में 52.12 फीसदी मतदान हुआ है। अखिलेश ने क्या कहा- कुंडा विधानसभा सीट से कई बार निर्दलीय विधायक रह चुके रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनके एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा था, 'एक नेता जी ने कहा कि कुंडा में कुंडी लगा देंगे। कुंडा को कुंडी बना देंगे। धरती पर अभी कोई माइ का लाल पैदा नहीं हुआ है। कुंडा कुंडा ही रहेगा।' राजा भैया ने कहा कि जब बहुत हो गया सुनते-सुनते, तब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अखिलेश पर जमकर बरसे राजा भैया इतना ही नहीं, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया राजा भैया अखिलेश पर जमकर बरसे। एक अन्य बयान में उन्होंने कहा, 'चुनाव है। चुनाव आकर लड़ो। अपना एजेंडा-नीतियां...

अब दिल्ली में नहीं मिलेगी सस्ती शराब, आबकारी विभाग का नया आदेश

Image
नई दिल्ली : राजधानी में शराब पर दी जाने वाली छूट (Discount On liquor Closed)अब बंद कर दी गई है। सोमवार को एक्साइज विभाग (Excise Department) ने इसपर नया आदेश जारी कर दिया है। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस छूट को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा जिसके चलते अंतिम दिन रविवार को बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली थी। क्यों लेना पड़ा आदेश वापस ने अपने आदेश में शराब पर दी जाने वाली छूट को वापस लेने का भी कारण बताया। विभाग ने कहा कि छूट वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि, राजधानी में शराब की दुकानों के बाहर लंबी भीड़ देखी जा रही थी। छूट के चलते दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं जिसके चलते आबकारी विभाग ने छूट देने का आदेश वापस लिया है। आबकारी विबाग ने आगे कहा कि सरकार ने डिस्काउंट देने की परमिशन इसलिए दी थी जिससे ग्राहकों को विकल्प मिल सके। इसके साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही दाम पर पहुंचाया जा सके। डिस्काउंट जिस तरह से दिया गया है वो सरकार की मंशा नहीं थी। कितनी मिल रही थी छूट दिल्ली में लगभग 20 दिनों से शराब पर छूट दी जा रही थी। राजधानी म...

20 साल में सोवियत की जद से निकला रूस, दुनिया से लोहा लेने के लिए खुद की सेना को किया मजबूत

Image
नई दिल्ली: रूस महज तीन-चार दिन में ही यूक्रेन पर भारी पड़ने लगा। उसने यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच बना ली। ऐसे समय में दोनों देशों के सैन्य ताकत को लेकर काफी चर्चा है। इसकी आपस में तुलना की जा रही है। हालांकि, सच ये है कि दोनों देशों की सैन्य ताकतों की कोई तुलना नहीं है। एक तरफ रूस है, जो दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार है तो वहीं यूक्रेन के पास उसके ताकत का आधा भी नहीं है। 21वीं सदी में रूसी सेना में बहुत से बदलाव हुए हैं और उसने खुद को तकनीकी रूप से बहुत उन्नत भी किया है। बीते करीब 20 सालों में उसकी ताकत काफी इजाफा हुआ है और वह दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकतों में शामिल हो गई है। रूस की सेना में सबसे बड़े बदलाव की शुरुआत 2000 के दशक के अंत में हुई। तब तक रूस की सेना करीब सेवियत संघ की सेना के बराबर या कुछ ही ज्यादा हुआ करती थी। साथ ही तब रूस की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी। इस कारण वह अपने जीडीपी का बड़ा हिस्सा सैन्य ताकत पर खर्च नहीं कर पा रहा था। तब कहा जाता था कि रूसी सेना अमेरिका से काफी पीछे हो चुकी थी। उसकी तकनीक आधुनिक युद्ध और समय के अनुकूल नहीं, बल्कि सोवियत युग के...

IPCC Report में जलवायु परिर्तन को लेकर चेतावनी, भारत और पाकिस्तान पर बढ़ेगा खतरा

Image
नयी दिल्ली: पर अंतर सरकारी समिति (आईपीसीसी) ने सोमवार को जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में चेतावनी दी कि जलवायु के लगातार बिगड़ते हालात से दक्षिण एशिया में खाद्य सुरक्षा को लेकर जोखिम खड़ा हो रहा है। साथ ही चेताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारत और पाकिस्तान में बाढ़ और सूखे के हालात पैदा होने का खतरा बढ़ रहा है। ‘जलवायु परिवर्तन 2022 प्रभाव, अनुकूलन और संवेदनशीलता’ विषय पर आईपीसीसी कार्यकारी समूह-द्वितीय की रिपोर्ट के दूसरे खंड में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के साथ ही एशिया में कृषि और खाद्य प्रणाली के लिए खतरा बढ़ेगा, जिसका पूरे क्षेत्र पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया कि उदाहरण के तौर पर दक्षिण एशिया में जलवायु संबंधी गंभीर परिस्थितियों के कारण खाद्य सुरक्षा का जोखिम बढ़ रहा है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव भारत और पाकिस्तान जैसी कृषि आधारित अर्थव्यवस्थओं पर पड़ेगा। रिपोर्ट में आगाह किया गया कि जलवायु परिवर्तन से मत्स्य पालन, समुद्री जीवन और फसलों की पैदावार पर विपरीत प्रभाव होगा, खासकर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में। इसमें कहा गया है, ‘यदि अनुमानत: तापमान में एक डिग्री सेल्...

यूक्रेन में फंसे पड़ोसी देशों के नागरिकों की भी मदद करेगा भारत, पोलैंड, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्डोवा जाएंगे केंद्रीय मंत्री

Image
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र 24 घंटे काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी और विकासशील देशों के उन लोगों की भी मदद करेगा, जो पूर्वी यूरोप के युद्धग्रस्त देश में फंसे हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में यह टिप्पणी की। यूकेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन गंगा” के तहत किए जाने वाले प्रयासों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। मोदी ने सोमवार को इससे पहले भी एक बैठक की थी। सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजीजू और जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) को क्रमशः पोलैंड, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्डोवा भेजने का फैसला किया है, ताकि भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया सुगम की जा सके। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने इसका संज्ञान लिया कि यूक्रेन को मंगलवार को मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी जाएगी। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि चार ...

आज का इतिहास: अमेरिका ने जब हाइड्रोजन बम का किया परीक्षण

Image
नई दिल्ली : आज जहां एक तरफ रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है, लोग इसे तीसरे विश्वयुद्ध की आहट करार दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर अतीत के गलियारे में जाएं तो हमें 1 मार्च 1954 की याद आती है जब अमेरिका ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण (Hydrogen Bomb Test) किया और यह मानव इतिहास में उस समय तक का सबसे बड़ा विस्फोट था। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली था। देश-दुनिया के इतिहास में एक मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1640 : ब्रिटेन को मद्रास में बिजनेस सेंटर बनाने की इजाजत मिली।1775 : अंग्रेजी हुकूमत और नाना फडनवीस के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर।1872 : अमेरिका में दुनिया का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थापित किया गया। पश्चिमी अमेरिका में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क को 1978 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया।1919 : महात्मा गांधी ने रॉलट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने की इच्छा जाहिर की।1954 : अमेरिका ने बिकिनी द्वीप पर हाइड्रोजन बम का परीक्...

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए आवासीय इलाकों में गाइडबुक लॉन्च होगी

Image
नई दिल्ली: राजधानी में आवासीय इलाकों में बिजली वाहन (ईवी) चार्जिंग गाइडबुक लॉन्च की जाएगी। दिल्ली सरकार का मानना है कि 80 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन घर पर चार्ज होते हैं, इसलिए ईवी को बढ़ावा देने के लिए होम चार्जिंग जरूरी है। दिल्ली सरकार ने ईवी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें 100 या अधिक वाहनों की पार्किंग क्षमता वाले सभी आवासीय संस्थानों को ईवी चार्जिंग के लिए 5 फीसदी क्षेत्र आरक्षित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण के संशोधित यूनाइटेड बिल्डिंग बाय लॉज (2016) के अनुसार, इमारतों में कुल पार्किंग क्षमता का 20 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाना चाहिए। आवासीय सोसायटियों के लिए दिल्ली सरकार पहले तीस हजार चार्जिंग पॉइंट के लिए 6,000 रुपये प्रति चार्जिंग पॉइंट तक अनुदान भी देती है। ईवी चार्जिंग के लिए बिजली की विशेष ईवी टैरिफ दर तय की गई है। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर-डीडीएल के उपभोक्ता अपने घरों में ऑनलाइन सिंगल-विंडो पोर्टल के माध्यम से निजी ईवी चार्जिंग प्वाइं...

ब्लॉग: एक जंग से मुकाबिल कॉमेडियन

एक जंग से मुकाबिल कॉमेडियन from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/FjNY5rh

पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय, पता भी नहीं चलता और लुट जाते हैं पैसे-गहने!

Image
मुंबई: पुलिस के लिए फर्जी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और इनकी तरफ से की जाने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकना सिरदर्द बन गया है। महानगर में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से मुंबई के विभिन्न हिस्सों में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे न सिर्फ जनता बल्कि प्रशासन भी परेशान है। एक सूत्र के मुताबिक, पिछले दो महीने में समता नगर, माहिम, कुरार और मालाड और वर्सोवा में फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्गों और महिलाओं को ठगने और उनके साथ धोखाधड़ी करने के मामले सामने आए हैं। 20 फरवरी को समता नगर थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बुजुर्ग से सोने की जूलरी ठग ली। समता नगर पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ठाकुर कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। 20 फरवरी को वह घरेलू सामान की खरीदारी कर जब घर लौट रहे थे तो रास्ते में दो अज्ञात लोग मिले। उन्होंने खुद को पुलिसवाला बताया और चेन स्नैचरों से बचने के लिए सोने की चेन और अंगूठी निकालकर बैग में रख लेने की सलाह दी। बुजुर्ग ने सामने वाले को असली पुल...

आज ही के दिन हुआ था गोधरा कांड जिसके बाद गुजरात में भड़के थे दंगे, इतिहास के आईने में 27 फरवरी

Image
नई दिल्ली: साल के दूसरे महीने का 27वां दिन एक दुखद घटना के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है। दरअसल 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन () से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी। इस भीषण अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया। ट्रेन में सवार लोग हिंदू तीर्थयात्री थे और अयोध्या से लौट रहे थे घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी और जानमाल का भारी नुकसान हुआ। हालात इस कदर बिगड़े कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जनता से शांति की अपील करनी पड़ी। देश दुनिया के इतिहास में 27 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1854 : झांसी पर ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्जा। 1931 : देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली म...

दिल्ली एयरपोर्ट पर साढ़े 14 लाख की विदेशी करंसी पकड़ी गई, दुबई जा रहे थे दोनों आरोपी

Image
नई दिल्ली: से दुबई जा रहे दो यात्रियों के पास से सीआईएसएफ जांच में लाखों रुपये की विदेशी करंसी जब्त की गई है। इनके बैग से 14 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करंसी मिली। दोनों आरोपी यात्रियों को जब्त विदेशी करंसी के साथ आगे की जांच के लिए कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि वरूण दुग्गल और उमर अली नाम के ये दो आरोपी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जा रहे थे। इससे पहले जब इनके हैंड बैग की सीआईएसएफ द्वारा जांच की जा रही थी, तब उसमें करंसी होने जैसी इमेज दिखाई दी। दोनों यात्रियों के सामने इनके बैग खुलवाकर देखे गए। इनमें 14 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करंसी थी। इस बाबत इनसे जानकारी ली गई। लेकिन यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों यात्रियों को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/BWgC6SH

यूक्रेन से आए विद्यार्थियों को मुंबई में रहने की भी व्यवस्था, रोमानिया के रास्ते लौटे हैं अपने वतन

Image
मुंबई: रोमानिया के रास्ते युद्धग्रस्त यूक्रेन से मुंबई लौटे 219 विद्यार्थियों का मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। मेयर पेडणेकर ने कहा कि यूक्रेन से मुंबई आनेवाले विद्यार्थियों में कई महाराष्ट्र के भी हैं। जिन विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है, उन पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आकर सीधे अपने घर जाने दिया गया। जिनका वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उनकी फ्री कोरोना टेस्टिंग की गई है। विद्यार्थियों को नाश्ते और खाने-पीने की जरूरत का बीएमसी की ओर से इसका पूरा इंतजाम किया गया। उनके यहां आते ही खुशी महसूस हो, इसके लिए उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से उन्हें कहां जाना है, यह जानकारी लेकर उन्हें घर भेजने में सहायता दी गई। जिन्हें मुंबई से बाहर जाना है, उनके मुंबई में रहने की भी व्यवस्था की गई है। 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान शनिवार शाम मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा था। वह विमान भी रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया था। एयर इंडिया ने कहा कि 219 भारतीयों को लेकर एआई-1944 उड़ान शाम सात ...

दिल्ली एयरपोर्ट पर साढ़े 14 लाख की विदेशी करंसी पकड़ी गई, दुबई जा रहे थे दोनों आरोपी

Image
नई दिल्ली: से दुबई जा रहे दो यात्रियों के पास से सीआईएसएफ जांच में लाखों रुपये की विदेशी करंसी जब्त की गई है। इनके बैग से 14 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करंसी मिली। दोनों आरोपी यात्रियों को जब्त विदेशी करंसी के साथ आगे की जांच के लिए कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि वरूण दुग्गल और उमर अली नाम के ये दो आरोपी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जा रहे थे। इससे पहले जब इनके हैंड बैग की सीआईएसएफ द्वारा जांच की जा रही थी, तब उसमें करंसी होने जैसी इमेज दिखाई दी। दोनों यात्रियों के सामने इनके बैग खुलवाकर देखे गए। इनमें 14 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करंसी थी। इस बाबत इनसे जानकारी ली गई। लेकिन यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों यात्रियों को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/BWgC6SH

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दूसरा विमान भी पहुंचा दिल्ली, 250 लोगों को निकाला सुरक्षित

Image
नई दिल्ली/मुंबई: रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Russia-Ukraine War) से निकले 250 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का दूसरा विमान बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंच चुका है। यह विमान तड़के करीब 3 बजे दिल्ली पहुंचा है। इससे पहले 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान (Air India First Flight) शनिवार शाम मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर उतरा था। वह विमान भी रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया था। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एक उड़ान आज ही आने वाली है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट पर यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति के संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर भारतीय को सुरक्षित भारत लाया जा सके। एयर इंडिया ने कहा कि 219 भारतीयों को लेकर एआई-1944 उड़ान शाम सात बजकर 50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। विमानन कंपनी ने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें भारत लौटने की खुशी में पहले जत्थे को ताली बजाते हुए देखा गया। रूस के हमले के कारण 24 फरवरी की सु...

मौसम ने फिर ली करवट, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी, जानिए कैसा रहेगा संडे

Image
नई दिल्ली: मौसम (Delhi Weather Update) ने एक बार फिर से करवट ली है। शुक्रवार-शनिवार की रात तगड़ी बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे थे। शनिवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। दिल्ली के द्वारका में बारिश होने की खबर आई। इसी तरह इंदिरापुरम से भी हल्की बूंदा-बांदी की खबरें आ रही हैं। कल रात की बारिश से बढ़ी ठंड राजधानी दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार-शनिवार की रातभर हुई बारिश और ओलावृष्टि (Massive Hailstorm and Rain in Delhi) से शनिवार को पारा गिर गया। (IMD) ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। तापमान में आई गिरावट अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था। आईएमडी की ओर से कहा गया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था। शहर में शनिवार के दिन हवा चलती रही। रविवार को कैसा रहेगा मौसम...

मौसम ने फिर ली करवट, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी, जानिए कैसा रहेगा संडे

Image
नई दिल्ली: मौसम (Delhi Weather Update) ने एक बार फिर से करवट ली है। शुक्रवार-शनिवार की रात तगड़ी बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे थे। शनिवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। दिल्ली के द्वारका में बारिश होने की खबर आई। इसी तरह इंदिरापुरम से भी हल्की बूंदा-बांदी की खबरें आ रही हैं। कल रात की बारिश से बढ़ी ठंड राजधानी दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार-शनिवार की रातभर हुई बारिश और ओलावृष्टि (Massive Hailstorm and Rain in Delhi) से शनिवार को पारा गिर गया। (IMD) ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। तापमान में आई गिरावट अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था। आईएमडी की ओर से कहा गया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था। शहर में शनिवार के दिन हवा चलती रही। रविवार को कैसा रहेगा मौसम...

रिटायर्ड आईएफएस अफसर ने गोली मारकर दी जान, बाथरूम में मिला लाइसेंसी रिवॉल्वर, जानिए आत्महत्या की वजह

Image
लखनऊ: गोमतीनगर के विशालखंड-2 में रहने वाले रिटायर्ड आईएफएस अफसर अतिबल सिंह (67) ने शुक्रवार की दोपहर खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। परिवारीजन उनको लेकर सहारा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम से लाइसेंसी रिवॉल्वर और चश्मा बरामद किया है। पुलिस को मौके से एक सूइसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अतिबल सिंह ने बीमारी की बात से परेशान होने की बात लिखी है। पुलिस का भी कहना है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली। पत्नी संग अकेले विशालखंड में रहते थे एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि सुलनपुर निवासी आईएफएस अतिबल सिंह चीफ फॉरेस्ट ऑफिसर के पद से सात साल पहले रिटायर थे। वह अपने परिवार के साथ विशालखंड-2 स्थित आवास पर रहते थे। परिवार में पत्नी आशा सिंह, बेटा अभिषेक सिंह , दो बेटियां आकांक्षा सिंह और अनामिका सिंह हैं। बड़ी बेटी आकांक्षा सिंह की शादी हो चुकी है। वहीं छोटी बेटी भी वन विभाग में हाल ही में चयनित हुई है मौजूदा समय में वह कोयंबटूर में प्रशिक्षण ले रही है। बेटा अभिषेक सिंह नोएड...

महिला को फटकारते हुए बोला हाई कोर्ट- 'पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल गईं'

Image
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक महिला की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसके साथ बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया गया था। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि यह "सहमति से बने संबंध" का मामला प्रतीत होता है जिसमें महिला उस व्यक्ति के साथ होटलों में गई और केंद्रीय सुरक्षा बल में कार्यरत सीमा पर तैनात अपने पति की तरफ से भेजा गया वेतन खर्च किया। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने आरोपी को जमानत देने के राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। पीठ ने कहा, ‘‘आप (महिला) अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर उसके साथ (आरोपी) होटलों में गयीं। आरोपी के साथ रहने के लिए पास के एक शहर में किराए पर अलग कमरा लिया। इस तरह आप अपने पति का पैसा खर्च कर रही थीं, जो आईटीबीपी कर्मी हैं। सीमा पर तैनात उस बेचारे व्यक्ति को यह भी नहीं पता था कि उनकी पत्नी घर पर क्या कर रही है।” न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि "आरोप पत्र से प्रतीत होता है कि यह सहमति से बने संबंध का मामला था" और इसलिए पीठ दो दिसंबर, 2021 के उच्...

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए 4 फ्लाइट भेज रहा एयर इंडिया, जानिए क्या है आगे की तैयारी

Image
नई दिल्ली: एयर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शनिवार को अपनी तीन उड़ानें रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और एक उड़ान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट भेजेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एयर इंडिया की इन उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। एयर इंडिया ने शुक्रवार रात को ट्विटर के जरिये बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से 26 फरवरी (शनिवार) को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वह रोमानिया तथा हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है। दूतावास ने कहा, 'वर्तमान में, अधिकारियों की टीम उझोरो...

रिटायर्ड आईएफएस अफसर ने गोली मारकर दी जान, बाथरूम में मिला लाइसेंसी रिवॉल्वर, जानिए आत्महत्या की वजह

Image
लखनऊ: गोमतीनगर के विशालखंड-2 में रहने वाले रिटायर्ड आईएफएस अफसर अतिबल सिंह (67) ने शुक्रवार की दोपहर खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। परिवारीजन उनको लेकर सहारा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम से लाइसेंसी रिवॉल्वर और चश्मा बरामद किया है। पुलिस को मौके से एक सूइसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अतिबल सिंह ने बीमारी की बात से परेशान होने की बात लिखी है। पुलिस का भी कहना है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली। पत्नी संग अकेले विशालखंड में रहते थे एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि सुलनपुर निवासी आईएफएस अतिबल सिंह चीफ फॉरेस्ट ऑफिसर के पद से सात साल पहले रिटायर थे। वह अपने परिवार के साथ विशालखंड-2 स्थित आवास पर रहते थे। परिवार में पत्नी आशा सिंह, बेटा अभिषेक सिंह , दो बेटियां आकांक्षा सिंह और अनामिका सिंह हैं। बड़ी बेटी आकांक्षा सिंह की शादी हो चुकी है। वहीं छोटी बेटी भी वन विभाग में हाल ही में चयनित हुई है मौजूदा समय में वह कोयंबटूर में प्रशिक्षण ले रही है। बेटा अभिषेक सिंह नोएड...

महिला को फटकारते हुए बोला हाई कोर्ट- 'पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल गईं'

Image
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक महिला की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसके साथ बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया गया था। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि यह "सहमति से बने संबंध" का मामला प्रतीत होता है जिसमें महिला उस व्यक्ति के साथ होटलों में गई और केंद्रीय सुरक्षा बल में कार्यरत सीमा पर तैनात अपने पति की तरफ से भेजा गया वेतन खर्च किया। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने आरोपी को जमानत देने के राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। पीठ ने कहा, ‘‘आप (महिला) अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर उसके साथ (आरोपी) होटलों में गयीं। आरोपी के साथ रहने के लिए पास के एक शहर में किराए पर अलग कमरा लिया। इस तरह आप अपने पति का पैसा खर्च कर रही थीं, जो आईटीबीपी कर्मी हैं। सीमा पर तैनात उस बेचारे व्यक्ति को यह भी नहीं पता था कि उनकी पत्नी घर पर क्या कर रही है।” न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि "आरोप पत्र से प्रतीत होता है कि यह सहमति से बने संबंध का मामला था" और इसलिए पीठ दो दिसंबर, 2021 के उच्...

भारत ने यूक्रेन से अपने लोगों को निकालने के प्रयास तेज किए, जानिए क्या-क्या हो रहा है

Image
नई दिल्ली: भारत युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन में फंसे अपने हजारों नागरिकों, खास तौर से छात्रों को वहां से बाहर निकालने से जुड़ी जटितलाओं का सामना कर रहा है। यूक्रेन की सीमाओं से रूस की सेना आगे बढ़ रही है, ऐसे में अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से इस संबंध में चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन से लौटने वाले लोगों का पहला जत्था सुकेवा सीमा के रास्ते रोमानिया पहुंच चुका है और भारतीय अधिकारी वहां से बुखारेस्ट तक और आगे भारत तक उनकी यात्रा की व्यवस्था करेंगे। बागची ने रोमानिया-यूक्रेन सीमा पार कर रहे भारतीयों का ‘विजुअल’ भी ट्विटर पर साझा किया। यूक्रेन से पहले जत्थे के रवाना होने के कुछ घंटे पहले कीव स्थित भारतीय दूतावास ने कहा था कि 470 से ज्यादा छात्र यहां से रवाना होंगे और शुक्रवार को पोरूबने-सिरेट सीमा के रास्ते रोमानिया पहुंचेंगे और उन्हें पड़ोसी देश से भारत ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में भी भारत ने पश्चिमी यूक्रेन के लीव और चेर्निवित्सी में अपने कैम्प कार्यालय स्थापित किए हैं ...

एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा

Image
नई दिल्ली: एअर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए अपनी दो उड़ानें शुक्रवार रात रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की एक उड़ान शुक्रवार को दिल्ली से रात के करीब नौ बजे रवाना होगी, जबकि दूसरी उड़ान रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की दोनों ही उड़ानें शनिवार को बुखारेस्ट से भारत रवाना होंगी। हालांकि एअर इंडिया ने इस संबंध में टिप्पणी करने के लिए पीटीआई-भाषा के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्र...

एनएसयूआई ने विदेश मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की मांग

Image
नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि यूक्रेन में पिछले 10 दिनों से युद्ध जैसे हालात हैं और इन छात्रों के माता-पिता सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''यूक्रेन में करीब 20,000 युवा काम कर रहे हैं और पढ़ रहे हैं। छात्र पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और अब इस कठिन परिस्थिति में विमानन कंपनियां उन्हें वापस लाने के लिए 80,000 से एक लाख रुपये वसूल रही हैं।'' भारत ने रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद अपने नागरिकों को यूक्रेन से थल सीमा के जरिए बाहर निकालने की कवायद तेज कर दी है। पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात भी की और तत्काल हिंसा रोकने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पुतिन को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों की सुरक्षा से जुड़ी भारत की चिंताओं से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षित वापसी ...

एनएसयूआई ने विदेश मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की मांग

Image
नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि यूक्रेन में पिछले 10 दिनों से युद्ध जैसे हालात हैं और इन छात्रों के माता-पिता सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''यूक्रेन में करीब 20,000 युवा काम कर रहे हैं और पढ़ रहे हैं। छात्र पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और अब इस कठिन परिस्थिति में विमानन कंपनियां उन्हें वापस लाने के लिए 80,000 से एक लाख रुपये वसूल रही हैं।'' भारत ने रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद अपने नागरिकों को यूक्रेन से थल सीमा के जरिए बाहर निकालने की कवायद तेज कर दी है। पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात भी की और तत्काल हिंसा रोकने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पुतिन को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों की सुरक्षा से जुड़ी भारत की चिंताओं से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षित वापसी ...

फैमिली कोर्ट से तलाक डिक्री के बाद पत्नी की गुजारा भत्ता की अर्जी में कुछ गलत नहीं

Image
संजय पांडेय, प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि, फैमिली कोर्ट से तलाक की डिक्री मंजूर हो जाने के बाद भी पत्नी की गुजारा भत्ता के लिए दंप्रसं की धारा 125 के तहत अर्जी पोषणीय है। यह निर्णय जस्टिस एस ए एच रिजवी ने एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर पति याची तरुण पंडित की पुनरीक्षण अर्जी को खारिज करते हुए दिया है। पति ने फ़ैमिली कोर्ट गौतम बुद्ध नगर के 4 मार्च 2021 को पारित आदेश के उस भाग को पुनरीक्षण अर्जी में चुनौती दी थी जिसके द्वारा पत्नी को बतौर स्थाई गुजारा भत्ता 25 हजार मासिक देने का फेमिली कोर्ट ने निर्देश दिया था। हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए पति का कहना था कि पत्नी से तलाक हो चुका है। तलाक की डिक्री पारित हो गयी है । स्थाई गुजारा भत्ता का आदेश भी हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 25 के तहत दिया गया है। पैसा भी कोर्ट में जमा है । इस कारण विपक्षी पत्नी की धारा 125 दंप्रसं के तहत गुजारा भत्ता के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी खारिज किए जाने योग्य है। जबकि पत्नी का कहना था कि तलाक की डिक्री अभी अंतिम नहीं है । इस डिक्री के खिलाफ अपील लम्बित है। स्थाई गुजारा भत्ता स्वीकार नहीं किया ...

फैमिली कोर्ट से तलाक डिक्री के बाद पत्नी की गुजारा भत्ता की अर्जी में कुछ गलत नहीं

Image
संजय पांडेय, प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि, फैमिली कोर्ट से तलाक की डिक्री मंजूर हो जाने के बाद भी पत्नी की गुजारा भत्ता के लिए दंप्रसं की धारा 125 के तहत अर्जी पोषणीय है। यह निर्णय जस्टिस एस ए एच रिजवी ने एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर पति याची तरुण पंडित की पुनरीक्षण अर्जी को खारिज करते हुए दिया है। पति ने फ़ैमिली कोर्ट गौतम बुद्ध नगर के 4 मार्च 2021 को पारित आदेश के उस भाग को पुनरीक्षण अर्जी में चुनौती दी थी जिसके द्वारा पत्नी को बतौर स्थाई गुजारा भत्ता 25 हजार मासिक देने का फेमिली कोर्ट ने निर्देश दिया था। हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए पति का कहना था कि पत्नी से तलाक हो चुका है। तलाक की डिक्री पारित हो गयी है । स्थाई गुजारा भत्ता का आदेश भी हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 25 के तहत दिया गया है। पैसा भी कोर्ट में जमा है । इस कारण विपक्षी पत्नी की धारा 125 दंप्रसं के तहत गुजारा भत्ता के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी खारिज किए जाने योग्य है। जबकि पत्नी का कहना था कि तलाक की डिक्री अभी अंतिम नहीं है । इस डिक्री के खिलाफ अपील लम्बित है। स्थाई गुजारा भत्ता स्वीकार नहीं किया ...

पीएम मोदी ने निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में 2 दशक किए पूरे, जानिए कैसा रहा उनका सफर

Image
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने करीब 20 साल पहले एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में अपना सफर शुरू किया था। 24 फरवरी, 2002 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने राजकोट-2 विधानसभा उपचुनाव जीता था। यह मोदी का पहला चुनावी अभियान था, क्योंकि तब तक उन्हें भाजपा में और इससे पहले आरएसएस के साथ संगठनात्मक कर्तव्यों को सौंपा गया था। अक्टूबर 2001 में मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए दिल्ली से गांधीनगर भेजा गया था, जिसके बाद यह आवश्यक था कि वह छह महीने के भीतर विधानसभा सीट जीत लें। भाजपा के वरिष्ठ नेता वजुभाई वाला ने मोदी के लिए सीट खाली की थी, जिन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 14,718 मतों के अंतर से हराया था। नौ महीने बाद, गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी, दिसंबर 2002 में विधानसभा चुनावों के नियमित कार्यक्रम में प्रचंड बहुमत के साथ लौटे थे। हालांकि, इस बार, उन्होंने अहमदाबाद के हिस्से मणिनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वह लगातार तीन बार गुजरात पर शासन करने के साथ 2007 और 2012 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीते। 2014 में, मोदी भाजपा के प्रधानमंत्र...

भारत ने यूक्रेन में अपने नागरिकों से कहा- हम आपको सुरक्षित और सही-सलामत स्वदेश लेकर आएंगे

Image
नई दिल्ली: रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से थल सीमा के जरिए बाहर निकालकर पड़ोसी देशों में लाने की बड़ी पहल बृहस्पतिवार को तेज कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर रूसी हमले से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और तत्काल हिंसा रोकने की अपील करते हुए सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और संवाद की राह पर लौटने के ठोस प्रयास करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान ‘‘अपने दीर्घकालिक दृढ़ विश्वास’’ को दोहराया कि रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) समूह के बीच मतभेदों को सिर्फ ‘‘ईमानदार और गंभीर वार्ता’’ से ही सुलझाया जा सकता है। पीएमओ के अनुसार, इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पुतिन को नागरिकों, खासकर छात्रों की सुरक्षा से जुड़ी भारत की चिंताओं से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षित वापसी भारत की सर्वोच्...

यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठायेंगे, सरकार ने दिया भरोसा

Image
नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति के बीच भारत ने वहां फंसे अपने नागरिकों को आश्वस्त किया कि छात्रों सहित यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सही-सलामत वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में कहा कि पूर्वी यूरोप के इस देश में भारतीयों की सुरक्षा और वहां से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यूक्रेन की स्थिति पर प्रेस वार्ता में श्रृंगला ने बताया कि यूक्रेन में स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई। विदेश सचिव ने बताया, ‘ प्रधानमंत्री मोदी ने सीसीएस की बैठक में कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भारतीयों की सुरक्षा और यूक्रेन से उन्हें बाहर निकालना है ।’ उन्होंने बताया कि इस विषय पर भारत इससे जुड़े विभिन्न पक्षों के सम्पर्क में है । उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति कठिन और बदल रही है। श्र...

कोर्ट बोला- 'एक बार आई लव यू कहना मतलब प्यार जताना', पॉक्सो केस में किया बरी

Image
पीटीआई, मुंबई : एक विशेष अदालत ने कहा है कि लड़की को एक बार 'आई लव यू' कहना उसका जानबूझकर अपमान नहीं है, यह प्यार का इजहार करना है। कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी बनाए गए 23 वर्षीय व्यक्ति को बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश कल्पना पाटिल ने केस की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। 17 साल की लड़की के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने 2016 में उनके घर के पास लड़की से कहा था कि वह उससे प्यार करता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने लड़की को घूरा, उसे आंख मारी और उसकी मां को धमकी भी दी। इस शिकायत के आधार पर वडाला टीटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अदालत ने आरोपी की दोषसिद्धि के लिए पर्याप्त सबूत उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे सभी आरोपों से बरी कर दिया। अदालत ने कहा, 'पीड़िता के अनुसार, घटना के दिन आरोपी ने उससे कहा था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं।' यह ऐसा मामला नहीं है, जिसमें आरोपी ने पीड़िता का बार-बार पीछा किया हो और कहा हो कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। कोर्ट ने कहा, 'एक बार मैं तुमसे प्यार करता ...

कोर्ट बोला- 'एक बार आई लव यू कहना मतलब प्यार जताना', पॉक्सो केस में किया बरी

Image
पीटीआई, मुंबई : एक विशेष अदालत ने कहा है कि लड़की को एक बार 'आई लव यू' कहना उसका जानबूझकर अपमान नहीं है, यह प्यार का इजहार करना है। कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी बनाए गए 23 वर्षीय व्यक्ति को बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश कल्पना पाटिल ने केस की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। 17 साल की लड़की के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने 2016 में उनके घर के पास लड़की से कहा था कि वह उससे प्यार करता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने लड़की को घूरा, उसे आंख मारी और उसकी मां को धमकी भी दी। इस शिकायत के आधार पर वडाला टीटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अदालत ने आरोपी की दोषसिद्धि के लिए पर्याप्त सबूत उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे सभी आरोपों से बरी कर दिया। अदालत ने कहा, 'पीड़िता के अनुसार, घटना के दिन आरोपी ने उससे कहा था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं।' यह ऐसा मामला नहीं है, जिसमें आरोपी ने पीड़िता का बार-बार पीछा किया हो और कहा हो कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। कोर्ट ने कहा, 'एक बार मैं तुमसे प्यार करता ...

अनीश खान की मौत पर जेएनयू में बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लगाया लापरवाही का आरोप

Image
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में छात्र नेता के मामले में जांच से नाखुशी जताते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यहां स्थित 'बंग भवन' पर विरोध-प्रदर्शन किया। अनीश के परिवार के मुताबिक, चार पुलिसकर्मियों और कुछ नागरिक स्वयंसेवकों ने 18 फरवरी की रात को अमता इलाके में स्थित उसके घर की तीसरी मंजिल से उसे कथित तौर पर धक्का दे दिया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने अनीश की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, लेकिन उनका परिवार सीबीआई से जांच की मांग पर अड़ा हुआ है। छात्रसंघ ने एक बयान जारी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बयान में कहा गया, ''अनीश खान को न्याय दिलाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर जेएनयूएसयू तृणमूल कांग्रेस नीत पश्चिम बंगाल सरकार और उसके पाखंड की निंदा करता है।'' from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/pM2VdNz

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनकी बेटी ने कहा- 'कुछ महानायकों को पिता कहा जाता है'

Image
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी बेटी नीलोफर मलिक ने कहा कि कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते, उन्हें पिता कहा जाता है। मलिक को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर में करीब पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। धनशोधन संबंधी मामले की यह जांच भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबंधित है। बाद में 62 वर्षीय मलिक को विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने मलिक को तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। जब ईडी का वाहन मलिक को लेकर अदालत परिसर में पहुंचा और रुका, तो नीलोफर अपने आंसू नहीं रोक पाईं। वह एसयूवी के पास गईं। उन्होंने वाहन का दरवाजा खुलने के बाद अपने पिता का हाथ पकड़ा और उन्हें गले लगाया। उसके बाद उन्होंने अपने पिता के हाथ को चूमा और उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया। पिता और बेटी के बीच इन भावनात्मक क्षणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नीलोफर के अलावा मलिक की एक और बेटी सुनवाई के दौरान अदाल...

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनकी बेटी ने कहा- 'कुछ महानायकों को पिता कहा जाता है'

Image
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी बेटी नीलोफर मलिक ने कहा कि कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते, उन्हें पिता कहा जाता है। मलिक को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर में करीब पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। धनशोधन संबंधी मामले की यह जांच भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबंधित है। बाद में 62 वर्षीय मलिक को विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने मलिक को तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। जब ईडी का वाहन मलिक को लेकर अदालत परिसर में पहुंचा और रुका, तो नीलोफर अपने आंसू नहीं रोक पाईं। वह एसयूवी के पास गईं। उन्होंने वाहन का दरवाजा खुलने के बाद अपने पिता का हाथ पकड़ा और उन्हें गले लगाया। उसके बाद उन्होंने अपने पिता के हाथ को चूमा और उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया। पिता और बेटी के बीच इन भावनात्मक क्षणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नीलोफर के अलावा मलिक की एक और बेटी सुनवाई के दौरान अदाल...

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया आगाह, कहा- कोरोना कमजोर हुआ लेकिन नियमों का पालन करना जरूरी

Image
नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू () ने बुधवार को बीमारियों की रोकथाम और लोगों के समग्र कल्याण में योगदान के लिए शुद्ध पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि कोरोना महामारी का प्रकोप ( Corona Pandemic) कमजोर पड़ने के बावजूद लोगों को संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और बार-बार हाथ धोने की आदत को बरकरार रखना चाहिए। चेन्नई से 'नेशनल वॉश कॉन्क्लेव-2022' के ऑनलाइन उद्घाटन के बाद उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का पालन-पोषण ऐसे वातावरण में होना चाहिए जोकि शारीरिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ हो। उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इसके लिए नायडू शुद्ध पानी, स्वच्छता और स्वच्छ आदतों जैसे निवारक स्वास्थ्य उपायों को आंगनवाड़ियों और प्राथमिक विद्यालयों से शुरू करने के पक्षधर हैं। 'जल, साफ-सफाई और स्वच्छता' (वॉश) पर आधारित तीन दिवसीय इस समारोह का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद द्वारा जल शक्ति मंत्रालय, पंचायती राज ...

चंद्रकांत पाटील का दावा- ‘सारे सबूत बाहर आएंगे, 7 मार्च के बाद दिशा की मौत से उठेगा पर्दा’

Image
मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील () ने दावा किया कि 7 मार्च के बाद () की मौत से पर्दा उठेगा। सबूत बाहर आएंगे, दूध का दूध और पानी का पानी होगा, कौन जुड़ा है और कौन जाएगा जेल, यह सब साफ हो जाएगा। इसीलिए तो वे अवसाद में आकर गाली-गलौज की भाषा बोल रहे हैं। पाटील ने कहा कि दिया बुझने से पहले जैसा फड़फड़ाता है, यह उसी तरह का माहौल है। नितेश राणे ने शिवसेना पर लगाए थे गंभीर आरोप केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी दिशा की मौत के बाबत इसी तरह का दावा किया था। मंगलवार को उनके विधायक बेटे नितेश राणे ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को नितेश ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट में दिशा और बर्खास्त पुलिस सचिन वझे के कनेक्शन का जिक्र किया है। नितेश ने ट्वीट किया कि दिशा को 8 तारीख की रात पार्टी के बाद जिस काली मर्सिडीज कार से मलाड स्थित उनके लेकर आया गया था। वह सचिन वझे की है क्या? सचिन वझे भी काली मर्सिडीज इस्तेमाल करते थे। जो फिलहाल जांच एजेंसियों की कस्टडी में हैं। नितेश ने सवाल उठाया कि क्या दोनों कार एक ही हैं? 'इस मामले को...

चंद्रकांत पाटील का दावा- ‘सारे सबूत बाहर आएंगे, 7 मार्च के बाद दिशा की मौत से उठेगा पर्दा’

Image
मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील () ने दावा किया कि 7 मार्च के बाद () की मौत से पर्दा उठेगा। सबूत बाहर आएंगे, दूध का दूध और पानी का पानी होगा, कौन जुड़ा है और कौन जाएगा जेल, यह सब साफ हो जाएगा। इसीलिए तो वे अवसाद में आकर गाली-गलौज की भाषा बोल रहे हैं। पाटील ने कहा कि दिया बुझने से पहले जैसा फड़फड़ाता है, यह उसी तरह का माहौल है। नितेश राणे ने शिवसेना पर लगाए थे गंभीर आरोप केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी दिशा की मौत के बाबत इसी तरह का दावा किया था। मंगलवार को उनके विधायक बेटे नितेश राणे ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को नितेश ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट में दिशा और बर्खास्त पुलिस सचिन वझे के कनेक्शन का जिक्र किया है। नितेश ने ट्वीट किया कि दिशा को 8 तारीख की रात पार्टी के बाद जिस काली मर्सिडीज कार से मलाड स्थित उनके लेकर आया गया था। वह सचिन वझे की है क्या? सचिन वझे भी काली मर्सिडीज इस्तेमाल करते थे। जो फिलहाल जांच एजेंसियों की कस्टडी में हैं। नितेश ने सवाल उठाया कि क्या दोनों कार एक ही हैं? 'इस मामले को...

'यूरोप निश्चिंत हो न बैठे, उस तक भी पहुंच सकती है आंच...', चीन की तरफ इशारा कर जयशंकर ने सुना दी खरी-खरी

Image
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने हिंद प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों (Indo-Pacific Challenges) का उल्लेख करने के साथ ही मंगलवार को यूरोप को आगाह किया। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेश आ रही चुनौतियों की आंच (Jaishankar warns Europe) उस तक भी पहुंच सकती है। यूरोप केवल यह सोच कर निश्चि‍ंंत नहीं हो सकता कि वह बहुत दूर है तो सुरक्षित है। उन्होंने ऐसे में इन चुनौतियों से सामूहिक रूप से निपटने की जरूरत को रेखांकित किया। जयशंकर ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि असीम शक्ति एवं मजबूत क्षमता के साथ ‘जिम्मेदारी एवं संयम’ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अर्थव्यवस्था दबाव और राजनीतिक बल प्रयोग के खतरों से मुक्त रहे। समझा जाता है कि विदेश मंत्री का परोक्ष संदर्भ हिंंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता से है। हिंंद प्रशांत पर यूरोपीय संघ (ईयू) के मंत्री स्तरीय मंच को संबोधित करते हुए जयशंकर ने 27 देशों के समूह को सचेत किया कि क्षेत्र में पेश आ रही चुनौतियां यूरोप तक भी पहुंच सकती हैं क्योंकि केवल इन चुनौतियों से दूर स्थित होना, इस...

मुंबई में बिना टीके वालों को भी मिलेगी लोकल में एंट्री, 25 फरवरी को होगा फैसला!

Image
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार टीके की दोनों डोज न लेने वाले लोगों को भी लोकल ट्रेन () में यात्रा की अनुमति दे सकती है। राज्य कार्यकारी समिति की 25 फरवरी को होने वाली बैठक में यह फैसला हो सकता है। दरअसल मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का अगस्त 2021 का वह आदेश अवैध है, जिसमें सिर्फ उन लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी गई है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं। कोर्ट ने कहा कि यह आदेश स्पष्ट रूप से नागरिकों के मौलिक अधिकारों को भी प्रभावित करता है। मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की पीठ ने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव सीताराम कुंटे के हस्ताक्षर से जारी तीनों आदेश आपदा प्रबंधन नियमों के तहत निर्धारित प्रक्रिया से स्पष्ट रूप से अलग थे। 25 फरवरी को होने वाली बैठक में होगा फैसला इसके पहले राज्य सरकार के वकील अनिल अंतूरकर ने पीठ को सूचित किया, ‘राज्य सरकार ने याचिका में विचाराधीन 15 जुलाई, 10 अगस्त और 11 अगस्त 2021 को जारी किए गए ये आदेश वापस ले लिए हैं। सरकार ने हाई कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों की भावना के त...

मुंबई में बिना टीके वालों को भी मिलेगी लोकल में एंट्री, 25 फरवरी को होगा फैसला!

Image
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार टीके की दोनों डोज न लेने वाले लोगों को भी लोकल ट्रेन () में यात्रा की अनुमति दे सकती है। राज्य कार्यकारी समिति की 25 फरवरी को होने वाली बैठक में यह फैसला हो सकता है। दरअसल मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का अगस्त 2021 का वह आदेश अवैध है, जिसमें सिर्फ उन लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी गई है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं। कोर्ट ने कहा कि यह आदेश स्पष्ट रूप से नागरिकों के मौलिक अधिकारों को भी प्रभावित करता है। मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की पीठ ने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव सीताराम कुंटे के हस्ताक्षर से जारी तीनों आदेश आपदा प्रबंधन नियमों के तहत निर्धारित प्रक्रिया से स्पष्ट रूप से अलग थे। 25 फरवरी को होने वाली बैठक में होगा फैसला इसके पहले राज्य सरकार के वकील अनिल अंतूरकर ने पीठ को सूचित किया, ‘राज्य सरकार ने याचिका में विचाराधीन 15 जुलाई, 10 अगस्त और 11 अगस्त 2021 को जारी किए गए ये आदेश वापस ले लिए हैं। सरकार ने हाई कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों की भावना के त...

सबकी यही गुहार, खोल दो मेट्रो स्टेशनों के सारे गेट, कॉलेज स्टूडेंट और जॉब करने वालों को हो रही है परेशानी

Image
नई दिल्ली: डीयू और उससे जुड़े तमाम कॉलेज अब खुल गए हैं, लेकिन मेट्रो से आने-जाने वाले स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीयू कैंपस और उसके कई कॉलेज मेट्रो स्टेशनों के नजदीक बने हुए हैं, लेकिन डीडीएमए की गाइडलाइंस के पालन के नाम पर ने स्टेशनों के कईं गेट बंद कर रखे हैं, जिसको लेकर छात्रों की नाराजगी अब बढ़ती जा रही है। वे सोशल मीडिया के जरिए लगातार डीएमआरसी पर स्टेशनों के गेट खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं। अन्य कामकाजी लोग भी स्टेशनों के गेट बंद होने के कारण काफी परेशान हैं। ज्यादा दिक्कत उन स्टेशनों पर हो रही है, जिनके दो ही एंट्री एग्जिट गेट हैं और दोनों गेट व्यस्त सड़कों के दोनों छोर पर बने हुए हैं। ऐसे में एक तरफ का गेट बंद होने के कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर चलते ट्रैफिक के बीच से सड़क पार करके दूसरी तरफ जाना पड़ता है। इसके अलावा कई स्टेशनों की लिफ्ट भी बंद हैं, क्योंकि जिस तरफ लिफ्ट बनी हुई हैं, उस तरफ से एंट्री नहीं है। ऐसे में बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग लोगों और गर्भवती महिलाओं को भी पैदल चलना पड़ रहा है। अवधेश शर्मा नाम के एक छात्र ने सोमवार को सोशल म...

नारायण राणे के बंगले पर चल सकता है हथौड़ा! अवैध निर्माण पाए जाने पर होगी कार्रवाई

Image
मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे(Central Minister Narayan Rane) के जुहू स्थित अधीश बंगले में अवैध निर्माण के आरोपों की जांच करने सोमवार को बीएमसी की टीम पूरे पुलिस बंदोबस्त के साथ पहुंची थी। सुबह 11 बजे बंगले में पहुंची टीम 2 बजे बाहर निकली। बीएमसी(BMC) सूत्रों की टीम ने बंगले में तीन घंटे तक नाप-जोख की और फोटो खींचे। साथ ही राणे द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की भी जांच की गई। इस दौरान वहां नारायण राणे भी मौजूद थे। बीएमसी की जांच-पड़ताल के बाद राणे के बंगले पर कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है। इससे मुंबई में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप बढ़ सकता है। ..तो बीएमसी राणे को एक और नोटिस जारी करेगी नाप-जोख के बाद अब बीएमसी बंगले के लिए पास प्लान व प्रत्यक्ष निर्माण का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। यदि प्लान से अधिक निर्माण मिला या प्रपोजल से हट कर निर्माण कार्य की पुष्टि हुई तो बीएमसी राणे को एक और नोटिस जारी करेगी। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक, बंगले की जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि होने पर दो से तीन दिनों में नया नोटिस जारी किया जाएगा। इसमें राणे को अपने पक्ष में सबूत के रूप में कागजात उपलब्ध करा...

क्या मुंबई लोकल में मिलेगी सबको एंट्री? बॉम्बे HC आज सुना सकता है फैसला

Image
मुंबई: पिछले दो साल से मुंबई लोकल(Mumbai Local) में सामान्य लोगों को लोकल में यात्रा की अनुमति नहीं है। राज्य सरकार(Maharashtra Government) ने अब दो टीका लगा चुके लोगों को यात्रा की छूट दी हुई है, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट() में सभी लोगों को लोकल में प्रवेश देने की मांग की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के विरुद्ध हाई कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। सोमवार को इनकी सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि बिना टीके वाले यात्रियों पर यात्रा-प्रतिबंध वापस लेंगे? किसी भी स्थिति में मिले अनुमति न्यायमूर्ति दत्ता और न्यायमूर्ति एम़ एस़ कार्णिक की खंडपीठ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिनमें मांग की गई थी कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के सभी लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाए, भले ही उनके कोविड-रोधी टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो। जनहित याचिकाओं में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले साल जुलाई और अगस्त में जारी तीन अधिसूचनाओं को चुनौती दी गई थी, जिनमें बिना टीकाकरण वाले लोगों को मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में या...

नारायण राणे के बंगले पर चल सकता है हथौड़ा! अवैध निर्माण पाए जाने पर होगी कार्रवाई

Image
मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे(Central Minister Narayan Rane) के जुहू स्थित अधीश बंगले में अवैध निर्माण के आरोपों की जांच करने सोमवार को बीएमसी की टीम पूरे पुलिस बंदोबस्त के साथ पहुंची थी। सुबह 11 बजे बंगले में पहुंची टीम 2 बजे बाहर निकली। बीएमसी(BMC) सूत्रों की टीम ने बंगले में तीन घंटे तक नाप-जोख की और फोटो खींचे। साथ ही राणे द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की भी जांच की गई। इस दौरान वहां नारायण राणे भी मौजूद थे। बीएमसी की जांच-पड़ताल के बाद राणे के बंगले पर कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है। इससे मुंबई में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप बढ़ सकता है। ..तो बीएमसी राणे को एक और नोटिस जारी करेगी नाप-जोख के बाद अब बीएमसी बंगले के लिए पास प्लान व प्रत्यक्ष निर्माण का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। यदि प्लान से अधिक निर्माण मिला या प्रपोजल से हट कर निर्माण कार्य की पुष्टि हुई तो बीएमसी राणे को एक और नोटिस जारी करेगी। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक, बंगले की जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि होने पर दो से तीन दिनों में नया नोटिस जारी किया जाएगा। इसमें राणे को अपने पक्ष में सबूत के रूप में कागजात उपलब्ध करा...

क्या मुंबई लोकल में मिलेगी सबको एंट्री? बॉम्बे HC आज सुना सकता है फैसला

Image
मुंबई: पिछले दो साल से मुंबई लोकल(Mumbai Local) में सामान्य लोगों को लोकल में यात्रा की अनुमति नहीं है। राज्य सरकार(Maharashtra Government) ने अब दो टीका लगा चुके लोगों को यात्रा की छूट दी हुई है, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट() में सभी लोगों को लोकल में प्रवेश देने की मांग की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के विरुद्ध हाई कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। सोमवार को इनकी सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि बिना टीके वाले यात्रियों पर यात्रा-प्रतिबंध वापस लेंगे? किसी भी स्थिति में मिले अनुमति न्यायमूर्ति दत्ता और न्यायमूर्ति एम़ एस़ कार्णिक की खंडपीठ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिनमें मांग की गई थी कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के सभी लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाए, भले ही उनके कोविड-रोधी टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो। जनहित याचिकाओं में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले साल जुलाई और अगस्त में जारी तीन अधिसूचनाओं को चुनौती दी गई थी, जिनमें बिना टीकाकरण वाले लोगों को मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में या...